Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उ.प्र. सोशल आडिट संगठन की गवर्निंग बॉडी की 9वीं बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सोशल आडिट संगठन की गवर्निंग बॉडी की बैठक में संगठन के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020.21 के आडिट के लिए अगले 03 दिवस में कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019.20 के अवशेष ग्राम पंचायतों का भी आडिट अगले 02 माह में पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सोशल आडिट में जिन ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमित्ताएं पाई गई हैं। उनमें तत्परता से कार्यवाही की जाये तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर विजिलेन्स आफीसर भी नामित करने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उ.प्र. सोशल आडिट संगठन, जिसका गठन 03 अगस्त 2012 को किया गया है, के द्वारा ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किया जाता है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर तथा विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर तैनात किये गये हैं। उन्होंने उक्त के सम्बन्ध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन्स से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला/ब्लॉक कोआर्डिनेटर्स का चयन सेवा प्रदाता के माध्यम से 01 वर्ष के लिए किया जाता है तथा 11 बिन्दुओं पर मूल्यांकन के आधार पर 01 वर्ष के लिए नवीनीकरण अथवा सेवा से पृथक कर दिया जाता है।

Read More »

प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

फिरोजाबाद। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद के सारथी भवन में मुख्य अतिथि सदस्या राज्य महिला आयोग (उत्तर प्रदेश) सुमन चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने बताया है कि प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021, 22 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।

Read More »

यातायात सिपाही ने राहगीर का मोबाइल लौटाकर पेश की इंसानियत की मिशाल

फिरोजाबाद। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही ने इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क पर मिले राहगीर के फोन को उसे वापस लौटाया है। यातायात पुलिस ने तैनात सिपाही अशरफ अली गुरुवार को आसफाबाद चौराहे पर तैनात थे। सिपाही के अनुसार सड़क पर एक फोन पड़ा। जिसे कुछ लोग उठाने लगे तभी उनकी नजर पड़ी और वह फोन उन्होंने उठा लिया। जब उन्होंने जनाकारी की तो वह फोन रामसेवक सिंह निवासी बरामई मटसैना का था। उन्होंने रामसेवक को फोन कर अपने पास बुलाया और उसका मोबाइल उसे वापस कर दिया। मोबाइल मिलने पर रामसेवक ने पुलिस कर्मी को धन्यबाद देते हुए उसके कार्याे की प्रशंसा की है।

Read More »

 बाल सेवा योजना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

जनपद के चिन्हित पात्र 67 बच्चों को राज्य महिला आयोग की सदस्या व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र
फिरोजाबाद कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ से किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में मौजूद राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ सहित अन्य अधिकारियों, लाभार्थीगण व जन सामान्य ने देखा एवं सुना। कार्यक्रम के उपरांत जनपद में कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए चिन्हित पात्र 67 बच्चे को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो ऐसे बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया है।

Read More »

सर्पदंश से युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला सैंदलाल निवासी जवाहर लाल का पुत्र अनुज (18) अपने खेतों पर जा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक मेड पर जाते समय उसे किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में अनुज को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

पति ने विवाहिता को मारपीट कर घर ने निकाला

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र निवासी एक युवती को उसके ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित का पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण अस्पताल में कराया है।  नारखी क्षेत्र के गांव सेवला निवासी पवन कुमार ने अपनी पुत्री निशा की शादी दिल्ली के थाना खजूरी क्षेत्र के सोनिया विहार निवासी विकास के साथ डेढ़ साल पूर्व की थी। निशा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता है।उसका यह भी आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह वह अपने मायके आयी और अपने मायके वालों को घटना से अवगत कराया। परिजन पीड़िता को थाने ले गये और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।

Read More »

फसल की रखवाली को लगे तारो में करंट आने से ग्रामीण की मौत

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को फसल की रखवाली के लिए लगाई गई तारों में करंट आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

Read More »

ट्रक के रौंदने से मोपेड सवार दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद।  उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत ट्रक के रौंदने से मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपूठा निवासी मुकेश (50) पुत्र दीपचंद्र अपने रिस्तेदार श्याम सिंह (22) पुत्र सत्य प्रकाश के साथ मोपेड पर सवार होकर कही जा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ चौराहे पर अचानक उन्हें किसी ट्रक ने रौंद दिया।

Read More »

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 मासूम समेत एक महिला की मौत

घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहे ऊंचाहार एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाईं में गिरी
रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में राजाराम अपने क्षेत्र में धान की रोपाई करा रहे थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उसी बीच तेज बारिश के साथ गरजती हुई आकाशीय बिजली का कहर उन सभी पर टूट पड़ा।जिसकी चपेट में राजा राम की पुत्री बंदना पत्नी दीपक 35 वर्ष,अंशिका पुत्री दीपक 9 वर्ष, ऋषभ पुत्र दीपक निवासी कमालगंज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही रामकली पत्नी राजाराम 65 वर्ष, अमित कुमार पुत्र दिलीप 5 वर्ष,रिशु पुत्र दीपक 5 वर्ष झुलस कर घायल हो गए।इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में अफरा.तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया एवं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा एवं सीओ इंद्रपाल सिंह।

Read More »

पूर्व चेयरमैन की स्कूटी चोरी

हाथरस। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन की स्कूटी को अज्ञात वाहन चोर चोरी कर ले गए तथा घटना की रिपोर्ट हेतु थाना हाथरस गेट पुलिस को तहरीर दी गई है। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अगम प्रिय सत्संगी के पुत्र कुंवर सिद्धार्थ बोधी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति पर सुपर मार्केट में दुकान है।

Read More »