औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। हिन्दवः सोदराः सर्वे न हिन्दूः पतितो भवेत् अर्थात सभी हिन्दू सहोदर भाई है कोई भी हिन्दू पतित नहीं हो सकता। ऐसा पवित्र ध्येय लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से ही हिन्दुओं को संगठन सूत्र में बाॅधने का कार्य कर रहा है। संगठित समाज ही देश की आन्तरिक एवं बाह्य सुरक्षा कवच होता है। बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर कहते थे कि उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है। हम सबसे पहले और अंत में केवल भारतीय है एवं संघ के सरसघं चालक रहे पूज्य बाला साहेब देवरस जी कहते थे कि समाज में यदि छुआछूत पाप नहीं है तो कुछ भी पाप नहीं है।
उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक जी ने समरसता संगम कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्हेानें ‘‘हिन्दू’’ शब्द के बारे में विस्तार से बताया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने भारत माता, पूज्य डा केशवराव बलिराम हेडगेवार, व परम पूज्य गूरू जी माधवराव सदाशिवराव गोलवलक के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात स्वागत प्रणाम हुआ इसके बाद ध्वजारोपड़म् किया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रर्दशन किया। बालिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गौरव जी द्वारा विवेकानन्द, संत रविदास, डा भीमराव अम्बेडकर के वेश में बालकों ने अमृत वाणी प्रस्तुत की। इसके बाद आदर्श हिन्दू परिवार, 70 वर्ष से अधिक के स्वयंसेवकों व नगर के पूर्व के सरसंघ चालकों को मुख्य अतिथि अनिल ओक जी, इटावा विभाग के सहविभाग संघचालक विनोद चन्द्र जी, नगर सरसंघ चालक आशीष जी व कार्यक्रम अध्यक्ष आनन्द प्रसाद चतुर्वेदी जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा घोष प्रदर्शन (मिलट्री बैण्ड) आयुष जी के संचालन में घोष वादन करते हुये विभिन्न आकृतियाॅ बनायी गई जिनकी उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर प्रंशसा की। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने सारगर्भित ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि आज संघ की समाज को अधिक आवश्यकता है। इसके बाद अमृत वचन व गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक संतोष जी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक विकास जी ने व्यायाम योग, आसन व शारीरिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग कार्यवाह प्रदीप जी, जिला संघचालक अखिलेश जी, जिला कार्यवाह अवनीश जी, नगर संघ चालक आशीष जी, नगर कार्यवाह सुनील जी, कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख अरविन्द जी उपस्थित रहे।
योगी सरकार से नाराज दलित सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
इटावाः राहुल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी के दलित सांसद अशोक दोहरे ने 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान प्रधान नरेंद्र मोदी जी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें सांसद ने लिखा है कि 2 अप्रैल को भारत बंद में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों सरकारों और पुलिस एससी / एसटी को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। उन पर अत्याचार कर रही है। सांसद ने आरोप लगाया है कि पुलिस निर्दोष लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर घरों से बेगुनाह लोगों को निकालकर मारपीट कर रही है जिससे भारत वर्ष में इन वर्गों के लोगों में रोष और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। सांसद ने प्रधान मंत्री से अनुरोध किया है कि आप इसे बेहद गम्भीर मामले में हस्तक्षेप करे तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाही की जाये।
Read More »दलित समाज 10 को निकालेगा शांति मार्च
हाथरसः जन सामना संवाददाता। एस.सी.एस.टी. एक्ट को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में गत 2 अप्रैल को आयोजित विरोध प्रदर्शन में हुए शहीदों की आत्म शांति को मौन जुलूस निकाला जायेगा। आगामी 10 मार्च को भारत बंद का ऐलान करने वालों को हथियारों सहित विरोध प्रदर्शन की परमीशन न दी जाये तथा दलित, पिछडे व अल्प संख्यकों के परिवार व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन द्वारा की जाये। यह सब आरएसएस व भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
उक्त आरोप लगाते हुए आज नगला अलगर्जी में समाजसेवी डा. एस.पी. सिंह के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में दलित समाज के नेताओं लल्लन बाबू एड., दिनेश देशमुख एड., के.सी. निराला एड., ब्रजमोहन राही एड., राजपाल सिंह पूनिया एड. व विजय सिंह प्रेमी ने बताया कि 10 अप्रैल को एस.सी.एस.टी. एक्ट को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन में हुए शहीदों की आत्म शन्ति के लिये शांतिपूर्वक मार्च आगरा रोड स्थित राधा स्वामी बगीची से शुरू होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होकर अलीगढ रोड स्थित खंदारी गढी पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न होगा और मौन धारण कर समाप्त किया जायेगा।
प्रेसवार्ता में उक्त दलित नेताओं ने कहा कि 10 अप्रैल को एससीएसटी एक्ट एवं दलित, पिछडों के आरक्षण के विरोध में किये जा रहे भारत बंद के दौरान शहर, कस्बों व कम आबादी वाले दलित, पिछडे व अल्प संख्यक के परिवारों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन द्वारा की जाये तथा हथियार बंद प्रदर्शनकारियों पर रोक लगाई जाये। उन्होंने कहा कि उक्त प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी भी दलित पिछडे व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ कोई भी अभद्रता, आगजनी, जनहानि, तोडफोड या मारपीट जैसी घटनायें घटित की जाती हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रेसवार्ता में दलित नेताओं ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से महापुरूषों के खिलाफ अभद्र बयानबाजी व हरकतों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये तथा देश भर में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की तोडी जा रही अम्बेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा की जाये। प्रेसवार्ता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मुस्लिम नेता शौबी कुरैशी, डा. आर.सी. गोला व भगवान सिंह कोरी ने कहा कि 10 मार्च को निकाले जा रहे शांति मार्च में पूरी तरह से समर्थन करते हैं और पूर्ण सहयोग करेंगे।
जिंदा गंभीर घायल को पैक कर लाये ट्रामा सेंटर
जब देखा गया तो था जिंदा-कुछ देर बाद हुई मौत
एसओ मक्खनपुर का कहना-हमने तो भेजा था खुला
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना मक्खनपुर के पास रामनगर के पास आज सुबह एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर घायलावस्था में पड़ा था, जिसकी सूचना डायल 100 व थाना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंचे डायल 100 वाहन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया तो वहां गंभीर घायल को चिकित्सक व स्टाफ देख दंग रह गये, चूंकि वह सफेद कपड़े से पूरी तरह पैक था, जब खोलकर उसे देखा तो सांसे चल रही थीं कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। यह वाकया मौके पर मौजूद मीडिया ने कैमरे में कैद कर लिया। कुछ घंटों में यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस की इस लापरवाही की सबने निंदा की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसी जिंदा व्यक्ति को मुर्दे की तरह पूरी तरह पैक कर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया जाये, लेकिन शनिवार को यह सच में हुआ। थाना मक्खनपुर क्षेत्र रामनगर के पास सुबह एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के लहूलुहान अवस्था में गंभीर हालत में पड़ा होने की सूचना थाना पुलिस व डायल 100 को दी गयी। मौके पर पीआरवी-19 ने पहुंच व्यक्ति को जिला अस्पताल लायी। यहां जब सरकारी ट्रामा सेंटर के चिकित्सक व स्टाफ ने व्यक्ति को देखा तो चैंक गये, एक बार तो समझे किसी शव को लाये हैं, चूंकि व्यक्ति सफेद कपड़े में पैक था, उसे खोलकर देखा तो सांसे चल रही थीं हालांकि कुछ देर बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
प्राईवेट स्कूल संचालकों ने शिक्षक कार्य बन्द कर गाॅधी पार्क में किया प्रर्दशन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गाॅधी पार्क में शनिवार को शिक्षण कार्य बन्द करते हुए प्राईवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शोषण बन्द करने की माॅग की है। स्कूल संचालकों ने कहा कि शिक्षा के गुरू कभी भी खून चूसने वालें नही हो सकते उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।
विगत कुछ दिनों से प्राईवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ सरकार द्वारा दोहन करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। वही छात्रों के अभिभावक भी स्कूल संचालकों पर प्राईवेट किताबों पर अधिक मूल्य लेना हर वर्ष सिलेवर्स को चैन्ज करने का आरोप लगाया गया था। जिससे प्राईवेट स्कूल संचालकों में हडकम्प मय गया। आज दर्जनों प्राईवेट संचालक गाॅधी पार्क में गाॅधी पार्क की प्रतिमा के नीचे एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते देखे गये। जिन्होने कहा कि हम लोग किसी भी अभिभावकों को सम्बन्धित पुस्तक विक्रेता से सामान खरीदने के लिए बाध्य नही करते है। डेªस विक्रेता भी हमारा सम्बन्धी नही होता है, विद्यालय सदैव सरकारी किताबें लगाने के लिए तैयार रहता है लेकिन सरकार पुस्तक उपलब्ध तो कराये।सभी विधालय 25 प्रतिशत निशुल्क शिक्षा देने के लिए 100 प्रतिशत सहमत है।प्राईवेट स्कूलों में बच्चो को बेहतर शिक्षा के साथ सुविधायें भी देता है जिसमें बच्चो को शुद्ध पेयजल, कम्प्यूटर शिक्षा, विद्युत, आज लोगो में भा्रन्तीयेंा के होने पर समाज हीन भावना से देख रहा है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जायन्ट्स ग्रुप आॅफ सहेली ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जायन्ट्स ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद सहेली’ द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर नगर के आदिनाथ जैन विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बच्चो का चैकप कराया गया। वही बच्चो को टाफी बिस्कूट, शीतपेय पदार्थ वितरण भी किया गया। जायन्ट्स गु्रप आॅफ फिरोजाबाद सहेली द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर नगर के आदिनाथ जैन विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चो का डा0 आर0पी0 सिंह द्वारा परीक्षण कराया गया। उसके बाद बच्चो को टाॅफी बिस्कूट के साथ शीतपेय पदार्थ का भी वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष शीतल जैन, सरिता मित्तल, नीलम रानीवाला, अर्पण अग्रवाल आदि ने सयुक्त रूप् से कहा कि संस्था समय-समय पर जनता के बीच सेवा कार्य करती है। जिससे लोगो को सेवा कार्य में सहयोग करने के लिए आगे बढ़ने के लिए जागरूक भी किया जा सके। आज स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शिविर लगवा कर बच्चो को चैकप कराया गया है। जिसमें लगभग 60 बच्चे ही लाभ ले पाये है।
Read More »अवैध चक रोड पर बाहुवली तो चला लेकिन मलवा नहीं हटाया गया
क्यो विपक्षी लोगो से नगर निगम की मिली भगत तो नही – राजकुमार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत 27 मार्च को 35 वर्ष बाद हाईकोर्ट के आदेश को नगर निगम के आलाधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद के निर्देशन में जलेसर रोड पर चक रोड पर अवैध बनी दो दुकानों पर बाहुवली चलाया गया था। लेकिन मलबा वही छोड दिया गया। आज दूसरे पर ने अवैध निर्माण करने वालों की दबंगई की बात कहते हुए मलवे को यथा स्थान पर पुनः लगाने की बात कही है।
बताते चले कि विगत 27 मार्च को विगत 35 वर्ष दो पक्ष थाना उत्तर के जलेसर रोड निवासी रामकिशन पुत्र फतेहसिंह के परिजनों को जमीनी विवाद पडोस के ही उमेश यादव पुत्र स्व0 सौदान सिंह के मध्य चल रहे विवाद में बाहुवली का प्रयोग कर चक रोड के कब्जे को खाली करा दिया गया। आज उक्त मामले में राजकुमार टापाकला ने एक व्यान देते हुए कहा कि रामकिशन प़ा के लोग दबंगई के चले मलबे को पुनः उसी स्थान पर रखे हुए है। कई बार नगर निगम के लोगो से शिकायत करने के बाद भी मलबे को हटाया नही गया। जिससे चक रोड साफ होकर आवागमन हो सके। यह बिलम्ब नगर निगम व विपक्षी पक्ष का मिला जुला ड्रामा प्रतीत हो रहा है।
निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट शोभायात्रा निकाली
हाथरसः जन सामना संवाददाता। महाराज निषादराज गुह एवं महर्षि कश्यप, वीर एकलव्य सेवा समिति के तत्वावधान में पुरानी कलैक्ट्रेट सेे निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट जयंती शोभायात्रा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शहर में निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियां व बैंडबाजे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बैण्ड बाजों के भक्ति गीतों पर लोग झूमते हुये साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा का शहर भ्रमण के दौरान जगह-जगह आरती उतार कर व पुष्प वर्षा कर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया तथा जयकारे लगाये गये। काली प्रदर्शन में लोग जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा की शुरूआत मुख्य अतिथि आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के प्रतिनिधि जितेन्द्र कश्यप व पूर्व जिला बचत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने महाराज निषादराज व कश्यप मुनि की आरती उतार कर व फीता काटकर की।
मेला संयोजक डाॅ. सतीश चंद्र कश्यप के नेतृत्व में मुख्य अतिथियों के अलावा समाज के दूरदराज से आये प्रमुख लोगों का जोरदार स्वागत किया गया।
खुशी बाँटना यही है सबसे बड़ी खातिरी ………
हाथरसः जन सामना संवाददाता।परिवार में आये किसी व्यक्ति को एक गिलास पानी मिले या न मिले यदि उसे आत्मिक स्नेह सम्पन्न मुस्कराहट उसे खुशी दे देती है। आज संसार में मानव बहुत सी परेषानियों से जूझ रहा है। जीवन में सम्पन्नता है लेकिन फिर भी खुषी नहीं है। इंसान चाँद और मंगल पर जा रहा है लेकिन उसकी खुशी का ग्राफ गिरता जा रहा है। अब यही सेवा की आवष्यकता है। खुशी बाँटना यही सबसे बड़ी खातिरी है। युवा यदि मन से आध्यात्मिक रूप से सषक्त हो जायें तो वह संसार को नई दिषा और दषा दिखा सकते हैं। यह उद्गार माउण्ट आबू के षान्तिवन परिसर से आये बी0के0 ऊशाकर भाई ने अलीगढ़ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकाल व्यक्त किये।कासगंज से पधारीं बी0के0 सीमा बहिन , बी0के0 मंजू बहिन ने भी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विद्यार्थी बनने में आयी परिस्थतियों से अवगत कराया। उड़ीसा की बी0के0 मंजू बहिन ने कहा कि आज बहिनों की संसार में षिक्षा का स्तर एवं समृद्धता का स्तर बढ़ा है उसके बाद में भी उनके प्रति लोगों का नजरिया पुरातन ही है पुरूश प्रधान समाज में अधिकांष निर्णयों में उनकी भागीदारी नहीं हो पाती। उनके भाई ब्रह्माकुमारीज़ संगठन से जुडे़ लेकिन समाज क्या कहेगा यह सोचकर बहिनों को आगे बढ़ाने में संकोची रहे। बी0के0 सीमा बहिन ने कहा कि यह ज्ञान संसार में रहते हुए भी संसार में व्याप्त बुराईयों से वैसे ही अलग करता है जैसे कमल कीचड़ में रहते हुए न्यारा और प्यारा रहता है। उन्होंने इस अवसर पर भक्तिकाल में गाये गये गीत ‘‘पानी का बुलबुला है, मानव की जिन्दगानी, झोका लगा हवा का हो जाये पानी पानी’’ सुनाकर जीवन की वास्तविकता से अवगत कराकर जीवन में अहंकार से दूर रहने का आव्हान किया। राजयोग षिक्षिका बी0के0 षान्ता बहिन ने कहा कि एक दूसरे को खुशी की खुराक खिलाते रहो। भोजन एक बार को मिले न मिले लेकिन जीवन में खुशी जरूर रहे। खुशी जैसी खुराक नहीं।
Read More »जिला अस्तपाल में विचार गोष्ठी के साथ निकाली रैली
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के टीवी अस्पताल मैदान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा मौजूद रहे। वही सीएमओ ,सीएसएस, महिला सीएमएस अस्पताल के लोगो ने एक रैली का भी आयोजन किया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज नगर के जिला अस्पताल टीवी मैदान स्थित एक हाॅल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विचार गोष्ठी मरीजों के सामने की जानी चाहिये जिससे उनको भी पता चले कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्या होता है हर चिकित्सक को अपने मरीजों के प्रति जागरूक होते हुए उनकी सेवा भाव से दबा करने के बाद उनको अच्छा स्वास्थ्य लाभा पहुुचाना ही गोष्टी का आयोजन सफल माना जाता है। मरीजों के साथ चिकित्सक को व्यवहार ही स्वास्थ्य को शीध्र ठीक करने का मार्ग होता है। जब मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जाता है तो सेवा देने वाले चिकित्सक की भरपूर प्रसन्शा करता रहता है। जिससे अन्य लोगो को भी अस्पताल व चिकित्सक के बारे में बातने का कार्य करता है। विचार गोष्ठी के बाद एक रैली का भी आयोजन किया जिसको हरी झण्डी नगर विधायक मनीष असीजा, सीएमओ डा0 एसके दीक्षित, सीएमएस डा0 आर के पाण्डे के साथ महिला सीएमएस स्टाप आशायें मौजूद रही।