Friday, November 15, 2024
Breaking News

मोदी को हराने के लिए पटना में 16 दलों का हल्ला-बोल

नई दिल्ली/पटनाः राजीव रंजन नाग। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महत्वाकांक्षी भाजपा विरोधी मोर्चे का रोडमैप तैयार करने के लिए 16 विपक्षी दल आज पटना में हुई बैठक में शामिल दलों ने संगठित होकर भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर करने पर आम सहमति कायम करने में सफल रहे।
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार, जो अपने डिप्टी और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक की मेजबानी की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी नेता राहुल का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

Read More »

ग्राम समाज की बंजर भूमि पर कर रखा था कब्ज़ा, चला बुलडोजर

महराजगंज, रायबरेली। शुक्रवार को सुरक्षित भूमि पर गरजा बुलडोजर, पहरेमऊ की पूर्व प्रधान आफताब बानो को सुरक्षित भूमि पर कब्जा करना महंगा पड़ गया। पहरेमऊ प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर यादव ने लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी, जिस पर अधिकारियों ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही किया। ग्राम समाज की बंजर भूमि पर मनरेगा पार्क का निर्माण होना था जिस पर आफताब बानो ने कब्जा कर लिया था।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मंच (एन.जे.सी.ए) की बैठक सम्पन्न

रायबरेली। पेंशर्स भवन कलेक्ट्रेट रायबरेली में आज एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षको व पेंशनर्स आदि संगठनों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 27 जून 2023 को लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के मैदान में घोषित हुँकार रैली में जनपद रायबरेली के समस्त संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुँकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। आज के बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र श्रीवास्तव समन्यवक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की।

Read More »

सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जनमानस को अवगत कराएं पदाधिकारीः अभिलाष चंद्र कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार स्थिति वेदांत पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी मंडल व शक्ति केंद्र संयोजकों सहित विभिन्न मोर्चा की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। बैठक का संचालन वरिष्ठ नेता प्रवीण गुप्ता ने किया। बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए आगामी कार्यक्रम, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल सेवा, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण के कुशल नेतृत्व, कार्यकाल की एक पुस्तक, प्रपत्र हर घर पहुंचाने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है, जिस अभियान में सभी पदाधिकारियों को लगना है और जनमानस को सभी योजनाओं से अवगत कराना है।

Read More »

सदर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों और सदर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। सदर विधायक अदिति सिंह ने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। 9 वर्षों में केन्द्र व सूबे की भाजपा सरकार द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को साझा करते हुए सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि उनका व भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि हर वर्ग, हर सम्प्रदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके।

Read More »

शो पीस बना सामुदायिक शौचालय, बीडीओ ने कहा शीघ्र चालू होगा

ऊंचाहार,रायबरेली । क्षेत्र के कोटिया चित्रा के रैयापुर के गांव के निकट एक साल पहले बना सामुदायिक शौचालय आज तक नहीं शुरु हो पाया है। ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है । पानी की सप्लाई के लिए बोरिंग कर दी गई है, परंतु अभी तक उसमें मोटर नहीं रखी गई। जिससे पानी की सप्लाई न होने से स्वच्छ शौचालय उपयोग में नहीं लिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाने को विवश है। रैयापुर निवासी धीरज ने बताया कि कर्मचारी तो आते हैं ,परन्तु शौच जाने के लिए रोकते हैं ,इसलिए कि पानी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। अनिल कुमार ,शिव मोहन, शिव धार ,पंकज आदि ने शौचालय को शुरू कराने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि इसकी उन्हे जानकारी नहीं है ।

Read More »

रसद एवं खाद्य विभाग कार्यालय में लटका ताला, फरियादी हुए मायूस

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील मुख्यालय में रसद एवं खाद्य विभाग का ऑफिस खुला हुआ है, जिसमें राशन कार्ड संबंधित कमी को पूरा करने के लिए गांव देहात से ग्रामीण तहसील मुख्यालय आते हैं। कार्यालय समय से ना खुलने पर तहसील में आए हुए फरियादियों को काफी इंतजार करना पड़ता है या मायूस होकर लौट जाते हैं। बुधवार सुबह पूर्ति विभाग का कार्यालय 11बजे तक नहीं खुला था। जिससे फरियादियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। फरियादी शिवकुमार, राम मनोहर, राम अभिलाख, कलावती ने बताया कि सुबह समय से हम लोग ऑफिस गए थे, परंतु 11 बजे तक कर्मचारियों ने ताला नहीं खोला । जिससे हम लोगों को इस कड़ी धूप में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं – दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली । 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘‘योगोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपद वासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दिये ।
उद्यान मंत्री ने दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से पौराणिक एवं वैदिक पद्धति योग को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल पाई है। जिसके फलस्वरूप आज भारत के साथ-साथ पूरा विश्व के लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर रहें है।

Read More »

किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने में सरकार विफल: धामा

बागपत। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने निजी मिल मालिको के आगे घुटने टेक दिये है। किसानो का बकाया गन्ना भुगतान कराने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक किसानो का बकाया गन्ना भुगतान नही होता तब तक किसानो से बिजली बिल सहित अन्य बसूली भी बन्द की जाये। राष्ट्रीय लोकदल महासचिव सुखवीर सिंह गठीना ने कहा कि आवारा गोवंशीय पशु किसानो की फसलो को बरबाद कर रहे है।
रालोद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को क्लैक्ट्रेट मे दिया जिसमें वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया भुगतान मय ब्याज के अविलंब दिलाने की मांग की।

Read More »

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग हजारों लोगों ने एक साथ किया योग

फिरोजाबाद। नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पुलिस लाइन के मैदान में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही अधिकारी व जनप्रतिनिधि योगाभ्यास में लीन दिखाई दिए। मंच से प्रशिक्षक योग क्रियाएं करते हुए समझाते तो नीचे मैदान में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उनके निर्देशन में योग करते दिखाई दिए। प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले फायदे भी गिनाए। जहॉ जटिल योग क्रियाएं नजर आई तो हंसी के ठहाके भी गूंजू। वहीं एलईडी डिस्प्ले पर प्रधानमंत्री का योग संदेश का लाइव प्रसारण योग साधको को दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन, डीएम डॉ उज्जवल गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी एवं सीडीओ दीक्षा जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। मंच से प्रशिक्षक योग क्रियाएं करते हुए समझाते तो नीचे मैदान में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उनके निर्देशन में योग करते दिखाई दिए। प्रशिक्षकों ने ग्रीवा संचालन, स्कन्द संचालन, कटि संचालन, घुटना व्यायाम, तरूण आसन, वृक्षासन, त्रिकोण आसन, मण्डुक आसन, गौमुख आसन, वज्र आसन, वक्र आसन, मकर आसन, भुजंग आसन, पवन मुक्ति आसन, कपालभाति, अनुुलोम विलोम, तालीवादन आदि आसन कराएं।

Read More »