Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

लोक कल्याण समिति ने किया कंबल वितरण

फिरोजाबाद,जन सामना। भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में गरीब असहाय लोगों को निशुल्क कंबल वितरण किए गए। भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा पातीराम पूरनमल धर्मशाला रामनगर में में एक कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश पूजन करके किया गया। कार्यक्रम में कैंप लगाकर गरीब असहाय लोगों को 101 कंबल वितरण किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनोज चतुर्वेदी ने की। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि की रूप में सीओ सदर, थाना लाइनपार थाना प्रभारी व रामनगर चैकी इंचार्ज उपस्थित रहे। समिति की प्रदेश प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने कहा समिति द्वारा हमेशा सामाजिक कार्य होते रहेंगे। समिति हमेशा सामाजिक कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। समिति के सभी पदाधिकारियों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी जो हमेशा उनके साथ तन मन से लगे रहते हैं अभी आगे भी समिति द्वारा रात्रि में समिति के पदाधिकारी टीम बनाकर जाया करेंगे जहां कोई दिखता है सर्दी से परेशान असहाय व्यक्ति उसको कंबल दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रदेश संगठन सचिव हजारीलाल गुप्ता ने किया।

Read More »

नववर्ष की पूर्व संध्या पर चोरों ने चूड़ी फर्म से की चोरी

फिरोजाबाद,जन सामना।  उत्तर क्षेत्र के चैबे का बाग में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चोरों ने एक चूड़ी फर्म में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की जांच के साथ ही चोरों की तलाश कर रही है।  दक्षिण क्षेत्र आदर्श नगर गली नंबर 11 निवासी चूड़ी व्यवसायी राजीव कुमार गुप्ता का थाना उत्तर क्षेत्र चैबे जी का बाग में एक चूड़ी का गोदाम जय गणपति बैंगल स्टोर के नाम से है। गुरूवार की रात भी वह रोजाना की तरह गोदाम बंद कर घर गये थे।सुवह गोदाम स्वामी को आसपास के लोगो ने सूचना दी कि उसके गोदाम का जंगला खुला हुआ है। सूचना पर गोदाम स्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि जंगला कटा हुआ था। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। गोदाम स्वामी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मौके पर आई डायल 112 ने मौका मुआयना किया है चोर करीब बीस से तीस हजार नगद और कुछ सामान ले गए है।

Read More »

फिरोजाबाद:पुल पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी चौराहे और बने नये पुल पर को एक युवक ने पुल के ऊपर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। बमुश्किल किसी तरह युवक को नीचे उतारा जा सका। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है।
नगर के थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी चौराहे पर शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी। जव एक युवक नजर बचाकर किसी तरह चैराहे पर बने नवनिर्मित पुल के ऊपर चढ़ गया और उसने हाईबोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया। यह देख मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगोें ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सके। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह से पुल से नीचे उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के गले में रस्सी भी थी। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। पुलिस इस ड्रामे के पीछे का कारण जानने का प्रयास कर रही है। युवक ने अपना नाम जसराना के पाढ़म निवासी तुर्रम खां बताया है। इस सम्बंध में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि युवक जसराना क्षेत्र के पाढ़म का रहने वाला है। जो मानसिक तनाव से पीड़ित है। इसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Read More »

एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराई 8 गाड़ियां तीन की मौत

इटावा,जन सामना। जनपद के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के सुबह 8.30 बजे एक के बाद एक आपस में गाड़ी टकराने की जोरदार आवाज स्थानीय लोगों को सुनाई दी जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 130 के पास एक डंपर रॉन्ग साइड पर मोड़ रहा था उसी दौरान कोहरा भी काफी गाना था जिसकी वजह से कार चलाने वाले चालक डंपर को नहीं देख पाए और एक के बाद एक आठ वाहन आपस में टकरा गए इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं पुलिस ने भी मामले को संज्ञान लिया और आगे की जांच पड़ताल शुरू की।

Read More »

अवैध शराब के 61 क्वाटर सहित युवक गिरफ्तार

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को लुटसान रोड गंदे नाले के निकट से अवैध रूप से बिक्री को ले जाई जा रही 61 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह एसआई शांतिशरण यादव और हमराह कांस्टेबिल हिमांशु तथा कयूम खां के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध बिक्री के लिए देशी शराब लेकर जा रहा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर पुख्ता जानकारी और मुखबिर के इशारे पर घेराबंदी कर युवक को गंदे नाले की पुलिया के निकट दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 61 क्वाटर देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ मंे युवक ने पुलिस को अपना नाम जगदीश पुत्र बनवारी लाल, निवासी तिलौठी बताया है

Read More »

महिला शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

सासनी/हाथरस,जन सामना। कन्या इंटर कालेज परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण हेतु संचालित कार्रक्रम मिशन शक्ति के तहत छात्रों को विधिक जानकारियां दी गई। जिसमें छात्रों को उनके कानून और अधिकारों के बारे में बताया। कन्या इंटर कॉलेज के में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ डीपीओ डीके सिंह, मोनिका गौतम, सुनीता वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव द्वरा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। कॉलेज की छात्राओं ने महिला शक्ति कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटिका व गीत जैसे जागरूक प्रतियोगिता में सहभागकर अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने छात्रों को अपनी सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करने एवं वालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील होकर कार्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में तहसीलदार निधि भारद्वाज, कॉलेज प्रधानाचार्य  सीमा श्रीवास्तव, राम ग्राम सेवा संस्था की सचिव ,सुनीता वार्ष्णेय व समस्त कॉलेज की शिक्षिकायें एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

शटर का ताला तोड़ कपड़े की दुकान में चोरी,हजारों का माल पार

सासनी/हाथरस,जन सामना। कस्बा में बीती रात सर्द हवाओं और ठंड का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरो ने एक कपडे की दुकान का शटर तोडकर उसमें रखे हजारों रूपये के कीमती कपडे पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।  कोेतवाली में प्रेषित तहरीर में मोहल्ला बारहसैनी निवासी अमित गुप्ता पुत्र महेश चंद्र गुप्ता ने कहा है कि वह प्रतिदिन की भांति अपनी रेडीमेड कपडे की दुकान को बृहस्पतिवार की रात को रोजाना की भांति बंद कर अपने घर चला गया। तभी रात को अज्ञात चोरों ने दुकान शटर तोडकर प्र वेश कर गये। जिसमें रखे कपडे चोरी कर लिए। सुबह दुकान स्वामी जब दुकान खोलने आया तो शटर टूटा और गायब कपडे देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। घटना की जानकारी होने पर पडौसी दुकानदारों की भीड जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां चोरों के पगचिन्हों पर चोरों को तलाश किया। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित दुकानदार ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पुलिस तहरीर के अधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

Read More »

पुलिस ने किए शांतिभंग में तीन बंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने वाले तीन लोगों को शंातिभंग के अरोप में बंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार नव वर्ष के मौके पर वह शंाति व्यवस्था के लिए अपने हमराह और मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थें। तभी उन्हें जलेसर रोड पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर उन्होंने एसआई शांति शरण कांस्टेबिल श्यामवीर सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी भेजकर भोजगढी के हरकेश पुत्र भगावन सिंह और अजरोई के प्रकाश पुत्र हीरालाल, भोलू पुत्र रंजीत को कोतवाली बुला लिया। जहां उनके के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

नववर्ष पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना सभा

हाथरस,जन सामना। नव वर्ष 2021 के आगमन पर  साल के पहले दिन अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में नव वर्ष 2021 के उपलक्ष में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मसीह समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी प्रभु ईसा मसीह के पवित्र स्थल पर सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।नव वर्ष पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान चर्च को सतरंगी लाइटों एवं झंडियां लगाकर सजाया गया था तथा विशेष प्रार्थना का आयोजन पादरी दिनेश कुमार सहाय की अगुवाई में किया गया। जिसमें उनके द्वारा पवित्र ग्रंथ बाइबिल की आयतें पढ़ते हुए कहा कि यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है। पुरानी बातें बीत गई हैं। देखो सब बातें नहीं हो गई हैं। साथ ही अपने संदेश में पादरी  सहाय ने पूरा विश्व एक विशेष प्रकार की कोरोना नामक भयावह बीमारी से जूझते हुए जीवन जीतने के प्रयासरत हैं, प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही इस बीमारी से निजात मिले और सभी पूर्व की भांति सामान्य जीवन यापन कर सकें तथा कोरोना काल के दृष्टिगत चर्च प्रांगण होने पर हर वर्ष की भांति होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द रखे गए। प्रार्थना पूर्ण होने पर सभी जनमानस से ईसा मसीह के भक्तों द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपेक्षा की गई। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी तथा सभी ने मास्क का प्रयोग किया।

Read More »

बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंदा,मौत

हाथरस,जन सामना। कस्बा मुरसान में आज सुबह एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नववर्ष के दिन आज घटित घटना से परिजनों में भारी कोहराम एवं हाहाकार मच गया है।कस्बा मुरसान के मौहल्ला किला निवासी करीब 24 वर्षीय युवक सुखदेव सिंह उर्फ सुक्की पुत्र संजू सिंह कस्बा स्थित एक बाइक एजेंसी पर बाइक फाइनेंस का काम करता था और आज सुबह करीब 9 बजे वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी हाथरस रोड पर दुलारी चौकी के पास उसे एक तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नव वर्ष के प्रथम दिन घटित घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही उनमें भारी कोहराम एवं हाहाकार मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »