मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और भगवान राम और माता सीता पर अभ्रद टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पं. विकास पाण्डेय उर्फ बालजी ने बताया कि मौदहा थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी आकाश वर्मा पुत्र स्व. ब्रम्हेश वर्मा ने सोशल मीडिया फेसबुक में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं की असभ्यता भरी पोस्ट शेयर की है। जिससे हम लोगों को गहरा आघात हुआ है। उन्होनें पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि धर्म के प्रति नफरत व असभ्य भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायें। ताकि समाज में धर्म के प्रति उन्माद न फैल सके। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सबक सिखाया जाये। इस मौके पर पं. ब्रजेश कुमार बादल, भक्ति शंकर तिवारी सहित आदि संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Read More »पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों जागरुकता चेकिंग अभियान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद हमीरपुर के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चैराहों के आस-पास में एंटीरोमियों चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों, शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँवध्कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं, छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई व यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन डायल-112 नंबर, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी कॉप, पुलिस सोशल मीडिया के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया।
Read More »
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सिसोलर थाना क्षेत्र के गांव लेवा निवासी रीता सिंह (35) पत्नी धर्मेंद्र ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा महिला को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
Read More »दो बाईकों की भिडंत मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। तेज रफ्तार बाइक सवार ने आगे जा रही बाइक मे सीधी टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज निवासी आकाश (18) पुत्र छिददू व रामसेवक (75) पुत्र गोरेलाल हैदरगंज व वीरेंद्र (50) पुत्र नारायण निवासी उपरौस एक बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय जा रहे थे।जैसे ही उक्त लोग नेशनल हाईवे पर इंगोहटा के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से आकाश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि दोनों घायलों का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Read More »जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लिया शांति व्यवस्था का जायजा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने संयुक्त रूप से मौदहा कस्बे का भ्रमण कर शांति व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपजिलाधिकारी मौदहा व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण कस्बे का भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु दुकानों/सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा बिना मास्क लगाए इधर उधर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। बाजार/सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की भीड़ आदि एकत्र ना होने पाए इसके लिए लगातार क्षेत्रों में भ्रमण किया जाए। लोगों को कोरोना/कोविड के प्रति जागरूक किये जाने/सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय, कोतवाली प्रभारी मौदहा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Read More »फर्जी मार्कशीट लगाकर कोटा लेने की शिकायत उच्चाधिकारियों से
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। फर्जी मार्कशीट लगाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की दूकान आवंटित कराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छा निवासी रामराज पुत्र जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारियों को पंजीकृत डाक द्वारा भेजे गये अपने शिकायती पत्र मे बताया कि ग्राम बक्छा में वासना देसी पत्नी स्व. गोविंद सिंह निवासी ग्राम चिल्ली जहानाबाद जनपद फतेहपुर ने हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर ग्राम बक्छा की नई राशन की दूकान तत्कालीन पूर्तिनिरीक्षक से सांठगांठ करके भ्रष्टाचार के जरिए रिश्वत देकर मृतक आश्रित कोटे से बिना गांवसभा की बैठक के गोपनीय ढंग से अपने नाम आवंटित करा ली है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वासना देसी की शादी हो चुकी है और अब ग्राम बक्छा से इनका कोई लेना देना नही है और दुकान लेने के लिए फर्जी अंकपत्र का प्रयोग किया है। साथ ही बताया कि कस्बे सहित क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिनपर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। उक्त मामले में तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी ने बताया कि यह मामला हमारे सामने का नहीं है। और जहां तक फर्जी मार्कशीट की बात है तो हम कागजात के साथ एक शपथपत्र लेते हैं। अगर कोई भी कागजात फर्जी पाया जाता है तो विभाग उनपर कार्यवाही जरूर करेगा।
Read More »किसान विरोधी बिल के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। किसान विरोधी बिल के विरोध में आज कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ने लगभग दो दर्जन लोगों के साथ तहसील कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम मौदहा की अनुपस्थिति में तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ल को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि संसद में पास किसान विरोधी बिल और सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के समान है। और भारतीय संसद में लगा कलंक है।और इस कानून से देश के किसानों पर भुखमरी और अमीरों तथा व्यापारियों को लाभ होगा। जिससे खाद्य पदार्थों की किल्लत पैदा होना स्वाभाविक है। जिससे सीधे तौर पर देश की गरीब जनता और छोटे किसान प्रभावित होंगे। इस दौरान जमाल मंसूरी, आरिफ चौधरी, रामबाबू, राजकुमार व मोहम्मद अरशद खान सहित लगभग दो दर्जन कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
Read More »परेशान ग्राम विकास अधिकारियों ने समन्यवय समिति का गठन कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अनियमित व अनावश्यक कार्यो मे दबाव बनाकर भुगतान कराना व मनोकामना पूरी न होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुये वेतन रूकवाना जैसे कई बिन्दुओ पर चर्चा करने के साथ आज ब्लाक मौदहा मे बैठक कर ग्राम विकास अधिकारियो ने प्रीति सिंह की अध्यक्षता मे समन्वय समिति का गठन किया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश नन्दन पाण्डेय को अध्यक्ष चुना गया। समन्वय समिति मे उपेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष के पद पर चुने गये। वहीं दिगम्बर सिंह को महामन्त्री के पद पर चयनित किया गया। जबकि अभिषेक सरोज को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवर्निवाचित पदाधिकारियो ने मुख्य रूप से 6 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये कहा कि जिले मे प्रथम रैंक हासिल करने के लिये अनियमित कार्याे पर दबाव बनाया जाता है जो बन्द होना चाहिये। कहा कि चुनावी वर्ष के चलते शिकायते अधिक हो रही है जिसपर जांच उपरान्त ही कार्यवाही होनी चाहिये व मीडिया भी एक पक्षीय शिकायतो के आधार पर समाचार प्रकाशित कर रहा है। जिसपर उन्हे सम्बन्धित अधिकारियो का भी पक्ष लिखना चाहिये। जबकि विकास कार्यो की समीक्षा बैठकों मे उच्चाधिकारियो द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुय बिना स्पष्ट कारण जाने वेतन रोक दिया जाने सहित अनावश्यक तरीके कार्य कराकर भुगतान कराने का दबाव बनाना उचित नही है। जिसका वह विरोध करते हुये अब से राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों मे ही टेण्डर आदि प्रकाशित करायेगे। इस दौरान अन्य ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read More »भ्रष्टाचार के दलदल मे डूबा विकासखण्ड मौदहा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । 63 ग्राम सभाओं वाला ब्लाक मौदहा प्रतिनिधियों के साये मे लूट के बाजार के नाम पर अपना नाम मशहूर करता जा रहा है। चुनिन्दा जनप्रतिनिधि हो य नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी या कोई और पदाधिकारी यहां सभी प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रति के बजाय र्सिफ विकासनिधि मे लूट का हिस्सा वसूल करने मे ही रूची लेते है। ब्लाक प्रमुख हो अथवा खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक मौदहा मे इनके भी प्रतिनिधि तैनात किये गये है जो लूट के बाजार मे बराबर अग्रणी भूमिका मे रहते है। जैसा कि परियोजना निदेशक द्वार खण्ड विकास अधिकारी का कार्यभार अपने पास रखकर मौजूदा समय मे एडीओ कोआपरेटिव को ब्लाक का प्रभार देने के साथ उन्हे बलि का बकरा बना दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अभी हाल मे गाय और गौशालाओ मे बढती जा रही लापरवाही के कारण जिलाधिकारी हमीरपुर ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों के व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन रोक देने के आदेश दिये है। अब प्रश्न यह है कि वेतन एडीओ कोआपरेटिव का रूकेगा अथवा पूरी तरह से खण्ड विकास अधिकारी का पदभार ग्राहण करे पीडी महोदय का। जो यदा कदा मौदहा आकर प्रति के बजाय अपनी निधि के प्रति ज्यादा जागरूक दिखाई देते है। यहां तक कि ब्लाक आफिस मे भी कार्यालय के बाहर अपना नाम तो लिखवा दिया किन्तु फोन नम्बर अन्य अधिकारी का लिखाकर फरियादियो की समस्या का समाधान कर दिया है। वहीं जब ब्लाक प्रमुखों के वित्तीय अधिकार ही सीज हो गये है। तो उनकी महत्ता भी कम हो गयी है लेकिन पीडी महोदय तो ग्राम सभाओ मे होने वाले टेण्डर विज्ञापन भी देने का काम भी अपने अधिकार क्षेत्र मे शामिल कर चुके है। ताकि कार्य के भुगतान पर र्निधारित सुविधा शुल्क वसूलने मे अधिक समस्या न आये। ब्लाक से र्निगत टेण्डर पर विज्ञप्तियां भी ऐसे अखबारो मे ही प्रकाशित होती है जो बैक डेट पर छापने मे सक्षम हो। पम्पलेट की तरह कभी कभी छपने वाले समाचार पत्र सरकारी विज्ञापन छापने के लिये अधिक्रत भी न हो , इससे कोई फर्क नही पडता । इसके अतिरिक्त मौदहा ब्लाक जिले की सबसे बडी ब्लाक है
Read More »प्रशिक्षण लेने आ रहे कर्मचारी सड़क हादसे में घायल
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । पडोसी जनपद बांदा से प्रशिक्षण देने आ रहे दो प्रशिक्षु सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। और देखते ही देखते सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षार्थियों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी। बताते चलें कि कस्बे के सिंचाई विभाग कार्यालय में नलकूप चालकों का एक माह का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें हमीरपुर, बांदा और कानपुर देहात व कानपुर नगर के नलकूप चालकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें से कुछ प्रशिक्षु प्रतिदिन अपडाउन करते हैं तथा कुछ यहीं पर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आज बांदा से अपनी बाइक पर राममिलन (26) पुत्र चुन्नू पाल निवासी ग्राम इटवां व अखिलेश (24) पुत्र रामरूप निवासी जरैली कोठी जिला बांदा बाइक से कस्बे आ रहे थे तभी उर्दना के निकट जंगली जानवर सामने आ गया। जिसे बचाने के कारण दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा था। फिलहाल दोनों के गंभीर चोंटे आई है। और अपने दो साथियों की दुर्घटना की खबर सुनकर सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
Read More »