फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय पर सीएल जैन डिग्री कॉलेज के छात्रों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सीएल जैन डिग्री कॉलेज के छात्रों की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई।सीएल जैन की नवीन कार्यकारिणी में कॉलेज अध्यक्ष अनामिका गर्ग को, मंत्री हर्ष गुप्ता को बनाया गया। महानगर मंत्री कुशाग्र अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी। बैठक में विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
Read More »यात्रियों को मिली सुविधा:सलोन,जगतपुर व ऊंचाहार से कानपुर को नई बस सेवा शुरू
भाजपा नेता अभिलाष कौशल की पहल पर शासन ने दी बड़ी सौगात
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विधान सभा ऊंचाहार को शासन ने बड़ी सौगात दी है।रोडवेज बस द्वारा सलोन से जगतपुर व ऊंचाहार से सीधे कानपुर को जोड़ा गया है।इसकी शुरुआत बुधवार से हो गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने अपने प्रयास से ऊंचाहार विधान सभा को बड़ी सहूलियत दिलवाई है।विशेषकर जगतपुर के लोगो के लिए सीधे कानपुर को बस सेवा का आरंभ कराया है।अभी तक जगतपुर के लोग कानपुर जाने के लिए रायबरेली या ऊंचाहार आते थे।भाजपा ओबीसी नेता ने परिवहन मंत्री से मिलकर सलोन,ऊंचाहार व जगतपुर के लिए बस सुविधा की मांग की थी।जिस पर शासन ने नई बस सेवा आरंभ की है।
दुनियां की सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल डिजास्टर
भोपाल गैस त्रासदी के बारे में आज हम भूल चुके हैं क्या?१९६९ में आई कार्बाइड इंडिया लिमिटेड नामक अमेरिकन कंपनी ने शुरू किया था कीटनाशक का उत्पादन शुरू किया था भोपाल में।शेरनोबिल न्यूक्लियर डिजास्टर में रूस में भी हजारों लोग मारे गए थे।लेकिन भोपाल गैस काण्ड में २और ३ दिसंबर की रात , आधी रात को गैस लीक होना शुरू हुआ था। ज्यादातर लोग सो रहे थे कुछ जग भी रहे थे।हजारों लोग को स्वास लेने में तकलीफ होने लगी। कइयों को उल्टियां होनी शुरू हो गई लोग दर के मारे उधर उधर भागने लगे।३७८७ लोगों की मौत की बात जाहिर हुई थी किंतु वहां राहत कार्य में संलग्न लोगो के मुताबिक या अनऑफिशियल आंकड़ा ८ से १० हजार का हैं।इस दुर्घटना में ५५८१२५ लोग प्रभावित हुए थे।दिसंबर का महीना और ठंडी हवा के साथ ४० टन मिथाइल आइसोसाइनेड मिल चुकी थी।ये बहुत जहरली होने की वजह से स्वास लेने वाले ३००० हजार लोगों की जान चली गई थी।इस गैस के स्वास में जाते ही मृत्यु निश्चित हैं।
Read More »ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2021 के अंतर्गत बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी के रूप में कार्य सौंपा गया है।प्रतियोगिता में एनटीपीसी आवासीय परिसर के सरस्वती विद्या मंदिर,डीएवी पब्लिक स्कूल व चिन्मया विद्यालय के साथ-साथ रोहनिया हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता का विषय आजादी का अमृत महोत्सव:ऊर्जा कुशल भारत व आजादी का अमृत महोत्सव: स्वच्छ पृथ्वी रखा गया।कोविड प्रोटोकोल का अनुसरण करते हुए छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही प्रतियोगिता स्थलों पर सोशल डिस्टेंस के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना के मानव संसाधन विभाग की ओर से किया गया।
Read More »रेलवे स्टेशन पर तैनात गैंगमैन ने साथियों पर मारपीट करने का लगाया आरोप
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार-उन्नाव रेलमार्ग के मंझिलेपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात गैंगमैन ने साथियों पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।राजेंद्र सिंह ऊंचाहार कानपुर रेल पथ के 9 एआरसी मंझलेपुर रेल पथ पर मेठ के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि बीते नवंबर महीने के 15 तारीख को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसके दो अन्य साथी पास आए और गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी देने लगे।
Read More »क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कराने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक बैठे धरने पर
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने पूर्व में दी गई सूचना के क्रम में विकासखंड डलमऊ व दीन शाह गौरा में धीरनपुर व उधमपुर गंग नहर पर बने टूटे पुल, दीनगंज में टूटे पुल पुलिया के निर्माण को लेकर आज अपराह्न 11:00 बजे से दीन गंज पुल के पास सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए।विधायक ने बताया कि विगत 6 माह से यह दोनों पुल क्षतिग्रस्त रहे हैं जिन को लेकर कई बार अधिशासी अभियंता नहर विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,मुख्य अभियंता सिंचाई व इस प्रकरण को विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत भी शीघ्र मरम्मत की मांग मेरे द्वारा की गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों व प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण आज दोनों पुल पूरी तरीके से ध्वस्त हो गए हैं । जिसका परिणाम यह रहा कि ग्राम दीनगंज कंधरपुर भरसाना सहित एक दर्जन गांव के लगभग 15000 निवासियों का आना जाना बंद हो गया है, लोग टापू में फंसे हैं स्थिति यह है कि गांव में कोई कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो ना पुलिस की गाड़ी आ सकती है ना स्वास्थ सेवाओं के लिए एंबुलेंस आ सकती है पांडे ने कहा लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा इस बड़ी जन समस्या को एक दूसरे विभाग के माथे पर ठीकरा फोड़ा जाता है कभी एनटीपीसी की बात की जाएगी, कभी किसी अन्य विभाग की बात की जाएगी आज धरने में करौली के प्रधान दादा देवराज यादव ,बरारा बुजुर्ग के प्रधान शिवराम यादव ,प्रधान दिनगंज प्रधान भरसना ,अंशु प्रधान रचना राहुल पूर्व प्रधान विष्णुदास पुतानी, पूर्व प्रधान राधा बालमपुर विनय मिश्रा ,नीरज यादव अनुराग यादव जिला पंचायत के सदस्य राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग धरने पर विधायक ऊंचाहार पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे के साथ बैठ गए ,भारी पुलिस बल मौके पर लगाया गया ।
Read More »खेत में जानवर चले जाने पर की मारपीट
ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बहराम मजरे उसरैना गाँव निवासी युवक व उसके बेटे को खेत में सुअर चले जाने पर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गाँव निवासी फूलचन्द्र का आरोप है कि मंगलवार को उसकी सुअर गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में चली गई।
Read More »‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के समापन पर पोस्टमास्टर जनरल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
वाराणसी।भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत डाक विभाग द्वारा 16 से 30 नवंबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया गया। इसके तहत लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल है, ऐसे में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। पोस्टमैन डाक बाँटने के साथ-साथ ‘स्वच्छता दूत’ के रूप में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। यादव ने सफाईकर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए विभिन्न डाकघरों के 13 सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, मुन्ना लाल, किरन देवी, राकेश कुमार, दीपक कुमार, संकठा प्रसाद, नन्हकू यादव, प्रहलाद प्रसाद, योगेंद्र कुमार शर्मा, जीवन लाल, आशु, राहुल शामिल रहे।
Read More »गरीब व्यक्ति का शोषण न हो इसका ध्यान अवश्य रखें:जिलाधिकारी
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।वैक्सीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक समय से उपलब्ध नही होगी तो सम्बंधित दोषी माने जायेंगे। अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी , इस लिए आप सभी लोग जनपदवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह मुहैया करना सुनिश्चित करें।
Read More »सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजे गए राशन किट का नगर में दिब्यांगों को किया गया वितरित
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय ऊंचाहार में सांसद सोनिया गांधी के द्वारा प्रेषित नगर के गरीबों को राशन किट का वितरण किया गया।जिसमें नगर के गरीब असहाय व चयनित विकलांगों को राशन दिया गया।राशन पाकर गरीबों नेे सांसद सोनिया गांधी की लंबी आयु की कामना की और प्रसन्नता व्यक्त किया। सांसद प्रतिनिधि के.एल. शर्मा जी व क्षेत्रीय पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह जी के प्रबंधन में कांग्रेस कार्यालय के वितरण में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व ऊंचाहार विधानसभा के प्रभारी महेश प्रसाद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मेहंदी हसन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा भीखम सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंभू शरण पाल,जिला युवा उपाध्यक्ष शाजू नक़वी महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष नसरीन बानो, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षरी अब्बास, अरुण प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश मंसूरी, छात्र नेता मोहम्मद इरफान, अब्बुसाद ,आबिदा बेगम ने वितरित में सहयोग किया,इसके साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया।
Read More »