लखनऊ,जन सामना। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-4 के प्रतिभाशाली छात्र आरूष मिश्रा को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा प्रदर्शन हेतु भारत सरकार के विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ़ साइन्स क्लब के तत्वावधान में ‘स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट’ के खिताब से नवाजा गया है। आरूष ने नेशनल काउन्सिल ऑफ़ स्टूडेन्ट्स साइन्टिस्ट इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपने ज्ञान-विज्ञान व सृजनात्मक प्रतिभा का परचम लहराकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की यह प्रतियोगिता मेधावी छात्रों को अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के इस प्रतिभाशाली छात्र की रचनात्मक सोच व सृजनात्मक क्षमता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ‘स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट’ के खिताब से नवाजा एवं विज्ञान प्रसार नेटवर्क आॅफ साइन्स क्लब की नेशनल मेम्बरशिप का ई-सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं,
पुलिस ने स्मैक तस्कर और नशीला पाउडर सहित महिला को किया गिरफ्तार
102 ग्राम स्मैक बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख से अधिक
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में नशे का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है, जिसका सीधा असर युवाओं और किशोरावस्था पर पड रहा है। उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कस्बा में नशे का कारोबार कर रही एक महिला को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं एक स्मैक तस्कर युवक को पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नशा कारोबार की सूचना जब उन्हें मिली तो, इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों से की। तो पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व टीम का गठन कर नशा करोबारियों शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एसएचओ ने बताया कि वह एसआई हरीश राजपूत तथा मय हमराह हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा महिला कांस्टेबिल प्रियंका और फोर्स के साथ अपराधियों की खोज में निकल पडे़ तभी उन्हें सूचना मिली कि एक महिला विजयगढ रोड स्थित गंदे नाले के निकट नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खडी है|
ठंड में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की चाल हुई मंद
आगरा अलीगढ रोड पर चोरों ने लगाई तीन दुकानों में सेंध
सासनी/ हाथरस, जन सामना। जहां हड्डियों को कंपा ने वाली सर्द बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, वहीं चोरों के हौसले बुलंद हो गये है, और पुलिस की चाल मंदी हो गई है, जिसके चलते बीती रात अज्ञात चोरों ने आगरा अलीगढ राजमार्ग जैन पेट्रोल पंप के सामने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाकर हजरों का सामान चोरी कर लिया। पीडित दुकानदारों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर के कालू पुत्र सत्तार, इदरीश पुत्र इस्मालमुद्दीन समामई निवासी धर्मवीर पु, राजाराम की तथा रामनगर के लोगों की कार, ट्रैक्टर, बाइक ट्रक आदि मरम्मत करने के सामान की दुकानें है, जिन्हें उक्त दुकानदार रोजाना की भांति बंद कर अपने घर आ गये। जिसका मौका पाकर चारों ने इन दुकानों को अपना निशाना बनाया और छत की पटिया काटकर दुकान में प्रवेश कर गये। चोरों ने दो दुकानों से भारी मात्रा में सामान चोरी कर लिया, अब चोरो नेचौथी दुकान में कूमल लगाने का प्रयास किया तो दुकान के भीतर सो रहे दुकानदार की आंख खुल गई। जिसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर दुकानों के निकट होटल और पेट्रोल पंप पर सो रहे लोग जाग गये।
भारत विकास परिषद ने बांटा जरूरतमंदों को राशन
सासनी/ हाथरस, जन सामना। गरीबों और मजलूमों तथा जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने तथा उनकी सहायता करने पर मजलूम के दिल से निकली दुआ जितना काम आती है उतना फायदा तो दवा भी नहीं करती। दूसरी ओर अपने लिए तो सभी करते है, मगर क भी दूसरों के लिए कर गुजरने पर जो आंनद की अनुभूति होती है वह कहीं तीर्थ यात्राओं के करने पर भी नहीं मिलती। हमें चाहिए कि प्रतिदिन कोई न कोई एक नेक काम कर मजलूम और जरूरतमंद की सहायता कर उसे प्रसन्नता पहुंचान का प्रयास काना चाहिए। जिससे उसके दिल से निकली दुआ हमारे द्वारा किए जाने वाले अनगिनत पापों को नष्ट करने के काम आ सके। यह विचार भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा आगरा अलीगढ रोड स्थित विल्तेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर मजूलमों और जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरण के दौरान पं. कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रकट किए। उन्होंने सभी को प्रतिदिन एक नेक काम करने की सलाह दी।
Read More »गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालने का काम शुरू
हाथरस, जन सामना। आगरा रोड पर लगभग एक वर्ष से लंबित प्रकरण का आज मौके पर पहुंच कर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा निस्तारण करवाया गया और पाइप लाइन बिछवाकर गन्दे व जहरीले पानी की निकासी का इंतजाम करवाया गया। जिससे कि क्षेत्रीय लोगों को बारिश के समय जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीण द्वारा आज आगरा रोड स्थित गांधी ग्राम उद्योग (नया बाग के सामने) के डिस्चार्ज की निकासी हेतु पाइप लाइन डलवा कर मुख्य निकासी नाले को जोड़ने की व्यवस्था करवाई गई। लगभग 1 महीने पहले सभी मोहल्ला वासियों के साथ विचार विमर्श किया गया, डिस्चार्ज की टेस्टिंग करवाई गई ताकि किसी तरीके का जहरीला पदार्थ डिस्चार्ज में न पाया जाए, बैकफ्लो न हो, इसकी व्यवस्था करवाई गई एवं फैक्ट्री मालिक से लिखित एफिडेविट पर लिया गया कि इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन पाए जाने पर जिला प्रशासन डिस्चार्ज को रोकने के लिए कार्यवाही हेतु अधिकृत होगा। ताकि कॉलोनी निवासियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ नाले की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है, ताकि बारिश के मौसम में आने वाली बैकफ्लो की समस्या का इस बार वहां के बाशिंदों को सामना न करना पड़े।
Read More »रेलवे अधिकारियों की टीम ने किया मुरसान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
मुरसान/ हाथरस, जन सामना। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रिंसिपल ऑफ चीफ सेफ्टी ऑफिसर (पीसीएसओ) ने आज कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया और उन्होंने स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं को देख कर उनका निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रिंसिपल ऑफ चीफ सेफ्टी ऑफीसर एस.एन. शाह आज अपनी पूरी टीम के साथ मुरसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखी और रेलवे स्टेशन से संबंधित रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया तथा स्टेशन पर टिकट काउंटर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय व पत्रावली आदि इंतजामों के साथ सिग्नल रेलवे ट्रैक से लेकर सुरक्षा आदि तक के सभी इंतजामों का जायजा लिया। बता दें कि काफी समय से कोरोना संक्रमण के चलते इस रेल मार्ग पर सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद रहा है। कुछ समय से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन एवं माल गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने रेलगाड़ियों के संचालन को लेकर अनभिज्ञता जताई, लेकिन जिस तरीके से सुरक्षा साधनों का मुआयना किया गया, उससे लगने लगा है कि महीनों से वीरान पड़े स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन जल्द शुरू होने वाला है।
Read More »व्यापारियों ने अलीगढ़ कमिश्नर से की शिकायत, जांच में साक्ष्यों की हो रही अनदेखी
हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़न की शिकायतों व जांच में अलीगढ़ मंडल के सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा साक्ष्यों की अनदेखी कर रिपोर्ट देने की शिकायत अलीगढ़ मंडल आयुक्त से की गई है और भ्रष्ट व जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री राजीव वार्ष्णेय, युवा व्यापारी नेता एवं मानव कल्याण के जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय आदि द्वारा अलीगढ़ मंडल आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर कहा गया है कि जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह के द्वारा व्यापारियों का सैंपिलग के नाम पर उत्पीड़न करने एवं उत्पीड़न का विरोध करने पर युवा व्यापारी के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायत की गई थी, जिसमें आयुक्त द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य अलीगढ़ मंडल रामनरेश यादव को जांच करने के लिए हाथरस भेजा था तथा व्यापारियों ने सहायक आयुक्त खाद्य को जांच में अपने साथ हो रहे उत्पीड़न एवं दुव्र्यवहार की गवाही दी थी और सहायक आयुक्त खाद्य के सामने व्यापारियों ने शिनाख्त परेड में सैम्पिंलग के नाम पर की गई अवैध चैथ वसूली लेने वाले मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह की पहचान की। लेकिन सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा व्यापारियों की गवाही एवं शिनाख्त परेड को अनदेखा करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करते हुए सिर्फ उनका स्थानांतरण करने की सिफारिश की है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी का सिर्फ स्थानांतरण करना ही हाथरस जनपद के व्यापारियों के साथ अन्याय होगा।
कलेक्ट्रेट बार एसो. का निर्विरोध हुआ निर्वाचन,आनन्द आनन्द चुने गएअध्यक्ष
हाथरस, जन सामना। कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के सभी पदों पर आज निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हो गया और नवनिर्वाचित सभी बार पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सत्र 2021 चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन का आज आखिरी दिन था। सुबह से ही अधिवक्ताओं में काफी जोश था। भावी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पक्ष में अपने समर्थकों व मतदाताओं को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ताओं में व कुछ युवा अधिवक्ताओं ने यह बात सभी के सामने रखी कि इस बार का चुनाव बिना किसी वैमनस्यता के निर्विरोध कराया जाए, जिससे कि अधिवक्ताओं के मध्य सामंजस्य, प्रेम भाव व आदर भाव बना रहे।
इसी के तहत अध्यक्ष पद हेतु आनंद कुमार शर्मा एडवोकेट, महासचिव पद हेतु चौधरी महेंद्र सिंह एडवोकेट, सह सचिव विनोद गौतम, वरिष्ठ
अटलजी की जन्म जयन्ती पर चलाया स्वच्छता अभियान
हाथरस, जन सामना। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती को भाजपाइयों द्वारा सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसी क्रम में सेवा सप्ताह दिवस को मनाते हुए भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी क्षमा शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्य के तहत गांव कोरना चमरूआ में स्वच्छता अभियान भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी व रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे की सदस्य क्षमा शर्मा द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाते हुए झाड़ू लगाकर गांव के मार्गों को स्वच्छ किया गया तथा इस मौके पर गरीब असहाय व बच्चों को फल आदि का भी वितरण किया गया।
Read More »कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेटों ने निकाली स्वच्छ भारत जागरूकता रैली
कानपुर,जन सामना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर के एन.सी.सी कैडेटों 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें एनसीसी कैडेटों की छात्राओं ने लोगों को बताया कि अपने आस.पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं और शहर में साफ.सफाई बनाये रखने का संदेश भी देते रहे। जिसमें कि हमारे एन.सी.सी के कैडेटों ने भी भाग लिया और पोस्टर को दिखाते हुए लोगों को जागरूक किया। कोविड.19 महामारी से बचने के उपाय भी बताएं। रैली कानपुर कन्या महाविद्यालय से ई. ब्लॉक होते हुए किदवई विद्यालय पार्क पहुँची, जहाँ एन.सी.सी की छात्राओं द्वारा पार्क की साफ.सफाई का अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के अवसर में प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट पुनम सिंह,एनसीसी टीचर शैलजा रावत,आर्मी के जवान सुशील कुमार व दिलबर सिंह,सुनील कुमार शुक्ला,कानपुर मध्य महिला पतंजलि योग समिति की सदस्य रेखा शुक्ला,एनसीसी कैडेट्स मरियम,अंजलि पांडेय,सोनम,आनंदी,सुलक्ष्णा,दिव्या, दिव्यांशी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »