Saturday, November 16, 2024
Breaking News

रहस्यः भीतरगांव में सिलसिलेवार हुई सात मौतें, हो गया अंतिम संस्कार

⇒सभी ने कहा यह प्राकृतिक मौतें, परंतु पोस्टमार्टम के बिना कैसे सुलझेगी गुत्थी.?
⇒स्वास्थ्य विभाग ने गांव में डाला डेरा प्रशासन भी मौजूद , दहशत में गांव के ग्रामीण
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले के गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई 6 मौतों की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। अब इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भीतर गांव में तैनात कर दिया है और जांच शुरू हो गई है, फिलहाल सीएमओ वीरेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों का कहना है कि यह सभी प्राकृतिक मृत्यु है। क्योंकि एक युवक को छोड़कर ज्यादातर मरने वालों की उम्र 60 साल से अधिक की बताई जा रही है, जो कि किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। जबकि ग्रामीणों की मानें तो अचानक तबीयत बिगड़ने पर यह सभी मौतें हार्ट अटैक से बताई जा रही हैं। अब इन कही सुनी जाने वाली बातों में कितनी सच्चाई है, यह प्रशासन कैसे उजागर करेगा क्योंकि ज्यादातर लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

Read More »

परिक्रमा मार्ग के ग्रीन जोन में चलेंगे 400 ई रिक्शा

⇒परिक्रमा मार्ग में ई रिक्शा नंबर कोड से होंगे संचालित
मथुरा। गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग में संचालित ई रिक्शा को व्यवस्थित करने की कवायद एक बार फिर की जा रही है। सीओ और एसडीएम ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। गिरिराज जी के सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग को ग्रीन जोन घोषित करते हुए 400 ई रिक्शा नंबर कोड से संचालित होंगे। परिक्रमा मार्ग के आउटर को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है।इसमें अलग कोड दिए हैं। हम आपको बता दे डीएम पुलकित खरे के आदेश पर सीओ राम मोहन शर्मा ने एसडीएम कमलेश गोयल के निर्देशन में गुरुवार को ई रिक्शा चालकों की बैठक थाना परिसर में हुई। बैठक में गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल ने गिरिराज परिक्रमा में लागू वाले ट्रैफिक प्लान की विस्तृत जानकारी दी। वही उन्होंने बताया कि गिरिराज परिक्रमा मार्ग को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

Read More »

प्रदेश में कायम हुआ कानून का राज, विपक्ष झूठ फैलाने में माहिर

⇒सदन में विपक्ष पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बोला हमला
लखनऊ। उप्र के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। देश में यूपी की कानून व्यवस्था की नजीर पेश की जा रही है। सपा शासनकाल में महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। डर की वजह से बेटियां स्कूल तक जाने से कतारती थी। सपा के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है। कोई भी एजेंडा विपक्ष के पास नहीं है।
विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं
सदन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई नीति एजेंडा नहीं बचा है। विपक्ष झूठी बाते कर जनता को गुमराह कर रही है। सपा सरकार के कारनामों को जनता जनती है। मौजूदा समय में प्रदेश में कानून का राज है। गुंडे-माफिया जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।

Read More »

दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारत सरकार, एमएसएमई उद्यम सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा दाऊदयाल महिला कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वीडियो पावर पॉइंट के माध्यम से छात्राओं को लोन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने लघु उद्योग एवं सूक्ष्म लघु उद्योग के बारे में छात्रो को जानकारी प्रदान की। अभिषेक सिंह सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा ने कहा कि देश में बेरोजगारी के कारण युवाओं में अवेयरनेस की कमी है। वह शिक्षित होने के बाबजूद अपने परिवार का जीवन यापन नहीं कर पा रहे है।

Read More »

रंगभरी एकादशी पर टेसू के फूल से बने रंग से होली खेलेंगे बांके बिहारी लाल

मथुरा। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में होली का उत्सव एक अलग ही महत्व रखता है। ब्रज मंडल में होली का महोत्सव लगातार 40 दिनों तक मनाया जाता है। यहां पर होली बसंत पंचमी के दिन से ही प्रारंभ हो जाती है और होली तक निरंतर चलती ही रहती है। इस उत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां प्रारंभ कर जाती है। वही वृंदावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी के दिन से ठाकुर जी अपने भक्तों के साथ टेसू फूल से बने रंगों से होली खेलते हैं। वही इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत नितिन सावरिया ने बताया कि ठाकुर बांके बिहारी लाल मंदिर में वैसे तो होली का आगाज बसंत पंचमी से ही हो जाता है, लेकिन रंगभरनी एकादशी से गीले रंगों का प्रयोग किया जाता है। इस दिन ठाकुर जी अपने कमर में फेटा बांध के गोपियों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं और पिचकारी भर भर के अपने भक्तों पर प्रसाद रूपी टेसू फूल से बने रंग को उड़ाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि हर वर्ष रंगभरनी एकादशी से पहले ही बाहर से टेसू के फूलों को मंगाया जाता है और उनको पानी में डुबोकर रखा जाता है।

Read More »

गोवर्धन के कच्चे परिक्रमा मार्ग में नहीं चुभेंगी श्रद्धालुओं के पैरों में कंकडी

⇒कमिश्नर ने किया गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
⇒परिक्रमा मार्ग में गंदगी मिलने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
मथुरा। गिरिराज धाम पहुंचे मंडलायुक्त आगरा अमित कुमार गुप्ता ने डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ गोवर्धन दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। इसके बाद गिरिराज परिक्रमा मार्ग और बस अड्डे का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों के साथ आगामी होली को लेकर बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बुधवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार पर पेड़ की पेंटिंग बनवाने के निर्देश विप्रा के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप को दिए। उसके बाद बस स्टैंड पर बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का निरीक्षण किया। वहीं डीएम पुलकित खरे ने बस अड्डे के रजिस्टर को चेक किया और परिक्रमा मार्ग में बिखरी पड़ी गंदगी पर कमिश्नर अमित गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त की।

Read More »

अप्रेंटिसशिप मेला 28 फरवरी को

मथुरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मथुरा का अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 28 फरवरी को राजकीय आईटीआई कैम्पस वृन्दावन रोड मथुरा में आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021 एवं 2022 आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी एवं अन्य इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी नौकरी करना चाहते हैं वे 28 फरवरी को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं स्वप्रमाणित फोटोप्रति तथा अन्य अभिलेख जैसे शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स प्रातः 10 बजे उक्त संस्थान में उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

Read More »

डीजे बजाने को लेकर बारातियों व घरातियों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट

ऊंचाहार, रायबरेली। बुधवार को गाँव निवासी रामनाथ की बेटी की शादी थी। बारात क्षेत्र के जब्बारीपुर गांव से आई थी। रात्रि में डीजे पर नाचते हुए बाराती दरवाजे पहुंचे और उसी दौरान बताते हैं कि रामनाथ के भतीजे श्याम कुमार से बारातियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष से श्याम कुमार व बाराती पक्ष से विकास कुमार 17 वर्ष, आकाश 19 वर्ष निवासी पूरनशाहपुर व अंकित 12 वर्ष निवासी जब्बारीपुर घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने बराती पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
गुरुवार को घायल हुए श्याम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

Read More »

सम्मेलनः एकता और नियमों के निर्धारण को मंथन करेंगे विप्र

मथुरा। समाज में एकता और समयानुसार बदलावों को नियमबद्ध किए जाने को लेकर 26 फरवरी को विप्र समाज एकता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें समाज विभिन्न पहलुओं को लेकर मंथन करेंगे और समाज के विकास के लिए परिणाम देने का प्रयास करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की गई हैं। शहर के रामनगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में गुरूवार को पत्रकार वार्ता में विप्र बंधुओं ने विराट विप्र एकता सम्मेलन को लेकर जानकारी दी। पंडित जगदीश शर्मा सुपानियां ने बताया कि 26 की सुबह से हाईवे स्थित होटल दिल्ली दरबार में सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मथुरा, अलीगढ, फिरोजाबाद, आगरा व हरियाणा व राजस्थान से भी विप्र जन भाग लेंगे। हजारों विप्रों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

Read More »

पांच वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाएं अधिकारी – डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चकबंदी का कार्य चकबंदी आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जाए, प्रस्ताव समस्त काश्तकारों को बांटा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में चकबंदी से सम्बन्धित स्पष्ट कार्य योजना तैयार कर शीघ्र उन्हें प्रस्तुत की जाए। उन्होंने चकबंदी अधिकारी सलोन एवं हरचंदपुर के कार्यों में शिथिलता पाये जाने पर जवाब तलब करने तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में चकबंदी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।

Read More »