Monday, March 24, 2025
Breaking News

कर्पूरी ठाकुर जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन

टूडला। नगर के एम. एल. एस स्कूल में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मोत्सव का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन अति पिछड़ा वर्ग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव नंद ने किया। वहीं शुभारम्भ डा. अगद धारिया की सरस्वत्ती बदना से हुआ। दिल्ली के आये कवि डॉ जय प्रकाश मिश्रा ने पढ़ा अगर मन में तमस हावी सवेरा हो नहीं सकता, दिये जब तक सलामत है अधेरा हो नहीं सकता। अलीगढ़ के वेदप्रकाश मणि ने पढ़ा अमर वीरों का बलिदान अभिमान तिरगा., मा भारती की आरती का सम्मान तिरगा। आगरा के कवि डॉ अंगद धारिया ने पढ़ा छोड़ क्यों तुम गये ये पुकारे बतन स्वर्ग से अब तो आप आ जाइये।
सुरेन्द्र शर्मा ने पढ़ छुपा ले गम को सीने में खुशी ले तू भी जीने में अगर मेहनत करेगा तो खुशबू आयेगी पसीने में। जितेन्द्र उपाध्याय व राम राहुल ने भी काव्यपाठ किया।

Read More »

लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। जसराना के गांव नगला मदना में लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी की एक बैठक रामनाथ प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रदीप कुमार गोला जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक में पार्टी के विस्तार एवं समाज में फैली कुरीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में महेश पाल माजा प्रदेश अध्यक्ष, महान रजनीश प्रजापति महासचिव, यादराम प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष सदर, मुन्नालाल गोला, अशोक कुमार गोला, रामेश्वर दयाल प्रजापति, अमन कुमार प्रजापति, जयनत कुमार, पवन कुमार प्रजापति, इंद्रजीत प्रजापति, सुखदेव प्रजापति,

Read More »

सविता महासभा की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। सविता महासभा की एक बैठक गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। सविता समाज के जिला प्रभारी डॉ निर्दाेष नंदा ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम के सभी 70 वार्डाे में एक-एक वार्ड प्रभारी व वार्ड का अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। राजनाथ नंद (अपर महासचिव एमसीईए) ने कहा कि एकता में बहुत बड़ी शक्ति है। हम इस संगठन से अधिक से अधिक सविता समाज को जोड़ने का काम करेंगे। राहुल कुमार ने कहा कि शीघ्र ही समाज को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने शासन प्रशासन से प्रयास करेंगे। सविता समाज की राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी रहती है।

Read More »

समाज सेवा ही वास्तव में राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य-महापौर

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह एवं डॉक्टर निशा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरा युवा विकसित भारत 2047 है। जिसका उद्देश्य भारत को स्वयं सेविकाओं के माध्यम से विकसित भारत व विश्व गुरु बनाना है। बीए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा दीपांशी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्राची गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रा भूमि कौशल एवं संध्या कुशवाहा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की समस्त वरिष्ठ प्रवक्ताओं द्वारा उद्बोधन के माध्यम से छात्रों में सेवा भाव व एनएसएस की मूल भावना से अवगत कराया गया। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण मनोयोग से करें, प्रत्येक कार्य द्वारा व्यक्तित्व का विकास होता है एवं समाज का उद्धार होता है।

Read More »

शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का दिया जाएं लाभ-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर बनाकर दो दिन का शिविर लगाने के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। जिससे पेंशन पाने वालों की शिकायतों का समाधान भी हो सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का माह फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी जांचोपरांत पात्र लाभार्थियों के भुगतान हेतु धनराशि की मांग विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि सभी कॉलेजों में छात्रवृत्ति का डाटा संशोधित करते हुए 10 फरवरी तक स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित कोचिंग सेंटर में नीट, यूपीएससी, जेई की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाई जाए।

Read More »

पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में राशन कार्डों की सत्यापन संबंधी एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात सभी पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर राशन पा रहे पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करें।
उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अधिकाधिक संख्या में करें। जहां राशन की दुकानों की नियुक्ति में विवाद की स्थिति हो रही है, वहां संबंधित तहसील और विकासखंड के अधिकारियों की संयुक्त टीम भेजकर आगामी 15 दिनों में राशन की दुकानों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण

मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सोमवार को सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार कानूनगो (आर.के) पटल का निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन किया, तहसील में न्यायालयों से जारी आदेशों के रजिस्टर एवं खतौनी में दर्ज किए जाने का भी सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने तहसील हवालात, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम को देखा तथा विभिन्न रजिस्टरों को जांचा।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर वैभव कुमार, तहसीलदार सदर सौरभ यादव तथा नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोर्ट से जारी होने वाले आदेशों को प्रतिदिन दर्ज किया जाए। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कोर्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि वादों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तथा समयावधि में किया जाए। उन्होंने तहसील आए वादी, प्रतिवादी तथा फरियादियों से चर्चा कर तहसील का फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान तहसील में मिली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। जगह जगह गंदगी मिली, जिसपर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में उत्कृष्ट साफ सफाई सुनिश्चित की जाए।

Read More »

महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिलेः डॉ० बबीता चौहान

मथुरा । डॉ० बबीता चौहान, मा० अध्यक्षा (राज्यमंत्री स्तर) उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन लो० नि० वि० के सभाकक्षा में सम्पन्न हुई। इस दौरान लगभग 34 पीड़ित महिलाओं ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी समस्यायें अध्यक्षा के समक्ष रखीं जिसके घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, दहेज प्रथा, गुमशुदा बालिका आदि की शिकायतें सम्मिलित हैं। अध्यक्षा द्वारा उपरोक्त सभी शिकायतों में सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनों का लाभ पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने की भी बात कहीं गयी।
इस दौरान महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), उपजिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण अधिकरी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, वन स्टॉप सेन्टर यूनिट प्रथम / द्वितीय जिला बाल संरक्षण इकाई आदि उपस्थित रहे।
डॉ० बबीता चौहान, अध्यक्षा (राज्यमंत्री स्तर) उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा कहा गया कि आज की जनसुनवाई में लगभग 34 शिकायतें प्राप्त हुईं जोकि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, दहेज प्रथा, गुमशुदा बालिका आदि से सम्बन्धित हैं।

Read More »

बढ़े कर (टैक्स) को वापस लेने की मांग

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत के द्वारा जल कर, गृह कर सहित अन्य करों में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर नगर की जनता जन संघर्ष समिति एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोग से कर को वापस लेने की लड़ाई लड़ रही है। इसी क्रम में नगर के निवासियों की एक बैठक पिछले दिनों ठाकुर बाग में हो चुकी है और दूसरी बैठक कल रविवार को गांधी पार्क में हुई।जिसमें निर्णय लिया गया कि बढ़े हुए करो को वापस लेने के लिए एक मांग पत्र नगर पंचायत कार्यालय और उप जिलाधिकारी चकिया को सौंप जाएगा और उसके बाद इसको डाक के माध्यम से ऊपर तक भेंजा जाएगा।

Read More »

जन चौपाल में सपा को मजबूत करने का किया आह्वान

चकिया, चन्दौली। विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर हिनौती में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पी डी ए जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है और इनकी नीतियों से आम जनता परेशान है। उन्होंने सपा की नितियों के बारे में बताया और 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को मजबूत करने का आह्वान किया।

Read More »