Friday, March 21, 2025
Breaking News

कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर सुनी लोगों की समस्याएं

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गोविंदपुर माधव, बरारा बुजुर्ग, पखरौली, लूक चांदपुर, गुरुदीन का पुरवा, रसूलपुर, कूड़ा चक शगुनपुर, बांसी परान, मटियारा आदि गांव में चौपाल, नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, किसान हमारा आवारा पशुओं से परेशान है, किसान की समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी बाबा साहब के बनाये संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, महंगाई से लोग परेशान हैं, जो केंद्र सरकार ने बजट पास किया है उसमें भी आम जनता के लिए कुछ नहीं है, चिकित्सा और शिक्षा पूरी तरह से बदहाल है।ऊंचाहार की जनता बिजली-पानी-सड़क के लिए तरस रही है लेकिन क्षेत्रीय विधायक को समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।

Read More »

आरेडिका में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली के आवासीय परिसर में सोमवार को पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन आरेडिका सरस्वती पूजन समिति के द्वारा बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर सरस्वती पूजा समिति के द्वारा 2 फरवरी को बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 3 के बच्चों को ‘कमल का फूल’ विषय पर, कक्षा 4 से 6 के बच्चों को हमारा एमसीएफ विषय पर तथा कक्षा 7 से 9 के बच्चों को ‘महाकुंभ’ विषय पर ड्राइंग बनाने के लिए दिया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 350 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही कुछ बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवम भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए गए।
संध्या आरती में मुख्य अतिथि के रूप में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी राजीव खंडेलवाल, पीसीएमएम, रूपेश श्रीवास्तव पीसीपीओ ने पूजा पंडाल पहुंचकर आरती की एवं पूजा दर्शन किया। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।

Read More »

बसंत पंचमी पर क्षेत्र हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई

ऊंचाहार, रायबरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के ऐतिहासिक गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। भोर से गंगा घाट हर हर गङ्गे के जयघोष से गुंजायमान हो गया। गंगा स्नान के लिए गंगा के तट गोला घाट, बादशाह पुर व तीर का पुरवा घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। स्नान के बाद भक्तों ने मां सरस्वती की पूजा आराधना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण की कामना की। मौनी अमावस्या पर संगम की घटना के बाद यहां घाटों पर सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी पर विद्या की देवी सरस्वती की भक्तों ने पूजा अर्चना की।

Read More »

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती का जन्मोत्सव

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में माता सरस्वती के जन्मदिवस को वसंत उत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय में आचार्य, आचार्या सभी विद्यार्थी पीले वस्त्र में सजे हुए थे। विधिवत हवन पूजन किया गया। हवन संस्कृत के विद्वान जीतेंद्र द्विवेदी ने कराया। मुख्य यजमान थे विद्यालय के प्रधानाचार्य- बालकृष्ण सिंह। इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आरपी बाथम, वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्त, खंड संघचालक दयानंद मिश्र, प्रचारक मनजीत, अतुल त्रिपाठी सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे 30 से अधिक बच्चों ने सरस्वती संस्कार के रूप में प्रवेश प्राप्त किया।

Read More »

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौशाला में गौवंशों की सेवा की मांगी अनुमति

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊँचाहार पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने गौशाला के गोवंशों को भोजन खिलाने की माँग की। नगर पंचायत ऊंचाहार की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुलतान के प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने अधिशाषी अधिकारी ऊंचाहार को पत्र देकर ननकू पूरवा में निर्मित गौशाला में पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान द्वारा गौवंशों को गुड, दलिया, और हरा चारा इत्यादि खिलाने की इच्छा ज़ाहिर की गई। पूर्व प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य को पत्र सौपकर गौवंशों को भोजन कराने हेतु अनुमति माँगी है।

Read More »

द ओफ पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

लखनऊ। फैजुल्लागंज स्थित द ओफ पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक रामजनम सिंह व प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी पर्व की उपयोगिता के बारे में बताते हुए पीले रंग के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत रिया, प्रिया, अंजली, वेदिका, रेनु, सरिका, साक्षी सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद स्वागत गीत नैन्सी, श्वेता ने की तथा संस्कृति कार्यकर्माे की प्रस्तुति अन्य छात्रों ने की। इस मौके पर विधायक डॉ नीरज बोराने छात्रों के लिए वाटर कूलर और एक एक्वागार्ड प्रदान किया।

Read More »

ज्ञान व बुद्धि की देवी मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर हुआ पंच कुंडीय हवन

हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड सिकंदराराऊ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ज्ञान व बुद्धि की देवी मां सरस्वती का प्राकट्योत्सव बहुत ही धूमधाम से पंच कुंडीय हवन करके मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य के द्वारा की गई। यज्ञ में मुख्य आचार्या के रूप में डॉक्टर पवित्रा विद्यालंकर मुख्य अधिष्ठात्री कन्या गुरुकुल सासनी रही जिन्होंने पूर्ण वैदिक रीति रिवाज के अनुसार यज्ञ कार्यक्रम को पूर्ण कराया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वचन के रूप में वीर हकीकत राय की कहानी से अवगत कराया व धर्म संबंधी अच्छी आदतों को अपनाने हेतु सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

Read More »

चिंताजनक है बच्चों के साथ समय न बिताना

बात करना बहुत ज़रूरी है, साथ ही ज़रूरत पड़ने पर दयालु होना भी ज़रूरी है। जितना हो सके अपने बच्चे को अपने काम में शामिल करने की कोशिश करें। उन पर ध्यान दें और उनकी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल हों; इससे आप दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ेंगी। बच्चे स्वाभाविक रूप से अपने माता-पिता का ध्यान और स्वीकृति चाहते हैं, इसलिए समझदार माता-पिता इसका इस्तेमाल अपने बच्चों को अलग-अलग तरीकों से सहयोग करने के लिए करते हैं। अनुशासन का मतलब है सिखाना और सीखना। अपने बच्चों को यह समझने में मदद करने के लिए कि उन्हें क्या जानना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर उनके व्यवहार को सुधारने के लिए, आपको उनसे इस तरह बात करनी होगी कि वे आपका सम्मान करें और समझें।

Read More »

ब्लॉकों में लगेंगे 5 से 25 फरवरी तक भर्ती शिविर

हाथरस। प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहादुर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त ब्लाक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि हाथरस जनपद में 07 ब्लॉक हैं, जिसमें एस0आई0एस0 सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा फरवरी माह में भर्ती दिनांक- 05 और 06, फरवरी सादाबाद ब्लॉक, 07 और 08 फरवरी सि0राऊ ब्लॉक, 10 और 11 फरवरी हसायन ब्लॉक, 17 और 18 फरवरी मुरसान ब्लॉक, 19 और 20 फरवरी सहपऊ ब्लॉक, 21 और 22 फरवरी सासनी ब्लॉक, 24 और 25 फरवरी को हाथरस ब्लॉक में भर्ती शिविर लगाये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए- 8707068519, 9050500813, 7838282197, सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल

पहिए के अविष्कार के साथ ही दुनिया कई गुना तेजी से आगे बढ़ने लगी। इस रफ्तार को नई दिशा सितंबर 1825 में तब मिली, जब दुनिया की पहली ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की। इसी क्रम में 28 साल बाद 16 अप्रैल, 1853 को वह दिन भी आया जब भारत में पहली बार ट्रेन चलाई गई। इसके करीब 72 वर्षों बाद 3 फरवरी 1925 ने भारतीय रेल ने एक और अध्याय जोड़ते हुए पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कुर्ला, मुंबई तक अपनी यात्रा बिजली से चलने वाली ट्रेन चलाकर नया कीर्तिमान रच दिया। अब साल 2025 भारत में रेल विद्युतीकरण के 100 साल पूरे के होने के साथ, भारत अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण के कगार पर है जो भारतीय रेल की उपलब्धियों में एक मील का पत्थर है। यह उपलब्धि भारत में पहली रेल यात्रा के समान ही ऐतिहासिक है तथा भारतीय रेल के विद्युतीकरण में एक सदी की प्रगति का प्रतीक है।

Read More »