Sunday, March 23, 2025
Breaking News

महापुरुषों के विचार अपने जीवन मे धारण करने चाहिए: कृपाशंकर मिश्रा

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गौरी शंकर इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृपाशंकर मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने बाल्यावस्था मे ही सन्यास ग्रहण कर आध्यात्म के क्षेत्र में अपने देश का रोशन किया। उसी तरह से हमे अपने जीवन मे महापुरुषों के विचार अपने जीवन मे धारण करने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि उठो और जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों को वेदांत व भारतीय दर्शन के बारे में बताने के लिए उन्होंने अमेरिका की धर्म संसद में भाग लिया।

Read More »

हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही, अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों हरियाणा मार्का शराब को बिक्री के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 31 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रसूलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे से एक ट्रक को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर से मैकडॉवेल्स हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब कुल 255 पेटी (1008 बोतल, 2304 अद्धे व 3600 पव्वे) अनुमानित कीमत करीब 31 लाख रूपये बरामद की। वहीं, ट्रक के अंदर से दो शराब तस्कर राशिद उर्फ ढप्पा पुत्र स्व. जुम्मा और जुबैर पुत्र आसू उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम बीवन थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह हरियाणा बताया।

Read More »

आखिर प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा का कारण क्या है ?

आंकड़ों के अनुसार, जो लोग आजीविका की तलाश में स्थानीय और क्षेत्रीय सीमाओं के पार जाते हैं, उन्हें अपने मेजबान समाज में स्थायी रूप से बाहरी समझे जाने का अपमान सहना पड़ता है। श्रमिकों को अक्सर टेलीविजन स्क्रीन पर दुखद घटनाओं के पात्र के रूप में दिखाया जाता है, जिससे उनके योगदान और उन्हें प्राप्त मान्यता के बीच का अंतर उजागर होता है। राष्ट्र के बुनियादी ढांचे के पीछे की ताकत होने के बावजूद, राष्ट्रीय महानता के विमर्श में उनकी भूमिका को शायद ही कभी स्वीकार किया जाता है। पॉलिसी शून्य होने के कारण अक्सर असुरक्षित छोड़ दिया जाता है यद्यपि प्रवासी कार्यबल राष्ट्रीय गौरव के प्रत्यक्ष चिह्नों में महत्वपूर्ण योगदान देता है, फिर भी उनके अधिकारों को नियंत्रित करने वाली नीतियों का घोर अभाव है।

Read More »

नगर विधायक ने निःशुल्क 1975 सहायक उपकरणों का किया वितरण

फिरोजाबाद। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन एस.आर. के कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा ने एडिप योजना के अंतर्गत कुल 288 दिव्यांगजनों तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत कुल 258 वरिष्ठजनों को लगभग 70 लाख 80 हजार के 1975 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया। सहायक उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामबदन राम, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, डॉ उमाशंकर गुप्ता डायरेक्टर एस.आर.के. सेल्फ फाइनेंश कॉलेज

Read More »

गोली कांड में पीड़ित पर ही बनाया जाता रहा दबाव

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में इस समय अपराध अपनी चरम पर है, हर दिन कोई न कोई ऐसी घटना घटित हो जाती है जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती दिखाई देती है।
बीते दिनों ऊंचाहार क्षेत्र में हुए एक गोली कांड का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गोलीकांड की घटना को दबाने का प्रयास किया। परिवार का आरोप है कि न ही उसके पुत्र को सही इलाज दिया गया और न ही सही मेडिकल तैयार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पीड़ित परिवार ने खाकी और खादी पर मिली भगत का आरोप लगाने के साथ डॉक्टर पर किसी अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर न करने का भी आरोप लगाया है।

Read More »

मकर संक्रांति पर 101 निर्धन लोगों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद। मकर संक्रांति के अवसर पर टापाकलां रोड स्थित ध्रुव फिटनेस सेंटर पर वरिष्ठ समाजसेवी सरोज सिंह के संयोजन में खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार अलग-अलग प्रकृति के गुड और तेल मिलकर स्वादिष्ट गजक तैयार करते हैं। चावल और दाल मिलाकर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खिचड़ी बनाते है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है। इसी प्रकार समाज के प्रत्येक क्षेत्र, भाषा, जाति का भेद छोड़कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आपस में मिलकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करनी चाहिए।

Read More »

यातायात प्रभारी ने सर्विस रोड को कराया अतिक्रमण मुक्त

फिरोजाबाद। सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में यातायात प्रभारी ने प्राइवेट ट्रामा सेंटर से लेकर सुभाष चौराहा तक सर्विस रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया। साथ ही सर्विस रोड पर खड़े दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को चालन किये। वहीं सर्विस रोड पर अतिक्रमण किये हुए ठेलों वालों को हटाकर रोड को खाली कराया गया।
विगत काफी दिनों से जिला प्रशासन के साथ-साथ यातायात विभाग को शिकायत मिल रही थी कि प्राइवेट ट्रामा सेंटर के समीप जाम के कारण एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है। जिससे मरीज की जान पर आ जाती है।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से मना मकर संक्रांति का पर्व

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मकर सक्रांति का पर्व हर्षाोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने गरीब, असहाय एवं साधु संतों को फल, बिस्किट, खिचड़ी, मिष्ठान आदि का वितरण कर पुण्य लाभ लिया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किये।
मंगलवार को मकर संक्राति के अवसर पर पूर्व विधायक स्व रामकिशन द्दाजू की धर्मपत्नी विमला देवी यादव ने गोपाल आश्रम परिसर में जरूरतमंद, गरीब, असहाय एवं साधू संतों को अपनी पेशन राशि से कम्बल वितरित किये। इस दौरान साधू संतों को नगर विधायक मनीष असीजा, फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायण यादव ने कम्बल प्रदान किये। कार्यक्रम में मनोज यादव ददाजू, अन्नू यादव, रोहित यादव, शिल्पी यादव आदि मौजूद रहे। मोनी बाबा आश्रम राजा का ताल पर संत, महात्माओं एवं निराश्रितों को प्रेमप्रकाश यादव, पप्पू, हास्य कवि मनोज राजताली ने कंबल उड़ाकर सम्मानित किया।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली मां कैली देवी की पोशाक यात्रा

फिरोजाबाद। मां राजराजेश्वरी कैला देवी की भव्य पोशाक यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में भक्तजन माता की पोशाक सिर पर रखकर चल रहे थे। करौली राजस्थान से आया माता का ध्वज आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। रथ पर विराजमान मां कैला देवी की जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई।
शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा मां राजराजेश्वरी कैला देवी की पोशाक यात्रा मंगलवार को कोटला रोड स्थित पथवारी माता मंदिर से शुरू हुई। सबसे आगे बैंड-बाजे मधुर धुने बजाकर माता के भजन गाते हुए चल रहे थे। बीच में करौली राजस्थान से आया मां कैली देवी का ध्वज भक्जन लिए हुए थे। मां के भक्त अपने अपने सिर पर पोशाक रखकर चल रहेे थे। माता के भजनों एवं लांगुरिया पर नृत्य करते हुए जयकारे लगा रहे थे। सबसे पीछे मां कैला देवी का आकर्षक फूलों से सजा डोला था।

Read More »

मुकद्दर संवार लेता

ईश्वर ने कर्म हुनर साथ भेजा, अब तो समझना तुझे ही होगा।
हुनर कभी जाया नही जाता, अगर शिद्दत से तुमने है सीखा।
बदलाव यहां कौन नहीं कर पाता, जो अपने कर्म धर्म से दूर है होता।
जिंदगी में बदलाव तभी होगा, जब ख़ुद की खूबी पहचान लेगा।
मुकद्दर लेकर वह है जरूर आता, पर मुकद्दर कर्म से ही है पाता।
हर काम बिगाड़ देती है लालसा, अनचाहे अनाचार भी देती है करा।
जिंदगी में सतर्क रहना भी है होता, बदरंग हो जाती है जिंदगी वरना।
वक्त रहते हुनर को पहचान लेता, तेरा मुकद्दर खुद ब खुद संवर जाता।

Read More »