Thursday, May 15, 2025
Breaking News

महिला आयोग की सदस्य ने शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की ली जानकारी

कानपुर देहात। महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में अकबरपुर तहसील सभागार में चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में महिला आयोग की सदस्य ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनायें जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़िताओं को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी ग्राम विकास एसएचजीएस तथा ओडीपीओपी योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करनें पर पुरस्कार आंगनबाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गांव में तैनात चौकीदार की उपस्थिति आदि की जानकारी ली

Read More »

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री 17 मार्च, 2021 को 11वें इंडिया केम-2021 का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा 17 मार्च, 2021 को पोत, नौवहन एवं जलमार्ग (स्वतंत्र प्रभार) तथा रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया की उपस्थिति में 11वें इंडिया केम-2021 का उद्घाटन करेंगे।
इंडिया केम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रासायनिक और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र की सबसे वृहद आयोजनों में शामिल है। फिक्की के सहयोग से रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग 17-19 मार्च, 2021 के दौरान नई दिल्ली में 11वें इंडिया केम- 2021 का आयोजन करेगा।

Read More »

मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में पारेषण और वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए संशोधित लागत अनुमानों को मंजूरी दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्यों के आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़े कदम के तहत, अंतर-राज्य पारेषण और वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए 9129.32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ संशोधित लागत अनुमान (आरसीई) को मंजूरी दी है। यह अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्यों में पारेषण और वितरण को सुदृढ़ बनाने की व्यापक योजना है।

Read More »

मंत्रिमंडल ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्त्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एचएचईसी) को बंद करने की स्वीकृति दे दी है।
कॉरपोरेशन में 59 स्थायी कर्मचारी हैं और 6 मैनेजमेंट प्रशिक्षु हैं। सभी स्थायी कर्मचारियों और मैनेजमेंट प्रशिक्षुओं को सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा निर्धारित तौर-तरीकों के अनुसार स्वैच्छिक अवकाश प्राप्ति योजना (वीआरएस) का लाभ उठाने का अवसर दिया जाएगा।
इस मंजूरी से नहीं चलने और आय नहीं अर्जित करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के बीमार उद्यमों के वेतन मद में बढ़ते जा रहे खर्च को घटाने में सरकारी खजाने को लाभ होगा।

Read More »

जनपद की 9वीं प्रेरणा कैंटीन का किया गया शुभारम्भ

डीएम, एसपी एवं सीडीओ ने किया तहसील अकबरपुर में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ
समूह के माध्यम से जनपद की ग्रामीण महिलाओं को सीडीओ द्वारा दिया जा रहा है बढ़ावा
कानपुर देहात। शासन की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूहों की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के माध्यम से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उसी क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता, सीडीओ के कुशल निर्देशन एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार के नेतृत्व में एवं उप जिलाधिकारी अकबरपुर के अथक सहयोग से आज अकबरपुर तहसील में प्रेरणा कैंटीन का उदघाटन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रेरणा कैंटीन का संचालन ग्राम कुईत मंदिर के अहिल्याबाई होलकर स्वयं सहायता समूह की सदस्य गीता पाल के द्वारा किया जाएगा।

Read More »

यूपी सरकार ईको-टूरिज्म के माध्यम से पर्यटन को दे रही है बढावा

उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति को समेटे हुए टूरिज्म का बड़ा केन्द्र है, यहां परम्परा से लेकर पौराणिकता की झलक देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 पर्यटन नीति घोषित किया है। प्रदेश में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत प्राकृतिक एवं वन क्षेत्र में मौजूद रमणीक स्थलों पर वन व पर्यटन विभाग मिलकर ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से सम्बंधित क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। ईको-टूरिज्म पाॅलिसी के तहत सम्भावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के सहयोग से, बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाये पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

Read More »

मदरसों के मान्यता प्रस्ताव जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में

कानपुर नगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर ने बताया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार जनपद के जिन मदरसों की मान्यता बेसिक शिक्षा विभाग प्राप्त की गई है। वह मदरसे विभागीय सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु समस्त मदरसा प्रबन्धक उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता लिये जाने हेतु अपने-अपने मदरसों के मान्यता प्रस्ताव जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, निकट कलेक्ट्रेट कानपुर नगर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि मदरसों की विभागीय मान्यता हेतु प्रस्ताव रजिस्ट्रार उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, जवाहर भवन, लखनऊ को भेजे जा सकें।

Read More »

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के अनुपस्थिति पर एक दिन का रोका वेतन

डीएम ने थानाध्यक्ष गजनेर व अकबरपुर कोतवाल के अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 184 शिकायतों में 19 का हुआ मौके पर निस्तारण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अकबरपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस माह के प्रथम मंगलवार व तृतीय मंगलवार को आयोजित किया जाता है। इसके तहत शासन द्वारा आमजन की शिकायतों का निस्तारण किया जाता है ताकि आमजन लालफीताशाही से बचे और बेखौफ होकर अपने दर्द को बयां करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 184 शिकायतें सुनी गयी जिसमें 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। वहीं राजस्व विभाग की सर्वधिक 104 शिकायतें दर्ज की गयी जबकि विभिन्न विभागों की 80 शिकायतें दर्ज हुयी।

Read More »

महिला आयोग की सदस्या 17 व 18 मार्च को सुनेगी महिलाओं की समस्यायें

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम जनपद कानपुर देहात में दिनांक 17 मार्च व 18 मार्च 2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक व तहसील स्तर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील में दिनांक 17 मार्च को समय 11 बजे एवं दिनांक 18 मार्च को तहसील रसूलाबाद में समय 11 बजे महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय त्रिपाठी सभागार में मान्यवर कांशीराम के 87वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्न

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग स्थिति H. N. त्रिपाठी सभागार में आज 15 मार्च को मान्यवर कांशीराम साहब के 87वें जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीएचयू बहुजन इकाई के सदस्य रेखा विजेयता और विवेकानंद ने सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफे लालचंद प्रसाद,मुख्य वक्ता प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार, अध्यक्षता डॉ मुकेश मालवीय,वक्ता प्रोफे बृजेश अस्थवाल व डॉ स्वर्ण सुमन जी को मंच पर आमंत्रित करते हुए बहुजन महानायिकाओं व नायकों के चित्रों पर पुष्पांजलि हेतु निवेदित किया।

Read More »