ज्ञानपुर, भदोही: योगेश चौधरी। जनपद के होनहार छात्र शुभम मौर्य के आईएएस क्वालीफाई के बाद आईपीएस मे चयनित होने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने जिले का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र को अंगवस्त्र प्रदान कर संमानित करते हुए कहा इसी तरह जिले के सभी छात्रों मेहनत कर पढ़ाई करनी चाहिए। शुभम मौर्य के सफलता से सीख लेनी होगी और मन लगा कर पढ़ना होगा तभी अपने परिवार अपने गांव गिराव का नाम रोशन कर पाएंगे। श्री मौर्य ने आईपीएस मे चयनित छात्र के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सभी के परवरिश व अच्छे संस्कार के बीना संभव नहीं था।
उन्होंने आईपीएस मे चयनित छात्र शुभम मौर्य को अंग वस्त्र भेटकर संमानित किया। कहा कि आनेवाले समय मे जनपद भदोही भी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा और देश, प्रदेश, जनपद को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आईपीएस शुभम मौर्य का अभिनंदन व स्वागत करने वालों में कुँवर प्रमोद चंद मौर्य, स्वतंत्र कुमार मौर्य, बच्चन पाल, प्रदीप मौर्य आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर पीसीएस में चयनित शुभम मौर्य के माता पिता भी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए जरूरीः कमलजीत सिंह
ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। गोपीगंज नगर के गेराई में विकास खंड कार्यालय परिसर में ज्ञानपुर विकास खंड अधिकारी कमल जीत सिंह ने पौधारोपण कर पूरे ज्ञानपुर विकास खंड को हरा भरा करने का आह्नान सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों से करते हुए कहा की पेड़ पौधे हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। कहा कि जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पौधारोपण अवश्य करें, तभी पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। ये विचार उन्होंने ज्ञानपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण के दौरान कहीं। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों, सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने क्षेत्र में शासन के मंशा को पूरा करें और शत प्रतिशत पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करें।
उन्होंने कहा कि जो भी सार्वजनिक जमीन हो या विद्यालय परिसर हो या पंचायत भवन हो प्राथमिक विद्यालय हो सभी जगह पौधारोपण करवाने का काम करें।
इस अवसर पर डी.डी.ओ जयकेश त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी राकेश कुमार मिश्र, टीए ब्रह्मजीत शुक्ला, सत्येन्द्र नाथ दुबे, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, सारिका मौर्य, नीतू शुक्ला, इंदर राम चमार, प्रदीप प्रजापति, रमेश यादव आदि प्रमुख रहे।
कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कमल रानी वरुण, तकनीकी शिक्षा मंत्री उ0प्र0 के आकस्मिक निधन होने पर उनका अन्त्येष्टि संस्कार आज भैरवघाट में पुलिस सम्मान के साथ किया गया। मंत्री कोरोना संक्रमण की महामारी से ग्रसित थी। इनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। मंत्री जी की शनिवार रात को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और रविवार सुबह अचानक उनका निधन हो गया। आज दोपहर करीब दो बजे उनकी पार्थिव शरीर कोरोना प्रोटोकाल के तहत लखनऊ से कानपुर पहुंचा। प्रदेश सरकार ने उनके निधन पर राजकीय शोक व्यक्त करते गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पहली बार चतुर्योग में मनया जायेगा रक्षाबंधन-आचार्य मुकेश शास्त्री
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता । इस बार रक्षाबंधन 2020 की शताब्दी में पहली बार चतुर्योग आ रहा है, जिससे रक्षाबंधन पर्व का महत्व और अधिक बढ जाता है। आचार्य मुकेश शास्त्री इगलास वालों ने बताया कि इस रक्षाबन्धन पर सूर्योदनी सोमवारीय रक्षाबन्धन 3 अगस्त 2020 प्रातः 9ः29 से श्रवण नक्षत्र व बव करण में प्रारम्भ होगा जिस समय विंशोत्तरी दशा सूर्य, शुक्र, गुरु व चन्द्र की चल रही होगी तथा आयुष्मान योग, सर्वार्थसिद्धि योग, बुधादित्य योग तथा शनि-चंद्र के मिलन से विष योग अर्थात् चतुर्योग बन रहा होगा जोकि शताब्दी में पहली बार पड़ रहा है। यह योग अधिकांश बहुत ही मंगलकारी वकल्याणकारी है, जिससे कि शिवकृपा से कोरोना के जहर से बचाव भी सम्भव हो सकेगा। श्रावण पूर्णिमा पर ऋषि पूजन, गुरू वंदना तथा वेदों के अध्ययन के प्रारम्भ का अत्यंत शुभ मुहूर्त होता है। इस दिन पुराना यज्ञोपवीत उतारकर नया धारण करना, ज्ञान विद्या तथा शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढना, शुभ सफलता का प्रतीक होता है।
रसूलाबाद क्षेत्र में दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है, रविवार आई रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है ।सुरक्षा की दृष्टि से महेरा ग्राम में वैरिकेटिंग कराकर मरीज को केंद्रीय विद्यालय भेज दिया गया है तथा दूसरे तो रसूलाबाद में पहले से ही होम कवारेन्टीन है हांलाकि उनकी आज आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि 2 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने बताया कि महेरा गांव बैरिकेडिंग करा कर उस क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित कराकर गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि अभी भी समय है लोग चेत जाए और कोरोना से बचाव के उपायो का पालन कर वेवजह घरों से न निकले।
Read More »मास्क न पहनने पर पुलिस ने एक हजार दो सौ वसूले
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के आदेश और सीओ रामशब्द यादव के निर्देश से चलाए गये चेकिंगऔर लाॅक डाउन उलंघन अभियान के तहत करीब एक दर्जन लोगों से मास्क न लगाने पर शमन शुल्क वसूल किया और दस वाहनों के चालान काटे।एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार रविवार को एसआई शांतिशरण यादव एवं पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोतवाली चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मास्क न लगाने पर एक दर्जन लोगों से 1200 रूपये नगद तथा लाॅक डाउन का उलंघन करने पर दस वाहनों के चालान काटे। चैकिंग के दौरान लोगों में भारी खलबली मचती रही। लोग चौराहे से चेकिंग देखते हुए दूसरे रास्तों से जाने लगे। फिर भी पुलिस ने कडीमेहनत के बाद लोगों को लाॅक डाउन का उलंघन तथा मास्क न पहनने पर सबक सिखाया।
पंखे में करंट से किशोर की मौत
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जसराना में पंखे का प्लग लगाते वक्त पंखे के तार में करंट दौड गया। जिसकी चपेट में आने के कारण एक 16 वर्षीय किशोर की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव जसराना निवासी पप्पू का 16 वर्षीय पुत्र मोहन पंखे में तार खाली होने के कारण प्लग लगा रहा था। बताते हैं कि तभी एक तार में बिजली का अचानक करंट दौड गया। जिससे करंट की चपेट मेंआने के कारण मोहन बेहोश और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान मोहन की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर परिजन भी इकठ्ठे हो गये। किसी प्रकार मोहन को बिजली करंट से अलग किया और उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहन की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम बिना पोस्टमार्टम के मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
गढ़रौली हत्याकांड का खुलासा, चचेरा भाई गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर पुलिस ने गढ़रौली हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के हत्यारोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा आदि बरामद किया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व गढ़रौली निवासी नंदकिशोर की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नसीरपुर पुलिस ने हत्यारोपी अनिल पुत्र अनोखे लाल निवासी गढ़रौली हाल निवासी मोहल्ला खेड़ा शिकोहाबाद को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। सीओ सिरसागंज डाॅ ईरज राजा ने बताया कि अनिल ने नंदकिशोर की हत्या अबैध सम्बंधों के चलते उसके ही चचेरे भाई अनिल ने की थी। हत्यारोपी की निशानहदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, मृतक की चप्पल, साईकिल आदि बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेजा है।
सपा ने साइकिल रैली निकालकर जन-जन तक पहुंचाई आहान पत्रिका
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना से बचाव के संदेश के साथ-साथ आहान पत्रिका को भी साइकिल रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। रविवार को साइकिल यात्रा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर से शुरू होकर जहांगीरपुर, बिलहना, नूरपुर, कुतकपुरा, फतेहपुर, आनंदीपुर, बालचंदपुर, न. मुल्ला, लडुपुर चकरपुर से होकर गुजरी। कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक गांव में पत्र एवं कोरोना बचाव के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का संदेश साइकिल से चलकर गांवों तक पहुंचाने का कार्य किया। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुर्जर और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव देवेंद्र सिंह यादव (नीरू) ने पूर्व सांसद अक्षय यादव द्वारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। साइकिल यात्रा में राजवीर सिंह धनगर एड., मोहम्मद रेहान, धनपाल सिंह, ओमसरन यादव, पंकज बघेल, सतवीर सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने सुहागनगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने सुहाग नगर सेक्टर नं.-3 स्थित भुजरिया विसर्जन वाले पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में खरपतवार की सफाई कराकर पार्क की घास की कटिंग कराए जाने, पार्क की बाउण्ड्रीवाल पर सफेट पेन्ट कराने एवं पार्क में स्थित कुण्ड में भरे बरसात का पानी निकालकर साफ पानी भरवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सोमवार को पार्क में साफ-सफाई, चूना, रंगोली एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार सहायक अभियंता, दलवीर सिंह जोनल सैनेट्री ऑफिसर, प्रवीन कुमार अवर अभियंता, प्रकाश सिंह, सुदेश यादव स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।