नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बंगाल की खाड़ी में पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र से उठा अत्याधिक भीषण चक्रवाती तूफान फोनी पिछले 6 घंटों के दौरान करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है। आज 1 मई को तड़के 05:30 बजे यह 13.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 84.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर ओडिशा के पुरी से 680 किलोमीटर दूर दक्षिण और दक्षिण पश्चिम तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 430 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। फोनी तूफान अगले 12 घंटों के दौरान अत्याधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 3 मई के दोपहर बाद इसके मुड़कर चांदबाली और गोपालपुर के बीच ओडिशा तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है, जिनकी गति बढ़कर 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
Read More »भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं का गोवा समुद्रतट के पास वरुण 19.1 द्विपक्षीय अभ्यास
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के संयुक्त नौसेना अभ्यास वरुण का पहला भाग- 19.1, 1 से 10 मई, 2019 तक गोवा समुद्रतट के पास आयोजित किया जा रहा है।
आगामी 17वें आयोजन में फ्रांसीसी नौसेना का विमानवाहक एफएनएस चार्ल्स डी गौल, दो विध्वंसक, एफएनएस फोरबीन और एफएनएस प्रोवेंस, फ्रिगेट एफएनएस लाटच-ट्रेविल, टैंकर एफएनएस मार्न और एक नाभकीय पनडुब्बी की भागीदारी होगी। भारतीय नौसेना की ओर से इस अभ्यास में विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य, विध्वंसक आईएनएस मुम्बई, टेग-क्लास फ्रिगेट, आईएनएस तरकश, शिशुमार-क्लास पनडुब्बी, आईएनएस शंकुल, दीपक-क्लास फ्लीट टैंकर, आईएनएस दीपक की भागीदारी होगी।
विधिक साक्षरता शिविर में श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशानुसार एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अन्र्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज बुधवार को मे0 वरूण ब्रेवरीज लि0 जैनपुर कानपुर देहात मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात कमलकान्त गुप्ता जी द्वारा किया गया। सचिव महोदय द्वारा अपने उद्धबोधन मे श्रमिको को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि स्वाभाविक रूप से गलत प्रतीत होने वाला काम कानूनी रूप से भी गलत होता है एवं गलत काम का प्रतिरोध करना सभी का नैतिक दायित्व है।
Read More »चुनाव की कुशलता के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को संकुशल सम्पन्न कराने हेतु एन0आई0सी0 के कक्ष में कार्मिक का विधान सभावार द्वितीय रेन्डामाइजेशन सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र मीना व जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। उन्होनें बताया कि जनपद के कुल बूथो की संख्या 1533 है, जबकि विधान सभावार बूथों की संख्या 406 मुगलसराय, 352 सकलड़ीहा, 355 सैयदराजा एवं 420 बूथ चकिया विधानसभा में बनाये गये है। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी 10 प्रतिशत आरक्षित कार्मिको का रेन्डामाइजेशन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Read More »लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चार सखी बूथ चिन्हित
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अधिकारियों द्वारा जनपद में चार सखी बूथ चिन्हित किये गये है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक बूथ चिन्हित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा के चिन्हित बूथों पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में महिलाओं की तैनाती की जायेगी। यहाॅ की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला कार्मिको पर ही रहेगी। उन्होनें बताया कि सखी बूथों के लिए सम्पूर्ण दायित्व महिला कार्मिको पर ही रहेगा महिला कार्मिको को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 64 महिला कार्मिको को बुलाया गया था जिसमें से 32 महिला कार्मिको का चयन किया गया।
क्यों नहीं छू पा रहा है सत्तर की सीमा को मतदान का प्रतिशत डॉ॰दीपकुमार शुक्ल
चुनाव आयोग तथा विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों के लाख प्रयास के बावजूद भी मतदान का प्रतिशत सत्तर की सीमा को नहीं छू पा रहा है। क्या देश के तीस प्रतिशत से भी अधिक मतदाता लोकतान्त्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता के प्रति अभी तक जागरूक नहीं हो पाये हैं या फिर इसका कारण कुछ और है? इस तीस प्रतिशत में वे मतदाता शामिल नहीं हैं जिनका नाम चुनाव कर्मियों की कृपा से मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है या फिर हटा दिया गया है। यदि इन सबको भी जोड़ लिया जाये तो पूरे देश में चालीस प्रतिशत से भी अधिक मतदाता किसी न किसी कारणवश मतदान से वंचित रहते हैं। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण समाप्त हो चुके हैं। पांचवें चरण का भी चुनाव शीघ्र ही सम्पन्न हो जाएगा। बीते चार चरणों के मतदान का प्रतिशत 62 से 68 के बीच ही रहा है। जो कि 2014 के सभी नौ चरणों के औसत मतदान प्रतिशत 66.38 के आसपास ही है।
क्या है सुन्दरता का मापदण्ड?
हाल ही में आइआइटी में पढने वाली एक लड़की के आत्महत्या करने की खबर आई कारण कि वो मोटी थी उसे अपने मोटा होना इतना शर्मिंदा करता था की वो अवसाद में चली गयी उसका अपनी परीक्षाओं में अव्वल आना भी उसे इस दुःख से बहार नहीं कर पाया यानी उसकी बौधिक क्षमता शारीरक आकर्षण से हार गयी दरअसल। आज हम जिस युग में जी रहे हैं वो एक ऐसा वैज्ञानिक और औद्योगिक युग है जहाँ भौतिकवाद अपने चरम पर है। इस युग में हर चीज का कृत्रिम उत्पादन हो रहा है। ये वो दौर है जिसमें ईश्वर की बनाई दुनिया से इतर मनुष्य ने एक नई दुनिया का ही अविष्कार कर लिया है यानी कि वर्चुअल वर्ल्ड। इतना ही नहीं बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशल इनटेलीजेंस ने भी इस युग में अपनी क्रांतिकारी आमद दर्ज कर दी है। ऐसे दौर में सौंदर्य कैसे अछूता रह सकता था। इसलिए आज सुंदरता एक नैसर्गिक गुण नहीं रह गया है अपितु यह करोड़ों के कॉस्मेटिक उद्योग के बाज़रवाद का परिणाम बन चुका है। कॉस्मेटिक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी ने सौंदर्य की प्राकृतिक दुनिया पर कब्ज़ा कर लिया है। आज नारी को यह बताया जा रहा है कि सुंदरता वो नहीं है जो उसके पास है। बल्कि आज सुदंरता के नए मापदंड हैं और जो स्त्री इन पर खरी नहीं उतरती वो सुंदर नहीं है। परिणामस्वरूप आज की नारी इस पुरुष प्रधान समाज द्वारा तय किए गए खूबसूरती के मानकों पर खरा उतरने के लिए अपने शरीर के साथ भूखा रहने से लेकर और न जाने कितने अत्याचार कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है। सबसे बड़ी विडम्बना तो यह है कि खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं उन ब्यूटी पार्लरस में जाती हैं जिनका संचालन करने वाली महिलाओं का सुंदरता अथवा सौंदर्य के इन मानकों से दूर दूर तक कोई नाता ही नहीं होता।
एक मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
पहले 25 अप्रैल को बदला जाना था ट्रांसफार्मर
घाटमपुर/कानपुर, देहात, शिराजी। विद्युत आपूर्ति क्षमता में वृद्धि के लिए स्थानीय विद्युत सब स्टेशन में दोगुनी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई जा रही है। विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि आर ए पी डी आर पी टाउन के अंतर्गत 33 / 11 के वी विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि पांच एम वी ए से बढ़ाकर 10 एम वी ए का कार्य दिनांक 1 मई दिन बुधवार को कराया जा रहा है। जिसके चलते घाटमपुर नगर के दोनों पोषको को घाटमपुर पोषक प्रथम व द्वितीय की विद्युत आपूर्ति दिनांक 1 मई बुधवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता जेएन कौशल ने बताया कि पहले 25 अप्रैल को ट्रांसफार्मर बदला जाना था। लेकिन चुनाव प्रक्रिया के चलते डेट आगे बढ़ाई गई है।
चाकू से वृद्ध पर हमला कर किया घायल
चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय सिकन्दरपुर बांडेपर सोमवार की दोपहर सब्जी व्यवसायी लालचन्द्र नामक 65 वर्षीय वृद्ध को एक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि लालचन्द्र पास के ही गांव जलालपुर के निवासी है जो दस वर्षो से बांडेपर नामक स्थान पर सब्जी की दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की दोपहर पास के ही सिकन्दरपुर निवासी अर्जुन 28 वर्ष जो नशे में धूत बताया गया वह किसी बात को लेकर सब्जी व्यवसायी लालचन्द्र से उलझ गया तथा देखते ही देखते वृद्ध सब्जी व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया।यह वाकया देख अगल बगल के लोग तुरन्त उस नव युवक को पकड़ लिए तथा पुलिस को इस घटना की सूचना दिये। जिस पर पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर थाने लायी। इधर घायल सब्जी व्यवसायी को आस पास के लोगों व परिजनों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चाकू से घायल वृद्ध का इलाज किया जा रहा है। चाकू वृद्ध के गर्दन में लगने के कारण काफी ज्यादा खून का रिसाव हो रहा था।खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही चल रही थी।
पेड़ से लटकता युवक का मिला शव
चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पुल के पास वन विभाग के बन्द हो चुके पौधशालय में सागौन के पेड़ से लटकता एक शव को पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर शिनाख्त करवायी तो पता चला कि शव रघुनाथपुर निवासी सत्यप्रकाश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रणजीत का है। बताया गया कि रणजीत अपने घर से तीन दिन से गायब था जिसे परिजन खोज रहे थे। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी लोग भाग कर मौके पर आये, जहां रो-रो कर उनका बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर खड़ी मृतक की बाइक भी बरामद कर ली, लोगों के अनुसार मृतक के बाड़ी से दुर्गंध आ रही थी जिससे यह आभास हो रहा था कि मृतक की मौत एक दो दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया है।
Read More »