Friday, November 29, 2024
Breaking News

बिलाल बने बसपा शहर अध्यक्ष

हाथरस। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद तथा कई मंडलों के प्रभारी बाबू मुनकाद अली द्वारा मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल सूरज सिंह, रणवीर सिंह कश्यप, अशोक सिंह एडवोकेट, राजकुमार शम्मी, केसी निराला एडवोकेट तथा बनी सिंह जाटव के निर्देश पर बसपा का शहर अध्यक्ष बिलाल फारुकी को मनोनीत किया गया है।

Read More »

बाबूजी को भाजपा मीतई मंडल ने दी श्रद्धांजलि

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी मीतई मंडल द्वारा जलेसर रोड स्थित श्री के एस इंटर कलेज कैमार में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजपा मीतई मंडल द्वारा आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राम भक्त एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह पिछड़ों एवं दलितों के हितैषी तथा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले महान व्यक्तित्व के धनी नेता थे और उनके निधन से समाज को ही नहीं बल्कि पूरे देश को भारी अपूर्ण क्षति हुई है। शोक सभा में उनके निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Read More »

खेत की रखवाली कर रहे किसान पर दबंगों ने किया हमला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी किसान मंगलवार की देर रात बेसहारा मवेशियों से अपने खेतों में बोई फसल की रखवाली कर रहा था।तभी गांव के कुछ दबंग उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उसे मारपीट कर घायल कर दिया।घायल युवक को परिजन सीएचसी ले आए|

Read More »

अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने कपड़ों में आग लगाकर की आत्महत्या

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के आइमा जहनियाँ गांव में एक अर्द्ध विक्षिप्त शख्स ने मंगलवार की देर रात कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर अपने कपड़ों में तेल डालकर आग लगा ली।जिससे जलकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।उक्त गांव निवासी मुकेश पाल 30 वर्ष पुत्र रामजियावन काफी समय से अवसाद में चल रहा था।मंगलवार की देर रात घरवालों के साथ खाना-पीना खाकर कमरे में सोने चला गया।जिसके बाद कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।आधी रात के करीब उसने कमरे में रखे कपड़ों को एकत्रित करने के बाद अपने बदन के कपड़ों में तेल डाल कर आग लगा ली।चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई राजेश पाल दौड़कर कमरे के पास आया। कमरे की खिड़की से निकल रही आग की लपटों व धुएं के गुबार को देखकर वह घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा खोल कर युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक के भाई राजेश पाल ने बताया कि मृतक शख्स करीब तीन वर्षों से मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था।जिसका लखनऊ के एक अस्पताल से उपचार चल रहा था।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई राजेश पाल की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में रासायन सुरक्षा माह का समापन समारोह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में रासायन सुरक्षा माह का समापन समारोह मनाया गया।समारोह के दौरान रासायन सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष रादेश कुमार ने रासायन सुरक्षा माह के दौरान की गयी सुरक्षा गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया।

Read More »

पाल गैस ने मनाया इंडियन ऑयल दिवस

कानपुर दक्षिण। बर्रा मे स्थित पाल गैस के द्वारा इंडियन ऑयल का 62वाँ दिवस मनाया। साथ ही सेफ्टी क्लिनिक के नाम से मंच बना कर लोगो को गैस से सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान एजेंसी के कर्मचारियो द्वारा क्षेत्र मे घूम घूम कर घरेलू महिलाओ को सेफ्टी क्लिनिक चला कर गैस चूल्हे को उपयोग करने का तरीका बताया,साथ ही किसी कारण यदि सिलेंडर मे आग पकड़ ले, तो उससे भी बचाव का तरीका बताया। पाल गैस एजेंसी के कर्मचारी संतोष व मैकेनिक धर्मवीर व डिलीवरी मैन द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को गैस सिलेंडर लिटा कर खाना बनाने के खतरे से भी अवगत कराया। सेफ्टी क्लिनिक के फायदे बताये, जिससे गैस उपयोग के फायदे व नुकसान के बारे मे बताया।

Read More »

एनडीआरएफ  ने असहाय व जरुरतमंदों को बांटी डिगनिटी किट

चन्दौली। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद चंदौली में बुधवार को एनडीआरएफ के द्वारा गांव चांदीतारा, खुटहाँ, फतेहपुर, व्यासपुर, बखराँ के बेसहारा, दिव्यांग, वृद्ध, निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच डिगनिटी किट बांटी गई। इस किट में रोजमर्रा की स्वच्छता से सम्बन्धित इस्तेमाल में लाई जाने वाली मूलभूत वस्तुएं शामिल हैं। जो व्यक्ति के दैनिक जीवन व कृयाकलाप में आवश्यक रूप से इस्तेमाल होती हैं। इन गांवों के लगभग 160 पुरुषों, 240 महिलाओं को डिगनिटी किट दी गई। कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए ग्रामीणों के बीच फेस मास्क भी वितरित किया गया, साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी गई। जिससे इस महामारी से लोगों का बचाव हो सके। इस कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी संजीव सिंह चन्दौली, उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह सम्मिलित हुए। मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ;छक्त्थ्द्ध वाराणसी के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवेन्द्र कुमार द्वितीय कमान अधिकारी व अन्य बचाव कर्मियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।

Read More »

फांसी लगाने जा रही महिला को पीआरवी 0440 टीम ने बचाया

कानपुर दक्षिण। कानपुर के थाना नौबस्ता क्षेत्र में आज बुधवार को पड़ोस के रहने वाले मुकेश सैनी ने बताया कि मेरे पास के घर की बहू फांसी लगा रही है उसने अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया है। और साड़ी के फंदे से फांसी लगा रही है। सूचना पाकर पहुंची पीआरवी ने देखा कि ममता दीक्षित की बहू दरवाजा बंद करे हुए थी और फांसी लगाने के लिये कूंडे में साड़ी बांध रही थी। जिसको खिड़की के माध्यम से समझा-बुझाकर फांसी लगाने से मना किया गया और बताया गया कि जो तुमको परेशान कर रहा है उसको जेल भेज दिया जाएगा तब जाकर ममता दीक्षित की बहू ने अपने आप को फांसी के फंदे से अलग किया और सकुशल दरवाजा खोला।

Read More »

प्रयागराज में आवास के लाभार्थियों 2315 को वितरित की गयी चाबी

मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण
सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी तथा सांसद केशरी देवी पटेल के द्वारा भी एनआईसी में लाभार्थिंयों को वितरित की गयी चाबी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर, रायबरेली तथा सोनभद्र के एक-एक लाभार्थिंयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्हीं की प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरूरत मंद व आवास विहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

Read More »

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें

महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देंश
महिला जनसुनवाई में लगभग दो दर्जन से अधिक मामलों की हुई सुनवाई, 4 मामलों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
प्रयागराज। सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग अनीता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाऊस में मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिनन कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। महिला जनसुनाई में सदस्य ने अपनी समस्या लेकर आयी हुई पीड़ितों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीडित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार का विलम्ब कतई क्षम्य नही होगा।

Read More »