Friday, November 29, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में नीति आयोग इंडीकेटर्स के संबंध में कलेक्ट्रूट सभागार में बैठक हुयी। बैठक में जिला चिकित्सालय चकिया एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चन्दौली को बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश संबंधित को दिये। वही स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित प्रगति नही होने व लापरवाही बरतने पर नौगढ़ एवं सकलड़ीहा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि चिकित्सालयों का निरीक्षण, डाक्टरों की उपस्थिति का नियमित जाॅच सुनिश्चित हो, अनुपस्थितों का वेतन काटने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किया जाय, निरीक्षण गुणवत्तापरक करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि निरीक्षण सकारात्मक ढंग से किये जाय। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की, सुधार लाने की कड़ी चेतावनी जाहिर की। निर्माण एजेंसी पी0डब्लू0डी0 एवं आरईएस किसी भी दशा में मानक से अनुरूप 30 नवम्बर, 2019 तक सभी वेलनेस सेन्टर बनकर तैयार हो जाने चाहिए थे लेकिन अभी पूर्ण नही है। कार्य को तीव्र गति से कराकर कार्य खत्म करे, मानक में अनदेखी कत्यई बर्दास्त नही होगी। यदि जाॅच में मिला तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। दवाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत हो, डाक्टर मरीजों को बाहर की दवा किसी भी दशा में न लिखे। सभी पीएचसी एवं सीएचसी में बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित हो।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्त इंडीकेटर्स की गहन समीक्षा करते हुए सरकार की मंशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं को जमीन पर लाने के सख्त निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण लाभार्थियों में किया जाय, इसके साथ स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार नही हुआ तो कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी समुचित समीक्षा करते हुए लगातार मानिटरिंग करते रहे, ताकि जनपद स्वास्थ्य सेवा में बेहतर बना रहे। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मूलभूल सुविधाओं का प्रबन्ध सुनिश्चित करायें। कहा बिजली, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायें जिससे वहाॅ डिलिवरी की सुविधा सही ढंग से बनी रहे। साथ ही सुनिश्चित किया जाय कि सभी एएनएम अपने-अपने केन्द्रों पर समय से उपस्थित रहे। जहाॅ स्टाफ नर्स एवं एएनएम तैनात है और डिलीवरी नही हो रही है उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये। निष्क्रिय आशाओं को चिन्हित कर बर्खास्त किया जाय। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों की इंडिकेटर्स पर समीक्षा बैठक की गयी और उसकी प्रगति बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये।

Read More »

हाई बोल्ट विद्युत चिंगारी से ग्रामीण घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर के ऊपर से निकले ग्यारह हजार बोल्ट विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से निकली चिंगारी से ग्रामीण झुलस गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेवना निवासी किशनलाल कहार के पुत्र उदय नारायण 40 वर्ष ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे वह अपने घर के अंदर जानवरों को दाना पानी कर रहा था। तभी अचानक घर के ऊपर से निकली 11000 विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से तेज आवाज के साथ हुई स्पार्किंग की चिंगारी उसके ऊपर गिरी जिससे वह घायल हो गया। जले हुए घायल उदय नारायण को पारिवारिक जनों ने इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। घरवालों ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा उसके घर के आंगन में विद्युत पोल गाड़ कर 11,000 विद्युत लाइन निकाली गई है। तार नीचे होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है। पिछले वर्ष हुई दुर्घटना में एक भैंस एक पड़िया तथा दो बकरियां मर चुकी है। पेट्रोल पंप के लिए गई विद्युत लाइन का पोल मेरे घर में गाड़ दिया गया है। जिससे पूरा परिवार हमेशा भय में जीवन यापन कर रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More »

प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने किया अटल घाट का निरीक्षण

कानपुर, महेन्द्र कुमार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर का दौरा कर गंगा बैराज में बने अटल घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिस वोट में बैठकर प्रधानमंत्री जी गंगा सफाई की हकीकत को जानेंगे उस वोट के बारे में उन्होंने वोट के ड्राइवर व सुरक्षा कर्मियों से जानकारी भी ली। वहीं उन्होंने इसके बाद विशेष स्टीमर पर सवार होकर अफसरों के साथ नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। अटल घाट से निकलने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय पहुंचे और वहां से वह झांसी के लिए रवाना हो गए।

Read More »

एनकाउंटर नहीं त्वरित न्याय कीजिये

भारत ‘रूल ऑफ लॉ’ से चलने वाला देश है, मगर हैदराबाद काण्ड के रेपिस्टों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराने के बाद जो हालात बने हैं, उसमें रूल ऑफ लॉ के पैरोकार जलालत के खतरों से जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने जैसे मनोभाव जाहिर किए हैं, उसने कुछ समय के लिए बलात्कारियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस को हीरो बना दिया है। पुलिस पर जो फूल बरसें हैं, उनकी महक और ताजगी खत्म होते ही जन सामान्य के नथुनों में व्यवस्था की वही पुरानी सड़ांध भर जाएगी। वही भययुक्त महौल जहां बलात्कार के बाद पीड़िता की रिपोर्ट यही फूलों से नवाजी गई पुलिस नहीं लिखेगी। लिख गई तो अपराधी गिरफ्तार न होंगे और हो गए तो किसी पीड़िता को ट्रक से कुचलवा देंगे या उन्नाव की तरह जलाकर मार देंगे।
यह कोई नई बात नहीं है जब सड़ांध मारते तन्त्र से परेशान लोग अपराधियों का एनकाउंटर किए जाने की घटनाओं पर खुश हुए हैं।

Read More »

एक आवाजः समाज में बढ़ते महिला अपराधों के विरुद्ध

आज समाज में व्याप्त तमाम अपराधिक प्रवृत्तियों में सबसे ज्वलंत अपराध है महिला यौन शोषण। यह समाज की मानसिक विकृति व विक्षिप्तता की स्थिति है जो हमारे मनु स्मृति के वचन ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’ पर आधारित सनातनी संस्कृति व शिक्षा पर एक बहुत बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करता है। स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक व धर्मप्रधान देश में इंसानों की पाश्विक प्रवृति क्या संकेत दे रही है?
2012 में भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ जघन्य निर्भया आपराधिक हत्या काण्ड के दोषी आज भी दंडित नहीं हुए। भारत की लचर न्यायव्यवस्था 7 वर्ष से अधिक समय लेकर भी अपराधियों को सजा नहीं सुना पायी है। जबकि अपराधी रंगे हाथ पकड़े गए, अपराध भी कुबूल किया। किन्तु न्यायव्यवस्था न जाने किस असमंजस की स्थिति में रहती है। त्वरित निर्णय ले ही नहीं पाती। अपराध पर अपराध होते जाते हैं, न्यायव्यवस्था आंखों में पट्टी बांधे बस न्याय का तराजू हाथ में थामे मूर्तिवत खड़ा रहती है।

Read More »

मिल गया न्याय

हैदराबाद रेप काण्ड के चारो आरोपियों को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार गिराये जाने की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है लेकिन, देश के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी मुठभेड़ पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं। इन बुद्धिजीवियों को यह भी स्पष्ट करना चाहिये कि वह देश के साथ हैं या अपराधियों के साथ हैं। उनका यह तर्क किसी स्तर तक सही हो सकता है कि आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के अन्तर्गत सजा मिलनी चाहिये थी लेकिन, उन्हें यह भी समझना चाहिये कि निर्भया काण्ड सहित अब तक के कितने बलात्कारियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दी जा सकी है? निर्भया काण्ड को हुए 7 वर्ष हो चुके हैं और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस काण्ड के दोषियों को फांसी की सजा भी सुनायी जा चुकी है। इसके बावजूद आखिर वह जीवित क्यों हैं? क्योंकि एक दोषी ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी सजा पर स्टे ले रखा है तथा दूसरे की दया याचिका राष्ट्रपति के यहां लम्बित है।

Read More »

इटावा महोत्सव में फैशन शो का हुआ आयोजन

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में इटावा महोत्सव प्रदर्शनी का आगाज हो चुका और इसी को लेकर रोजाना नुमाइश पंडाल में तरह तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं और आज एक कार्यक्रम फैशन शो को लेकर किया गया। जिसमें दूर-दूर से युवा लड़की लड़के आए जिन्होंने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा इस कार्यक्रम में फैशन शो के आयोजन में आए युवा लड़कियों ने बताया कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मुझे इटावा महोत्सव में आने का मौका मिला और हम अच्छी तरह से बखूबी फैशन शो में काम करेंगे। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु भी पहुंची।

Read More »

डीएम-एसपी ने थाना अकबरपुर में सुनी फरियादियों की समस्याएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स थाना समाधान दिवस के अवसर पर अकबरपुर थाने पहुँचकर समाधान दिवस की हकीकत परखी और फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण भी किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। अकारण कोई भी फरियादी थाने या कचहरी के चक्कर न लगाए। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों को बेहद गम्भीरता से लें और राजस्व विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुदकमा दर्ज कराकर सरकारी सम्पत्ति को खाली कराएं। उन्होने भूमि विवाद के मामलों में निर्देश दिए कि पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त रूप से मौका मुआइना करके दोनों पक्षों का पक्ष सुनते हुए सही निर्णय लेकर मामला निस्तारित कराएं। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि थाने में फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें और उन्हें सम्मान दें। उन्होने एसओ से महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी ली ओर महिला हेल्प डेस्क को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के अवसर पर एसपी ने थाने में ही समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए।

Read More »

जनपद में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 07 दिसम्बर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजेश पाल द्वारा अकबरपुर कोतवाली प्रागढ़ में फ्लैंग लगाकर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर आदि को भी फ्लैंग लगाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी ने शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए धनराशि भी पेटिका में डाली।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 07 दिसम्बर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन सेना के जवानों और उनके परिवार को लेकर हमेशा ही श्रद्धा का भाव रहता है।

Read More »

साक्षात्कार 13 दिसम्बर को होगा आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामोउद्योग रोजगार योजना‘‘ वर्ष 2019-20 प्राप्त लक्ष्य के अन्तर्गत साक्षात्कार दिनांक 13 दिसम्बर 2019 निर्धारित की गयी है जिन आवेदनकर्ताओं के पोर्टल पर आवेदन आनलाइन किये गये हैं उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजव कुमार सिंह ने बताया कि  दिनांक 13 दिसम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय जिला कानपुर देहात में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता उपरोक्त दिनांक को मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थित हो तथा अनुपस्थित होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा।

Read More »