Friday, November 29, 2024
Breaking News

तालाबंदी पर भड़के सभासद, बैठे धरने पर

विधायक के सामने चेयरमैन से हुई गरमागरम बहस
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पंचायत के सभासद सोमवार को कार्यालय खुलते ही नगर पंयायत अध्यक्ष पर भड़क गये, तथा धरने पर बैठ गये।उनका कहना था जिस कमरे को हम लोगों ने अपने बैठने के लिए उद्घाटित किया था उस कमरे में चेयरमैन के कहने पर ताला बन्द कर दिया गया।उनका कहना था हम लोगों को नगर पंचायत कार्यालय में आम जनता जैसा व्यवहार किया जाता है, किसी चीज की जानकारी हम लोगों को नहीं दी जाती। नगर पंचायत में सभासदों के अधिकारों का हनन किया जाता है। बताया गया कि किसी समस्याओं को लेकर जब हम लोग कार्यालय आते है तो इधर उधर खड़े होकर हम लोगों को कार्य करना पड़ता है।इस सम्बन्ध में वार्ड नं०9 के सभासद वैभव मिश्रा ने बताया कि सभासदों तथा चेयरमैन के बीच शनिवार को सभासदों को बैठने के बाबत एक कमरे के लिए बात हुई थी, जबकि इस सम्बन्ध में हम लोग बोर्ड की पहली बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से अपनी मांग को रख चुके है।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में राजभाषा हिंदी पर आयोजित संगोष्ठी का डाक निदेशक ने किया शुभारम्भ

हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता – डाक निदेशक केके यादव
हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है-डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है, यह हर हिंदुस्तानी का हृदय है। हिन्दी को राष्ट्रभाषा किसी सत्ता ने नहीं बनाया, बल्कि भारतीय भाषाओं और बोलियों के बीच संपर्क भाषा के रूप में जनता ने इसे चुना। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं और चर्चित साहित्यकार व ब्लॉगर श्री कृष्ण कुमार यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय, पिपरसंड, लखनऊ में राजभाषा हिंदी पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मानस, उपमा, अनन्या और सुशील ने सस्वर कविता-वाचन के माध्यम से शमां बाँधा। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने साहित्यिक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने प्रधानाचार्य जेसी गुप्ता संग विद्यालय की हस्तलिखित पत्रिका “कोशिशें” का विमोचन भी किया।

Read More »

डीडीए के निर्माणाधीन साइट पर जायजा लेने के लिए एटक ट्रेड यूनियन की टीम का दौरा

नरेला में डीडीए फ्लैट निर्माणधीन साइट में 13 वीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, 1 मजदूर की मौत, 12 घायल जिनमें 3 की हालत बेहद गम्भीर।
बहुमंजिला भवन के निर्माण में लगे मजदूरों को जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे।
उत्तरी दिल्ली के नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुआ हादसा।
गुस्साए मजदूरों ने निर्माणाधीन साइट के फ्लैटों में की तोड़फोड़।
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस (एटक) के दिल्ली राज्य कमेटी की पांच सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने 9 सितम्बर को उत्तरी दिल्ली के नरेला में आलुवालिया कंट्रक्शन कंपनी द्वारा डीडीए के लिए बनाए जा रहे फ्लैट्स के कन्स्ट्रक्शन साइट का दौरा किया। एटक की फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने कंट्रक्शन साइट और मजदूर बस्ती में जाकर मजदूरों, स्थानीय निवासियों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से बात कर अनेक जानकारियाँ इकट्ठा की।
पांच सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम में महासचिव मुकेश कश्यप, सचिव सुशील कुमार, राजेश कश्यप, उदय कुमार एवं ब्रजभूषण तिवारी शामिल थे।

Read More »

मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन के सम्बन्ध में दे साक्ष्य: कमलकान्त गुप्ता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सं0 1 कमलकान्त गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में कई मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन है जिसके लिए साक्ष्य संकलन किया जाना है तथा जन साधारण को विचाराधीन जांचों की जानकारी इस आशय से उपलब्ध कराया जाना है कि यदि वे मामले की सत्यता से परिचित हो तो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोर्ट संख्या 1 कानपुर देहात में दे सकते है। उन्होंने बताया कि मृतक बन्दियों की जांचों का वितरण नत्थूराम उर्फ नाथू पत्र कल्लू राम कटियार की मृत्यु की तिथि 5 फरवरी 2014, राघवेन्द्र सिंह गौर उर्फ लालू पुत्र अमर सिंह 19/20 10-2017, हरीशंकर पुत्र जगदेव प्रसाद तिवारी 30 मार्च 2011, अनिल सचान पुत्र रणधीर सिंह सचान 21 नवम्बर 2009, गंगा सिंह उर्फ गंगा पुत्र भिक्खू 2 मई 2011, राधे पुत्र हिम्मा 21 दिसम्बर 2009, महेश उर्फ बहादुर उर्फ राज बहादुर पुत्र मंशी 03 जून 2010 को हुई थी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त मृतक बन्दियों की मृत्यु के सम्बन्ध में कोई जानकारी रखता हो तो वह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या 1 कानपुर देहात के समक्ष प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।

Read More »

एडीएम प्रशासन ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु की समीक्षा

साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा 13 सितंबर को 573 दिव्यांग लाभार्थियों को वितरण किये जायेंगे सहायक उपकरण: एडीएम प्रशासन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु शिविर आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के चयनित 573 दिव्यांगजन लाभार्थियों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु शिविर का आयोजन 13 सितंबर 2019 को अपरान्ह 11 बजे अखण्ड परमधाम आश्रम, हनुमान मंदिर, मुक्तानगर (मूसानगर) में किया जायेगा।

Read More »

कहीं आने वाली मंदी का कारण हम तो नहीं बनने वाले ?

इस समय भारत ही नहीं पूरे विश्व में आर्थिक मंदी की आहट की चर्चा है। भारत के विषय में अगर बात करें तो हाल ही में जारी कुछ आंकड़ों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुज़र रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार अप्रैल- जून तिमाही की आर्थिक विकास दर 5% रह गई है जो कि पिछले 6 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। एक अर्थशास्त्री के लिए ये आंकड़े मायने रखते होंगे लेकिन एक आम आदमी तो साधरण मनोविज्ञान के नियमों पर चलता है। सरकार कह रही है कि आने वाली वैश्विक मंदी का भारत में कोई खास असर नहीं होने वाला है अपितु इसके साथ ही इस वैश्विक मंदी का असर भारत पर नहीं हो इस के लिए अनेक उपाय भी कर रही है।, लेकिन टीवी और अखबार “आने वाली” मंदी की खबरों और विभिन्न अर्थशास्त्रियों के “शस्त्रार्थ” से भरे हैं। तो सोशल मीडिया के मंच पर इस विषय में परोसे जाने वाली जानकारी से आज आम आदमी आश्वस्त होने के बजाए चिंतित एवं भ्रमित अधिक हो रहा है। जो आम आदमी कुछ सालों पहले तक देश की आर्थिक स्थिति से अनभिज्ञ अपने घर की मंदी दूर कर अपनी खुद की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में लगा रहता था आज देश की अर्थव्यवस्था पर विचार विमर्श कर रहा है।

Read More »

विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस पर चिकित्सकों ने निःशुल्क कैंप का आयोजन किया

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। आज रविवार को विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस पर कानपुर में लगभग 70 भौतिक चिकित्सकों ने विभिन्न हॉस्पिटल क्लिनिक वृद्धआश्रम पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया और विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाया। इस कैंप का आयोजन रिहैबिलिटेशन फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन अथवा इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर डॉ एसपी सिंह के द्वारा आयोजन किया गया। आहूजा हॉस्पिटल, भार्गव हॉस्पिटल, गहलौत हॉस्पिटल, कुलवंती हॉस्पिटल और क्लीनिकल चैन ऑफ रिहैबिलिटेशन की क्लीनिक में भौतिक चिकित्सक ने निःशुल्क मरीज़ों को सेवा प्रदान की।
इस विश्वव भौतिक दिवस में डा0 एस. पी. सिंह ने लखनऊ की एक गोष्ठी में एक विधि भी बताई, इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस कैंप में डॉ वैभव सचान, डॉ परशुराम, डॉ चंदनलाल, डॉ शिवम, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ विशाल, डॉ ज़ीशान, डॉ पूजा आदि लोग मौजूद रहे। कैंप में इन समस्याओं के मरीज़ देखे गये।

Read More »

प्रधानमंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की

प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को आशान्वित रहने और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिये कठिन प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। यद्यपि चन्द्रयान-2 मिशन का संपर्क इसरो मुख्यालय के नियंत्रण केंद्र से टूट गया है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरू में इसरो वैज्ञानिकों के साथ चन्द्रयान-2 के चांद पर उतरने के कार्यक्रम को देखते हुए कहा ‘भारत को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व हैं। इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया हैं और भारत को हमेशा गौरव प्रदान किया है। ये साहस के क्षण है और हम लोग साहसी बनेंगे!’
वैज्ञानिकों के हौसलों को बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश आप के साथ है, मैं आप के साथ हूं। प्रयास और यात्रा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।’
‘आप भारत मां की विजय के लिये कार्य करते हैं और आप इसके लिये संघर्ष करते है। भारत मां को गौरव प्रदान करने के लिये आपके पास संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति है।’

Read More »

सीडीओ ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि स्वास्थ्य संबंधी शासन की योजनायें लाभार्थियों को हर हाल में उपलब्ध कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि सरकारी एम्बुलेंस मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाये सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लेकर जाये यह सुनिश्चित कराये। बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें।

Read More »

साक्ष्य प्रस्तुत करें 30 सितंबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामस्वरूप पुत्र मंगली उम्र 83 वर्ष निवासी साढ़ थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर की दिनांक 28 अगस्त 2019 की प्रातः समय 7ः30 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 10 सितंबर 2019 से दिनांक 30 सितंबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »