चंदौलीः जन सामना संवाददाता। उप्र सरकार के द्वारा हर समाज के लिए तमाम तरह की उन्नत परक योजनाएं चलाई जा रही है। छात्रों के लिए भी सरकार अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं जिससे उन्हें और ज्यादा प्रतिभाशाली बनाने में मदद मिले, सरकार छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित करती है। इसी क्रम में आज द्विवेदी एलएलबी कॉलेज चकिया के प्रांगण में छात्रों को सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह मौजूद रहे। कॉलेज के एलएलबी सत्र 2020 बैच के 60 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
Read More »फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में जिला प्रशासन के निर्देशन में फिरोजाबाद महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा जा रहे है। साथ ही जलियांवाला बाग काण्ड की प्रस्तुती से देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आगाज डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल सिरसागंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। वहीं पावनी जैन ने जलियांवाला बाग काण्ड पर आधारित देश भक्ति प्रस्तुती से माध्यम से लोगों के अंदर देश भक्ति की अलख जगाई। इसके बाद युग राम राज्य का आ गया, विविधता में एकता का भारत दर्शन पर मनमोहक प्रस्तुती से सभी मनमोह लिया।
नारी के बिना देश, समाज और परिवार का उत्थान असंभव-निर्भय सागर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। चंद्रा प्रभु मन्दिर में प्रतिदिन भक्ति की बहार बह रही है। जिसका सैकड़ों जैन श्रद्वालु धर्म लाभ उठा रहे।
शुक्रवार को वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन बहुत अनमोल है। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे का स्वामित्वपना दिखाता है, मान प्रतिष्ठा अभिमान जताता है, वहाँ झगड़े अवश्य होते हैं। आज लोग धन का बटवारा तो करते है, लेकिन प्रेम का बटवारा नही, यदि प्रेम का बटवारा करने लग जाये, तो नफरत की दीवार खडी नहीं होती। जिस घर में बेटे की और शादी के बाद परिवार में प्रेम के बटबारे को समझ लेते है, तो उस घर झगड़े और अशांति नहीं होती। अपेक्षायें बढ़ने से कषाय बढ़ती है, इसलिए कभी भी अपेक्षायें नहीं रखनी चाहिए। नारी देश, समाज, परिवार और सारे विश्व की धुरी है, नारी के बिना संसार की कल्पना करना व्यर्थ है। नारी के बिना देश, समाज और परिवार का उत्थान असम्भव है। इसलिए भारतीय संस्कृति में नारी को देवी का रूप कहा जाता है। नारी का अपमान देवी का अपमान है।
एसएसपी ने अधिकारियों संग पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की।
वाराणासी में न्यायालय द्वारा ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की इजाजत देने और प्रशासन द्वारा आनन-फानन में ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने को जाने वाले रास्ते पर लगाई गई जाली को कटवा कर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई। इसी का मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाजा को लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस बल के साथ नालबंद चौराहे से लेकर सेंट्रल चौराहे तक पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मस्जिदों के आसपास लोगों से संवाद स्थापित कर शांति बनाएं रखने की अपील करने के साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
चालीस परिवारों को दिए गए निःशुल्क गैस कनेक्शन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ग्राम कपावली में श्रीराम गैस सर्विस द्वारा चालीस लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये गये।
शुक्रवार को श्रीराम गैस सर्विस पर उज्जवल योजना के तहत समाजसेवी अखिलेश शर्मा ने लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करते हुए कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। इस दौरान श्रीराम गैस सर्विस के संचालक सुधीर शर्मा, थाना प्रभारी नारखी इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय एवं थाना प्रभारी रामगढ़ आदि मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाई धूम
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। शंकरपुरी स्थित गुरुकुल किड्स एकेडमी का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय की अध्यक्षा पुष्पादेवी ने दीप जलाकर किया। विद्यालय के छोटे बच्चो ने रंगारग प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बच्चो ने अपने कार्यक्रमों के द्वारा बताया कि समाज में किस प्रकार महिलाओं को उत्पीड़न किया जाता है। पंजाब राजस्थान के लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए और राम जी का भी स्वागत बड़े ही हर्षोउल्लास से किया। संचालन विद्यालय की अध्यापिका प्रतीक्षा यादव ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक आनंद सिंह ने बच्चों का उत्साहबर्धन करते हुए कार्यक्रम कि बधाई दी।
बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की मनाई जयंती
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के.पी.सिंह ने बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद कुशवाहा को भारत और बिहार का लेनिन की उपाधि से नवाजा गया। प्राजंलि कुशवाहा प्रज्ञान ने कहा की बिहार लेनिन ने नारा दिया था, कि सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है, कहते हुए जनता का आवाहन किया और शिक्षा के लिए प्रेरित किया। गुरुचरण गौतम, बृजेश यादव ने कहा की जगदेव प्रसाद का मानना था कि पुनर्जन्म और भाग्यवाद से ही ब्राह्मणवाद का जन्म हुआ है। यदि हम पुनर्जन्म और भाग्य बाद में विश्वास करना छोड़ दें, तो निश्चित रूप से हमारी स्थितियों में सुधार आ सकता है। डॉ प्रमोद यादव, आचार्य देवी सिंह ने कहा कि क्रांति के अग्रदूत बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा रहते थे की पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। अंतोदय जीत हमारी ही होगी, अर्थात जीवन में संघर्ष करने के बाद ही सफलता प्राप्त होती है।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को एसडीएम और सीओ ने किया भ्रमण
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को एसडीएम आदेश सगर और सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम इलाके में मस्जिदों के पास लोगों के साथ खड़े होकर उनसे शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की।
वाराणासी में न्यायालय द्वारा ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की इजाजत देने और प्रशासन द्वारा आनन-फानन में ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने को जाने वाले रास्ते पर लगाई गई जाली को कटवा कर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई। जिसको लेकर वाराणसी के मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं वाराणासी में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को बंदी का एलान किया।
गांजा पुलिस ने किया बरामद, महिला और पुरुष गिरफ्तार
चंदौलीः जन सामना संवाददाता। जिले की मुगलसराय पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने अपने उच्चाधिकारियों के नशा मुक्ति अभियान के निर्देश पर पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास डीलक्स शौचालय के पास से दो लोगों को तीन प्लास्टिक बोरी में 31 किलो 50 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। गांजा बारामगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्तों का नाम सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव निवासी भीटी रामनगर जनपद वाराणसी तथा सरिता देवी निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चंदौली बताया।
पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उड़ीसा से आने वाले अवैध गांजे को ट्रेन से उतर कर चौकाघाट वाराणसी की तरफ अज्ञात व्यक्तियों को सप्लाई करते हैं। जिससे हम लोगों को कुछ पैसा मिल जाता है और हम लोगों का जीवन यापन होता है। गांजा उड़ीसा से आता है। यहां के जो लोग जुड़े है उनको मैं नहीं पहचानती। केवल वह लोग आकर के बता देते हैं कि किस गाड़ी में गांजा आ रहा है और कहां पर रखा है, जिसके बाद हम दोनों ट्रेन में जाते हैं। गांजा उतार लाते हैं और हम दोनों मिलकर चौकाघाट वाराणसी में अज्ञात लोगों को उसे सप्लाई करवा देते हैं।
मुख्य सचिव ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक आंकोलाजी वार्ड का किया उद्घाटन
लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस (4 फरवरी) और अंतर्राष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस (15 फरवरी) से पहले मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक आंकोलाजी वार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कैंसर पीड़ित बच्चों एवं उनके परिवारों को एक्सेस 2 केयर की सुविधा के लिए साइकिल रैली चैलेंज साइकिल फार गोल्ड एडिशन-3 को हरी झण्डी दिखाई, जिसनें आरएमएलआईएमएस से केजीएमयू तक 8 किलोमीटर की दूरी तय की।
मुख्य सचिव ने वार्ड के सभी बच्चों को उपहार दिए और उनके परिवारों से मुलाकात की और कैंसर के खिलाई उनकी लड़ाई में सरकार, अस्पताल और उनके स्टैकहोल्डर्स के पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित हमारे अनमोल बच्चे जीवित रहें, फलें-फूलें और उन्हें देखभाल की सर्वाेत्तम सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित बच्चों एवं उनके परिवारों को बीमारी की दहशत से बाहर निकालने के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाये। उन्हें खुशी है कि कैंसर पीड़ित बच्चों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कैनकिड्स किड्सकैन जैसे एनजीओज को पार्टनर बनाया गया है, जो कैंसर पीड़ित बच्चों के परिवारों का हाथ थामने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तृतीयक देखभाल केंद्रों से उनका मार्गदर्शन करने और उन्हंए आवश्यक वित्तीय, चिकित्सा, सामाजिक, शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं।