Friday, November 29, 2024
Breaking News

एमएसएमई, स्टार्ट-अप और महिला उद्यमियों की उन्नति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों, महिला स्व-सहायता समूहों, ‘मुद्रा’ के तहत विभिन्न ऋण लाभार्थियों तथा ‘स्टैंड-अप इंडिया’ योजना के लाभ के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता-ज्ञापन पर कल नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से सिडबी हितधारकों के साथ मिलकर ‘वुमनिया’ और स्टार्ट-अप रनवे जैसे जीईएम की विशेष पहलों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Read More »

स्वास्थ्य मंत्रालय के टीबी विभाग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। तपेदिक (टीबी) के खिलाफ लड़ाई में आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी के प्रयोग के तरीके खोजने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय टीबी विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर संयुक्त सचिव एचएफडब्ल्यू श्री विकास शील और वाधवानी एआई के सीईओ डा. पी आनंदन ने हस्ताक्षर किए।
इस सहभागिता में वाधवानी एआई राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तैयार करेगा, जिसमें इसे विकसित करना, मार्गदर्शन करना और एआई आधारित समाधान को विस्तार देना शामिल है। यह इस कार्यक्रम को अतिसंवेदनशीलता और हॉट-स्पॉट मैपिंग में मदद देगा। स्क्रीनिंग एवं डायग्नोस्टिक्स के नए तरीकों के प्रतिरूपण और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अन्य प्रौद्योगिकियों को अपनाने में आरएनटीसीपी का साथ देने के अलावा देखभाल करने वालों को फैसला लेने में सहायता उपलब्ध कराएगा।

Read More »

सरकार मीडिया की आजादी के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैः प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कामकाज, सुधार और परिवर्तन वे तीन स्तम्भ हैं, जिन पर नये भारत का दृष्टिकोण आधारित है। वह केरल के कोच्चि में मलयालय मनोरमा कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘न्यू इंडियाः गवर्नमेंट एंड मीडिया’ नामक न्यूज कॉन्क्लेव में मुख्य वक्तव्य दे रहे थे।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त, आतंक मुक्त, जातिवाद मुक्त, साम्प्रदायिकता मुक्त और निर्धनता मुक्त नये भारत का सपना संजोया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा देश विविधता वाला देश है। विविधता भारत की आत्मा है। जियो और जीने दो, भारतीय दर्शन का आधार है।’

Read More »

दबंग ने आम रास्ते पर किया कब्जा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। दबंग ग्रामीण ने जबरन आम रास्ते पर कब्जा कर दीवार खड़ी कर ली। विरोध पर गाली गलौज कर ग्रामीणों को दौड़ा लिया। पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी घाटमपुर से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हिरनी निवासी धनीराम व प्रह्लाद ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसके पड़ोसी दयाशंकर ने आम रास्ते पर दीवार बनाकर सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते ग्राम वासियों को रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वह दीवार बनाने का प्रयास कर रहा था, विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर हम लोगों को भगा दिया। हंड्रेड डायल करने पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया लेकिन पुलिस के जाने के बाद मौका पाकर उसने आम रास्ते को दीवार बना करअवरुद्ध कर दिया है। रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

प्रथम नगर आगमन पर कैबिनेट मंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कमल रानी वरुण को प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा का कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम घाटमपुर नगर आगमन पर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत कर बधाई दी गई। समाचार पत्र विक्रेता संघ घाटमपुर के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री को प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर स्वागत किया ।स्वागत में मुख्य रूप से समाचार पत्र विक्रेता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई संयुक्त मन्त्री सतीश बाजपेई रमेश यादव जय नारायण दीक्षित बृजेश अवस्थी राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में घाटमपुर व्यापार मंडल द्वारा 11 किलो का माला डालकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह परमार द्वारा हाईवे रोड चौड़ीकरण में नियमों की अनदेखी किए जाने और मानक के विपरीत ध्वस्ती करण किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए।इस पर रोक लगाए जाने बाईपास और हाईवे चौड़ीकरण में कम से कम भूमि लिए जाने से संबंधित ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को सौंपा गया। इस मौके पर देवी चरण सचान, वीर सिंह सचान, आनंद स्वरूप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, रमेश चंद गुप्ता, संजीव सचान, गोविंद स्वरूप ओमर, हरीकृष्ण ओमर आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

सभा जीत सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आप कार्यकर्ताओं में हर्ष

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल द्वारा नवनिर्वाचित उ0 प्र0 प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व उ0प्र0 प्रदेश सचिव दिनेश पटेल को बुधवार को बुके देकर कार्यभार ग्रहण कराया गया और भविष्य में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई। प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से आप की घाटमपुर इकाई में अत्यंत हर्ष का माहौल है। घाटमपुर विधानसभा प्रभारी चौधरी बलवंत सचान, नगर अध्यक्ष अंसार अहमद, सचिव डॉ बलराम पाल, सुनील सचान, आसिफ, अरमान आदि कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इस कदम पर खुशी जाहिर की है। आप विधानसभा प्रभारी बलवंत सचान ने कहा कि हमारे आदर्श राज्य सभा सांसद संजय सिंह के प्रदेश प्रभारी होने के साथ साथ नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने से पार्टी की ताकत दोगुनी हो जायेगी। वही पार्टी के घाटमपुर नगर अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि शीघ्र ही नगर में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम लिया जाएगा।

Read More »

डीएम ने खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहन वर्धन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती स्पोर्टस स्टेडियम में तीन दिवसीय चल रहे फूटबाल, कबड्डी, हाॅकी खेल प्रतियोगिता के समापन में खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहन वर्धन किया। उन्होंने कहा कहा कि आज पूरा देश मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। आज ही प्रधानमंत्री जी द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट का भी शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण जनपद के समस्त स्कूल, कालेजों में किया जा रहा हजारो की सख्या में बच्चे व नागरिक फिट इण्डिया का सीधा प्रसारण देख रहे है।खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाये, खेले और खेलना सिखाये, खेलों से जुड़कर हम स्वस्थ भारत बनाये। आज राष्ट्रीय खेलकूद दिवस 29 अगस्त 2019 के अवसर पर माती स्पोर्टस  स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया ओर उपस्थित खिलाडियों को फिट इण्डिया शपथ दिलाई।

Read More »

कोटेदार के गलत चुनाव को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के जोगिया गांव में विगत 27अगस्त को कोटे की दुकान को लेकर हुए चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाये,प्रत्याशी विरेन्द्र चौहान के पक्ष में गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि चुनाव करवाने के लिए प्रशासन के तरफ से पहले कोई नोटिस नहीं दी गयी,चुनाव के लिए एक दिन पहले शाम को सेक्रेटरी द्वारा चुनाव की मैखिक सूचना दी गयी। जिससे तैयारी नही हो पायी। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान के लिए गांव के बाहर के लोगों को भी बुलाया गया था, जिससे यह पक्ष हार गया। इस सम्बन्ध में मतदान में हारे प्रत्याशी विरेन्द्र चौहान ने बताया कि हमारे गांव में 27 तारीख को कोटे को लेकर चुनाव हुआ था, चुनाव के लिए अधिकारी व कर्मचारी गये, उनसे हम लोग निवेदन कर रहे थे कि वोटिंग के लिए जो मतदाता स्कूल के बाउंड्री के अन्दर प्रवेश करें, उनका आधारकार्ड चेक किया जाये, लेकिन अधिकारी लोग ग्रामीणों को आनन फानन में बैठाये और गिनती कर दिये। और हमको हरा कर चले गये, जो मतदाता थे उसमे से लगभग दस मतदाताओं को मै जानता हूं वह लोग गांव के नहीं थे।उन्होंने बताया कि हम ग्रामीण आज चकिया में उपजिलाधिकारी से निवेदन करने आये हैं कि हमारी समस्या सुनी जाये और आधार कार्ड से चुनाव सही तरीके से कराया जाये।

Read More »

भारत को सदैव राष्‍ट्रीय सुरक्षा के प्रति सावधान रहना चाहिए: उपराष्‍ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत को सदैव राष्‍ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरों के प्रति सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि भारत ने तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर अर्थव्‍यवस्‍था को नई गति प्रदान करने में उल्‍लेखनीय प्रगति की है।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि विकास एवं तरक्‍की के लिए सुरक्षित माहौल एक नितांत आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी रक्षा तैयारियां सदैव दुरुस्‍त रखनी चाहिए।
श्री नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम में सोसायटी फॉर अप्‍लायड माइक्रोवेव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) की इलेक्‍ट्रोमैग्नेटिक पल्‍स (ईएमपी) और ईएमआई यूनिटों का दौरा करने के बाद प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत प्रणालियों को ईएमपी से होने वाले नुकसान का उल्लेख किया।

Read More »

प्रधानमंत्री कल योगा पुरस्‍कार प्रदान करेंगे

12 आयुष स्‍मारक डाक टिकट, 10 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में योग के संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। इन पुरस्‍कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल के दो विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री विद्वानों, चिकित्‍सकों और आयुष प्रणालियों से इलाज करने वालों के सम्‍मान में 12 स्‍मारक डाक टिकटें जारी करेंगे। इन स्‍मारक डाक टिकटों पर आयुष प्रणालियों के इन इलाज करने वालों के महान कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा तथा उनकी उपलब्धियों का अभिनंदन किया जाएगा।

Read More »