तीन दिवसीय राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का समापन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सातवें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आज समापन हो गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अमित खरे ने समापन भाषण देते हुए यह जानकारी दी कि दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के संचालन के लिए 89.6 और 90.0 मेगाहर्ट्ज की दो अतिरिक्त विशेष फ्रीक्वेंसी आवंटित करने पर अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में हाल ही में की गई बढ़ोतरी की तर्ज पर सामुदायिक रेडियो के लिए विज्ञापन दरों को दो माह के भीतर आउटरीच एवं संचार ब्यूरो (बीओसी) द्वारा संशोधित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया अभियान शुरु किया
एक मजबूत और प्रगतिशील भारत की मांग है फिट इंडिया : किरेन रिजिजू
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लाखों लोगों की मौजूदगी में फिट इंडिया अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया अभियान एक राष्ट्रीय लक्ष्य बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को सरकार द्वारा शुरु तो किया जा सकता है लेकिन इसकी अगुवाई लोगों को करनी होगी और इसे सफल बनाना होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू मौजूद थे। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के कारण देशभर के लोगों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित हो गई।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बीस गाँव में कराया जायेगा विकास कार्य
डीएम ने बैठक कर शासन से आये कार्य योजना पर अधिनस्थों को सौंपे निर्देश
पीएमएजीवाई के तहत 6 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में दिया जायेगा प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बैठक की। बैठक में चयनित जनपद के बीस गांव का सर्वेक्षण कार्य कर सम्बन्धित प्रारूप में गांव की वास्तविक स्थिति का विवरण समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अपट्रान पावरट्रानिक्स लि. गाजियाबाद संस्था द्वारा 6 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 10 बजे से क्षमता सर्वधन, बीडीपी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जिलाकारागार माती का औचक निरीक्षण कर बैरिंगों में बंद कैदियों की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्होंने जिला जेल अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला जेल में प्रतिबंधित चीजों एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये तथा कोई भी बंदी ज्वलनशील, मादक पदार्थ पर विशेष सर्तकता बरती जाये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जेल बंदियों के रहने, खाने पीने, रसोईघर और मुलाकात घर आदि की व्यवस्था देखी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला जेलर अधिकारी को निर्देश दिये कि जेल में वंदीयों के साथ सलीके से पेश आया जाये। उनसे मिलने वालों पर कडी नजर रखी जाये। बंदियों को गुणवत्तायुक्त भोजन व नाश्ता दिया जाये तथा बीमारी की अवस्था में उनका त्वरित इलाज कराना सुनिश्चित करें, उनको सभी दिशा में लाने के लिए सुधारात्मक कार्य करें। निरीक्षण के दौरान कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिला। उन्होंने निर्देश दिये कि जेल में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो एसडीएम कार्यालय में करायें उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन महिला बन्दी सुषमा उर्फ सजनी पत्नी रामनरेश उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी ग्राम केशमपुर नोन्हा, थाना फॅफूद, जनपद औरैया की दिनांक 13 अगस्त 2019 की प्रातः में समय लगभग 5ः20 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती के रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात आनन्द कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो 30 अगस्त से 15 सितंबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी कार्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करा चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।
सिंचाई सुविधा हेतु अनुदान देकर प्रदेश सरकार करा रही है निजी नलकूपों की स्थापना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु सिंचाई संसाधनों के माध्यम से किसानों के हर खेत, हर फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी नलकूपों की स्थापना कराते हुए प्रदेश सरकार किसानों के फसलोत्पादन में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को निजी लघु सिंचाई हेतु नलकूपों की स्थापना के लिए अनुदान तथा तकनीकी दिशा-निर्देशन भी दिया जाता है। प्रदेश में संचालित लघु सिंचाई कार्यक्रम विश्व में किसी एक विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सिंचन क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। यह कार्यक्रम कृषकों के सहयोग से उनके सिंचाई साधनों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संचालित किया जाता है। प्रदेश के भौगोलिक भू-भागों के आधार पर यह सिंचाई कार्यक्रम लागू है। प्रदेश के मैदानी भागों में सामान्यतः भूमि तल से 30 मीटर की गहराई तक उथली बोरिंग, 31 से 60 मी0 तक मध्यम एवं 61 मी0 से 90 मी0 तक गहराई पर पानी होने की दशा में गहरी बोरिंग किसानों की मांग के क्रम में नियमानुसार कराई जाती है।
Read More »नगर आयुक्त के निर्देशन में चला अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित पाॅलीथिन अभियान, टीम ने बसूला जुर्माना
फिरोजाबाद। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रतिबंधित पोलीथिन कैरी बैग, प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी डिस्पोजल साम्रगी के विक्रय, भण्डारण पर रोक लगाने के लिए नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर संबंधित से जुर्माना बसूला।
प्रवर्तन दल एवं नगर निगम अधिकारियों के संग नगर निगम सीमान्तर्गत जलेसर रोड ककरऊ कोठी, सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों में पाॅलीथिन कैरी बैग, प्लास्टिक और थर्माकोल अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 800 ग्राम प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई। जिसमें मौके पर संबंधित दुकानदारों के चालान कर कुल आठ हजार रूपए शमन शुल्क बसूला गया। वहीं टीम ने सत्यनगर की पुलिया स्थित नाली पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें कृष्णकांत पुत्र रामनारायन सिंह से दो हजार रूपये शमन शुल्क बसूला।
गलत रिपोर्ट लगाकर भ्रमित कर रहे खंड विकास अधिकारी
टूंडला। गांव मोहम्मदी निवासी महिला ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। महिला का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी गलत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भ्रमित कर रहे हैं।
मोहम्मदी निवासी रेनूदेवी लुहार पत्नी हरीश लुहार ने शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत मोहम्मदी में उनके साथ ही एक दो नहीं एक दर्जन से अधिक अपात्रों को खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान आवंटित कर दिए हैं। जिनके पास पक्के मकान हैं उन्हें भी आवास आवंटित कर दिए गए हैं। जो उन आवासा को पशुओं के चारा रखने के काम में ले रहे हैं। जिनके पास झोपड़ी भी नहीं है वह आवास के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जो कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की जांच में साबित भी हो गई है। उनके पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है।
वर्तमान परिवेश में मानव जीवन की सफलता एक मात्र आधार धारा प्रवाह अग्रेंजी-माला रस्तोगी
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में छात्राओ को दी जा रही धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने की जानकारी
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में प्रबंध समिति की अध्यक्ष माला रस्तोगी एवं प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता के कुशल निर्देशन में इंगिलश स्पीकिंग शिविर आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं को इम्पैक्ट वल्र्ड वाइल्ड संस्था के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त युवा भारत के लिए घर-घर जाएगी शक्ति ब्रिगेडः अन्नपूर्णा बाजपेई
कानपुर। शक्ति ब्रिगेड संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का विराट आयोजन अहिरवा जीटी रोड कानपुर में संस्थापक अन्नपूर्णा बाजपेई के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर शक्ति ब्रिगेड कैसे महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के कार्य कर रही है इस संबंध में विस्तृत जानकारी अन्नपूर्णा बाजपेई जी ने अपने संबोधन में दी। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है के नारी अबला नहीं सबला बने और अपने कथनी और करनी से इस सोच को बदल दे बिल्कुल ताजा ताजा बैडमिंटन में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पीवी संधू ने जीतकर भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया उसके लिए हम सब महिलाएं गौरवान्वित हैं और हम निरंतर विकास के पथ पर देश के विकास में अहम भागीदारी निभा रही थी निभा रहे हैं और भविष्य में और जिम्मेदारियों को निभाएंगे। आज देश के सम्मुख सबसे बड़ी बीमारी नशा है इसलिए हमारी संस्था शक्ति ब्रिगेड, योग ज्योति इंडिया के साथ मिलकर के बस्तियों में नशा मुक्ति एवं जागरूकता के विशेष आयोजन करेगी स भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के सुंदर रूप में नृत्य की छटा मंच से बिखेर रहे थे ऐसा लगा मानो साक्षात वृंदावन यहां पर उपस्थित हो गया है इस अवसर पर बहनों ने भी कृष्ण और राधा के रूप में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको सभी देख कर के भाव विभोर हो उठे पूरा मंच जोर जोर से कृष्ण कृष्ण और राधा के प्रेम रस में डूब गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा को विभूति भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया एवं इस मौके पर शहर और प्रदेश की उन सशक्त महिलाओं को भी सम्मानित किया गया
Read More »