बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत उपकेन्द्र का करेगी घेराव
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल भाजपा सरकार के विरोध में विद्युत उपकेन्द्र का घेराव कर प्रदर्शन करेगा। जनता के सामने सरकार की पोल खोली जाएगी। शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
स्टेशन रोड पर हुई बैठक में रालोद जिलाध्यक्ष मास्टर देशराज सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अघोषित विद्युत कटौती से आम आदमी परेशान है। जर्जर विद्युत तारों से हादसे हो रहे हैं। बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने से आम आदमी परेशान है। युवा रालोद जिलाध्यक्ष अमर सिंह पचेरे ने कहा कि सरकार के विरोध में रालोद पोल खोल धावा बोल अभियान चला रही है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी के निर्देशन में सभी जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। अघोषित विद्युत कटौती और अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर रालोद 13 अगस्त को बिजलीघरों का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।
Read More »