Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ब्लड जांच शिविर में 80 लोगों की जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोटरी क्लब हाथरस सिटी और बासु पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड की जांच का शिविर अग्रवाल  धर्मशाला चामड़ गेट पर लगाया गया। जिसमें 80 मरीजों की जांच थायरोकैयर मुंबई को भेजे गए। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब गवर्नर अरुण कुमार जैन व असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अनुराग उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे कैम्प होते रहने चाहिए जिससे जो मरीज बड़ी जांचें महंगी होने के कारण गरीब लोग करा नहीं पाते वह कैम्प के माध्यम से करा सकें। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. रघुकुल तिलक दुबे व सेक्रेटरी मनोज अग्रवाल ने शिविर को सफल बनाने की सराहना की। शिविर में रोट्रियन मुकुल दीक्षित, भगवती प्रसाद, जे के, समीर, लोकेश सिंघल, राहुल देव शर्मा, राजेन्द्र कुमार रावत, मुकेश रावत, सुमित वाष्र्णेय, विनीता दुबे आदि उपस्थित थे।

Read More »

सदर विधायक हरीशंकर माहौर का 62वां जन्मदिन मनाया धूमधाम से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सदर विधायक हरीशंकर माहौर का आज 62 वां जन्म दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बडी ही धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के आवास पर केक काटकर व बागला हास्पीटल में मरीजों को फल वितरित करके जन्म दिन गर्मजोशी से मनाया और उनकी दीर्घायु की कामना की।
सदर विधायक हरीशंकर माहौर का 62 वां जन्म दिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाते हुए सर्वप्रथम कार्यकर्ता विधायक आवास पर एकत्रित हुए और वहां पर जन्म दिन पर केट काटा गया। सभी कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन की बधाई दी। इसके बाद सभी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर बागला हास्पीटल पर एकत्रित हुए वहां मरीजों को फल वितरित किये गये।

Read More »

पालिका के गैर जिम्मेदार जेई से पालिकाध्यक्ष ने छीना चार्जःलिखा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किला स्टेशन वाटर वक्र्स रेलवे क्रासिंग के पास निर्माणाधीन नाले के पहली बारिश में ध्वस्त हो जाने व आवास विकास कालौनी में नाला सफाई कार्य में टेण्डर गडबडी की घोर अनियमितता उजागर होने पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने जिम्मेदार व लापरवाह जेई के खिलाफ कडे एक्शन की तैयारी कर ली है और जेई के खिलाफ शासन को कडी कार्यवाही हेतु लिखा गया है। वहीं चार्ज छीन लिया है।
उल्लेखनीय है कल हुई पहली झमाझम बारिश में किला स्टेशन वाटर वक्र्स क्रासिंग के पास बन रहे नाले के ढह जाने व आवास विकास कालौनी नाले की सफाई का फर्जी टेण्डर होने की बात सामने आने से खलबली मच गई है और इस तरह के कार्यो से पालिका व पालिकाध्यक्ष की छवि धूमिल करने का प्रयास है।

Read More »

विप्र समाज के लोग मिले पुलिस कप्तान सेः आरोप

दबंग डरा धमका रहे पीड़ित परिवार कोः मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्राह्मण समाज के तमाम लोग आज पुलिस कप्तान से तहसील सदर पर आयोजित तहसील दिवस के दौरान मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा तथा एक प्रधान संगठन के नेता व एक विद्यालय संचालक पर धमकाने व अवैध कार्य कराने को दबाब डाले जाने की शिकायत की।
पुलिस कप्तान सुशील घुले से मिलकर ब्राह्मण समाज के तमाम लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि कस्बा मुरसान में एक विद्यालय में विप्र समाज की एक शिक्षिका पढाती थी। आरोप है कि विद्यालय संचालक व उसकी पत्नी तथा भाई के सहयोग से शिक्षिका को अपने साले के चंगुल में फंसवा दिया और प्यार का नाटक कर लडकी अपने पक्ष में कर लिया तथा घटना की रिपोर्ट थाना मुरसान में दर्ज करायी गई और लडकी कानूनी कार्यवाही के तहत मेडीकल हेतु जिला अस्पताल में परीक्षण हेतु लाया गया था।

Read More »

जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में किया व्यापारियों ने प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर आज व्यापारियों ने जीएसटी में आ रहीं विभिन्न जटिलताओं व समस्याओं के समाधान के लिए आज शहर में जुलूस निकाला और तहसील सदर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा तथा समाधान की मांग की।
उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने आज जीएसटी में व्याप्त तमाम जटिलताओं के विरोध में गांधी चैक घण्टाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला से जुलूस निकाला और तहसील सदर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा तथा व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की जटिलताओं में ही व्यापारी उलझा हुआ है।

Read More »

मंदसौर पीड़िता के दोषी को फांसी हो-बजरंगदल

सासनी, जन सामना संवाददाता। मंदसौर में बलात्कार से पीडित मासूम दिव्या के परिजनों को धैर्य धारण हेतु बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने सोमवार की रात में केंडिल मार्च निकाला। जिसमें कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मासूम के साथ दुराचार करने वाले को बीच चैराहे पर फांसी देने की मांग की। सोमवारकी रात केंडिल मार्च निकाल रहे बजरंग दल के कार्रकर्ता और पदाधिकारियों का एक ही नारा था कि दोषी इरफान को बीच चैराहे पर फांसी दी जानी चाहिए। केंडिल मार्च न्यू कोतवाली चौराहे से शुरू होकर आशा नगर, पारस कालोनी, बजरिया, मोहल्ला पथवारी, गांधी चौक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, कन्या इंटर कालेज, विष्णुुपुरी, के.एल, जैन इंटर कालेज होते हुए पुनः कोतवाली चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीडिता के परिजनों को धैर्य धारण करने तथा पीडिता मासूम के शीध्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Read More »

आज से कानपुर से दिल्ली हवाई कनेक्टिविटी का प्रारम्भ

भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत यह सेवा शुरू
इस योजना से अब तक देश के 50 नवीन शहरों को हवाई से जोड़ा गया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के बीच स्पाइस जेट की हवाई सेवा शुरू इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी अपरिहार्य बन गई है। कानपुर जैसे औद्योगिक शहर को इसकी दरकार थी। इससे विकास को गति मिलेगी। कानपुर वासियों का आज सपना पूरा हुआ। श्री योगी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि घरेलू उड़ान के लिए हिंडन/जेवर एयरपोर्ट में सिविल टर्मिनल बनाया जा सकता है, इससे आईजीपी, दिल्ली का दबाव कम होगा।

Read More »

मेडिकल स्वामी को मारपीट कर किया घायल

घटना के बाद नगदी से भरा बैग ले उडे बदमाश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र रोडबेज बस स्टेण्ड के समीपन मनोज मेडिकल पर विगत रात्रि में बादमाशों द्वारा हमला बोलते हुए दुकान स्वामी को घायल कर नगदी ले गये। घटना की जानकारी नगर विधायक के घर पहुचे पर मामले की पूछताछ के दौरान हो सकी। दुकान स्वामी इतना भयभीत है कि वह पुलिस को रपट लिखवाने से भी डर रहा है।

Read More »

उत्तर क्षेत्र में दो दुकानों की दीवार काट कर लाखों की चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के सुभाष चौराहा स्थित नगर निगम की मार्केट में विगत रात्रि में चोरो ने दो दुकानो की दीवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि पुलिस चौराहा पर रातभर गस्त करती है।
थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने मार्केट में मथुरा नगर निवासी प्रशांत राजौरिया की प्रशात मेडिकल के नाम से दवा की दुकान है। ऊपर वाली मार्केट मूें दुकान नम्बर 90.91 की दीवार काटने के बाद अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश करते हुए उसमें रखी लगभग 80 हजार की नगदी लेपटाॅप आदि सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को आज सुबह होने पर हो सकी। दूसरी घटना मे स्पीडं कलर लैब की दुकान की भी दीवार काट कर उसमें रखी 11 हजार की नगदी सामान चोरी कर ले गये। एक साथ दो दुकानों की दीवार कटने की जानकारी होने पर दुकानदारों में हडकम्प मच गया। दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों की सुरक्षा खतरे में लग रही है। दोनेा ही दुकान स्वामियों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर मौके का मुआना भी किया।

Read More »

सेवानिवृत कर्मचारियों को समस्यों को लेकर धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सेवानिर्वत कर्मचारी भुगतान न होने से परेशान संगठन के अध्यक्ष श्यामसिंह यादव की अध्यक्ष में चल रहा धरना प्रर्दशन दूसरे दिन भी नगर निगम के गेट पर किया गया। प्रर्दशन करने वाले सेवानिर्वत कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौपा।
विगत कई वर्षो से सेवानिवृत निगम के कर्मचारी अपनी पेंशन बीमा का भुगतान ने होने के विरोध में नगर निगम के गेट पर सोमवार को धरने पर बैठ गये। जिन्होने नगर निगम के आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौपा जिसमें अपनी समस्यों के समाधान की बात कही गयी। विगत दो दिन से चल रहे धरना प्रर्दशन कर्मचारियों की बात न सुने जाने पर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्यों को पूरा नही किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।धरने पर बैठे लोगो में कन्हैयालाल संेगर, भुल्लूसिंह, रामस्वरूप, रामदास, किशोरीलाल, लाखनसिंह, रघुवीर शमसाद, रामगोपाल, वीरेन्द्र सिंह सुगर सिंह विजय आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »