Sunday, September 22, 2024
Breaking News

भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

भाजपा देश की प्रगति है-जय विजय सिंह
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी 38 बरस की हो गई। इस दौरान पार्टी ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। एक समय पूरे देश में केवल 2 सांसदों वाली पार्टी ने आज पूरे देश में अपना व्यापक जनाधार खड़ा कर लिया है। शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर जगह-जगह विचार गोष्ठियां आयोजित कर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर पार्टी की नीतियों सिद्धांतों तथा आदर्शों को जन जन तक विस्तारित करने का संकल्प लिया गया । बताया गया कि जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनी भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। गोविंद नगर स्थित नंदलाल चौराहा में पार्टी के आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा दक्षिण जिले के प्रवासी एवं भाजपा चित्रकूट जिला के पूर्व अध्यक्ष जय विजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा देश की प्रगति है, विकास का चरमोन्मुख है और प्रत्येक व्यक्ति की मुखर आवाज है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के समय पार्टी के लगभग दो ही सांसद हुआ करते थे पर आज यह संख्या लगभग 300 के आसपास पहुंच गई है। यह सब पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों व आदर्शों का ही परिणाम है कि आज यह पार्टी जन -जन की पार्टी बन गई है। एक समय तथाकथित राजनैतिक दलों की नजरों में अछूत समझा जाने वाला यह दल आज देश का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। पार्टी को इस शिखर तक पहुंचाने में जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान रहा है वही निश्चित रुप से देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी जैसे आदर्शवादी, कर्मठ इमानदार लोह पुरुषों का यातना व त्यागमय संघर्ष रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में देशभक्ति कूट- कूट कर भरी हुई है। भाजपा कैडर आधारित एवं अनुशासित पार्टी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा की नीतियों के परिणामस्वरूप ही आज देश चँहुमुखी प्रगति कर रहा है। कश्मीर मे आतंकियों की कमर टूट रही है। अलगाववादी नेता भीगी बिल्ली बन गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी मजबूत होगी देश भी उतना मजबूत होगा।

Read More »

बेबस बाप के लाचार बेटे की खाट पर सिमटी दुनियां

– आर्थिक तंगी बनी इलाज में रोड़ा, मदद की आस
सच्चिदानन्द सिंह, मीरजापुर। जिस बाप ने बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखाया, सोचा था कि बेटा बड़ा होकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा। जवान बेटे की गृहस्थी बसाने के लिए बाप ने उसकी शादी कर दी। बेटा अपने बाप के अरमान को पूरा करने के लिए ट्रक चालक बनकर सूरत में कमाई करने लगा। पिछले वर्ष 2017 जनवरी माह की 11 तारीख उसके और परिवार के लिए मनहूस बनकर आई। दो ट्रकों की टक्कर में जवान बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल होने के कारण बेकार हो गए। पेट में भी अंदरूनी चोट लगने से कई अंग शिथिल पड़ गए। पेट व पैर के कई आपरेशन के बाद भी वह बेड पर ही पड़ा है। उसकी सारी दुनिया बेड पर ही सिमट गई है। अपने विकलांग बेटे को खड़ा करने के लिए बाप ने अपने पुश्तैनी खेत तक बेच दी, लोगों से कर्ज लेकर उसका इलाज कराया कि बेटा किसीअपने पैरों पर खड़ा हो जाए। आर्थिक तंगी के चलते बाप लाचार है । उसे अब योगी और मोदी जैसे दयालु नेताओं के सहायता की दरकार है। बेबस बाप अपनी लाचार बेटे को देखकर खून के आंसू रोने को विवश है।
परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए युवा बेटा पिता की अरमानों को पूरा करने के लिए घर, जिला और प्रदेश छोड़कर सूरत चला गया। कभी सड़क पर फर्राटे भरने वाला छानबे विकासखंड के डंगहर गांव निवासी शिवमणि तिवारी का पुत्र ओमप्रकाश तिवारी अभी दुनिया को कायदे से समझ भी नहीं पाया था कि वह सड़क हादसे का शिकार बन गया। ट्रक चलाते समय सूरत में सामने से आई दूसरी ट्रक ने ऐसा धक्का मारा की उसकी दुनिया ही सिकुड़ गयी। हादसे में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर खराब हो गये। अंदरूनी चोट व घायल अवस्था में उसका इलाज सूरत में कराया गया। उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसका इलाहाबाद में इलाज कराया। लाखों रुपए खर्च करने पर भी कोई खास राहत न मिलने पर वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया।

Read More »

कुपोषित बच्चों को पीली एवं अति कुपोषित बच्चों को लाल श्रेणी में रखकर बच्चों की वजन की नियमित ट्रैकिंग आॅनलाइन सुनिश्चित कराई जाएः राजीव कुमार

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के 39 जनपदोें में शबरी योजना का क्रियान्वयन में तेजी लाकर आगामी दिसम्बर, 2018 तक 0 से 03 तीन वर्ष आयु के बच्चों में कुपोषण की दर में लक्षित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कुपोषण मुक्त गांव योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कम से कम दो गांव को गोद लेते हुये आगामी 06 माह में उन्हें कुपोषणमुक्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन द्वारा समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुवश्रण आॅनलाइन व्यवस्था के माध्यम से प्रभावी रूप से सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय एवं जिला पोषण समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित कर सम्बन्धित विभागों द्वारा कुपोषण के रोकथाम हेतु कृत कार्यों की गहन समीक्षा सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकत्रियों को दो चरणों में काॅमन एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर युक्त स्मार्ट फोन उपलब्ध कराते हुये बच्चों की ग्रोथ माॅनिटरिंग एवं ट्रैकिंग का कार्य आॅनलाइन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य पोषण मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 39 जनपदों में 0 से 03 एवं 03 से 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराकर डाटा तैयार कर आॅनलाइन फीड कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को पीली एवं अति कुपोषित बच्चों को लाल श्रेणी में रखकर बच्चों की वजन की नियमित टैªकिंग आॅनलाइन सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों के परिवारों को अनुपूरक पोषाहार, राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्न और मनरेगा का जाॅब कार्ड सुनिश्चित कराया जाए।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश के 39 जनपदों में चलने वाले इस अभियान में वजन दिवस में पहचान किये गये कुपोषित बच्चों की सूची के साथ ही सम्बन्धित परिवार की सूचनाएं भी संकलित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर, 2018 तक कुपोषण में निर्धारित लक्ष्य दो फीसदी की कमी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन द्वारा कुपोषण मुक्त हेतु संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार फिल्म एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का नियमानुसार उपयोग कराकर कुपोषण से बचाव हेतु अभियान चलाया जाए।

Read More »

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य व पत्रकारों किया गया सम्मान

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर स्थानीय पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के बैनर तले स्थानीय व क्षेत्रीय पत्रकारों ने सम्मान समारोह आयोजित कर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के मनोनीत सदस्य व मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार को फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रुप में कर्म कसौटी के प्रधान संपादक डीके मैथानी, भारतीय स्वरूप के संपादक अतुल दीक्षित, द फ्री मीडिया से अब्दुल वारिक, आईरा पदाधिकारी पप्पू यादव, अशफाक भाई, पत्रकार मनोज सिंह को भी फूल माला द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार ने कहा कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया प्रेस काउंसिल एक्ट के अधीन स्थापित सर्वोच्च संस्था है। जो संपूर्ण भारतवर्ष में पत्रकारिता के उच्च मानकों को स्थापित करने, पत्रकारिता विषयक शिकायतों की सुनवाई करने, सरकार तथा पत्रकारिता जगत के बीच आधिकारिक संवाद करने का कार्य करती है। प्रेस की स्वतन्त्रता बनाये रखने में अहम भूमिका अदा करती है।
ज्ञात हो कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा निर्मित फैसले अंतिम होते हैं। जिनकी अपील संभव नहीं है। उन्होंने समस्त पत्रकारों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की नीतियों, कार्य प्रणाली एवं पत्रकारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया और प्रत्येक समय सभी पत्रकारों के साथ खड़े रहने की बात कही। वहीं विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी ने समस्त पत्रकारों को नसीहत करते हुए कहा कि पत्रकारों की पहचान उनकी लेखनी होती है और लेखनी की धार ही समाज में परिवर्तन लाने का काम करती है। पत्रकारों की तहरीर में समाज की हकीकी तस्वीर दिखना चाहिए। पत्रकारों को अपनी लेखनी पर पूरा भरोसा कर आम जनता की बात सबके सामने रखना चाहिए।

Read More »

जाम में फंसी मंत्री की कार का बैक मिरर टूटा

– ट्रक चालक ने 14000 देकर बचाई जान
घाटमपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार दोपहर मूसानगर से फतेहपुर जा रही केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की कार जाम में जल्दी निकलने के चक्कर में उसी दिशा पर जा रहे ट्रक से रगड़ गई, जिससे कार का बैक मिरर शीशा टूट गया। मंत्री के सुरक्षा गार्डों वह कार चालक ने ट्रक चालक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया और शीशे की कीमत Rs15000 तय कर दी इसके बाद मंत्री का काफिला फतेहपुर की ओर चला गया। बाद में ट्रक चालक ने Rs14000 जमा कर अपनी जान बचाई और मंजिल की ओर चला गया ।

Read More »

दो किलो गांजा सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह की अगुवाई में चलाए जा अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत आज नौबस्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर शालू पत्नी जितेंद्र को खाड़ेपुर नई बस्ती से आज सुबह पकड़ा जिसके पास से जामातलाशी मे दो किलो सौ ग्राम गांजा व गांजा बिक्री के 930 रुपए बरामद हुये पूछतांछ में शालू ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसे शालू नाम से नहीं जानती है शालू को गांजा दे जाता है और वापसी में आकर बिके हुए गांजे का पैसा लेकर चला जाता गांजा बेचकर बचे हुए पैसों से महिला अपना व अपने घर का खर्च चलाती थी चूंकि तस्कर महिला है इसलिये लोगों को शक भी नही होता और गांजा अच्छे दामों में बिक भी जाता है।

Read More »

शार्ट शर्किट से लगी आग, समय रहते बुझाई गयी

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता के किदवई नगर ‘के’ ब्लाॅक स्थित पंचशील अपार्टमेंट में संदीप गुप्ता अपनी पत्नी अंजली के साथ रहते हैं। रोज की तरह आज भी संदीप व अंजली अपने डियूटी पर गये हुये थे वहीं बंद पड़े घर में दोपहर में शार्टशर्किट से फ्रिज के प्लग में आग लग गयी। जिससे पूरे घर से धुऑ निकलने लगा जिसकी वजह से आस पास भंयकर बदबूदार धुऑ फैलने लगा जिसकी सूचना पडोसियों ने संदीप को व पुलिस को दी। पुलिस और दमकल के पहुचने से पहले बिल्डिंग के गार्ड ने घर की बिजली काट कर बिजली सप्लाई बंद कर दी जिसकी वजह से बिजली के बोर्ड में लगी आग बुझ गयी। सूचना पा कर पहुचे संदीप ने घर का ताला खोला व अंदर जाकर नुकसान की जानकारी की जहॉ केवल बिजली के बोर्ड में ही लगी आग को देख कर राहत की सॉस ली।

Read More »

बन्द पड़े हैण्डपम्प को कफन, फूल, माला पहनाकर प्रदर्शन किया

हैण्डपम्प पड़े हैं खराब, गर्मी में कैसे बुझेगी प्यास
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गर्मी के मौसम में कानपुर शहर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योकि हैण्डपम्प खराब पड़े हैं। नगर निगम हैण्डपम्प ठीक कराने के लिए काफी समय से दावा करता आ रहा है लेकिन हकीकत में कुछ काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के वार्ड न0- 09 रविदासपुरम में लगभग 10 वर्षों से बन्द पड़े हैण्डपम्पों के कारण पानी की किल्लत है। जिसको देखते हुए आज बुधवार को समाजवार्दी पार्टी के नगर सचिव अमित सिंह यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने बन्द पड़े हैन्डपम्प को कफन पहनाकर माला-फूल डालकर अगरबत्ती लगाकर मृत घोषित कर जल संस्थान और नगर निगम के अधिकारियों को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति खत्म हो जाता है, तो उसे कफन पहनाकर विदाई दी जाती है।

Read More »

स्कूल चलो रैली का एसडीएम ने किया शुभारंभ

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षा एक ऐसा अनिवार्य विषय हैं जो ज्ञान का दीपक जलाता है। शिक्षित व्यक्ति की समाज और देश के लिए अच्छी सोच रखता है। वहीं अशिक्षा मनुष्य को जीने की कला भी नहीं सिखा सकती। शिक्षित व्यक्ति ही समाज में सम्मान पाता है। वहीं एक अशिक्षित व्यक्ति के जीवन में सिर्फ अंधेरा रहता है। इसलिए प्रत्येक के लिए शिक्षा का होना अनिवार्य है।  यह विचार एसडीए अंजुम बी और ब्लाक प्रमुख पति चैधरी अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से आगरा अलीगढ रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल से निकाली गई स्कूल चलो रैली का फीताकाटकर शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने प्रत्येक को शिक्षित करने पर जोर दे ते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय पढने के लिए भेजने के लिए शिक्षक और विद्यार्थी प्रेरित करें। वहीं मौके पर मौजूद चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई लोग शिक्षा के आभाव में जी रहे है। अशिक्षा के गर्त से बाहर निकालने के लिए शिक्षा का दीप जलना बहुत जरूरी है। रैली जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, ठंडी सडक, पंजाब बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल पहुंची जहां समापन के दौरान बच्चों को स्वल्पहार दिया गया।

Read More »

रामवीर ने किया देवी जागरण का फीता काटकर शुभारम्भ

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। ब्लाॅक-मुरसान के गाॅव खोकिया में देवी जागरण का फीता काटकर शुभारम्भ करते सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय। इस अवसर पर आयोजक वीरपाल अलवेला (पूर्व बी0डी0सी0) एवं ग्रामवासियों द्वारा उपाध्याय को फूलमाला एवं पगड़ी बाँधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जब माता रानी की असीम कृपा होती है तभी देवी जागरण का आयोजन होता है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक भावना और मजबूत होती है। भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि लोग भगवान की भक्ति में सराबोर होकर अपने दुख दर्द तक को भूल आत्म शांति पाते हैं। 

Read More »