Friday, September 20, 2024
Breaking News

आगामी कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराएं अधिकारी-एडीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में सावन माह में होने वाली कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कावंड़ यात्रा को जनपद मंे सकुशल सम्पन्न कराया जाए, इसके लिए जनपद एटा की ओर से आने वाले कावंडियों के मार्ग को अभी से दुरूस्त करा लिया जाए, कावंड यात्रा मार्ग में यदि गढढे है तो उन्हे पूर्णतः ठीक कराया जाए और सड़क के दोनो ओर झाडियों को साफ कराकर अच्छी मिटटी डलवा दी जाए। उन्होने कहा कि कावंड को रखने के लिए शिविरों, सडक के किनारें वालें ग्रामों, थाने, चौकियों आदि स्थानों पर कांवड़ स्टैण्ड लगाए जाए, जिस पर कावंडियें अपनी कांवड़ को सुरक्षित रख सके।

Read More »

निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ करें कार्यवाही-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अर्बन क्षेत्र की समीक्षा हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी व रामनगर को छोड़कर सभी की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव कराये जायें।
उन्होने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कच्चा टूंडला व हिमांयुपुर में लाभार्थी भुगतान कम किया गया है, जिस पर संबंधित को निर्देशित किया कि समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें।

Read More »

योगा समूह द्वारा किया गया वृक्षारोपण

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करने वाले प्रातः कालीन योगा समूह द्वारा आज एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्टेडियम के पीछे पड़े खाली स्थान पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। विशेष बात यह रही की डॉ सुनील सिंह चौहान द्वारा विशेष स्रोत से अधिक आक्सीजन सृजन वाले पीपल, बरगद, नीम एवं चंदन जैसे पौधों का इंतजाम किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले शगुन साहू जी ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम के संदेश से प्रेरित हुआ और हमने यह प्रस्ताव अपने योगा समूह में रखा जिसका सभी ने समर्थन किया। कार्यक्रम में कुल 18 पौधों का रोपड़ योगा समूह के सदस्य एवं अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री शशिकांत राय, समूह के ही सदस्य एवं केन्द्रीय नेता जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुनील सिंह चौहान, योगाचार्य सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक योगाचार्य श्री गुरु नारायण दीक्षित, समूह के सदस्य एवं आरोही क्लब के उपाध्यक्ष अभय सिंह एवं समूह के अन्य सदस्य श्रीनिवास शर्मा, विजय निराला, राजकुमार, सी एस जोशी, मनोज सिंह एवं राजेश कुमार द्वारा किया गया।

Read More »

जून में भारत में थोक मूल्य सूचकांक 16 महीने के उच्चतम स्तर पर

आम जनता की जेब पर देखने को मिला काफी असर
कमल नैन नारंग: नई दिल्ली। देश में थोक मुद्रास्फीति बढ़ गई है, जिससे आम जनता की जेब पर काफी असर देखने को मिला है। जून में मुद्रास्फीति बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है। ये आंकड़ा बीते 16 महीने का उच्चतम स्तर है।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में ये बात सामने आई है। खाद्य वस्तुओं, विशेषकर सब्जियों और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण यह वृद्धि हुई है। यह लगातार चौथा महीना था जब मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी देखी गई। मई में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति 2.61 प्रतिशत थी। जून 2023 में यह -4.18 प्रतिशत थी।

Read More »

सार्वजनिक स्थलों पर लगे निजी सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे

मथुरा। महानगर के चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर लगे निजी सीसीटीवी कैमरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। अब तक 5000 सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा चुका है। जिलाधिकारी मथुरा की अध्यक्षता में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा एवं नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन की उपस्थिति में सेफ सिटी परियोजना अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड किए जाने के लिए जनपद के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
नगर निगम मथुरा वृंदावन के विभिन्न तिराहे चौराहे पर आईटीएमएस कंट्रोल रूम में यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।

Read More »

उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपे मांग पत्र

चकिया, चन्दौली। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में मूसाखांड़, मल्हार, मुबारकपुर, भीषमपुर, सीतापुर आदि गांवों के सैकड़ों किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके मांग की कि मूसाखांड़ बांध से विस्थापित किसानों को मालिकाना हक दिया जाए, वन भूमि पर सैकड़ों साल से आबाद होकर खेती-बाड़ी करते आ रहे दलित, गरीब, किसानों को वनाधिकार कानून के तहत न्याय दिलाया जाये।
वन में बसे हुए किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रहित जनहित में उजाड़ा जाना अगर आवश्यक है तो उसके पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर उसे ना उजाड़ा जाए, सीलिंग कानून को लागू करके गरीबों में जमीन को वितरित किया जाए, बैराठ फॉर्म का त्रिपक्षीय समझौता लागू किया जाए आदि मांग का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को प्रदर्शन के बाद पत्र के माध्यम से दिया गया।

Read More »

विद्युत कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर दिया धरना

फिरोजाबाद। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तले सुहाग नगर विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सांकेतिक धरने के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। दोपहर के बाद अधिकारियों के बीच समझौता वार्ता होने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। धरने का नेतृत्व जोन से अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल कर रहे थे। धरना प्रदर्शन के संबंध में जानकारी देते हुए जोन अध्यक्ष ने बताया कि विद्युत संविदा कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है और न ही उन्हें समय से वेतन दिया जाता है। इसके अलावा आपसी मतभेद होनें के कारण संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त था।

Read More »

ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटाइजेशन के विरोध में जनपद के शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर भरी हुंकार

फिरोजाबाद। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जनपद फिरोजाबाद के तत्वावधान में ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटाइजेशन के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें अव्यवहारिक, गैर संवैधानिक, नियमों एवं सेवा शर्तों के विपरीत ऑनलाइन हाजिरी एवं डिजिटाइजेशन के काले आदेश को तत्काल वापिस लेने, पुरानी पेंशन को बहला करने, राज्य कर्मचारियों की तरह 30 ईएल, 15 हाफ सीएल और प्रतिकार अवकाश, कैशलेस, स्वास्थ्य बीमा आदि दिए जाने की मांग की है। समान वेतन समान कार्य के आधार पर शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को स्थाई करते हुए पूर्ण वेतन दिया जायें। शिक्षक-शिक्षिकाओं को ग्रह जनपदों में स्थानांतरित किया जायें। वहीं गैर शैक्षणिक कार्यों, बीएलओ, एमडीएम, हाउस होल्ड सर्वे, रंगाई पुताई, साफ सफाई, बिल्डिंग निर्माण कार्य आदि से मुक्त करते हुए शिक्षक को केवल शिक्षण कार्य ही कर दिया जायें। उक्त मांगों के समर्थन में पूरे जनपद का शिक्षक समाज आक्रोशित है और आंदोलनरत है।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने लिए सात फेरे, जीवनभर साथ निभाने का किया वादा

फिरोजाबाद। बढ़रिया नवमी के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो वर-वधूओं को एक साथ परिणय सूत्र में बांधकर, घर गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया।
सोमवार को बढ़रिया नवमी के अवसर पर महात्मा ज्योतिराव फूले सेवा समिति के तत्वाधान में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि आज महात्मा ज्योतिराव फूले समिति के संस्थापक एवं हजारों बेटियों के पिता डॉ राधेश्याम कुशवाह द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, इसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।

Read More »

शिया समुदाय ने सातवीं मोहर्रम को निकाल मातमी जुलूस

शिकोहाबाद। मुस्लिम शिया समुदाय के लोगों ने सातवीं मोहर्रम पर एक मातमी जुलूस निकाल कर इमाम हुसैन की शहादत की यादें ताजा की। समुदाय के लोगों ने मातम करके पूर्वजों की कुर्बानी की गाथा सुनाई।
अंजुमन ए हुसैनिया ने शनिवार को एक जुलूस निकाला। जुलूस कटरा बाजार से होते हुए इमामबाड़ा पर जाकर संपन्न हुआ। ताजिया के मद्दे नजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे जुलूस के में साथ चले। मोहर्रम मां के सातवें दिन हुसैन इमामबाड़ा से जुलूस निकाला गया। समाज के लोगों ने मातम करके इमाम हुसैन की शहादत के दर्द को याद किया। शिया समुदाय के लोगों ने हाय हुसैन, है हुसैन बोलते हुए शहीदों का मातम किया। मजलिस के मौके पर मौलाना ने फरमाया लोगों को हजरत मोहम्मद पैगंबर का संदेश दिया।

Read More »