Sunday, September 22, 2024
Breaking News

सांसद निधि से स्वीकृत विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां निर्धारित धनराशि से सांसद निधि के जो कम कार्य आये हैं उनको वह वरीयता से सांसदों से नये प्रस्ताव मंगा कर चालू करायें। सांसद निधि से विभागीय कार्य हो चुके हैं या किसी कारण से आपूर्ण है तो उनके लिए अगली किस्त की मांग कर ले ताकि योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। सांसदों को अनुमन्य कार्यो की सूची पुनः दे दी जाए ताकि वह जनहित के कार्यो को पुनः स्वीकृति दे सकें। स्कूल निर्माण में लाइब्रेरी बनाने का भी प्रावधान रखा जाये क्योंकि आप नकल विहीन परीक्षा होगी जिसमें छात्रों को पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की आवश्यकता होगी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति के निर्देशन में आयुक्त शिविर कार्यालय में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा ई-परियोजना प्रबंधन की मंडलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आयोजित बैठक में उपस्थित जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में जिन विभागों के अधिकारी नहीं आए है उनपर कार्यवाही की जाये तथा जो कार्यदाई संस्था कार्य करने में लापरवाही बरत रही हो उन पर विभागीय कारवाही की जाए साथ ही कार्यदाई संस्था बदलने का अधिकार संबंधित जिलाधिकारी को है वह अपने अधिकारियों का प्रयोग कर कार्यो की अच्छी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने समीक्षा में पाया कि यूपी एग्रो द्वारा धन आवंटन होने के बाद भी कार्य न करने पर तथा अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि छोटे-छोटे कार्यो में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे जन आकांक्षा प्रभावित होती है इसके साथ ही मण्डल के सभी जिलाधिकारी इसकी होने वाली त्रिमासिक बैठक भी आयोजित करा लें। जो कार्यदाई संस्थाए स्टीमेट नहीं दे पायी है उनके अधिशासी अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये।

Read More »

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगितायें शुरू

सुरेंद्र सिंह नौहवार ने किया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, फिरोजाबाद में जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद में शुभारंभ किया गया।
जिला क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद केपी सिंह ने ये जानकारी देते हुये बताया कि 27 से 28 दिसम्बर 2017 तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेक्टिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 27 दिसम्बर को सुरेंद्र सिंह नौहवार अध्यक्ष, क्रीडा भारती फिरोजाबाद के द्वारा किया गया। मुख्यअतिथि का स्वागत निशान्त खरे, क्रिकेट प्रशिक्षक के द्वारा बैच लगाकर किया गया। रविंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती फिरोजाबाद का स्वागत दीपंच्रद, एथलेटिक्स प्रशिक्षक द्वारा कयिा गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी आये हुये आगुन्तकों तथा खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित तथा बालकृष्ण खेल अध्यापक बीरी सिंह इंटर काॅलेज फिरोजाबाद, केशव देव लहरी, अनिल लहरी, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, तारिक अली, वरिष्ठ क्रिकेटर, देवेंद्र कुमार पाल, बाबूलाल, बबलू साहब सिंह मुकेश तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

Read More »

किड्स फन प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

रायबरेलीःराहुल यादव। किसी व्यक्ति के अन्दर सर्वांगीण विकास तभी सम्भव है जब बच्चों के अन्दर प्रारम्भ से ही एक अच्छा संस्कार व अच्छी षिक्षा की बुनियाद डाली जाय। भाई चारे की मिशाल एवं स्वस्थ्य, सुंदर व शिक्षित समाज की मजबूत बुनियाद यहीं से तैयार होती है। इन नन्हें मुन्ने बच्चों की मासूमियत में देश के भविष्य का निर्माण छिपा है। इनकी सक्रियता एवं कार्यकुशलता देखकर लगता है ये एक दिन निश्चित अपने स्कूल, अपने नगर और अपने घर का नाम रोशन करेगें। यह विचार किडस फन प्री स्कूल हनुमंतपुरम (त्रिपुला) द्वारा आयोजित कैपिटल उत्सव लान में एनुअल डे प्रोग्राम में उपस्थिति नगर पालिका परिषद रायबरेली की चेयरमैन श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। समाज सेवी श्री मुकेष श्रीवास्तव ने अपने विचार में कहा कि किड्स फन प्री स्कूल जिस तरह से नौनिहालो की परिवरिष कर एक अच्छी दिषा में ले जाने का प्रयास कर रहा है वो वास्तव में काबिलेतारीफ है। उन्होने विद्यालय की सुविधा व किसी भी प्रकार की आवष्यकता के लिए सहायता करने के लिए भी आष्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमित सिंह द्वारा किया गया। आये हुए सभी अतिथि का स्वागत प्रिसिंपल श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने किया।

Read More »

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

रोड पर अवैध पार्किग या कोई व्यक्ति हाईवे पर अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सडक एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक दुर्घटना को रोकने के सम्बन्ध में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रही वाहनों पर निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू कराये जाने की कार्यवाही संबंधी परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों को तत्काल बीएसए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एआरटीओ उपलब्ध कराये। मार्ग दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही टैªक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तजी लाकर, तेज रफ्तार/खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये, भोगनीपुर ओवर ब्रिज के नीचे, रनियां क्षेत्र के, सिकन्दरा क्षेत्र में रोड पर वाहनों का अतिक्रमण को हटवाये जाने की कार्यवाही करे इसके अलावा रोड पर जो वाहन खडा करे उन वाहनों का चालान करें। बोर्ड डिवाइडर चिन्ह व यातायात संकेतक, स्पीड कम, आगे मोड है, स्तर तरह के यातायात संकेत आदि तत्काल लगाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इमरजेन्सी लेन को तैयार करे उस पर इमरेजन्सी एम्बुलेंस, बीआईपी ड्यूटी आदि लिखवाकर कार्यवाही करें ताकि जिसका प्रयोग इमरजेन्सी के दौरान जैसे यदि कहीं कोई घटना हो जाती है और प्रशासनिक अधिकारियों को टोल में जाम में फंसना पड़ जाए तो उन्हें इमरजेन्सी लेन से निकाला जा सकता है। इमरजेन्सी लेन बनाने से राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Read More »

कैन्टोमेन्ट बोर्ड की जगह पर रहने वालों के लिए दिया गया ज्ञापन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। छावनी गोलाघाट सामाजिक विकास समिति के संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी पवन गुप्ता द्वारा कैन्टोमेन्ट बोर्ड की जगह पर रहने वालों के लिए दिया गया ज्ञापन। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी पवन गुप्ता ने बताया कि छावनी क्षेत्र में कई वर्षो पीढ़ी दर पीढ़ी से रहने वाले गरीबों को सुप्रीम कोट के एक आदेश के गलत आख्या और मतलब समझने के कारण कानपुर के ही छावनी क्षेत्र के लगभग 27 हजार लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इस तरह पूरे भारत देश की छावनी क्षेत्र में लगभग 15 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है और अगली कार्यवाही के रुप में घरों से बेघर करने का कार्य किया जाने वाला है जब कि अतिक्रमण की परिभाषा स्पष्ट न होने के कारण यह कार्यवाही की गई है। जबकि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट रुप से निर्देश दिया हुआ है कि 20वर्षो से ऊपर रहने वाले अतिक्रमणकारी नहीं माने जायेगे। उनको वहां का स्थाई निवासी माना जायेगा। पवन गुप्ता ने यह भी बताया कि छावनी क्षेत्र की जनता के साथ जाकर कैन्टोमेन्ट बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि रक्षा मंत्रालय के अनुसार उनको परिपत्र के परिपंक्ष में 20वर्ष से ऊपर रहने वालो को किरायेदार लीज व मालिकाना अधिकार वैधानिक रुप से कम से कम मूल्य पर देने की कार्यवाही की जाए।

Read More »

विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन करेंगे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया और समस्याओं के समाधान की मांग की।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है तथा शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेसी आन्दोलन करेंगे।

Read More »

छात्र- छात्राओं को दिए गए स्वेटर

कानपुर, प्रियंका तिवारी। लायंस क्लब सेंट्रल के तत्वावधान में महिला जूनियर हाई स्कूल की समस्त 135 छात्र छात्राओं को क्लब के सदस्यों द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे व लायंस गवर्नर दीपक राज आनंद व उपमंडलधीश लॉयन वंदना निगम के द्वारा किया गया। भाजपा नेता अनूप अवस्थी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। यह अच्छे कार्य हैं और अच्छे कार्यों की संख्या नहीं वह अधिक से अधिक रूप में होने चाहिए, जिससे दूसरों को भी इन कार्यक्रमों से प्रेरणा मिले।

Read More »

चौकी इन्चार्ज के उत्पीड़न से त्रस्त एस एस पी से मिले

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जनता दल सेकुलर के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष बबिता वर्मा की अध्यक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया। बबीता वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न अत्याचार के खिलाफ जनता दल सेकुलर महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि थाना बाबू पुरवा अंतर्गत बेगमपुरवा बगाही ईदगाह गेट के समक्ष विगत 24 दिसंबर को शाम लगभग 7:30 बजे जनता दल सर्कुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन अपने पुत्र आमिर हुसैन से बात कर रहे थे उसी समय चौकी इंचार्ज बेगमपुर दिनेश चंद्र अपने हमराही सिपाही के साथ पहुंचे और हामिद हुसैन को देखकर रंजिशन भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर जनता दल नेता को थप्पड़ मार दिया। जनता दल नेता के पुत्र आमिर हुसैन ने विरोध किया तो चौकी चार्ज ने उसे भी थप्पड़ों और डंडों से पीटा। इतना ही नहीं झूठे मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी देकर चले गए। ज्ञापन में जनता दल नेता ने बताया कि चैकी चार्ज बेगमपुरवा क्षेत्र में ई रिक्शा चालक से अवैध वसूली करते हैं। इतना ही नहीं मोटरसाइकिल आधी गाड़ियों की चैकिंग में आरसी इंश्योरेंस होने के बावजूद प्रदूषण ना होने का बहाना बनाकर अवैध उगाही करते हैं।

Read More »

ग्राम बरवाना में अस्पताल निर्माण की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शासन द्वारा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवाना में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी दिये जाने पर आज ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई गांवों के दर्जनों ग्रामीण तहसील सदर पर एसडीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा गांव बरवाना में ही अस्पताल के निर्माण की मांग की।
तहसील सदर पर आज ग्राम पंचायत बरवाना के गांव बरवाना, नगला मोती, ओढ़पुरा, नगला अहीर, कुण्डा व नगला तरा आदि के दर्जनों ग्रामीण एसडीएम सदर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गांव बरवाना में एक सामुदायिक केन्द्र की मंजूरी दी गई है लेकिन गांव में जगह का सर्वे करने गये लेखपाल ने गांव बरवाना की बजाय दूसरे गांव में सर्वे किया है जबकि उक्त अस्पताल के लिये जगह का चयन गांव बरवाना में पंचायत मुख्यालय पर किया जाये।

Read More »

छिपा ली हँसते हुए पेट की मरोड़….

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। भारतीय साहित्यिक विकास मंच और अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सभा- दिल्ली शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में आयोजित काव्य गोष्ठी /निशिस्त का शानदार आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बेहतरीन शायर आदरणीय मनोज बेताब ने की एवं मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई दूरदर्शन प्रोग्राम मेनेजर श्रीकांत सक्सेना ने विशिष्ठ अतिथि रहे मशहूर शायर कमर बादरपुरी एवं यशपाल सिंह कपूर एवं अहिसास समूह के संगठन सचिव वीरेंद्र बत्रा । सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलि करने के उपरान्त दो सरस्वती पुत्रियों भव्या शर्मा एवं निशिता शर्मा दोनों बालिकाओं ने माँ शारदे की वंदना सुन्दर स्वर में की। विशिष्ठ अतिथि वीरेंद्र बत्रा ने अहिसास समूह के बारे में सभी साथियों को बतलाया कि यह साहित्यिक संस्था किस प्रकार से साहित्य को समर्पित हैं। दिल्ली और उसके आस पास से काव्य संध्या में आये लगभग 50 से अधिक कवि कवियत्रियों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया। देश के जाने माने शायरों और कवियों की उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की। मुम्बई से त्रिभवन काल, लखनऊ से भुपेन्द्र सिंह, सिरसा से गोबिन्द चांदना और सुरेन्द्र इंसान तशरीफ लाए तो गाजियाबाद से जगदीश मीणा जी, दीपक भारतवासी, प्रभा शर्मा ने समारोह को गौरान्वित किया। फरीदाबाद से जाने माने शायर संजय तन्हा, अजय अक्स जी, अनहद गुँजन और नोएडा से सूक्ष्मलता महाजन की शानदार उपस्थिति दर्ज हुई। कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर आदरणीय विजय स्वर्णकार, गुरचरन मेहता, फैज बदायूनी, माधुरी स्वर्णकार और ममता लड़ीवाल का योगदान सराहनीय रहा। दिल्ली से जनाब समर बुगारस्वी, कवि एवं पत्रकार संजय कुमार गिरि, गौरव त्रिवेदी, वीरेंद्र बत्रा, राजेश मयंक, भुपेन्द्र राघव, चैतन्य चन्दन, मजाज अमरोही साहब, महबूब आमीन श्रीकांत सक्सेना, प्रेम बरेलवी, यशपाल कपूर, रेणुजा सारस्वत, दिनेश उपाध्याय कमर बदरपुरी साहब, खुमार देहलवी साहब, सुन्दर सिंह , सूफी गुलफाम शाहजहाँपुरी साहब, इमरान धामपुरी, अख्तर गोरखपुरी, विनय सक्सेना ने कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ दी।
कमर बदरपुरी साहब ने अर्ज किया हरेक मिसरा लहू से सींचते हैं, गजल कहना कोई आसान है क्या…

Read More »