⇒अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा माद्यक पदार्थ भी बरामद
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दिल्ली निवासी एक शातिर किस्म के अपराधी को माद्यक पदार्थ , तमचा करतूस सहित दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त को एक किन्नर द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था।
शुक्रवार की दोपहर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डा. अरूण कुमार द्वारा वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में थाना प्रभारी निरीक्षण रामगढ़ प्रवीन्द्र कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि बीपीएल ग्राउण्ड के समीप ट्रान्सफार्मर के समीप एक युवक माद्यक पदार्थ की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुच कर युवक को दबोच लिया। जिसके पास जामा तलाश् लेने पर 250 ग्राम चरस, एक तमंचा कारतूस बरामद किये गये। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम दिल्ली प्रान्त के पुर्वोत्तर थाना वेल्कम के जी-3/50 निवासी फरमान उर्फ शहजाद उर्फ नन्ने पुत्र मौ0 शकील बताया। जो कि रामगढ़ के आकाशवाणी क्षेत्र निवासी शारदा किन्नर के पास रहता था। पुछताछ पर पता चला कि फरमान एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके उपर लगभग आधा दर्जन अभियोग दिल्ली के थाना सलीमपुर थाना वेल्कम के साथ रामगढ़ में भी दर्ज है। जो कि दिल्ली में एक सरोज नामक महिला के हत्या कांण्ड में फरार चल रहा है। जहा शारदा किन्नर के पास रहकर चरस बेचने का कार्य करता था। जहंा छुपकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मनाया जायेगा जन्म शताब्दी समारोह
⇒आगरा सूरसदन में सात को होगा पूरे उत्साह के साथ आयोजन
⇒जिला व शहर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आगामी सात नवम्बर 2017 को आगरा के सूरसदन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से पूर्ण उत्साह के साथ किया जायेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, प्रमोद तिवारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पीएल पुनिया, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान आदि नेता भाग लेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण
शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक रत्न कान्त पाण्डे ने शिवली कोतवाली का औचक निरीक्षण कर कस्बे में पैदल गस्त की। वही बाइक सवारों को हेलमेट पहनने पर जोर दिया। हेलमेट पहनने की उपयोगिता बताई और ठेले वालों से मुफ्त में कोई वस्तु तो नही लेता यह भी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा वही पत्रकारों से भी रूबरू हुये और बताया कि जब भी वह कस्बे में आयेंगे वह सभी से रूबरू होंगे। जनता की समस्या जानेंगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो सीधे हमसे मिल सकते है।
पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस की सघनता से हाथरस पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी में एक और अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी है, मौके से से एक आरोपी के साथ ही 1 देशी बंदूक, 3 तमंचे और भारी मात्रा में असलाह बनाने का सामान बरामद किया गया है।
Read More »मतदाता जागरूकता व खेलकूदों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है एकता गार्डेन
राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाले, मतदाता जागरूकता व खेलकूदों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है एकता गार्डेन
शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ नगर निकाय निर्वाचन में मतदान करने की शपथ पुखरायां में नवनिर्मित एकता गार्डेन का उद्घाटन मतदाता, युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिलायी गयी साथ ही जूडो कराटे खेलकूद का भी आयोजन किया गया।
हाहाकार: पैसा पावर और जुगाड़
हो, ब्यूटी, टैलेन्ट तो क्या हो बात
फिर जो बटरिंग कर जाये बेमिशाल….!
बस उसकी किस्मत उसका राज्य….
आज कलयुग की है यही डिमाण्ड….!
आँसुओं का भी हो रहा व्यापार
पाप की गठरी बस जिन्दाबाद….!
जनता शोषित बदहाल पड़ी
उनको तो बस वोट की पड़ी….!
भैंस भी लाठी बन गयी आज
न्याय-नैतिकता हुई गुमनाम
असत्य के साथ चार बाॅडीगार्ड….!
कोई नही सुनता फरियाद
गरीब की आस बस भगवान…..!
सब जानकर बनते अनजान
चारों तरफ आज हाहाकार…..!
समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही समय सारणी व आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाये: डीईओ
डीईओ की सार्वजनिक सूचना व आरओ की सार्वजनिक सूचना के बाद घोषित समय सारणी के अनुसार नामांकन संबंधित कार्य नामांकन स्थलों पर हुआ शुरू
कई नगर निकाय निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र खरीदे गये व नामांकन की कार्यवाही शुरू की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पदो के निर्वाचन कराये जाने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है।
कलाकार निदेशिका के संबंध में कलाकार प्रमाण पत्र के साथ विवरण दे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम्तल जवाहर भवन लखनऊ द्वारा कलाकार निदेशिका का प्रकाशन किया जाना है, निदेशिका में जनपद के कलाकार अपना विवरण निर्धारित प्रारूप पर अनुभव के प्रमाण पत्रों, फोटो सहित जिलाधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सभी अर्हता पूरी करते हुए दे दे ताकि उसको पूरा कर संस्कृतिक निदेशालय भेजा जा सकें इस संबंध में विस्तृत जानकारी निदेशक संस्कृतिक निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ, जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर देहात से भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Read More »मैथा तहसील में अदेयता प्रमाण पत्र व वोटर लिस्ट प्रमाणित करने के नाम पर हो रही वसूली
शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार व वीरेंद्र, तनु श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एसडीएम मैथा राम शिरोमणि के शरण में उनके कर्मचारी प्रत्याशियों से अवैध वसूली कर रहे है अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 500 से 1200 सौ रुपये लिए जा है। वही वोटर लिस्ट प्रमाणित की बात करे तो रजिस्टार कानूनगो बलिराम वोटर लिस्ट प्रमाणित के लिए 50 से 100 रुपये की मांग कर रहे है जो बलिराम को रुपये दे रहा उसका काम महज कुछ मिनटो में किया जा रहा। वही जो साधारण रूप से कराने का प्रयास कर रहा तो उसे चक्कर लगवा रहे अधिकारी। वही प्रत्याशी ने जब एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से इसकी शिकायत की तो उनके जवाब बेतूके नजर आये उसको वहाँ से भगा दिया दुबारा पास न आने की बात कही जब प्रत्यशियों ने उच्चाधिकारी से इस सम्बंध में बात करने की बात की तो उसे देख लेने की धमकी दी। इस संदर्भ में जब संवाददाता ने मैथा एसडीएम से बात की तो वह भड़क उठे और पत्रकार के सवालों के जवाब देने से कतरा गये।
Read More »