फिरोजाबाद। आशा कार्यकत्रियों ने मानदेय न मिलने को लेकर जिला अस्पताल परिसर में धरना दिया। कहा कि जब तक हमारी समस्या दूर नहीं होती हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन के दौरान आशाओं का कहना था कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के एक हजार बढ़ गये सितम्बर से, हम लोगों के एक हजार अभी तक नहीं आये, हमारे 2019 में 1750 बढ़ाये वह भी नहीं आ रहे। सीएमओ को अवगत कराया, वह भी नहीं सुन रहे। दिन रात काम करते हैं एक आवाज पर भागते हैं फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं है।वहीं अध्यक्षा मनीषा यादव ने बताया कि 2006 से हम सभी बहनें काम कर रहे है। लेकिन हमको कोई मानदेय नहीं मिल रहा।
विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी नवलोक पार्टी
फिरोजाबाद। रविवार को सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी की बैठक मडूआ वाली माता मंदिर पर हुई। बैठक में नवलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ लेखराज सिंह ने मौजूदा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सिर्फ लोगो को झूठ का लॉलीपॉप दे रही है। विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वायदे किये जाते है। राशन फ्री देने और 500 रुपये के अनुदान से देश विकास नही हो सकता। असली विकास शिक्षा ही है। सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस सरकार की पोल खोलेगा और जल्द देश की राजनीति, गांव गरीब मजदूर किसानों को समान शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, समान रोजगार, व्यापार के साथ सामाजिक न्याय सामाजिक समानता का अधिकार दिलाकर रहेंगे।
मृत सफाईकर्मी के परिजनों को एक करोड़ देने की मांग
हाथरस। आगरा में दलित सफाई कर्मी अरुन बाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में मौत पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए उनका दुख साझा किया। हाथरस से गए प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक के भाई सोनू से पूरे मामले की जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल में वार्ड नंवर 21 के सभासद अजय राज, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश सफाई यूनियन जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू, समाजसेवी अरुण निर्मल, सैमसंग आदि मौजूद थे।
Read More »आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,एक घायल
सासनी। तहसील के गांव फिरोजपुर में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में लाठी डन्डे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। कोतवाली में पीडित पक्ष ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
Read More »विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों की ली बैठक
हाथरस। भाजपा जिला कायार्लय पर आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत, निवार्चित सभासदगण एवं सरकार द्वारा नामित सभासदगण, सहकारिता के प्रतिनिधि एवं सरकार द्वारा समायोजित किये गए सभी कार्यकर्ता बंधुओं की बैठक जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि केन्द्रीय सांस्कृतिक राज्यमंत्री अजुर्नराम मेघवाल मौजूद रहे एवं बैठक की प्रस्तावना भाजपा जिला प्रभारी चै. देवेन्द्र सिंह एवं संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया।
Read More »सांप के डसने से युवक की मौत
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहा निवासी युवक घर में सो रहा था।इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय चंड़रई चौराहे पर लकड़ी के खोखे में पान की दुकान लगाकर परिवार के भरण पोषण का कार्य करता था।रविवार की शाम वो परिजनों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। बताते हैं कि सोमवार की भोर में करीबन 3 बजे उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया।कुछ ही पलों में उसकी हालत बिगड़ने लगी।जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके हालत में सुधार ना होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां जिला अस्पताल पहुंचते ही उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम.के.शर्मा ने बताया कि युवक को किसी जहरीले सांप ने डसा था।हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि सर्पदंश से युवक की मौत हुई है।शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
सुविधा शुल्क न दे पाने की वजह से आवास से वंचित है पात्र
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ग्रामीणों की समस्याएं दिन प्रतिदिन उजागर हो रहीं हैं कहीं आवास न मिलने की तो कहीं बंजर भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे करने की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं। बताते चलें कि होटल पर बर्तन साफ करने वाले निर्धन व्यक्ति का राजस्व कर्मी व नगर पंचायत कर्मियों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के जांच में अपात्र करने से गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
Read More »करवा चौथ पर नव विवाहित महिलाओं में दिखी खुशी
बाजारों में महिलाओं की खरीददारी में दिखी रौनक
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। करवा चौथ के त्यौहार पर सुहागिनों ने पूजा पाठ करते हुए इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। अंत मे पतियों ने महिलाओं के व्रत को मिठाई और जलपान कराकर व्रत को पूरा कराया। करवा चौथ को लेकर दिन भर सुहागिन महिलाओं की बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू रहा। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखते हुए रात में चांद देखने के बाद अपने व्रत को तोड़ा। कोरोनाकाल के बाद इस बार का करवा चौथ का व्रत बेहद खास रहा। इस बार भी चौथ पर शुभ संयोग रहा।
साप्ताहिक बंदी का पालन न करने को लेकर आक्रोश
फिरोजाबाद। कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ की बैठक रविवार को रज्जोदेवी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सीटू के प्रांतीय नेता भूरी सिंह यादव ने कहा कि चूड़ी उद्योग में साप्ताहिक बंदी के दिन भी कुछ कारखानों में जबरन श्रमिकों को बुलाकर यह धमकी दे रहे कि अगर आप लोग रविवार को काम नहीं आएंगे अगले दिन आपको कारखाने की गेट में नहीं घूसने दिया जाएगा।
Read More »शराब की दुकान की दीवाल काटकर चोरी
फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र नारखी में शराब की दुकान की दीवाल को काट चोरों ने चोरी कर ली। रविवार की सुबह लोगों ने दुकान की ईंटों को निकला देख पुलिस को जानकारी दी।थाना नारखी की चौकी कोटला के ग्राम लौकरिया में देशी शराब की दुकान है। शनिवार की देर रात चोरों ने इसकी ईंटों को पीछे के हिस्से से निकाला और चोरी कर ले गए।
Read More »