Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

गरीब की जमीन पर कब्जा करना निंदनीयः अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने दलित व पिछडा समाज की जमीन विधायक मनोज पाण्डेय द्वारा कब्ज़ा करने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि विधायक मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा दलित व पिछड़े समाज की जमीन कब्ज़ा करने का जो मामला संज्ञान में आया है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। पीड़ित अजीत पटेल व अमृत लाल दोनों जगतपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं, ये दोनों परिवार धरना दे रहे है लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील करता हूँ कि दलित एवं पिछड़े समाज की जमीन का जो मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाये एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। अतुल सिंह ने कहा पीड़ित परिवार के साथ हम सब खड़े हैं, राहुल गाँधी जी पूरे देश में दलित एवं पिछड़े वर्ग के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

Read More »

जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्य स्मृति दिवस मनाया

हाथरस। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य स्मृति जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर वरिष्ठ महिला नेत्री बीना गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता शिवम त्यागी ने किया। सर्वप्रथम कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कर्पूरी ठाकुर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि समरसता एवं सद्भावना के प्रतीक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर का सामाजिक न्याय के प्रति योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। 1952 से अपने जीवन काल में वह कभी कोई चुनाव नहीं हर ऐसी राजनीति के अपराजिता नायक को जिला कांग्रेस कमेटी शत-शत नमन करती है। इस अवसर पर कवि दीपक रफी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी व कवि रोशन लाल वर्मा ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि ‘राजनीति के थे रण बाकुर- शत-शत नमन कर्पूरी ठाकुर’। इस अवसर पर गिरिराज सिंह गहलोत, हरिशंकर वर्मा, कपिल नरूला, सियाराम, नारायण प्रसाद पिप्पल, विष्णु कुमार, ठाकुर आकाश सिंह, भूपेंद्र कुमार शर्मा, पन्नालाल आदि मौजूद थे।

Read More »

हिस्ट्रीशीटर से पुलिस की मुठभेड, पैर में लगी गोली

फिरोजाबाद। थाना नागला खंगर क्षेत्र में चौथ वसूली के मामले में फरार चल रहे आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नगला खंगर पर हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ कन्हैया पुत्र सियाराम यादव निवासी नगला धनपाल थाना नगला खंगर के विरुद्ध चौथ वसूली के मामले में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस की तीन टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि चौथ वसूली का आरोपी गांव गढ़िया पंचवटी अंडरपास लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजरने वाला है।

Read More »

जनता के लिए काफी हितकारी रहेगा केंद्रीय वजट

एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने केन्द्रीय वजट पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वित्त मंत्री को वजट प्रस्तुत करने पर बधाई देते हुए कहा कि वजट लोगो के हितकारी है।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने वजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि यह वजट जनता के हितकारी है। बजट न केवल 145 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भारत के आर्थिक विकास और समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

Read More »

घर से नाराज हो कर भागे बच्चे को वाणिज्य कंट्रोल के सहयोग से जीआरपी मथुरा को किया सुपुर्द

मथुरा। रविवार क़ो लगभग 12ः50 बजे ट्रेन संख्या 11078 झेलम एक्सप्रेस के ऑन बोर्ड टीटीई वी पी मीना मुख्यालय ग्वालियर ने वाणिज्य कंट्रोल को बताया कि कोच नंबर S-5/41 पर एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष से 08 वर्ष के बीच है जो कि घर से नाराज होकर भागा हुआ है अपना नाम सत्यम बता रहा है और करोलबाग नई दिल्ली का रहने वाला बता रहा है अपने पिताजी का मोबाइल नंबर बताया है जिस पर टीटीई द्वारा बात की गई थी उसके उपरांत रेल सुरक्षा बल कंट्रोल, राजकीय रेलवे पुलिस कंट्रोल एवं उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य मथुरा को मथुरा जंक्शन स्टेशन पर अटैंड करवाने हेतु बोला गया। उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य मथुरा द्वारा बताया गया कि बच्चे को ट्रेन से उतारकर अग्रिम कार्यवाही हेतु बच्चे को जीआरपी मथुरा को सुपुर्द कर दिया गया है।

Read More »

सिम्स हॉस्पिटल में हुआ 6 साल के बच्चे की किडनी का सफल इलाज

मथुरा। नोएडा निवासी 6 वर्षीय काव्यांश की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था, हीमोग्लोबिन 4 हो गया था और पेशाब भी नहीं आ रहा था। बच्चे के पिता काव्यांश को लेकर सिम्स हॉस्पिटल मथुरा आये और वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आशीष शर्मा ने अथक परिश्रम और बेहतर इलाज से काव्यांश को बिल्कुल ठीक कर दिया है। अब काव्यांश का हीमोग्लोबिन बढ़ चुका है और इसका क्रिएटिनिन कंट्रोल में आ चुका है और डायलिसिस बिल्कुल बंद है और कुछ समय बाद दवाईयाँ भी धीरे धीरे बंद हो जाएंगी।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नेफ्रोलॉजी विभाग के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि नोएडा निवासी 6 वर्षीय काव्यांश जब सिम्स हॉस्पिटल में आए तो जरूरी जाँचों से ज्ञात हुआ कि काव्यांश का हीमोग्लोबिन 4 है, पेशाब बिल्कुल बंद हो गया था और किडनी ने काम करना बंद कर दिया था।

Read More »

ब्राहामण महासभा की बैठक में संगठन के विस्तार पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिला ब्राहामण महासभा की एक बैठक रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। इस दौरान नगर निगम के उपसभापति विजय शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य संरक्षक पं. रविन्द्रलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, पवन उपाध्याय, अशोक शुक्ला, कौशल किशोर उपाध्याय, दिनेश वशिष्ठ, शीलमणि मानसिंह शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण तिवारी, प्रभाकर शर्मा, प्रभास्कर राय, धमेंद्र शर्मा, मुकेश, शशि शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक की मिली सिर कटी लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

» देर शाम मृतक के परिजनों ने बंबा बाईपास पर शव रखकर लगाया जाम
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। वहीं परिजनों ने देर शाम बंबा बाईपास पर शव को रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोलकर शव का अंतिम संस्कार किया।
न्यू बाईपास रोड बघेल कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय सोनू शंखवार पुत्र अतर सिंह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह किसी से तगादा करने की कहकर घर से निकला था और उसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। शनिवार सुबह ककरऊ कोठी पुलिस चैकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंबा रोड सुदामा नगर के पास उसका सिर कटा शव पड़ा हुआ मिला।

Read More »

मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं हैः अतुल सिंह (प्रदेश सचिव कांग्रेस)

रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के डलमऊ के चौदहमील, छज्जूपुर, मधुकरपुर आदि गांव में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर जन समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सबको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को बचाने के लिए, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जननायक राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करना होगा आज भारत देश तमाम समस्याओं से घिरा है मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि हम सब जब सुबह सोकर उठते हैं तो जो बिजली का खंभा भी दिखाई देता है वह भी गांधी नेहरू परिवार की देन है, आज रायबरेली में एम्स जैसा बड़ा अस्पताल के साथ-साथ आईटीआई फैक्ट्री, एनटीपीसी, रेल कोच जैसे बड़े संस्थान रायबरेली जनपद में है, यह सब गांधी परिवार की देन है! ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, आवारा पशुओं से किसान हमारा परेशान है, क्षेत्रीय विधायक को उससे कोई लेना-देना नहीं है।

Read More »

अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर परिसर में 4 मार्च को होगा मासिक सुंदरकांड पाठ

लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पावन अवसर पर मातृशक्तियों द्वारा शुक्रवार 21 फरवरी को सामूहिक सुंदरकांड पाठ, तुलसी संस्थान, सेक्टर पांच में दोपहर एक बजे से किया जाएगा। उसमें प्रदेश की पांच सौ मातृशक्तियां, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगी और नजदीक ही स्थित घाट पर पावन स्नान कर महाकुंभ अनुष्ठान में प्रभु का आशीर्वाद भी प्राप्ति करेंगी। इसके साथ ही मंगलवार 4 मार्च को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार 15 फरवरी को स्थानीय भूतनाथ मार्केट के, बी-209, सावित्री प्लाजा में आयोजित मासिक धार्मिक संगोष्ठी के दौरान सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने दी।
सपना गोयल ने सत्संग में बताया कि सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने सृष्टि कार्य पूरा कर लेने के बाद पहला यज्ञ प्रयागराज में ही किया था। इसी प्रथम यज्ञ के “प्र” और यज्ञ के “याग” से मिलकर प्रयाग बना है। इस पावन नगरी के अधिष्ठाता भगवान श्री विष्णु स्वयं हैं।

Read More »