फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरो को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है। एसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मेरे निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर हरिमोहन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दुर्गा नगर गली नं0 7 पकाई भट्टी वाली गली में चोरी करने वाले चोर, चोरी के माल को छिपाकर बेचने की फिराक में आसफाबाद बिजली घर के सामने सर्विस रोड पर ग्राहक के इंतजार में खडे है।
विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर हुआ आयोजित
फिरोजाबाद। अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला जज संजीव फौजदार, नोडल अधिकारी आजाद सिंह एवं सचिव मीनाक्षी सिन्हा के निर्देशानुसार आज पीएलवी मनोज गोस्वामी, पंकज कुमार द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर, रोडवेज बस स्टेंड पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले यात्रियों एवं मरीजों को सरकारी योजना, कानूनी सलाह, श्रमिक पंजीयन, मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। वहीं 11 दिसम्बर को लगने वाली लोक अदालत में केसों के निस्तारण के बारे में भी जानकारी दी गई।
ब्राहामण महासभा ने परशुराम पार्क की बदहाली को लेकर दिया आंशिक धरना
फिरोजाबाद। परशुराम पार्क की बदहाली को लेकर ब्राहामण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को सुहागनगर स्थित परशुराम पार्क में नगर निगम के खिलाफ बुद्वि-शुद्वि यज्ञ कर आंशिक धरना दिया गया। सोमवार को ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं कई सामाजिक संगठनों ने मिलकर नगर निगम के खिलाफ आंशिक धरना दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि भगवान परशुराम पार्क का मेयर नूतन राठौर, नगर आयुक्त द्वारा भूमि पूजन करने के बाद भी पार्क में कोई काम होता हुआ नहीं दिख रहा है। चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है। आवारा पशु विचरण कर रहे है।
” ब्रज टूरिज़्म सर्किट” में हाथरस को सम्मलित करने मांग
हाथरस। बृज द्वारदेहरी हाथरस को ” ब्रज टूरिज़्म सर्किट” में रखा जाये। हाथरस नगरी में ऐतिहासिक एवँ धार्मिक स्थल है।” ब्रज टूरिज़्म सर्किट” से जुड़ने पर पर्यटन का विकास होगा साथ ही सरकार को राजस्व की भी बढ़ोत्तरी भी होगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। इसलिये मथुरा-वृंदावन जैसी धार्मिक नगरी को जोड़कर विकसित किये जा रहे”ब्रज टूरिज़्म सर्किट”में हाथरस को भी जोड़ा जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता अशीष सेंगर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सरकार से मांग करते हुये जनपद के विकास हेतु ध्यान आकर्षण किया है।
धान खरीद का लक्ष्य जुटाने को गांव की ओर दौड़े अधिकारी
हाथरस।जिले में सबसे अधिक धान होने के बाद भी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अब अधिकारियों ने गांव की ओर दौड़ना शुरू कर दिया है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी करीब 3000 क्विंटल ही धान की खरीद हो सकी है।
Read More »व्यापारी को शमसाबाद में घायल अवस्था में फेंक गए स्कार्पियो सवार
हाथरस। हाथरस से लापता गारमेंट व्यापारी को स्कार्पियो सवार रविवार रात को शमसाबाद क्षेत्र में फेंक गए। उसके हाथ-पैर बंधे थे और पेट में चाकू घुसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्वजन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को हास्पिटल में भर्ती कराया है। व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हाथरस के बिजली काटन मिल निवासी गारमेंट व्यापारी विवेक वार्ष्णेय शनिवार को भाई दूज पर अपनी बहन के घर हाथरस में गणेश गंज गए थे।
Read More »मनचले ने युवती से की छेड़खानी,पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा और की जमकर पिटाई
हाथरस।जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी बाजार में एक महिला अपने पति और परिवार की बहन के साथ कुछ खरीदारी करने आई थी तभी पीछे से बाइक सवार दो मनचले आये और युवक के द्वारा उनके साथ छेड़खानी करते हुए आई लव यू बोलते हुए भाग छूटे महिला व युवती के शोर मचाने पर बाजार के दुकानदारों और राहगीरों के द्वारा उनमें से एक युवक को पकड़ लिया गया पकड़ने के बाद दोनों महिला युवती और राहगीरों के द्वारा जमकर मनचले की पिटाई कर दी गई।
Read More »पोनिया कारतूस समेत एक युवक गिरफ्तार
सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांव डंडेसरी से एक युवक को पोनिया व कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसआई राजेश कुमार सरोज गश्त में मामूर थे। उसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली गांव डंडेसरी में खेत पर एक युवक पोनिया कारतूस लेकर बैठा हुआ है।
Read More »रोजगार पाकर युवाओं के चेहरों पर दिखी खुशी की लहर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। केंद्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार कैंपस में रोजगार मेला का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें “पेजेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा प्रशिक्षार्थियों को नियुक्त किया गया है।बताते चलें कि रोजगार मेला में कुल 846 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें कुल 351प्रशिक्षार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है।चयनित प्रशिक्षार्थियों को 9184 से 12000 रुपए प्रतिमाह मान देय प्रोत्साहन राशि के साथ रात्रि भत्ता 500 अतिरिक्त एवं कंपनी की अन्य सुविधाएं फंड ईएसआई और बोनस दिया जाएगा।संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी प्रकार कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन का आश्वासन दिया है।
धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी का स्थापना दिवस
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।सर्वप्रथम स्टेडियम परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी की 46 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान का स्मरण किया।