फिरोजाबाद। गुरूवार को लालपुर छपरिया में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई। लालपुर निबासी इसरार कुरैशी को पैसो के मामूली विवाद के चलते अपराधियों ने तेल डाल कर आग लगा दी। जिसकी शुक्रवार की प्रातः जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सात्वंना दी। सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के साथ अपराधियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस दौरान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकार खालिक, महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरबाल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, फहीम कुरैशी आदि कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आप लोगो को न्याय दिलाने तक आपके साथ है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की सोसायटी व शासी निकाय की बैठक
लखनऊ। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की सोसायटी व शासी निकाय की छठवीं बैठक संस्थान के सभागार में मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव के साथ आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, नरेन्द्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ले0 जन0 डॉ0 बी0एन0बी0एम0 प्रसाद परामर्शदाता के0जी0एम0यू0 एवं सलाहकार स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तर प्रदेश,बालेश्वर त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा ले0 जनरल डॉ0 विपिन पुरी कुलपति के0जी0एम0यू0 लखनऊ, डॉ0 ए0के0 सिंह कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ तथा प्रो0 राकेश कपूर पूर्व निदेशक एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस0 लखनऊ द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ0 बिग्रेडियर राकेश गुप्ता ने पौधा भेंट कर मुख्य सचिव का स्वागत किया। तदुपरान्त मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा संस्थान में नवस्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट का लोकार्पण किया गया। बैठक में संस्थान के लिए भूमि, संकाय सदस्यों की भर्ती व प्रोन्नति नीति आदि सहित कॉलेज भवन हेतु भूमि की समस्या के शीघ्र निस्तारण, अस्पताल के बेसमेन्ट की सीपेज के निस्तारण के निराकरण, संकाय सदस्यों के आवश्यक नये पदों के सृजन का प्रस्ताव तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षण संस्थान की कमी पूर्ण करने की दिशा में सस्थान में उच्च स्तरीय सेवा विकसित करने हेतु क्रमिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए डोर.टू.डोर चलाया अभियान
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जनपद में मातृ वंदना सप्ताह के तीसरे दिवस प्रत्येक ब्लॉक में डोर टू डोर सगन अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों के प्रपत्र भरे गए । गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया । ब्लॉक अमरौधा , सरवनखेड़ा में संगिनी कमला देवी, शैल कुमारी, वंदना गुप्ता ब्लाक डेरापुर, रसूलाबाद में बीसीपीएम यज्ञ नारायण , बीसीपीएम गौरव संगिनी नीलम आदि ने घर घर जाकर लाभार्थियों के फार्म भरवाए एवं स्वास्थ्य देखभाल और पोषण की विस्तार से जानकारी दी साथ ही कोविड-19 के टीकाकरण के महत्व के बारे में लाभार्थियों और धात्री महिलाओं को जागरूक किया । मातृ वंदना सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक मातृ शक्ति -राष्ट्र शक्ति की थीम पर आयोजित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उसके खानपान एवं पोषण के लिए सरकार द्वारा ₹5000/की धनराशि तीन किस्तों में सीधे उनके खाते में उपलब्ध कराई जाती है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| गदागंज कोतवाली क्षेत्र के धमधामा गांव में एक युवती ने दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।गांव निवासी नारायन सिंह उर्फ़ मलखान की 18 वर्षीय बेटी रुचि गुरुवार की देर रात परिजनों के साथ खाना पीना खाकर कमरे में सोने चली गई। जिसके बाद उसने कमरे की छत में लगे लोहे के हुक से दुपट्टे को बांधकर गले में फांसी का फंदा लगा लिया और उससे झूल गई।जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने सुबह उठकर देखा तो युवती मृत हालत में फांसी के फंदे से झूल रही थी। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।गदागंज कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि मां की तहरीर पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।घटना की जांच की जा रही है।
नशे में हुए विवाद ने बढ़ाई थी रंजिश,पुलिस ने की घेराबंदी बीडीसी को छोड़कर भागे कथित अपहर्ता

बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान, बिजली उपकेंद्र में किया प्रदर्शन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं।लगातार बिजली की ट्रिपिंग से आजिज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र का घेराव किया।कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।जिस पर ग्रामीण शान्त हो गए। गौरतलब है कि क्षेत्र के जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो गई है।कभी तार टूटने तो कभी रोस्टिंग की बात कहकर कटौती की जा रही है। इससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपकेंद्र का घेराव किया।कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया।इससे वहां हड़कंप मच गया।मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।सूचना के बाद हंगामा कर रहे ग्रामीणों से अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार ने फोन पर बात की और आपूर्ति बाधित न होने का आश्वासन दिया।ग्रामीण अखिलेश कुमार, महेंद्र, अवधेश कुमार , आलोक, दिलीप कुमार व रामशंकर ने बताया कि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।
हरेऔर छायादार वृक्षों पर हर रोज चल रही कुल्हाड़ी

संजय सिंह बने कांग्रेस आइटी सेल के जिला सचिव
लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी व सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा की अनुशंसा पर बेहटा कला निवासी युवा नेता संजय सिंह को आईटी सेल,जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली का जिला सचिव मनोनीत किया है।उनके मनोनयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Read More »कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
मुरसान। क्षेत्र के गांव नगला उदय सिंह में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन उदयवीर सिंह पहलवान मई वालों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उदयवीर पहलवान मई वालों ने कहा कि ग्रमीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
Read More »राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलेगा जनता को मुफ्त न्याय-सचिव
हाथरस। जनपद में 11 सितम्बर को लगने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलेगा जनता को मुफ्त न्याय। समय भी बचेगा और पैसा भी खर्च नही होगा। न्याय के लिए सालों तक इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। लोक अदालत में दिए गए निर्णय के बाद किसी भी अदालत में इस मामले को नहीं डाला जा सकता।
Read More »