Friday, April 25, 2025
Breaking News

प्रधानों से समन्वय बनाकर आसपास के गांवों में बुनियादी जरूरतों पर काम करेगी एनटीपीसी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रबंधन ने आसपास के गांवों में बुनियादी जरूरतों को उपलब्ध कराकर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के कार्यक्रम पर जोर देना शुरू कर दिया है। इस दिशा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय बनाकर आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। यह बात एनटीपीसी की अतिरिक्त महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बंदना चतुर्वेदी ने सोमवार को नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ औपचारिक बैठक में कही है।
एनटीपीसी परिसर में सोमवार को परियोजना के आसपास के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ एजीएम ने बैठक की।एक परिचय बैठक में एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से एजीएम ने सभी प्रधानों का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानों से कहा कि एनटीपीसी अपने बिजली उत्पादन के मूल दायित्व के साथ-साथ आसपास के गांवों और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा काम करती रही है। जिसमें सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जाता रहा है।

Read More »

कार्यवाहक अधीक्षक के सहारे ऊंचाहार का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। स्वास्थ विभाग ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र में ऊंचाहार जैसी महत्वपूर्ण सीएचसी में छः माह से अस्पताल के एक चिकित्साधिकारी को कार्यवाहक अधीक्षक बनाकर काम चलाया जा रहा है। जिससे लगातार स्वास्थ सेवाएं कमजोर होती जा रही है।
सरकारी अस्पतालों में न सिर्फ काम चलाऊ दवाएं मिलती है अपितु अब जिम्मेदारी के पद पर भी काम चलाऊ कर्मचारी बैठाए जा रहे है। इसी साल फरवरी महीने में ऊंचाहार सीएचसी के अधीक्षक रहे डॉ.आर.बी. यादव का स्थानांतरण जिला अस्पताल के लिए हो गया था। उनके स्थान पर यहां किसी अधीक्षक की तैनाती नहीं की गई थी। तब सीएचसी में ही कार्यरत चिकित्साधिकारी द्वितीय डॉ.एम.के.शर्मा को कार्यवाहक अधीक्षक की जिम्मेदारी सीएमओ द्वारा सौंप दी गई थी। हालांकि वर्तमान सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा के द्वारा मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था को बड़ी जिम्मेदारी से व्यवस्थित करके संचालित किया जा रहा है।

Read More »

लड़की का अगवा करने का आरोपी दबोचा

कानपुर। बिगत 11 अगस्त को घाऊखेड़ा से लड़की को अगवा करने के आरोपी युवक को थाना चकेरी पुलिस ने दबोच लिया। युवक की पहचान राहुल राणा निवासी जनपद सुल्तानपुर के रूप में रूप में हुई। पुलिस द्वारा बताया गया वह घाउखेड़ा में ही कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। लड़की को अगवा करने के बाद उसने कल्याणपुर में कमरा ले लिया और वहीं लड़की को भी रखा। इसके बाद बिठूर में जाकर जबरन शादी कर ली। थाना चकेरी पुलिस ने रविवार सुबह रामादेवी चैराहे से राहुल राणा को दबोच लिया और लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करके उसे जेल भेज दिया व लड़की को परिजनों को सौंप दिया।

Read More »

251 बहनों से राखी बंधवा कर उपहार भेंट किये

कानपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार शुक्ला के द्वारा लक्ष्मी रतन कॉलोनी नारायण पुरवा में स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मलिन बस्तियों की एवं प्रगति सेवा संस्थान में रहने वाली 251 बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी और सूट भेंट किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीएस बाजपेई, अनुराग सिंह चैहान, महेंद्र बाजपेई, मनोज निगम, सुशीला सरोज, रानी कठेरिया, सावित्री पासवान, शोभित शुक्ला, मोबीन अहमद, राम सिंह, राधिका, सुनीता, अनीता, सीमा, मीना, श्यामा, शांति रेखा मौजूद रहीं।

Read More »

डाक विभाग ने रविवार को भी पहुंचाई राखी

वाराणसी। रक्षाबंधन पर्व पर किसी भाई की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए डाक विभाग ने रक्षाबंधन के दिन रविवार को भी राखी डाक के वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में राखी डाक बांटने हेतु रविवार को भी डाकघर खुले और पोस्टमैनों ने लोगों के घर राखी डाक पहुँचाई। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग ने अकेले वाराणसी में 10 हजार से ज्यादा लोगों को राखी डाक रविवार को पहुँचाई।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, ऐसे तमाम लोग जो कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं और घर से दूर हैं, उन तक भी बहनों द्वारा भेजी गई राखी डाकियों द्वारा पहुँचाई गई। पुलिसकर्मियों से लेकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तक को रविवार को राखी डाक वितरित की गई। वाराणसी परिक्षेत्र में राखी त्यौहार के दौरान लगभग एक लाख राखी डाक का डाकघरों द्वारा वितरण किया गया।

Read More »

गुरुकुल के बटुकों कर्मकांड सहित अन्य सामग्री भेंट की

कानपुर। भारत विकास परिषद किदवईनगर शाखा द्वारा विश्व संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुकुल हनुमंत प्राच्य विद्या आश्रम एन ब्लॉक किदवईनगर में पढ़ रहे 15 बटुकों को चार प्रकार की कर्मकांड संबंधित संस्कृत की पुस्तकें, 2 रजिस्टर, पेन, बिस्किट एवं फल का वितरण किया गया। वहां पढ़ने वाले निसहाय एवं निराश्रित बालकों को विद्या दान देकर उनको स्वम्बलम्बी बनाने के लिए गुरुकुल के आचार्यो की परिषद द्वारा प्रशंसा की गई आचार्यों का सम्मान किया गया।

Read More »

रक्षाबंधन के अवसर पर शहर आये लोगों को बांधा रक्षा सूत्र

कानपुर। रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार और खुशी फाउंडेशन द्वारा संचालित राधे राधे रसोई में रक्षाबंधन के अवसर पर उन भाइयों, अंकल को रोट्रेक्ट और इंटरैक्ट क्लब कानपुर स्टार की सदस्यों ने हैंडमेड राखी बांधी जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर आए। भाई-बहन के इस पवित्र दिन भी घर से दूर है, आज उनको अहसास कराने की हम बहनें है यहाँ पर और हम लोगों के रहते आप लोगों की कलाई, माथा सूना नहीं रहेगा, मन भर आया जब माथे पर टीका और राखी बाँधने के उपराँत क्या छोटे,बड़े भाइयों, अंकल पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे थे या जुग जुग जिओ आशीर्वाद दे रहे थे। कुछ भाइयों ने शगुन भी दिया। बिहारी जी से यहीं प्रार्थना की कि कोई भाई का माथा, कलाई सूनी ना रहे। कोई बहन आज के दिन भाई को राखी बाँधने के लिए थाली सजाए इंतजार ना करे, ये राखियाँ रोट्रेक्टर, इंटेरेक्टर साथियों ने कई दिन की मेहनत से बनाई थी जिसमें उनका परिवार भी शामिल था और बहुत से राखियाँ दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के बच्चों ने बेस्ड मैटीरियल से बनाई थी। आज भी 125 राधाकृष्ण भक्तों को भोजन प्रसाद सेवा की।

Read More »

एयरफोर्स जवानों के हाथों पर छोटी बहिनों ने बांधा रक्षा का सूत्र

आगरा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और एयरफोर्स के जवानो की कलाई सूनी न रह जाये। इसलिए बच्चों ने इन जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। छोटी छोटी बहनों से कलाई पर राखी बंधवा कर यह जवान भी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इन बहनों को उपहार दिए साथ ही इस पर्व की खुशियां देने के लिए धन्यवाद भी विज्ञापित किया।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कुछ बच्चे एयरफोर्स गेट पर पहुँचे। इस गेट पर एयरफोर्स व एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ पर एयरफोर्स के जवान तैनात है। जब इन बच्चों ने इन जवानों की सूनी कलाई पर राखी बांधी तो उनकी भी आंखे भर आईं।

Read More »

शिविर में 105 यूनिट रक्तदान किया गया

कानपुर। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का लगातार 10वां रक्तदान शिविर शनिवार को थाना रायपुरवा में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए उनके साथ आयोजित किया गया जिसमे कुल 105 यूनिट रक्तदान किया गया
रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों की कलाई में थैलेसीमिया की बच्चियों ने राखी बांधकर उनको प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहर की कई संस्थाओ का सहयोग लगातार मिल रहा है। रक्तदान शिविर में जागरूक सन्देश के साथ ही हौसला अफजाई करते हुए अनवरगंज व प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए।

Read More »

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगी।
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) में केंद्र सरकार की ब्राउनफील्ड अवसंरचना परिसंपत्तियों की चार-वर्षीय पाइपलाइन भी शामिल है। निवेशकों को दृश्यता प्रदान करने के अलावा, एनएमपी सरकार की परिसंपत्ति मुद्रीकरण पहल के लिए एक मध्यम अवधि के रोडमैप के रूप में भी कार्य करेगी।
केंद्रीय बजट 2021-22 में अवसंरचना निर्माण के लिए नवीन और वैकल्पिक वित्तपोषण जुटाने के साधन के रूप में परिसंपत्ति मुद्रीकरण पर बहुत जोर दिया गया था और इसमें कई प्रमुख घोषणाओं को भी शामिल किया गया था।

Read More »