पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री को लेकर काफी समय से मनमानी चल रही है। जिले के ऊंचाहार में एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर शॉपिंग सेंटर में खुले मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों को दवाएं खरीदने पर पक्का बिल नहीं दिया जाता है। ग्राहक दयाराम, राजकुमार, अमर बहादुर, गीता देवी आदि बताते हैं कि मेडिकल स्टोर पर दवाइयों को लेकर यह खेल काफी समय से चल रहा है।
बता दें कि विगत 20 जनवरी को एनटीपीसी में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में पहुंचे मरीजों का सिर्फ ऑपरेशन ही निःशुल्क किया गया, बाकी महंगी दवाएं, नंबर वाला चश्मा इत्यादि उन्हें खुद से खरीदना पड़ रहा है, ऐसे में मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री बढ़ गई है, साथ ही इससे मरीजों की आर्थिक स्थिति खराब हुई।
यूनियन बैंक के तत्वाधान में चंदौली में उद्यमियों हेतु लोन मेला आयोजित
चंदौली। सार्वजनिक क्षेत्र के पांचवे सबसे बड़े बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया के चंदौली क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में 5 मार्च को होटल रिंगस लग्जरी लाइन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में एक मेगा एमएसएमई आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त (उद्योग) एवं शंकर लाल, महाप्रबंधक दृ परिचालन, यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 250 सूक्ष्म, लघु, एवं माध्यम उद्यमी उपस्थित रहे, और कुल रुपये 54 करोड़ के 129 ऋण आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 46 आवेदनो को रुपये 13.49 करोड़ के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी, और 49 आवेदनो को रुपये 28.11 करोड़ के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गयी।
एनटीपीसी औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर संवेदनशील रहती हैः अभय कुमार श्रीवास्तव
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई। एक सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने रवाना किया जिसके साथ कर्मचारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुरक्षा संबंधी नारे लगाते लोग प्लांट परिसर का भ्रमण किया और सुरक्षा की अलख जगाई। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा प्रस्तुत यम दरबार नाटक का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकसित भारत और सुरक्षित अर्थ व्यवस्था के लिए कारखानों को औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी नियमों को सदैव अपनाना चाहिए।
सीआईआई द्वारा आयोजित वार्षिक सत्र-2025 में मुख्य सचिव ने बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा होटल ताज में आयोजित वार्षिक सत्र-2025 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। वार्षिक सत्र में “प्रदेश की परिवर्तनकारी सफलता: उत्तर प्रदेश भारत के विकास के इंजन के रूप में उभरती अर्थ व्यवस्था” विषयक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई।
सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 7-8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन आया है, जिससे यह रेवेन्यू सरप्लस राज्य के रूप में उभरा है और प्रदेश में एक सशक्त औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित हुआ है। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है। इस प्रगति ने वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की छवि को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।
जिलाधिकारी ने बरसाना जाकर होली के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आज होली की व्यवस्थाओं को लेकर बरसाना जाकर अपने अधीनस्थों के साथ हेलीपेड का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिए कि हेलीपेड के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, हेलीपेड के आस पास गंदगी न रहे तथा हेलीपैड के आस पास पानी का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्विस कॉटेज का निरीक्षण करंे तथा उत्कृष्ट साफ सफाई रखें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी रोड पर निकल गए।
चकबंदी के विरोध में किसानों व महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
हाथरस। तहसील सिकंद्राराऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसई बावस और कलूपुर के ग्रामीणों द्वारा आज चकबंदी का विरोध किया गया और राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। किसानों का आरोप है कि गांव में बिना उनकी इच्छा के भ्रष्टाचार के तहत चकबंदी की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में विवाद बढ़ रहा है। पहले भी सवर्ण एकता परिषद के माध्यम से किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था और तब किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी तथा आज उसी के तहत किसानों ने धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं।
जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ततारपुर के समीप जंगल में अचानक बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे आग लग गई। जंगल में आग को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर तीन घंटे में काबू पाया।
ततारपुर के जंगल में हाईटेंशन की लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इधर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना देदी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई।
व्यापक निवेश जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। सी.एल.जैन कॉलेज में व्यापक निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा छात्र-छात्राओं के निवेश और वित्तीय योजना की जटिलताओं को जानने के लिए उत्सुक थे।
कार्यक्रम में आगरा से विशेषज्ञ वक्ता सी.ए गौरव कुमार ने भाग लिया। जिन्होंने बचत की मूल बातें, म्यूचुअल फंड के लाभ और म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करना चाहिए, जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र मे छात्रों को अपने नए ज्ञान को लागू करने और अपनी विशिष्ट वित्तीय चिंताओं को संबोधित करने का अवसर प्रदान किया।
एनीमिया के प्रति किशोरियों को किया गया जागरूक
फिरोजाबाद। नगर की मलिन बस्तियों में निवासरत श्रमिक परिवारों की एनीमिया ग्रस्त किशोरियों के लिए प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेश दिशा के द्वारा शुरू की गई पहल के तहत किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराकर उनमें से एनीमिक किशोरियों को पोषाहार किट वितरित की।
कार्यक्रम में सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि असंतुलित एवं खराब आहार संबंधी की आदतें, जागरूकता की कमी, गरीबी और अशिक्षा, अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता का अभाव, मजदूरी में शारीरिक श्रम आदि के कारण किशोरी एनीमिक हो रही है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता पैदाकर संस्था सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रभा आर्य ने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में 2000 किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर को जांचा की गई है।
एनएसएस की छात्राओं ने मंदिर की साफ-सफाई कर किया श्रमदान
फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ककरऊ गांव में आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में भाग लेने से समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला ने शिविर में सात दिन तक कराए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के विषय में सभी को अवगत कराया। शिविर के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने गांव में स्थित मंदिर की सफाई की गई।