Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लगे वाहन स्वामी भुगतान हेतु जमा करें प्रपत्र

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में हल्के, भारी वाहनों को प्रयोग में लाया गया था। ऐसे हल्के व भारी वाहन स्वामियों द्वारा अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक व बैंक की पासबुक, वाहन की आरसी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति किसी कारणवश पांच फरवरी तक कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। ऐसे वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक, पासबुक, वाहन की आरसी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, फिरोजाबाद अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में आठ फरवरी तक जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे हल्के, भारी वाहनों के किराये भाड़े का भुगतान वाहन स्वामियों को किया जा सके।

Read More »

समाजसेवी एवं शिक्षाविद को दी श्रद्धांजलि

शिकोहाबाद। ब्लूमिंग बडस विद्यालय के संरक्षक एवं संस्थापक को समाज के शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने उनके निज निवास आटेपुर रोड स्थित गांव वीरई में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
85 वर्षीय रामनिवास पचौरी का बीमारी के चलते बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने ब्लूमिंग बड्स शिक्षा समिति की स्थापना कर नौ निहालों के भविष्य को संवारने का काम किया। परिवार एवं शिक्षा जगत के लोगों ने रामनिवास पचौरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विद्यालय प्रबंधक डॉ.राज पचौरी, केके पचौरी, राघव पचौरी के अलावा डा. सुकेश यादव, विपिन गर्ग, गोविंद शर्मा, ईं. रामब्रेश यादव, डॉ.जयवीर सिंह तोमर, डॉ रजनी यादव, डॉ. रामकैलाश यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव, डॉ. पीएस यादव और राजकिशोर यादव समेत शिक्षा जगत से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास बीरई पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

पंचायत सहायकों को दस माह से नहीं मिला मानदेय

♦ मदनपुर खंड विकास अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
शिकोहाबाद। पंचायत सहायकों की वर्ष 2021 में तैनाती की गई थी। तब से सब कुछ सही चल रहा था। विगत दस माह से पंचायत सहायकों को मानदेय नहीं दिया गया है, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। मानदेय दिलाने के साथ ही छह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर शुक्रवार को पंचायत सहायकों ने मदनपुर ब्लाक में पहुंच कर एडीओ आईएसबी राजेश यादव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से लंबित मानदेय शीघ्र दिलाये जाने की मांग की है।
वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायक सचिवालय का संचालन कर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रह ेहैं। लेकिन वर्तमान में पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित हैं। वह अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जिससे सचिवालय के संचालन में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि उनका लंबित दस माह का मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अतिकुशल श्रेणी 26910 रुपये प्रति माह किया जाए।

Read More »

छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र प्राप्त करें

शिकोहाबाद। जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार की सूचनानुसार परिषदीय परीक्षा 2025 में सम्मिलित छात्र-छात्राएं संस्थागत, व्यक्तिगत परीक्षार्थी कक्षा दस और कक्षा 12 के प्रवेश पत्र विद्यालय में प्राप्त हो गये हैं। सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय समय पर अपने प्रवेश पत्र परीक्षा प्रभारी से प्राप्त कर लें।

Read More »

आलू भंडारण के बढ़े किराये को को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। भारतीय किसान संघ ने आलू भंडारण का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया, और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी राहुल पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ महिला जिला प्रमुख के नेतृत्व में डीएम को सौंपे ज्ञापन में संगठन के लोगों का कहा है कि कोल्ड स्टोर संगठन द्वारा आलू भंडारण के किराये में बीस से तीस रुपये प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि की जा रही है। जबकि इस वर्ष आलू की पैदावार में कमी आ रही है । कोल्ड स्टोर संगठन ने फसल का कोई आकलन नहीं किया है। संगठन के लोगों ने ज्ञापन में मांग की है कि मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप कोल्ड स्टोर संगठन द्वारा बढ़ाए गए किराया मूल्य को वापस ले। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

Read More »

जगद्गुरु शकंराचार्य, महाकुम्भ मेला और नागा सन्यासी

प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 के सन्दर्भ में कहा जा रहा है कि यह अवसर 144 वर्ष बाद आया है और आगे 144 वर्ष बाद ही आयेगा। जिसके कारण देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुँच रहे हैं। कुम्भ मेला कब प्रारम्भ हुआ, इस बारे में कोई सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। परन्तु अधिकांश विद्वान इसकी शुरुआत का श्रेय आदि शंकराचार्य को देते हैं। आदि शंकराचार्य का जन्म ईसा पूर्व सन 507 (युधिष्ठिराब्द 2631) में बैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी को केरल राज्य (तब मालाबार प्रान्त) में एर्णाकुलम जनपद के कालड़ी ग्राम में हुआ था। कुछ विद्वान इनका जन्म आठवीं शताब्दी में होना बताते हैं। इनके पिता का नाम पण्डित शिवगुरु भट्ट तथा माता का नाम आर्याम्बा था। पण्डित शिवगुरु तैत्तिरीय शाखा के यजुर्वेदी ब्राह्मण थे। आदि शंकराचार्य को महादेव शिव का अवतार माना जाता है, जो उनकी विलक्षण प्रतिभा से सिद्ध भी होता है। मात्र आठ वर्ष की आयु में श्री गोविन्द नाथ भगवत्पाद से सन्यास की दीक्षा लेकर सन्यासी हो जाना। उसके बाद वाराणसी होते हुए बदरिकाश्रम तक पैदल यात्रा करना। सोलह वर्ष की आयु में ब्रह्मसूत्र पर भाष्य लिखना। सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर अद्वैत वेदान्त का प्रचार करनाद्य दरभंगा जाकर तत्कालीन ख्यातिलब्ध विद्वान मण्डन मिश्र को शास्त्रार्थ में पराजित करने के बाद सन्यास की दीक्षा देकर अपना शिष्य बनाना। भारतवर्ष में व्याप्त तत्कालीन कुरीतियों एवं धार्मिक आडम्बरों को समाप्त कर समभावदर्शी वैदिक धर्म की पुनः स्थापना करना उनके शिवत्व को दर्शाता है।
महर्षि पाणिनी, महर्षि पातंजलि, महाराज मनु, महर्षि भृगु, दैत्यगुरु शुक्राचार्य, देवगुरु वृहस्पति, महर्षि प्रचेता, महर्षि यास्क, महर्षि क्रतु, महर्षि पुलह, महर्षि पुलस्त, महर्षि अत्रि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि जाबालि, ब्रह्मर्षि विश्वामित्र, महर्षि यमदग्नि, महर्षि दत्तात्रेय, महर्षि अगस्त, महर्षि मार्कण्डेय, महर्षि भरद्वाज, महर्षि याज्ञवल्क्य, महर्षि अष्टावक्र, महर्षि गौतम, महर्षि पाराशर, महर्षि मैत्रेय, महर्षि गर्ग, महर्षि सान्दीपनि, महर्षि शाण्डिल्य, महर्षि कात्यायन, महर्षि सांकृत, महर्षि उपमन्यु, वेद व्यास, रोमहर्षण सूत तथा महर्षि शौनक आदि अनगिनत मनीषियों द्वारा पल्लवित पुष्पित भारतीय संस्कृति जिसे कालान्तर में वैदिक धर्म, सनातन धर्म और अब हिन्दू धर्म के नाम से पहचान प्राप्त है, जो व्यक्ति को जन्म से नहीं अपितु कर्म से मनुष्य बनाने के लिए जानी जाती है। जिसके मूल में त्याग, तपस्या, सदाचार और अन्त में परम गति अर्थात मोक्ष की प्राप्ति निहित है। जीव की स्वाभाविक वृत्ति भोग का पग-पग पर निषेध ही इसका परम सिद्धान्त है। भारतीय भू-भाग पर जन्मी मानव सभ्यता हजारों नहीं अपितु लाखों वर्षों से इसी संस्कृति को धारण किये हुए है। परन्तु विभिन्न कालखण्डों में जीव की स्वाभाविक वृति भोग भी समाज पर हावी होती रही है। जिसे भोगवादी आसुरी या दानवी वृत्ति का नाम दिया गया। जब-जब यह कुवृत्ति समाज पर हावी हुई तब-तब किसी न किसी विलक्षण प्रतिभा ने जन्म लेकर इसको समाप्त किया और वैदिक धर्म की पुनः स्थापना की। भारतीय मनीषियों ने ऐसी सभी प्रतिभाओं को ईश्वर के अवतार रूप में प्रतिष्ठा देकर सम्मानित किया है। आदि शंकराचार्य भी उन्हीं प्रतिभाओं में से एक हैं।
ईसा से लगभग 500 वर्ष पूर्व भारतीय संस्कृति के सापेक्ष न केवल कई सम्प्रदाय अस्तित्व में आ चुके थेद्य अपितु विदेशी आक्रमणकारी भी यहाँ की सम्पदा लूटने के लिए आने लगे थे।

Read More »

लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा-शिवपाल सिंह यादव

♦ मिल्कीपुर में शासन और प्रशासन ने कराई बेईमानी
फिरोजाबाद। शुक्रवार को सुहागनगरी में दो अलग-अलग स्थानों पर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार को बेईमान बताया। वहीं कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में शासन और प्रशासन ने बेईमानी की। दिल्ली में बीजेपी हारेगी, आम आदमी की सरकार बनेगी।
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि बीजेपी हारेगी आम आदमी पार्टी जीतेगी। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर तरह से बेईमानी पर उतारु है। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि सपा वहां से जीतती आ रही है। इस बार शासन प्रशासन ने वहां बड़ी मेईमानी की है। हमने कड़ा मुकाबला किया है, अब रिजल्ट बताएगा। जनता ने बीजेपी से कड़ा मुकाबला किया है। महाकुंभ में आग लगने की घटना को लेकर कहा कि वहां अव्यवस्थाएं रहीं और सरकार छिपाती रहीं। वहां व्यवस्थाएं ठीक से नहीं हो सकीं। वहां सब लोग परेशान हैं। जो लोग वहां जा रहे हैं सब परेशान हैं। हमने भी दो बार कुंभ लगाया था। कहीं दिक्कतें नहीं आईं।

Read More »

नशा मुक्त हो देश हमारा नारों का उद्घोष कर निकाली जागरूकता रैली

शिकोहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय से गांव जसलई तक एक रैली निकाली। जिसमें छात्राएं नारे लगाते हुए तंबाकू छोड़ने की अपील करते हुए चल रही थीं।
सप्त दिवसीय शिविर के तत्वाधान में रासेयो अधिकारी डॉ माया गुप्ता एवं डॉ नम्रता प्रसाद के संयोजन से नशामुक्ति अभियान पर स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय से एक रैली निकाली। जसलई गाँव में पहुंची और स्वंय सेविकाओं ने ग्रामीण महिला-पुरुषों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि तंबाकू खाने से आपके जीवन के साथ ही परिवार पर संकटों के बादल छा जायेंगे। रैली में स्वयं सेविकाएं नारा लगाते हुए चल रही थीं, जिसमें गांधी जी का एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा, तम्बाकू से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो आदि नारे लगाये । कई जगह पर स्वयंसेविकाओं ने लोगों को नशा सेवन से दूर रहने को आगाह भी किया। नशामुक्ति के उपाय भी बताये ।

Read More »

सभी एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित ट्वॉयलेट डेढ़ माह के भीतर बनाये जाने के दिये निर्देश

♦ समय-सीमा के भीतर ट्वॉयलेट्स का निर्माण नहीं होने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों के विरुद्ध की की जायेगी सख्त कार्यवाही: मुख्य सचिव
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूपीडा के विभिन्न एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने यूपीडा के एक्सप्रेस-वे के निकट पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित ट्वॉयलेट डेढ़ माह के भीतर बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर ट्वॉयलेट्स का निर्माण नहीं होने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों के विरुद्ध की सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग ट्वायलेट होना अनिवार्य है, साथ ही पेयजल व स्वच्छता जैसी अन्य बुनियादी सुविधायें होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालकों को बुनियादी सुविधाओं तथा स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।

Read More »

घर के बाहर खड़ा आटो हुआ चोरी

♦ ऑटो चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सहजलपुर में एक मकान के बाहर खड़ा ऑटो को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। सुबह जब ऑटो स्वामी ने देखा तो उसका ऑटो गायब था। उसने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहजलपुर निवासी जाहर सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि बृहस्पतिवार की रात उसने अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा कर दिया था। सुबह जब वह जागा तो घर के बाहर खड़ा आटो गायब था। उसने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि ऑटो को ले जाते हुए जो व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। वह गांव के ही एक व्यक्ति सा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति का नाम बॉबी बताया है। उसका कहना है कि जो व्यक्ति ऑटो को ले जा रहा है वह गांव के बॉबी जैसा लग रहा है।

Read More »