≈गर्मी के मौसम में प्यास से तड़प रहे पशु-पक्षी और रेस्टोरेंट में बहाया जा रहा सैकड़ों लीटर पानी
≈बड़े रेस्टोरेंट से वसूला जाना चाहिए पानी का भी शुल्क, जल संरक्षण को तभी मिलेगी कामयाबी
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। “जल ही जीवन है” यह केवल एक मिशन बनकर ही रह गया है लोगों की जुबां पर तो यह बात हर ऐतिहासिक मौके पर दोहराई जाती है लेकिन हकीकत में लोग जल को जीवन न समझकर खिलवाड़ कर रहे हैं। शहरों में तो आज भी लोग शुद्ध पानी पीने के लिए घर में मशीनें लगा रखी हैं और जिनके पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है वह लोग शुद्ध पानी की बोतल को खरीद कर पी रहें हैं। ऐसे शहरों में लोग पानी की एक बूंद को भी बर्बाद करने की सोचते भी नहीं यहां तक कि वहां बच्चे भी जल के महत्व को समझते हैं। लेकिन गांवों में तालाब नहर,नलकूप, कुंआ आदि होने की वजह से आसानी से हर जगह पानी उपलब्ध हो जाता है इसलिए यहां लोग पानी को बेफिजूल खर्च करते रहते हैं।
दिनदहाड़े मकान के चटकाये ताले, लाखो का माल किया पार
फिरोजाबाद। दिनदहाड़े थाना नसीरपुर के एक गांव में चोरों द्वारा एक मकान के ताले तोड़कर हाथ साफ कर लिया गया। चोरों ने घर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला थाना नसीरपुर के नगला लोकमन का है। नगला लोकमन में भागवत कथा चल रही है।जहां परिवार भागवत कथा सुनने गया था। चोरों ने मकान में ताला लटका देख लिया। परिवार के सभी लोग भागवत कथा सुनने में मस्त थे, वही चोरों इधर अपने कार्य को अंजाम देकर हाथ साफ कर रहे थे। बताया जाता है कि चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी, 20-22 तोले सोने व ढाई किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 13 को
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर 13 अप्रैल को लगाया जा रहा है। सीबी गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से लगने वाले शिविर में नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। अघ्यक्षा अनु बंसल ने कहा है कि कैंप में मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशन के साथ में मुफ्त दवा एवं चश्मा वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्षा अनु बंसल नेे दी है।
Read More »
चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच फरार
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पांच साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से वाहनों के इंजन व अन्य सामान बरामद किया। एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ नगला बरी चौराहा स्थित आफाक कबाड़े वाले के अहाते में छापा मारा। पुलिस को वहां कटी हुई ईको कार के इंजन व अन्य सामान मिला। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिसकर्मियो ने घेराबंदी कर सारिक को पकड़ लिया।
आईवी इंटरनेशनल स्कूल में आईआईटी जेई एवं नीट की कक्षाओं होंगी संचालित
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में आईआईटी जेई एवं नीट की कक्षाओं के संबंध में अभिभावक, मैनेजमेंट एवं मोशन एकेडमी के डायरेक्टर अरुण शर्मा, गजेंद्र सिंह (आईआईटीरुड़की), सोमेश चौबे (आईआईटी कानपुर), दीपक शर्मा (आईआईटी बीएचयू) के साथ मीटिंग रखी गई।आईवी इंटरनेशनल की डायरेक्टर पूजा सिकेरा ने सभी अभिभावकों को बताया कि बच्चों का हमेशा उत्साह वर्धन करते रहना चाहिए। जिससे वह कठिन कार्य भी आसानी से कर सकें। हमारे द्वारा कंपटीशन की तैयारी के लिए अच्छे से अच्छे अध्यापक लिए गए हैं जो आपके बच्चे को तैयारी कराएंगे।
02 हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों रूपये की चल-अचल सम्पत्ति हुई कुर्क
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के आदेश के अनुपालन में दिनांक 09 अप्रैल 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी/शराब माफिया 1-अमन जायसवाल उर्फ शिवम पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिल एरिया रायबरेली, 2-कोमल जायसवाल उर्फ अंकित पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिल एरिया रायबरेली-द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी चल-अचल सम्पत्ति (दोनो मकानों की कुल कीमत लगभग 1,29,13,678 रुपये तथा जमीनों की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये नियमानुसार जब्त किया गया है।उपरोक्त अपराधी शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह (गैंग चार्ट संख्या 309/2021 माफिया गैंग नंबर एम0डी0-01/2020) के सरगना/सदस्य है जिसे प्रशासन ने चिन्हित किया है। प्रशासन ने बताया कि उनके द्वारा अपने तथा अपने साथियों के साथ आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्तियाँ क्रय/निर्मित की गयीं थीं।
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार रायबरेली के निर्देशन में “मिशन-शक्ति” अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे, अभियान-मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद रायबरेली के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक हिदायत दी गयी। साथ ही साथ समस्त एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर, वीमेन पावर हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थानों के सीयूजी नम्बर के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मातृत्व दिवस:गर्भवती की करें खास देखभाल ताकि जच्चा-बच्चा बनें खुशहाल
♦प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराएँ-खुद के साथ गर्भस्थ को सुरक्षित बनाएं
♦पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये पाएँ
♦जननी सुरक्षा योजना व मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा का भी लाभ उठाएं
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। समुदाय में इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने और इसके लिए मौजूद हर सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है
Read More »20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
बछरावां/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 10 अप्रैल 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां में अभियुक्त पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम का वाँछित व 20,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गौरव कुमार मिश्रा पुत्र बृजेश कुमार निवासी थाना मैकलगंज जनपद लखीमपुर खीरी व हाल पता एसएसबी कालोनी शान्तिनगर जनपद लखीमपुर खीरी को लालगंज सरौरा तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
स्कॉलरशिप के साथ अमेरिका के विश्वविद्यालय में पढ़ेगा शुभम्
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र शुभम यादव को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की रोजर विलियम्स यूनिवर्सिटी ने एक लाख दस हजार अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ पढ़ने के लिए आमन्त्रित किया है। शुभम को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।