Thursday, March 13, 2025
Breaking News

यादव महासभा ने जोर शोर से शुरू किया सदस्यता अभियान

विश्व बंधु शास्त्रीः खेकड़ा, बागपत। कस्बे में आयोजित यादव महासभा की बैठक में सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाई गई। आनंद यादव को बागपत जनपद का संयोजक नियुक्त किया गया। कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में यादव महासभा की कार्यकारिणी की बैठक भगवान कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारम्भ हुई। मंडल संयोजक विजयपाल यादव ने बताया कि कानपुर में आयोजित महासभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने जिला नगर आदि सभी प्रकोष्ठो की कार्यकारिणी भंग कर दी थी। अब सदस्यता अभियान चलाया गया है। जिसे मिलकर गति देनी है। बैठक में पूर्व बैंक प्रबंधक आनंद यादव का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। उनको अपनी टीम के साथ सदस्यता अभियान चलाने का जिम्मा सोंपा गया।

Read More »

कीर्ति चुनी गई मिस फेयरवेल व शिवम मिस्टर फेयरवेल

बागपत। चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज ग्वालीखेडा में रविवार जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें छात्र छात्राओ के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
अध्यक्षता करते हुए कालेज प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने विद्यार्थियों को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ विन्नी पंवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, देशपाल सिंह तोमर ने भी विद्यार्थियों को उन्नति के मार्ग के लिए दिशा निर्देश देते हुए शुभकामनाएं दीं। छात्रा आयुषी, निशा, सना, तनु, वंशिका, सानिया, टिया जैन, इकरा, प्रिया, माही ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान जूनियरों ने अपने सीनियर छात्र छात्राओं को गिफ्ट और उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी। छात्राओ द्वारा रेम्प पर किये गये कैटवाक में कक्षा 12 की छात्रा कीर्ति मिस फेयरवेल, छात्र शिवम को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।

Read More »

नवागत जिलाधिकारी ने किया सिसाना की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। जनपद की नवागत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज सिसाना स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। इस गौशाला में वर्तमान में कुल 273 गोवंश संरक्षित किए गए हैं, जिनमें 158 नर और 115 मादा गोवंश शामिल हैं। वर्तमान में 61 गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौशाला में की गई व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने गौवंश को ठंड से बचाने के लिए गौशाला में पर्याप्त तिरपाल लगाने और पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि गोवंशों के लिए शुद्ध पेयजल, हरे चारे, खल और चोकर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनी रहे। जिलाधिकारी ने गौशाला में स्थित दान रजिस्टर का भी अवलोकन किया और दान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया।जिलाधिकारी ने गौशाला में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों से गोवंशों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और बीमार गोवंशों के लिए तुरंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने सहभागिता योजना के अंतर्गत गोवंश वितरण प्रक्रिया को और तेज करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को गौशालाओं के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।

Read More »

पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

बिंदकी, फतेहपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को 315 बोर की तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति शातिर बदमाश है और थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार, सिपाही अरविंद कुमार तथा सिपाही चंद्र कुमार ने एक बदमाश होरीलाल उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया। बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। रविवार को दोपहर करीब 12ः00 बजे कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

Read More »

देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर 55000 रू0 नगद, बाइक व मोबाइल लूटा

रामकृष्ण अग्रवाल: बिंदकी, फतेहपुर। रात को देसी शराब ठेके की दुकान बंद कर सेल्समैन बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में एक बाइक में सवार नकाब पोस तीन बदमाश पहुंचे और सेल्समैन को डंडे से मार कर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की तथा 55000 रुपए नगद मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा-पहुर मार्ग के बच्चू मोड़ स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समेन सुशील शुक्ला के साथ शनिवार और रविवार की मध्य रात करीब 12ः00 बजे एक बाइक में सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने डंडों से मारपीट की और 55000 नगद तथा मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत 112 नंबर पुलिस, खजुहा चौकी पुलिस व कोतवाली बिंदकी पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

Read More »

एसडीएम और विधायक ने बांटे स्वामित्व कार्ड

हाथरस। तहसील सासनी में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को घरौनियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। स्वामित्व कार्ड वितरित करते हुए विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने कहा कि घरौनी के द्वारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिल सकेगा। इससे लोगों के बीच पैदा भूमि विवाद भी खत्म हो जाएंगे। घरौनी मिलने पर ग्रामीण अपनी जमीनों पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव ने कहा कि अक्सर लोगों को जानकारी के अभाव में एक ही जमीन का भू-माफिया कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते थे। अब स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने से इस प्रकार की धोखाधड़ी बंद हो जाएगी और इससे कई प्रकार के विवादों में कमी भी आएगी।

Read More »

सचिव व नोडल अधिकारी ने पर्यटन सूचना केंद्र व ग्लास म्यूजियम का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। शनिवार को सचिव व नोडल अधिकारी सुखलाल भारती ने कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे पर्यटन सूचना केंद्र व ग्लास म्यूजियम का आदि का निरीक्षण किया। सचिव व नोडल अधिकारी सुखलाल भारती सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे पर्यटन सूचना केंद्र व ग्लास म्यूजियम का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था से मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जो भी सामग्री इसमें उपयोग में लाई जा रही उसकी तकनीकी जांच अवश्य कराएं। वहीं ऑडिटोरियम में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 600 करने के निर्देश दिए। इसके बाद सचिव व नोडल अधिकारी ने बसई मोहम्मदपुर ग्राम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन खेल के मैदानो को समय से पूरा कराये, गांव की साफ-सफाई प्रतिदिन नियमित रूप से कराये। स्वयं सहायता समूह में महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ें, प्रधानमंत्री आवास जो निर्माणाधीन है, उन्हें ससमय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।

Read More »

ब्रह्मा बाबा का मनाया गया 56 वां स्मृति दिवस

फिरोजाबाद। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर आज ब्रह्मा बाबा का 56 वां स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाई बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मा बाबा को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए आध्यात्म के मूल तत्व और सार को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ब्रह्माबाबा इनका जन्म वर्ष 1876 ई. में सिंध हैदराबाद के एक मुख्याध्यापक के घर में हुआ था। उनका बचपन का नाम दादा लेखराज था। बचपन से ही उनमें भक्ति भाव के संस्कार भरे हुए थे। ईश्वर की प्राप्ति के लिए उन्होंने बचपन से ही खोज शुरू कर दी थी। इन्होंने 12 गुरु किए, परंतु मन को शांति नहीं मिली। दीदी ने बताया कि अपना जीवनयापन करने हेतु इन्होंने हीरे-जवाहरात का काम बड़ी ईमानदारी व सच्चाई सफाई से शुरू किया। वह अपने धंधे से केवल अपने परिवार का ही पालन पोषण नहीं करते थे, बल्कि जरूरतमंदों की झोली भरपूर करके उन्हें भेजते थे। व्यवसाय करते-करते धीरे-धीरे वैराग्य आने लगा।

Read More »

जिला मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण, दिलाई स्वच्छता की शपथ

एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। शनिवार को जिले के कलक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। जिले में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कलक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर तबके के लोगों का पूरा ध्यान रख रही है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्ड धारकों को योजना के बताए लाभ की भी जानकारी दी। उन्होंने जिले में इस योजना में आने वाले समय में लाभार्थियों को किस किस प्रकार के लाभ हो सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया।

Read More »

कानपुर में मंगल भवन का शिलान्यास, अल्प आय वर्ग के लिए एक पहल

कानपुर। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सामुदायिक स्थल ‘मंगल भवन’ का शिलान्यास किया गया। यह सामुदायिक भवन/बारात शाला विशेष रूप से अल्प आय वर्ग के परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए समर्पित होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस भवन की नींव रखी।
मंगल भवन का निर्माण जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसमें लगभग दो करोड़ रुपये का खर्च जेसीआई के सीएसआर फंड से किया गया है। इस भवन में भव्य हॉल, आधुनिक रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह भवन क्षेत्र के निवासियों के विवाह, सामारोह और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए आदर्श स्थल के रूप में कार्य करेगा।
शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेसीआई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “मंगल भवन एक संरचना नहीं, बल्कि विकास और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह समाज को मजबूत बनाने और अल्प आय वर्ग की जरूरतों को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Read More »