Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

शीतलहर की चपेट में आकर बीमार हो रहे बच्चें

हाथरस। जनपद में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है, जिससे सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव खरबा में ढाई माह के एक बच्चे की निमोनिया से मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शीतलहर के कारण जिले में बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार और कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। महिला अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में बड़ी संख्या में बीमार बच्चे पहुंच रहे हैं।

Read More »

कलाग्राम में प्रदर्शित होगी गंगा अवतरण व कुम्भ की कहानी

प्रयागराज। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में संगम की रेती पर विशेष सांस्कृतिक गांव “कलाग्राम” की स्थापना की गई है। 12 ज्योतिर्लिगों के आकार में तैयार अनोखे कलाग्राम का उद्देश्य भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करना है। उक्त बातें अमिता प्रसाद सारभाई, संयुक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रयागराज स्थित एनसीजेडसीसी के महात्मा गांधी कला विधिका में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। संयुक्त सचिव ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को शाम 04ः15 बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र में कलाग्राम का उद्धाटन व प्रेसवार्ता करेगें। श्रीमती सारभाई ने कहा कि कलाग्राम, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित, नागवासुकी क्षेत्र में भारद्वाज रोड पर 10 एकड़ से अधिक में विस्तृत एक सांस्कृतिक स्थल है, जिसे शिल्प, व्यंजन एवं संस्कृति सहित देश की मूर्त एवं अमूर्त धरोहर के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत को संवर्धित करने, संरक्षित करने एवं प्रदर्शित करने के लिए निर्मित किया गया है।

Read More »

बागपत में पूर्व सिचाई मंत्री डाक्टर मेहराजुदीन अहमद का निधन

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व सिचाई मंत्री डाक्टर मेहराजुदीन अहमद का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन से उनके पैतृक कस्बे रटौल में शोक का छा गया। कस्बे के दुकानदार भी बाजार बंद कर उनके जनाजे मे शामिल हुए।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल निवासी पूर्व सिचाई मंत्री डाक्टर मेहराजुदीन अहमद का बीमारी के चलते निधन हो गया। दो दिन पहले तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। उनकी मौत का समाचार जैसे ही कस्बे के लोगो को पता चला तो लोगों मे शोक छा गया। दुकानदारों ने बाजार बंद कर शोक मनाया। बडी संख्या में लोग उनके आवास के लिए रवाना हो गए। कस्बावासियों ने बताया कि पूर्व सिचाई मंत्री डाक्टर मेहराजुदीन अहमद एक मिलनसार व्यक्ति थे। छोटा हो या बड़ा जो भी उनके पास समस्या लेकर पहुंचा, उसका समाधान उन्होंने कराया। उनका असमय चले जाना कस्बे के लोगो की क्षति हुई है।

Read More »

एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का हुआ समापन

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत 6 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा ने सभी प्रतिभागियों से संवाद किया और उनके अनुभवों को जानने का प्रयास किया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि आप सब बालिकाएं एनटीपीसी का गौरव हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबने बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला के अंतर्गत जो कौशल प्राप्त किए हैं उसके माध्यम से आप अपना, अपने परिवार का और अपने एनटीपीसी परिवार का नाम अवश्य रौशन करेंगी। जीवन में आपका जोश, जज्बा, जुनून और ज़िद ही आपको कामयाबी के शीर्ष पर लेकर जाएंगे इसलिए इन्हें हमेशा अपने साथ बनाए रखिएगा। श्रीमती छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि आप सबको यहां पढ़ते-सीखते देखना हमारे लिए गौरव का विषय है। आपमें उत्पन्न हुआ ये आत्मविश्वास हम सबको आपके लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने हेतु प्रेरित करता है।

Read More »

राज्य मंत्री केपी मालिक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। ग्वालीखेड़ा गांव में शनिवार शाम वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मालिक ने विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की योजनाएं बताई तथा गरीबों को कंबल वितरित किए।
शिव मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि वातावरण में प्रदूषण बढ़ने से मानव जीवन को तमाम हानि हो रही है। इसलिए हमें पर्यावरण को साफ सुथरा सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने पानी बचाने का भी आह्वान किया। ग्रामीण अंचल में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी ग्रामीण इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों के हित के लिए की चलाई जा रही सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने 50 निर्धन ग्रामीणों को कंबल भी वितरित किए।

Read More »

मुस्लिम आबादी में 25 साल बाद हुई मंदिर में पूजा

फिरोजाबाद। गंगा जमुनी की सभ्यता वाले फिरोजाबाद शहर में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में 60 साल पुराना मंदिर जो 25 साल से बंद पड़ा था। उसमें विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराने के साथ ही पूजा अर्चना की गई। देवी देवताओं की आरती उतारी गई। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना करने वाले लोगों का स्वागत किया गया।
एक ओर संभल में हिंदू और मुस्लिमों के बीच तनातनी का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर फिरोजाबाद में हिंदू और मुस्लिम भाई चारे की तरह एक दूसरे के धर्म और आस्था का सम्मान कर रहे हैं। कुछ दिन पहले थाना रसूलपुर क्षेत्र के पुराना रसूलपुर गली नंबर आठ में 60 साल पुराना शिवजी का मंदिर मिला था। जो मंदिर विगत 25 साल से बंद था। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मंदिर को खुलवाने के साथ ही उसकी साफ सफाई कराई। इतना ही नहीं शनिवार को मंदिर परिसर में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कराने के साथ ही पूजा अर्चना शुरू की गई।

Read More »

निगम टीम ने बसूला 26 हजार रू. का जुर्माना

फिरोजाबाद। शासन के आदेशों के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर आयुक्त ऋषिराज के आदेशों के अनुपालन में जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार के निर्देशन में निगम टीम ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों से जुर्माना वसूला गया। टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले तीन लोगों से 25 हजार रू. एवं अतिक्रमण करने पर एक व्यक्ति से 1000 रू.का जुर्माना वसूल किया गया।

Read More »

आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल महाकुम्भ का आंखों देखा हाल देश व दुनिया तक पहुंचाएगाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस, प्रयागराज से महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के विशेष एफएम चैनल कुंभवाणी (103.5 मेगाहर्ट्ज) का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ मंगल ध्वनि का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भवाणी चैैनल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एफएम चौनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुम्भ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी नहीं पहुंच पाते हैं।

Read More »

आर्चिड स्पोर्ट कार्निवल का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। आर्चित ग्रीन क्लब में चल रहे आर्चिड स्पोर्ट कार्निवल का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा, ठाकुर विश्वदीप सिंह, पूर्व एमलसी डॉ दिलीप यादव, उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आशीष मित्तल आशु उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, जो 51 साल की उम्र में सभी खेलों में विजेता बन रहे है। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ियो ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंशित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्वैश में कृष्णा बंसल, पूजा विजेता, कुशाग्र जैन उपविजेता, स्नूकर एकल में अमिताँशु गुप्ता, तुषार बंसल विजेता, आशीष मित्तल आशु उपविजेता, डबल्स में आशीष मित्तल और तुषार बंसल मिकल विजेता, सागर मित्तल, डॉक्टर पुलिन बंसल उपविजेता रहे।

Read More »

हमें महापुरुषों के विचार अपने जीवन मे धारण करने चाहिए: अनुपम शर्मा

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्र्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अनुपम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने बाल्यावस्था ही मे सन्यास ग्रहण कर आध्यात्म के क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया। ठीक उसी तरह से हमे अपने जीवन मे महापुरुषों के विचार धारण करने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ प्रियंका तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने इस तरह शिकागो के धर्म सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व के दौरान प्राप्त हुए अल्प समय में भी उन्होंने मेरे प्यारे अमेरिकी भाइयों बहनों के वक्तव्य के साथ अपना विषय प्रारंभ किया। जिसका शिकागो के सम्मेलन में आए संसार भर के प्रतिनिधियों ने सम्मान सहित अभिवादन किया।

Read More »