Thursday, March 13, 2025
Breaking News

एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों की जानकारी के प्रसार में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्णः मनदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों तथा सामाजिक सराकारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाज में कंपनी की छवि को निखारने रखने में मीडिया बंधुओं की बहुत बड़ी भूमिका है इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन पत्रकारिता जगत का आभारी है। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए। एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित मीडिया सराहना तथा पत्रकार बन्धुओं से संवाद कार्यक्रम में श्री छाबड़ा ने कम्पनी तथा ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि एनटीपीसी कंपनी विश्वस्तरीय विद्युत उत्पादक कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 76598 मेगावाट से अधिक हो चुकी है। एनटीपीसी थर्मल तथा गैस के साथ-साथ सोलर, हाइड्रो एवं विंड एनर्जी क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुकी है और 2032 तक 60 गीगावाट तक का लक्ष्य हासिल करने की योजना है।

Read More »

गायब होती बेटियाँः आखिर किसकी बन रहीं शिकार ?

हरियाणा के हिसार में लापता बेटी की खोज में परेशान एक पिता ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने सीएम के पास जाने से रोका तो दंपती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री का काफ़िला हिसार दौरे पर था। पिता ने ख़ुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया। गीता कॉलोनी निवासी के अनुसार 29 सितंबर से उसकी 16 साल की बेटी लापता है। थाने में शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज करवा चुके हैं। उसने बताया कि वह गाड़ी चलाता है, बेटी नौवीं कक्षा तक पढ़ी है। बताया कि 29 सितंबर की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर वह घर से निकली थी। लेकिन लगभग चार माह बाद भी बेटी नहीं मिली। आखि़र कहाँ गायब हो जाती है देश की बेटियाँ? क्यों नहीं ढूँढ पाती बेटियों को हमारी पुलिस? इसने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार के तमाम दावों के बावजूद भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुक नहीं रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण इस मुद्दे को लेकर सभी राजनीतिक दलों में रुचि की कमी है।

Read More »

नगर पालिका के जनरेटर रूम में लगी भीषण आग

बिंदकी, फतेहपुर। ओवरलोड के चलते चल रहे जनरेटर में अचानक आग लग गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरे जनरेटर रूम में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया तब तक जनरेटर व अन्य सामान सहित लगभग 80 हजार रुपए की संपत्ति जल गई।
कस्बे के मुगल रोड स्थित नगर पालिका के जनरेटर रूम में गुरुवार को दिन में करीब 3ः00 बजे जनरेटर में आग लग गई जिसके चलते पूरे जनरेटर रूम में आग फैल गई। भीषण आग को देखते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची काफी प्रयास के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया।

Read More »

भारत की पहली महिला शिक्षिका सहित महापुरुषों की मनाई गई जयंती

फतेहपुर। जिले कलेक्ट्रेट में आज बुद्ध पार्क के समीप महान समाज सुधारक, भारत में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले और पहली महिला शिक्षिका देश के वंचित शोषित तबके के लिए शिक्षा की अलख जगाने वाली माता सावित्री बाई फुले की सहयोगी और उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने वाली और 1848 में पहला स्कूल खोलने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली फातिमा शेख की जयंती पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गयी। जिसका आयोजन मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन जनपद के अध्यक्ष गया प्रकाश दूबे, महामंत्री जितेंद्र सिंह गौतम, पूर्व महामंत्री आशीष गौड़, पूर्व महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह, श्रवण गौड़ सिंह, सुरेश यादव, श्री राम पटेल, वजाहत हुसैन, चन्द्र पाल मौर्य, अजलाल फारूकी, ललित तिवारी कमरुद्दीन खान, माया देवी, अलफिसा खान

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया गया राष्ट्रीय मानसिक मेगा कैम्प

खागा, फतेहपुर। धाता नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक मेगा कैम्प आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान को आना था, लेकिन अचानक लखनऊ में बैठक होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सकी। उनकी जगह धाता मण्डल अध्यक्ष भगवान नारायण शुक्ला ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस शिविर में जिले से आए नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मानसिक रोगों और उनके इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग के कुछ लक्षण होते हैं, जैसे – नींद में समस्या, चिन्ता, घबराहट, तनाव, नशा करना, आत्महत्या के विचार आना, अत्यधिक सफाई करना, लड़ाई-झगड़ा, भूत-प्रेत का भ्रम, मिर्गी या अन्य दौरे आना। इन लक्षणों के आधार पर मानसिक रोग का पता चल सकता है। इस शिविर में मरीजों को निःशुल्क परीक्षण और उपचार की सुविधाएं दी गईं, साथ ही दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। मरीजों और उनके परिवारजनों की काउंसलिंग की गई, और मानसिक दिव्यांगता के प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। जनसामान्य को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।

Read More »

भाकियू अराजनैतिक ने भरी हुंकार

खागा, फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के निर्देश पर यूनियन की मासिक बैठक आकांक्षी ब्लाक मुख्यालय हथगाम में हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान के लिए आवास बुलंद की गई। मौके पर तहसीलदार जगदीश सिंह, खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान, एसडीओ वीर बहादुर सिंह, अवर अभियंता विद्युत कपूर्य कृष्णा ने किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं के समाधान की पहल की। किसान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जिन गांवों में आवारा पशुओं की समस्या है उन सभी आवारा पशुओं को वाहनों में भरकर हर हाल में गौशाला पहुंचाया जाए वरना जानवरों को लेकर ब्लॉक और थाने का घेराव जाएगा।
मीडिया प्रभारी अजय प्रजापति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान सिंह चौहान मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि अन्ना जानवरों की वजह से किसानों की गेहूं, आलू, सरसों, मटर की फसल का भारी नुकसान हो रहा है। गांव-गांव ब्लॉक से गाड़ी लगाकर पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए।

Read More »

भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 79 ने किये नामांकन

हाथरस। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन महापर्व के तहत चलाए जा रहे चुनाव अभियान के क्रम में आज भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी के समक्ष भाजपा के दिग्गज नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं और नामांकन दाखिल करने के लिए आज भाजपा कार्यालय पर जहां भारी भीड़ लगी रही। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 79 भाजपाइयों द्वारा नामांकन किए गए हैं। जबकि 15 भाजपाईयों द्वारा प्रदेश प्रतिनिधि के लिए अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। आज कुल 94 लोगों द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं और अब नामांकन के बाद सभी की निगाहें प्रदेश नेतृत्व की ओर लग गई है कि अगले जिलाध्यक्ष का दायित्व किसे मिलता है। जिला चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी विनोद पांडेय को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया है।

Read More »

एनटीपीसी में एफजीडी गैस इन प्रणाली का हुआ शुभारंभ

रायबरेली। एनटीपीसी कंपनी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एन श्रीनिवास राव ने एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। जहां उन्होंने विद्युत ग्रह की पहली दूसरी और तीसरी विद्युत इकाईयों के नियंत्रण कक्षों के साथ-साथ स्टेज के कूलिंग टावर एवं चौथे चरण के सीएचपी-एमजीआर का निरीक्षण किया। श्री राव ने तृतीय, चतुर्थ एवं पाचवीं इकाई में एफजीडी गैस इन व ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस प्रक्रिया के शुरू होने से प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं) अमरीक सिंह भोगल, एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा और महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इस शातिर गैंग के द्वारा जिले भर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना उत्तर पुलिस ने गोपाल नगर जलेसर रोड से दो आरोपियों को चोरी की मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहित पुत्र निहाल सिंह निवासी चिन्तामन की गढ़ी थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान और आशीष पुत्र सतीश निवासी गंगा नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद मूल पता ग्राम लखौवा थाना फरिहा फिरोजाबाद बताया है। इनके पास से कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमने अलग-अलग जगह से कई मोटरसाइकिल चोरी की थी।

Read More »

विधिवत पूजन कर थाली एवं थैला प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना

फिरोजाबाद। प्रयागराज महाकुंभ में स्वच्छता के लिए सुहागनगरी चंद्रनगर ने भी हाथ बढ़ाये हैं। गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के देशव्यापी थाली एवं थैला अभियान के अंतर्गत चंद्रनगर से 7100 थाली एवं 3100 कपड़े के थैली मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन करते हुए बाबा श्याम गिरी एवं सुरेशानंद के द्वारा प्रयागराज रवाना किए गए।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य महाकुंभ में निकलने वाले कचरे को कम करना है। जिससे कि कुंभ पर्यावरण युक्त हरित कुंभ बन सके तथा लोगों में स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन की आदत बन सके। उन्होंने कहा कि कुंभ में स्टील की थाली एवं थैली के प्रयोग को बढ़ावा देना है तथा एकल यूज्ड प्लास्टिक को बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना है।

Read More »