Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

भाजपाइयों ने बूथों पर लाइव सुनी मोदी की मन की बात

फिरोजाबाद/टूंडला। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 117 वाँ संस्करण जिले के 1248 बूथों में से 842 बूथों पर सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे डीडी नेशनल चौनल पर होता है।
वर्ष के अंतिम कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम टूंडला विधानसभा के बूथ संख्या 223 पर सुना एवं बूथ संख्या 223 की बूथ समिति का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इसी क्रम में पूर्व विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी व संध्या लोधी ने अपने निज निवास पर मन की बात का कार्यक्रम सुना ,डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया ने बूथ संख्या 17 पर सुना।

Read More »

माथुर वैश्य इंटरनेशनल का 25 वॉ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल का 25 वॉ वार्षिक अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एमबी रीता मनीष अलंकार को 2025 का गवर्नर चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इं. सेक्रेटरी एमबी दिलीप गुप्ता ने वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि साक्षी अमित गुप्ता अपर जिला जज ने एमबीआई की सराहना करते हुए शुभकामनाऐं दी। सचिव दिलीप गुप्ता ने क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्य के लिए क्लबों को मंच से सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से फिरोजाबाद के मेन क्लब फिरोजाबाद, महिला शक्ति यूथ, महिला एकता क्लब, महिला सुहागनगरी, महिला कॉची, महिला तुलसी ने कई पुरस्कार प्राप्त किये।

Read More »

शिविर में वृद्वजनों के बने आयुष्मान कार्ड

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल रहना रोड पर आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, निगम उपसभापति विजय शर्मा, डायरेक्टर कृष्णकांत उपाध्याय, रीमा शर्मा ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद अतिथियों का शॉल उड़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्वजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है। वृद्वजनों को पांच लाख रू. का निःशुल्क चिकित्सा उपचार मिल सकेगा।

Read More »

नया साल सिर्फ़ जश्न नहीं, आत्म-परीक्षण और सुधार का अवसर भी

31 दिसम्बर की आधी रात को हम 2024 को अलविदा कह देंगे और कैलेंडर 1 जनवरी यानी 2025 के नए साल के दिन के लिए अपना नया पन्ना खोलेगा। उतार-चढ़ाव, मजेदार पल और कुछ ख़ास नहीं-यह सब अब अतीत की बात हो जायेंगे। हम एक नए साल के मुहाने पर खड़े हैं, जो हमारे सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। हवा में उत्साह और चिंतन की गूंज है, जैसे पुरानी यादों और उम्मीदों का एक बेहतरीन मिश्रण। बुद्धिमान लोग कहते हैं कि जीवन विरामों के बीच में ज़िया जाता है-जैसे कि सांस छोड़ने के ठीक बाद और सांस लेने से पहले। हर अंत बस एक और शुरुआत है। वास्तव में इसे महसूस करने के लिए साल के पहले दिन से बेहतर कोई समय नहीं है।
-प्रियंका सौरभ
एक नया साल एक नई शुरुआत है। यह एक नए जन्म की तरह है। नया साल शुरू होते ही हमें लगता है कि हमें अपने जीवन में बदलाव करने, नई राह पर चलने, नए काम करने और पुरानी आदतों, समस्याओं और कठिनाइयों को अलविदा कहने की ज़रूरत है। अक्सर हम नई योजनाएँ और नए संकल्प बनाने लगते हैं। हम उत्साहित, प्रेरित और आशावान महसूस कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी आशंकित भी होते हैं। कवियों और दार्शनिकों ने अक्सर दोहराया है कि भविष्य में जो कुछ भी करना है, उसमें जीवन ने जो सबक हमें सिखाया है, उसे लागू करना ज़रूरी है। लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है।

Read More »

एसपी सिटी ने मस्जिदों पर तेज ध्वनि में बजने वाले लाउड स्पीकर उतरवाएं

फिरोजाबाद। नगर में धार्मिक स्थलों पर तेज गति से बजाए जाने वाले लाउंड स्पीकरों को हटवाया गया। साथ ही ध्वनि को मंद अवाज में बजाने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्रों में धर्म गुरूओं के साथ दौरा किया। रास्ते में पढने वाली मस्जिदों के ऊपर तेज आवाज बज रहे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। धर्म गुरूओं ने मस्जिदों के मौलवियों से कहा कि अजान के समय धीमी आवाज में लाउडस्पीकर बजाएं। जिससे राहगीरों और अन्य लोगो दिक्कतों का सामना न करना पडें। एसपी सिटी ने बताया कि यह कार्यवाही ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण नियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिले के लोगो से अपील की है कि वह लाउडस्पीकरों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर न लगाएं।

Read More »

सुदामा चरित्र की कथा सुनकर श्रोतागण हुए भावभिोर

फिरोजाबाद। ग्राम मौढ़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का मनमोहक वर्णन किया गया। कथा व्यास पं. मुनेद्र कृष्ण महाराज (वृंदावन वाले) ने कहा कि मनुष्य को कभी भी किसी के साथ छल, कपट और धोखा नहीं करना चाहिए, इनका परिणाम बहुत बुरा होता है। जिसका मनुष्य को जीवनभर परिणाम भोगना पडता है। इसलिए अपना जीवन सुधारने को सद्कर्म करना चाहिए। कथा मे पंडित देव नारायण देव, गणेश तेनगुरिया, आलोक तेनगुरिया, उपेन्द्र शर्मा, ताराचंद शुक्ला, गौरीशंकर, भोलेनाथ, रामनिवास यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, किशन चंद्र, अर्चना, रुचि, भावना, प्रेमा देवी, सरला देवी, सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Read More »

नौ जनवरी को ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का होगा शुभारम्भ

फिरोजाबाद। जिला सॉफ्ट वॉल एसोशियशन द्वारा नौ जनवरी से ऑल इंडिया सॉफ्ट वॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का आयोजन नगर के एस.आर.के. पीजी कॉलेज के मैदान किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग छः राज्यों की महिला व पुरूष टीम प्रतिभाग करेंगी। वहीं टूर्नामेंट का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा किया जायेगा।
जिला सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट एसोशियशन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, महासचिव अनिल लहरी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में कई वर्षो के बाद ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैम्पियनशिप महिला एवं पुरूष वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक एस.आर.के.पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।

Read More »

सिम्स हॉस्पिटल ने सौंख में किया नि:शुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन

मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मथुरा द्वारा डॉ. गजेन्द्र सिंह क्लीनिक सौंख में सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में एक निःशुल्क मूत्र एवं किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा और मूत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार चाहर ने 150 से अधिक लोगों की निःशुल्क जाँच की। इसके साथ ही शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जाँचें निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंकज चौधरी, विभोर चतुर्वेदी, धर्मवीर भारद्वाज ने किया, स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आर.सी. गोस्वामी, डॉ. दाऊदयाल, डॉ. अशोक अग्रवाल (संरक्षक नीम), शिवशंकर वर्मा (पूर्व चेयरमैन सौंख), नर्सिंग रवि, जया, सुखदेव आदि उपस्थित रहे।

Read More »

15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आसपास के 15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को प्लास्टिक मोल्डिंग के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु सीपेट (सेंटर फॉर प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) लखनऊ भेजा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी और सीपेट के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीपेट और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। इस अवसर पर सीपेट के अकादमिक प्रमुख राजेश पांडा व उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. दिशा अवस्थी ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ट्रेनिंग इंचार्ज के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें छह महीने तक युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें विभिन्न रोजगार अवसरों से जोड़ा जाएगा।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। शनिवार को KTL. TVS, और Aura Trust द्वारा स्वर्गीय मधुर अग्रवाल की जन्मतिथि (जो कि 01 जनवरी है) पर संयुक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प KTL. Work Shop चुन्नीगंज में KTL. TVS की डायरेक्टर मेघना मानसिंका और Aura Trust की सम्पादक डा० अमरीन फातिमा के नेतृत्व 150 से अधिक में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने भाग लिया और इसका उद्देश्य आम जनता और वर्किंग टीम के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना था। शिविर में निःशुल्क निस्वार्थ सेवायें प्रदान की गयीं जिसमें शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच, आँखों की जाँच, न्यूटीशियन प्रदान डाईट काउन्सलिंग, मनोसामाजिक स्वास्थ्य परामर्श फिजीशियन कन्सल्टेशन एवं मुफ्त दवाईयाँ दी गयीं। इस अवसर पर डा० अमरीन फातिमा ने कहा, स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन इसमें आम जनता और कार्यरत कर्मचारियों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य सुधार में सहायक होते हैं।

Read More »