फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में पेंशन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर वर्ष 2024 में अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर चुके शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी साथियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने सेवानिवृत हो चुके शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की मंगल कामना करते हुए, उन्हें समाज के लिए सकारात्मक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जगदीश राम गौतम डीपीआरओ ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर ली है। वह केवल राजकीय कार्यों से सेवानिवृत हुए हैं, सामाजिक उत्तरदायित्वों से नहीं।
पेंशन धारकों के प्रकरणों का समय से करें निस्तारण: डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सेवानिवृत्ति, सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के पेंशन के लाभ को समय सीमा के अंतर्गत भुगतान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशन धारकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी से पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
आरेडिका में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 122 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारख़ाना रायबरेली के चिकित्सालय में आरेडिका चिकित्सालय द्वारा चरक हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, लखनऊ के सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. ब्रिसाली (स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ) और डॉ. मनीष झा (हृदय रोग विशेषज्ञ) के द्वारा चिकित्सालय में आए 122 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वस्थ शरीर बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में कुल 81 मरीजों ने T3, T4, TSH, LFT, KFT, HbA1C, Lipid Profile और ECG जैसी जांचों का लाभ उठाया।
कांग्रेसी 18 दिसम्बर को विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा का करेंगे घेराव
फिरोजाबाद। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आवाहान पर 18 दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा का घेराव किया जायेगा। इसी संबंध में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाऐं, बिजली कम्पनियों का निजीकरण करने, बदहाल कानून व्यवस्था, युवाओं और किसानों की समस्याओं को लेकर 18 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं महासचिव अभिनाश पांडे के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा का घेराव किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेगे और कार्यक्रम का सफल बनाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रकाश निधि गर्ग, वकार खालिक, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, पार्षद नुरूल हूदा लाला राईन गाँधी आसदि मौजूद रहे।
निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर टैक्स में ब्याज पर छूट देने की मांग
फिरोजाबाद। नगरवासियों द्वारा लंबे समय से टैक्स में ब्याज माफ करने की मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों ने महापौर कामिनी राठौर एक ज्ञापन सौंप कर टैक्स में ब्याज माफ कर जमा कराएं जाने की मांग की गई।
निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत नगर निगम द्वारा जनता पर गृहकर, जलकर टैक्स पर ब्याज लगाई जा रही है। उसे एक मुश्त समाधान योजना के तहत टैक्स पर ब्याज माफ की जाएं। जिससे जनता को लाभ प्राप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में कार्यकारिणी सदस्य पार्षद प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, अजब सिंह शंखवार, सुनील राठौर, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा आदि रहे।
आरेडिका महाप्रबंधक ने किया हेरीटेज पार्क का उद्घाटन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सोमवार को महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हेरीटेज पार्क का उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि आरेडिका प्रशासन के द्वारा इस हेरीटेज पार्क में रेलवे के कोचों एवं इंजनों के विभिन्न तकनीकीय मॉडलों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे रेलवे की अनमोल विरासतों को संरक्षित किया जा सके साथ ही साथ लोगों को रेलवे की भूली-बिछड़ी यादों से लोगों को जोड़ा जा सके। हेरीटेज पार्क के माध्यम से लोगों को अमूल्य विरासतों के महत्व के प्रति जागरूक करेगा है। इसी के साथ पार्क में लोगों के बैठने तथा घूमने फिरने के लिए हरित घास के मैदान, परिभ्रमण पथ, बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे-2 पुल एवं तालाबों का निर्माण किया गया।
आईटी एसोसियेशन का चुनाव सम्पन्न
फिरोजाबाद। सोमवार को आईटी एसोसियेशन का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें चंद्रपकाश राठौर को अध्यक्ष, विनोद कुमार को सचिव और अतुल अग्रवाल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। इसकेे अलावा संदीप गुप्ता को उपाध्यक्ष, नितिन सह सचिव, सह कोषाध्यक्ष ओमकांत पाराशर, मीडिया प्रभारी मंयक कुमार सारस्वत, संरक्षण गणेश वार्ष्णेय और अतुल अग्रवाल को बनाया गया। सभी आईटी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुकुल अग्रवाल, मगनेश कुशवाह, संजय राठौर, संजीव जैन, ओमकांत पाराशर, मयंक सारस्वत, हैप्पी गुप्ता, यश बंसल, गणेश वार्ष्णेय, शुभम बंसल, अतुल अग्रवाल, विनोद कुमार, नितिन जैन, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आईआईए की बैठक में उद्योगों से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा
हरिद्वार। आईआईए के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने हरिद्वार के उद्योगपतियों के साथ एक सभा का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्यों को आई आई ए की प्लेट फैक्ट्री के गेट पर लगाने के लिए और उद्योगपत्तियों की कार पर लगाने के लिए आईआईए के स्टीकर व उद्योगपतियों के कोट पर लगाने के लिए बैच वितरित किये गये। बैठक में आईआईए के सभी मेंबर उद्योगपतियों व उनके कर्मचारियो और उनके परिवारों को चेयरमैन दिनेश अग्रवाल के अनुरोध पर आईआईए की उपाध्यक्ष डॉ0 संध्या शर्मा के द्वारा प्रेम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व शर्मा इमर्जिंग सेंटर के सौजन्य से सभी जांच सुविधाओं से युक्त मेडिकल डिस्काउंट कार्ड प्रदान किये गये। जिससे आईआईए के सभी उद्योगपति व कर्मचारियों के परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
आई आई ए की बैठक में उद्योगों से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चाएं हुई और नए उद्योगों के सृजन व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रशासन से चर्चा करने के लिए जोर दिया गया।
पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विकास व महामंत्री अमर
फिरोजाबाद। पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन की एक बैठक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरु कृपा पटाखा क्रैकर्स लहरी कंपाउंड पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन का विधिवत चुनाव संपन्न हुआ।
सोमवार को चुनाव अधिकारी रामबाबू झा, अजय उपाध्याय की देखरेख में पीडी जैन मार्केट एसोसिशन का चुनाव कराया गया। जिसमें विकास लहरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं महामंत्री अमर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन तिवारी को बनाया गया। संरक्षक मंडल में हृदय शर्मा, सूरजपाल झा, कप्तान सिंह राजपूत, छोटेलाल कुशवाहा, उपाध्यक्ष विष्णु झा, करण गुप्ता, अजय यादव, महानगर सचिव राज्यपाल यादव, बाजार कमेटी सचिव लक्ष्मण शर्मा, शिव ठाकुर, सुबोध कुमार सहित 21 व्यापारियों की कार्यकारिणी को निर्वाचित किया गया।
फिरोजाबाद की बेटी सोनी का द गेम ऑफ मॉडल के लिए हुआ सिलेक्शन
फिरोजाबाद। जनपद की एक बेटी की लगन और मेहनत रंग लाई है। यूट्यूब पर धमाल मचाने के बाद अब वह छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरेंगी। सोनी का मुंबई में द गेम ऑफ मॉडल में सिलेक्शन हुआ है।
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद की बेटी सोनी ने यूट्यूब पर बुलेट रानी के नाम से अपना करियर स्टार्ट किया था। बुलेट रानी के नाम से मशहूर हुई सोनी जो कि अब जनपद ही नहीं देश के लोगों की पसंद बन चुकी है। यूट्यूब पर धमाल मचाने वाली सोनी का मुंबई में द गेम ऑफ मॉडल में सिलेक्शन हुआ है। बुलेट रानी के नाम से मशहूर हुई सोनी अब छोटे पर्दे पर भी नजर आएंगी। वह छोटे पर्दे पर धमाल मचाकर फिरोजाबाद का नाम रोशन करेंगी। सोनी मुम्बई के लिए रवाना हो गई। इससे पूर्व उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत कर हर्ष प्रकट किया।