हाथरस। जेपी डिग्री कॉलेज कोटा में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से टेबलेट एवं मोबाइल वितरण का आयोजन किया गया। इसमें करीब 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा, जिला संगठन मंत्री सर्वेश ने छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य आरएस सारस्वत, प्रबंधक नरेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुश्ती के दांवों ने लोगों को किया आकर्षित
ऊंचाहार, रायबरेली। बाबूगंज बाजार में आयोजित धनतेरस मेले का समापन दंगल प्रतियोगिता के बाद बुधवार को संपन्न हुआ। चौंपियन का खिताब पंजाब के पहलवान ने अपने नाम किया। दंगल में प्रदेश के कई जिलों के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के पहलवानों ने दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कुश्ती के दांव पेंच से लोगों को आकर्षित किया। कुश्ती के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया। बाद में विजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया। दंगल की पहली कुश्ती हरदोई के पहलवान रामदत्त मिश्र व कानपुर के पहलवान राधे श्याम के मध्य हुआ। जिसमें राम दत्त ने राधेश्याम को पटखनी लगाकर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती डलमऊ के राजेश कुमार तथा कानपुर के तूफान मध्य हुई, इसमें राकेश ने तूफान को पटखनी लगाई। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के आकाश तथा नेपाल के गूंगा पहलवान के मध्य हुई, इसमें गूंगा पहलवान ने जीत दर्ज की।
व्यापार मंडल चौहान गुट की खीरों इकाई ने पटाखा विक्रेताओं को बांटे निःशुल्क लाइसेंस
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऑल इंडिया व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के आदेश पर इस वर्ष खीरों इकाई में प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी के नेतृत्व में खीरों अध्यक्ष पिंटू सोनी महामंत्री सद्दीक खान के द्वारा खीरों कस्बा के पटाखा विक्रेताओं को निःशुल्क लाइसेंस वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने व्यापारियों से कहा व्यापार मंडल चौहान गुट का उद्देश्य है कि हर व्यापारी तक सरकारी योजना सहित उनके किए कार्यों में व्यापार मंडल चौहान गुट का योगदान दिया जाये ताकि उनके व्यापार में बढ़ोत्तरी हो। इस बार खीरों इकाई से पटाखा व्यापारियों की मदद करते हुए निःशुल्क लाइसेंस बनवाने का कार्य किया गया है। जिसकी सभी ने सराहना की। इस कार्य में खीरों थाना, फायर स्टेशन लालगंज, बिजली विभाग, तहसील प्रसाशन का विशेष योगदान रहा।
दीपावली पर्व के दृष्टिगत हाई अलर्ट पर रहेंगी आपातकालीन सेवाएंः डॉ० यशवीर सिंह
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। दीपावली पर्व पर दीप जलाने के साथ-साथ बच्चे, युवा वृद्ध सभी पटाखे भी छोड़ते हैं। इस वजह से दीपावली पर पटाखों से जलने का खतरा भी बना रहता है, जिसको लेकर प्रशासन काफी सक्रिय है। दीपावली पर चार दिनों के सार्वजनिक अवकाश होने पर अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है और पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है।
वहीं दीपावली पर्व के दृष्टिगत ही छोटी दीपावली की शाम पुलिस महा निरीक्षक लखनऊ रेंज प्रशांत कुमार ने भी रायबरेली जिले का आकस्मिक निरीक्षण किया और बाजारों में पैदल गश्त की और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाओं के उत्साह और सावधानी के साथ पर्व मनाने को कहा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई मासिक बोर्ड की बैठक
हाथरस। मंगलवार को नगर पालिका परिषद, के टाउन हॉल में मासिक बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सीवेज़ फार्म की निविदा की स्वीकृति तथा नगरीय क्षेत्र से बंदरों को पकड़ने हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर बैठक को संबोधित कर विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा नगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान बैठक में अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, नगर पालिका के सभासदगण, अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे
आरेडिका में ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ का किया आयोजन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस हेतु आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में आरेडिका खेलकूद संघ एवं कार्मिक विभाग के द्वारा रन फॉर यूनिटी, दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल एवं उ.प्र. पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के जवानों, बच्चों तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी तथा सरदार पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके कार्यों के बारे में बताया। ज्ञात हो कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस“ के रूप में पूरे देश में हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाता है एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष दीपावली का अवकाश होने के कारण रन फॉर यूनिटी का पूर्व समय आयोजन किया गया।
गरीब बच्चों में मिठाई-पटाखे बांटकर मनाई दिवाली
रायबरेली। दीप फाउंडेशन की संस्थापक दीपमाला तिवारी ने जरूरतमंद बच्चों में मिठाई, पटाखे और कपड़े बांटकर दीपावली की खुशियां मनाई।
फाउंडर फाउंडेशन की सदस्य विधू सिंह, रीतू सिंह, नीतू दक्ष के साथ शहर के राजघाट पहुंची और दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद बच्चों को दीपावली की बधाई दी। उन्होंने बच्चों में मिठाई पटाखे और कपड़े बांटे यह सामान प्रकार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
इस मौके पर तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन हर साल अलग-अलग स्थान पर गरीब बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करता है। गरीबों को चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली त्योहार का असली उद्देश्य है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
धनतेरस पर ग्राहकों से गुलजार रहा बाजार
ऊंचाहार, रायबरेली। धनतेरस पर्व पर नगर की मार्केट ग्राहकों से गुलजार रही। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए पंडाल लगाकर सजावट की। नगर स्थित ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा की विभिन्न एजेंसियों पर दिनभर खरीदने वालों का जमावड़ा लगा रहा। इसी तरह बर्तन तथा ज्वेलरी की दुकानें भी ग्राहकों की आवाजाही से गुलजार रही। धनतेरस के मौके पर शुभ करने के लिए लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर बिजली की रंगबिरंगी झालरों व अन्य सजावट की सामग्री की खरीदारी करते लोग व्यस्त रहे। हालांकि मूर्तियों व आतिशबाजी की दुकानों पर खरीददारों का टोटा रहा। एक मोटे अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर दो से तीन करोड़ की बिक्री होने की बात सामने आ रही है।
राष्ट्रीय एकता के प्रति लौह पुरुष की प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती हैः आदित्य लांग्हे
चन्दौली। शिविर पुलिस लाइन,पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली तथा जिले के समस्त थानों पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाईन चन्दौली में स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ जनपद चन्दौली के समस्त पुलिस थानों/चौकियों/कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई।
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों संग लिया नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
फिरोजाबाद। धनतेरस त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए एसएसी ने सौरभ दीक्षित ने एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी एवं सभी थाना प्रभारियों के संग शहर के मुख्य बाजार एवं भीड वाले स्थानों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आमजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान एसएसपी ने सुनार मार्केट में ज्वैलरी शॉपों पर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु जागरूक किया। साथ ही कहा कि जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव खडी है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस कट्रोल रूम एवं संबंधित थाना क्षेत्र को जानकारी दें। पुलिस तुरंत ही आपकी हर संभव मद्द करेंगी।