फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के दो स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ डॉ.एसके दीक्षित ने बताया है कि प्रेमपुरा रैपुरा और शिकोहाबाद के एफएस कॉलेज में यह वार्ड बनाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने बताया है कि जिस तरीके से संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे लेकर के यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि दोनों ही स्थानों पर 100-100 बैड मौजूद रहेंगे। जहां हर समय एक चिकित्सक की निगरानी में एक फार्मासिस्ट, दो वार्ड वॉय तीन-तीन शिफ्ट में काम करेंगे। दोनों आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे। दोनों स्थानों पर जांच के बाद सैंपल सैफई मेडिकल को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो आइसोलेशन वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। वह खुद भी दोनों वाडों की निगरानी करेंगे तथा एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ लगातार दोनों स्थानों का निरीक्षण करते रहेंगे।
लाॅकडाउन में बेहद जरूरी है पीने का साफ पानी -स्वास्थ्य मंत्रालय
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति की सलाह देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, विशेष रूप से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पानी की आपूर्ति में कमी हो और मेडिकल सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाज के कमजोर वर्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की सिफारिश की है, विशेषकर ऐसी जगहों पर लोगों का ध्यान रखने को कहा है जो राहत शिविर, अस्पताल, वृद्धाश्रम, आश्रय स्थल, समाज के गरीब तबके के निवास स्थान एवं झुग्गी-झोपड़ी आदि में रह रहे हैं। इन स्थानों में पानी की आपूर्ति और सुरक्षित एवं शुद्ध पानी मुहैय्या कराने के लिए राज्य सरकारों के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभागों, बोर्डों, निगमों को निर्देशित किया गया है। कोविड-19 बीमारी के प्रसार से निपटने के लिए बनाई गई जिलों की सूक्ष्म योजनाओं में पीने योग्य पानी की उपलब्धता को शामिल करने को बेहद जरूरी बताया है।
पालिका करा रही है सेनेटाइज-आशीष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर को सेनेटेयिज करने का कार्य पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में अपना घर वृद्धाश्रम, मातृछाया, जिला जज परिसर, मंडी समिति व बैंकों को पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं सैनिटाइजर के साथ सेनिटाइज कराया गया।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा दिन रात प्रयास करके कार्य किया जा रहा है और अपने संसाधनों से भरपूर प्रयास कर नगर को सानिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि सब लोग मिलकर सोशल डिस्टेंस
का पालन करें और कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचें। पालिका परिषद द्वारा दिन रात जानवरों के लिए भूस चोकर आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।
स्लोगन लिखी पट्टिकाओं से जनता को किया जागरूक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनता को लॉकडाउन का पालन करने को थाना हाथरस गेट प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों एवं बच्चों ने स्लोगन लिखी पट्टिकाओं व पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया। जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। महिला आरक्षियों एवं बच्चों ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुये कहा कि हम लोग इस महामारी के चलते घरों में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। सभी लोग मास्क, गमछा, रुमाल का प्रयोग अवश्य करें। बिना मास्क, गमछा, रुमाल के घर से न निकलें। इनका प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कतई न जाएं। सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यों का पालन करने वालों का सम्मान करे। लॉकडाउन के नियमों का सभी पालन करें।
Read More »सामूहिक विवाह समारोह स्थगित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कुशवाहा सेवा समिति द्वारा 26 अप्रैल (अक्षय तृतीया) को आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह समारोह देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष डा. पी.पी. सिंह ने बताया कि देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए और शासन व प्रशासन के द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होेंने समिति के सदस्यों व समाजसेवियों से आग्रह किया है कि इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन न करें और अगर कोई रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो उसे निरस्त करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति को सूचित कर देें। समिति अध्यक्ष ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में शासन व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए तथा अपनी और अपने साथियों की भलाई के लिए व देश हित में घर पर स्वस्थ व सुरक्षित रहें।
Read More »पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थी दे रहे घर में रहने का संदेश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोविड-19 के चलते स्कूली विद्यार्थी अपने-अपने घरों में ही हैं। ऐसे में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई कर रहे हैं। इसके आलावा छात्र-छात्राएं कला के माध्यम से समाज को कोरोना के संक्रमण से बचने व अपने घरों में रहने का संदेश भी दे रहे हैं। जनपद के स्कूली विद्यार्थी भी जागरूकता इस मुहिम में लगे हुए हैं।
जनपद के एक निजी स्कूल के विद्यार्थी विधि शर्मा और जय शर्मा अपनी पेंटिंग के माध्यम से घर में रहने, सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं। छात्रा विधि शर्मा का कहना है कि उन्हें पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है। इस बार उन्होंने और उनके बड़े भाई ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाएं हैं। छात्र जय शर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखना और घर में रहना बहुत जरूरी बताया है। हम इस बात का पालन कर रहे हैं। साथ ही इस ओर लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं।
खाने के पैकेट व राशन का वितरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना (कोविड-19) लॉकडाउन की वजह से बामौली हाउस आगरा रोड़ पर गरीब असहाय व देहाडी मजदूर व रोजाना कमाकर अपने जीवन यापन करने वाले सैकडों असहाय व्यक्तियों को पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने खाने के पैकिट व राशन का सामान वितरण किया और आर्थिक मदद की।
रामेश्वर उपाध्याय ने सभी गरीब असहाय व्यक्तियों से कहा है कि जब तक कोरोना की वजह से लॉकडाउन है। मैं आपके खाने की व्यवस्था करता रहूंगा और किसी को बीमारी के चलते दवा की जरूरत हो तो दवाई की व्यवस्था भी कराऊंगा।
समाजसेवी जरूरतमंदों की कर रहे हैं मदद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज पूरा देश कोरोना महामारी से ग्रसित है। इस महामारी के चलते गरीब और रोजमर्रा के खाने कमाने वाले लोग काफी परेशान और दुखी हैं। आज अनेक संस्थाएं और समाजसेवी सेवा में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में गुप्ता परिवार के लोग भी जरूरतमंद गरीबों की तन मन धन से सेवा में जुटे हुए हैं। अर्जुन गुप्ता व संजय गुप्ता घर घर जाकर गरीब जरूरतमंदों को खाना वितरित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नरेश गुप्ता (संत जी) और मुकेश गुप्ता गरीब जरूरतमंद लोगों की एक सूची बनाकर माया टॉकीज, बागमूला चैराहा स्थित संत जी जनरल स्टोर की दुकान पर राशन सामग्री गरीब असहाय मजदूरों को वितरित कर रहे हैं। जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, मिर्च, मसाले, सब्जी आदि शामिल हैं। इसके साथ ही समय-समय पर सेवलोन सैनिटाइजर भी वितरित किये।
Read More »आरोग्य सेतु एप लोगों को अधिक से अधिक ऐप डाउनलोड कराया जाए-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाउनलोड नहीं किये हैं वे तत्काल डाउनलोड कर लें। साथ ही अपने मित्रगणों आस-पड़ोस एवं परिवारीजनों व सगे संबंधियों को भी डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करें। जिससे इस माहमारी से बचा जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवारीजनों के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में आरोगय सेतु ऐप डाउन लोड करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
Read More »सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जन सेवा केंद्र खोले- जिलाधिकारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी महामारी की समस्या से निपटने हेतु प्रदेश में लाॅकडाउन चल रहा है, परन्तु जो दिहाड़ी मजदूर पूर्णतः व्यावसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्ति एवं किसान है, उनको विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यतः गेंहूं विक्रय, राशनकार्ड, श्रम पंजीकरण आदि के आवेदन ऑनलाइन करने की आवश्यकता को देखते हुए जनहित में जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 केन्द्र संचालकों को प्रातः 07 बजे से दोपहर 11ः00 बजे तक सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखते हुए जन सेवा केन्द्र खोले जाने के सशर्त अनुमति प्रदान की जाती है। साथ ही जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा शासन से निर्धारित शुल्क ही आम जन मानस से लिया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Read More »