बाजारों में मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
व्यापारी बंधु 0532-2266098, 2266099 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करायें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्रयागराज के थोक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप अपनी प्रतिष्ठानों/दुकानों को लाकडाउन के दौरान खोल सकते है, जिससे कि जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न होने पाये और बाजारों में वस्तुओं की आवक न होने के कारण जो जमाखोरी की जा रही है उस पर लगाम लगायी जा सके। सभी थोक व्यापारी शहर व ग्रामों के किराना स्टोरो पर अपनी सप्लाई पहले की तरह ही जारी रखें। आप लोगो को कहीं पर भी रोका नहीं जायेगा। सामानों की सप्लाई में प्रयोग होने वाली गाड़ियों के लिए पास जारी किये जायेंगे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यह समय बहुत ही कठिनाईयों भरा है और इस समय में सबसे ज्यादा हमें आप लोगो के सहयोग की आवश्यकता है।
डॉक्टरों की भांति किसानों को भी अपने कृषि कार्य करने हेतु लॉकडाउन से मिली छूट
किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी: डीएम
किसी भी जनसामान्य को दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को हो उपलब्ध: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीते दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जनसामान्य को किसी तरह का दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को उपलब्ध कराने में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चावल, आटा, सब्जी, दूध, फल, दवाई एवं अन्य जरूरी वस्तुएं जनसामान्य को समय से मिले। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें आप जनसामान्य से विनम्र निवेदन है कि इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान करें और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलने। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी। घर-घर तक दूध की सप्लाई करने वाले ग्वाले एवं ठेले पर फल एवं सब्जी के विक्रेता उपरोक्त समयावधि के मध्य अपने निर्धारित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे।
जनपद में रुके हुए मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था होती रहे: डीएम
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त 110 वार्डों में कम्युनिटी किचन बनाए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी एसएसपी अनंत देव ने पार्षदों के साथ सोशल डिस्टेंस स्थापित करते कोतवाली में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद में रुके हुए मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था होती रहे, इसके लिए 110 वार्डो में कम्युनिस्ट किचन बनाए जाने के सम्बंध में पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बैठक की। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन संचालन के सम्बंध में समस्त पार्षद अपने वार्डो में बने स्कूल, धर्मशालो तथा मैरिज हालो में इसे संचालित किया जाये इस कार्य में लगे व्यक्तियों को थाने स्तर से पास दिया जायेगा।
सुरक्षा उपकरणों के अभाव में सफाईकर्मी कर रहे हैं ड्यूटी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। जहां अपने अपने देश में कोरोना वायरस से जंग जीतने में पूरे देश की जनता लगी है वहीं देश के सफाई कर्मचारी भी अपने देश की जनता को इस महामारी से बचाने में जी जान से लगे है चाहे नगर निगम हो चाहे छावनी परिषद के कर्मचारी हों इन सफाई कर्मचारियों को अपनी जिन्दगी की चिंता नहीं है इसी लिये सुरक्षा उपकरणों के अभाव के बावजूद ये कर्मचारी हर शहर हर गांव हर कस्बे में काम कर रहे हैं। हमारे देश की मानव जाति पर कोरोना वायरस का हमला हुआ तो मानव जाति को बचाने के लिए यहां सफाई कर्मचारी एक सैनिक की भूमिका अदाकर हमारी रक्षा कर रहे हैं। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है।
सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने निकले दिहाड़ी मजदूर
परिजनों की आस में पैदल तय करने निकले 1186 किलोमीटर का रास्ता
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर दूर राज्यों में रह कर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले आस्थाई तौर रहने वाले मजदूरों की कोरोना ने पहले रोटी छीन ली संक्रमण फैलने के डर से मजदूरों से मालिको ने छत छीन ली लाकडाउन ने घर जाने का साधन छीन लिया ऐसे में रास्ता बचता है चलो या मरो खाली जेब खाली पेट निकल पड़े घरो को मरेंगे या पहुचेंगे पथ पर पैदल चलने को एक दर्जन से ज्यादा लोग दूरी 1186 किलोमीटर समय 22 घंटे से ज्यादा (गूगल मैप के हिसाब से) तय करने में।
गुरूवार को करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग कानपुर के नौबस्ता बाईपास पर पैदल जा रहे थे पूछने पर उन्होंने अपना नाम अजय, विनय, आशीष, डब्लू, जय प्रकाश, शिवप्रकाश, जितेन्द्र, संदीप कोसरे, निकिल, शान्तिलाल, नेथलाल सहित अन्य लोग थे। जिनमे से कुछ लोग जयपुर से बलिया, आजमगण, लखनऊ से नागपुर सहित कई जगहों के लोग थे जो घर जाने के लिये पैदल ही निकल पडे थे। चलते-चलते कही कोई कुछ दूरी के लिये साधन मिल गया तो ठीक वरना पैदल ही चल दिये कानपुर के नौबस्ता हाईवे पर खड़े इन लोगों को स्थानीय पुलिस ने खाना खिलाया तब जाकर इनकी जान में जान आई उसके बाद फिर से निकल पड़े अपने गंतव्य के लिये।
राह चलते मजदूरों को प्रशासन ने खिलाया खाना
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में जब से लॉक डाउन लागू हुआ तब से मजदूर रोजाना सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं इसी दौरान कुछ मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली से चलकर जालौन के लिए पैदल जा रहे हैं। वहीं इटावा जिला प्रशासन एसडीएम सिद्धार्थ ने गरीबो को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कम्युनिटी रसोई का किया प्रबन्ध, जनपद में गरीबो असहायों के लिए रसोई में बनवाया जा रहा भोजन, रसोई में भोजन बनाकर उसे लंच पैकिट के द्वारा गरीबो में किया जाएगा वितरित, होटल लीला पैलेस आईटीआई हाइवे-2 पर गरीबो की मदद के लिए शहर के कई समाजसेवी लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा। इस दौरान प्रशासन ने ऐसे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की है वहीं मजदूरों ने प्रशासन के द्वारा तैयार किए गए खाने को खाया इस दौरान सदर एसडीएम सिद्धार्थ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे जहां पर उन्होंने मजदूरों को खाना खिलाया और उनके घर जाने की व्यवस्था के लिए बस का भी इंतजाम किया।
मजदूरों से भरी बस पहुंची इटावा
इटावा, राहुल तिवारी। देशभर में जब से लॉक डाउनलोड हुआ तब से मजदूर काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन आगे बढ़ कर आया वही मजदूरों से भरी बस आज गाजियाबाद से चलकर इटावा पहुंची इस दौरान बस के ड्राइवर ने बताया कि जिला प्रशासन ने हमें अनुमति देकर इन सभी मजदूरों को गाजियाबाद से लेकर कानपुर छोड़ने का आदेश दिया है हम इन सभी मजदूरों को सुरक्षित कानपुर छोड़कर आएंगे इसीलिए हम इन मजदूरों को छोड़ने कानपुर जा रहे हैं।
संकट से लड़ने में सरकार का सहयोग करें चौधरी सुखराम सिंह यादव
कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। इस समय देश हमारा संकट में है देश ही नहीं पूरा विश्व संकट में है। आज विश्व के बड़े-बड़े देश भारत से बहुत आगे है आज उन पर संकट आ गया है। हम तो आगे है लेकिन जिन चीजों से समस्या आई है उन समस्या में आगे नहीं आ पाये है। लेकिन इस समय जो महौल है वो ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो अपील कि है। उनके जो प्रयास है हम सबको मिल करके उन प्रयासों को आगे बढ़ाना है। उनके प्रधानमंत्री जी का जो निर्देश था उसका पालन करते हुए ऐसी व्यवस्थाऐं मानव जीवन में करनी है। ताकि जो इस समय विपत्ति आई है इसका मुकाबला हम सब लोग बिना भेद-भांव के सभी एक सुर से एक होकर के उसे पूरा करें और हर प्रकार से इस दैवीय आपदा से लड़ने में सरकार का सहयोग करें और हम सभी को अनुशासन बनाये रखना होगा।
उपराष्ट्रपति ने जन जागरूकता के लिए मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए विभिन्न प्रदेशोंध् केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों / उप राज्यपालों से बात की तथा उनके प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लिए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की। वे आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा राज्यपालों / उप राज्यपालों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व, हाल के दशकों की संभवतः सबसे विकट स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है। भारत ने इस चुनौती को पूरी गंभीरता से लिया है। उपराष्ट्रपति ने केंद्र और प्रदेश सरकारों के प्रयासों की चर्चा करते हुए टीम इंडिया की भावना की सराहना की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह की याद दिलाई कि यदि आप घर से बाहर जाएंगे, तो कोरोना घर में आएगा।
देश भर में पूर्ण बंदी लागू कर दी गई है तथा सामाजिक व्यवहार में दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। स्थानीय स्तर पर नागरिक इन प्रयासों में सहयोग भी दे रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जन जागृति फैलाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।