राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। अभिनेत्री और श्री कृष्ण की नगरी की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज में गंगा, यमुना और (पौराणिक) सरस्वती नदियों के संगम पर ‘पवित्र स्नान’ करने के कुछ दिनों बाद महाकुम्भ के हालिया हादसे पर मंगलवार को कहा, ‘‘यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी,
(लेकिन) इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।’’ उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रबंधन की प्रशंसा भी की। उन्होंने आगे कहा, ‘सब कुछ बहुत अच्छी तरह से किया गया।’ उन्होंने भगदड़ को ‘अपरिहार्य’ बताते हुए कहा कि बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसकी व्यवस्था करना बहुत मुश्किल है।
विपक्षी नेताओं द्वारा आलोचना किए जाने पर, जिन्होंने यूपी सरकार पर मौतों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘वे जो कहना चाहते हैं कहेंगे, गलत बातें कहना उनका काम है।’
अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से करें निर्वाहन: रामनिवास
फिरोजाबाद। अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें, भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर पीड़ितों को बर्बाद ना करें। साथ ही आम लोग भी अपने कर्तव्यों को समझकर पालन करें। उक्त विचार सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने हनुमान रोड पर आयोजित बैठक में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि अधिकारियों को शासन ने जो जनसेवा का दायित्व सौंपा है, उसका ईमानदारी से पालन करते हुए अपना एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए कार्य करना चाहिए। वरना भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर स्वयं तो बर्बाद होंगे ही, अपने बच्चों का भी भविष्य खराब करेंगे। तब शिवाय पश्चाताप के उनके पास करने को कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम सबको भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर ईमानदारी से संघर्ष करना होगा, तभी जरूरतमंदों को उनके हक और अधिकार प्राप्त हो सकेंगे। अन्यथा वे इसके लिए दर-दर भटकते फिरेंगे।
महिला शक्ति ने कस्तूरबा स्कूल में बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री एवं बैग
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति ने बसंत पंचमी का उत्सव कस्तूरबा इंटर कॉलेज में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सौम्या चौहान और फेडरेशन ऑफिसर रश्मि अग्रवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने बताया कि कस्तूरबा स्कूल में बहुत ही निर्धन परिवार के बच्चे पढ़ते है।ं जहाँ पाठ्य सामग्री की कमी के कारण पढ़ाई में रुकावट आती है। इसी बात को ध्यान में रखकर महिला शक्ति द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 110 बच्चों को स्कूल बैग, एग्जाम पेड, स्टेशनरी आदि का सामान वितरित किया। प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग ने बताया कि इस स्कूल मै मेज काफी खराब हो गई है। जिसकी वजह से बच्चों को लिखने में दिक्कत आती है।
पांच फरवरी को मनाया जाएगा जनपद का 36 वां स्थापना दिवस
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव पंडाल में जनपद का 36 वां स्थापना दिवस पांच फरवरी को संगोष्ठी के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आंदोलन से जुड़े लोगों का एवं फिरोजाबाद महोत्सव को सफल बनाने वाले जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा। उक्त निर्णय जनपद स्थापना एवं विकास समिति की फिरोजाबाद महोत्सव पंडाल में स्थापित समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु रक्तवीर अमित गुप्ता व पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा को संयोजक बनाया गया है। समिति महासचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि 5 फरवरी दिन बुधवार को अपराध तीन बजे से नगर के पीडी जैन कॉलेज स्थित फिरोजाबाद महोत्सव पंडाल में जनपद के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद स्थापना की अलख जगाए रखने वाले संघर्षशील पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा।
Read More »राज्यपाल ने पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षान्त समारोह में 129 उपाधियां प्रदान की
मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु), मथुरा का 14वां दीक्षांत समारोह सोमवार को राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। महामहिम राज्यपाल जी ने 14वें दीक्षांत समारोह में 129 उपाधियों, जिसमें 64 पशु चिकित्सा स्नातकों, 19 उपाधि जैव प्रौद्योगिकी स्नातको, 42 स्नातकोत्तर छात्रों तथा 04 पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान की गई। उन्होंने विशेष योग्यता वाले 13 विद्यार्थियों को 21 पदक दिए। उन्होंने बटन दबाकर बच्चों की अंक तालिका तथा डिग्रीयों को डिजी लॉकर में समावेश किया। राज्यपाल जी ने विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया। डेयरी साइंस के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। राज्यपाल जी ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा को आंगनबाडी हेतु एक क्ले की किट प्रदान की गई।
कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर सुनी लोगों की समस्याएं
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गोविंदपुर माधव, बरारा बुजुर्ग, पखरौली, लूक चांदपुर, गुरुदीन का पुरवा, रसूलपुर, कूड़ा चक शगुनपुर, बांसी परान, मटियारा आदि गांव में चौपाल, नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, किसान हमारा आवारा पशुओं से परेशान है, किसान की समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी बाबा साहब के बनाये संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, महंगाई से लोग परेशान हैं, जो केंद्र सरकार ने बजट पास किया है उसमें भी आम जनता के लिए कुछ नहीं है, चिकित्सा और शिक्षा पूरी तरह से बदहाल है।ऊंचाहार की जनता बिजली-पानी-सड़क के लिए तरस रही है लेकिन क्षेत्रीय विधायक को समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
आरेडिका में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली के आवासीय परिसर में सोमवार को पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन आरेडिका सरस्वती पूजन समिति के द्वारा बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर सरस्वती पूजा समिति के द्वारा 2 फरवरी को बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 3 के बच्चों को ‘कमल का फूल’ विषय पर, कक्षा 4 से 6 के बच्चों को हमारा एमसीएफ विषय पर तथा कक्षा 7 से 9 के बच्चों को ‘महाकुंभ’ विषय पर ड्राइंग बनाने के लिए दिया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 350 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही कुछ बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवम भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए गए।
संध्या आरती में मुख्य अतिथि के रूप में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी राजीव खंडेलवाल, पीसीएमएम, रूपेश श्रीवास्तव पीसीपीओ ने पूजा पंडाल पहुंचकर आरती की एवं पूजा दर्शन किया। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
बसंत पंचमी पर क्षेत्र हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई
ऊंचाहार, रायबरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के ऐतिहासिक गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। भोर से गंगा घाट हर हर गङ्गे के जयघोष से गुंजायमान हो गया। गंगा स्नान के लिए गंगा के तट गोला घाट, बादशाह पुर व तीर का पुरवा घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। स्नान के बाद भक्तों ने मां सरस्वती की पूजा आराधना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण की कामना की। मौनी अमावस्या पर संगम की घटना के बाद यहां घाटों पर सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी पर विद्या की देवी सरस्वती की भक्तों ने पूजा अर्चना की।
हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती का जन्मोत्सव
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में माता सरस्वती के जन्मदिवस को वसंत उत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय में आचार्य, आचार्या सभी विद्यार्थी पीले वस्त्र में सजे हुए थे। विधिवत हवन पूजन किया गया। हवन संस्कृत के विद्वान जीतेंद्र द्विवेदी ने कराया। मुख्य यजमान थे विद्यालय के प्रधानाचार्य- बालकृष्ण सिंह। इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आरपी बाथम, वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्त, खंड संघचालक दयानंद मिश्र, प्रचारक मनजीत, अतुल त्रिपाठी सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे 30 से अधिक बच्चों ने सरस्वती संस्कार के रूप में प्रवेश प्राप्त किया।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौशाला में गौवंशों की सेवा की मांगी अनुमति
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊँचाहार पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने गौशाला के गोवंशों को भोजन खिलाने की माँग की। नगर पंचायत ऊंचाहार की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुलतान के प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने अधिशाषी अधिकारी ऊंचाहार को पत्र देकर ननकू पूरवा में निर्मित गौशाला में पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान द्वारा गौवंशों को गुड, दलिया, और हरा चारा इत्यादि खिलाने की इच्छा ज़ाहिर की गई। पूर्व प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य को पत्र सौपकर गौवंशों को भोजन कराने हेतु अनुमति माँगी है।