Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1073)

Jan Saamna Office

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है: मुकुट बिहारी वर्मा

2017.09.11 03 ravijansaamnaप्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व डीएम आदि के कर कमलों द्वारा प्रथम चरण में 5346 किसानों को फसली ऋण मोचन का मिला प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर चहक उठे अन्नदाता
94 करोड़ की देयता के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: प्रभारी मंत्री
फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने 5346 किसानों को प्रमाण पत्र, 100 को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा 77 को आईएचएसडीपी योजना का आवंटन पत्र लाभार्थियों को दिया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है। यह योजना किसानों के बोझ को न केवल उनके कंधे से उतारने का प्रयास है बल्कि उनकी शाख को बढ़ाकर भविष्य में बैंकों आदि से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और शाहूकार के कुछचक्र से भी बचाने की तरफ एक कदम है। यह कार्यक्रम उपकार और एहसान का कार्यक्रम नही बल्कि स्नेह विश्वास का कार्यक्रम है। विश्वास और स्नेह के कारण ही जनता ने केन्द्र और प्रदेश में सरकारें बनाई है। 

Read More »

कांग्रेसियों ने निकाय चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया

2017.09.11 02 ravijansaamna

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस यशोदानगर कमेटी के वार्ड अध्यक्ष योगेंद्र दुबे की अध्यक्षता में आज यशोदानगर के प्रखर पब्लिक स्कूल में नगर निकाय चुनाव को देखते हुवे कांग्रेस वार्ड के समस्त बूथ प्रभारी एवं वार्ड के कुछ चुनिंदा नागरिकों की उपस्थति में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि अबकी बार यहां से पार्षद प्रत्याशी कैसा हो कौन हो इस पर वृहद चर्चा की गई, बैठक बूथ प्रभारियों से एवं विचारशील व निष्ठावान नागरिकों से विचार मांगे गए बैठक में उपस्थित दयानंद कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता उमादत्त त्रिपाठी ने कहा कि हम 

Read More »

न्यायिक कार्य हिन्दी में करें: शशि कांत शुक्ला

2017.09.11 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, चंदन जायसवाल। हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कानपुर के जिला जज शशि कांत शुक्ला ने विनम्र अपील कर हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा हिन्दी का हमारे विधि क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है। न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग कर्मचारी, अधिवक्ताओ और न्यायाधीशों द्वारा एक सशक्त माध्यम है, जिनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति व वादकारियों को न्यायालय आदेशों व प्रक्रिया को समझने में सुविधा होती है और वह समझता है कि उसके प्रकरण में कार्यवाही हो रही है। 

Read More »

बीमारी से ऊब कर दक्षिण क्षेत्र में दो ने लगायी फांसी मौत

2017.09.10 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कही गरीबी में बीमारी के चलते तो कही पैसा होने के बावजूद बीमारी ठीक न हो पाने के कारण कानपुर के दक्षिण इलाके में महिला सहित युवती ने फांसी लगा कर जान दे दी। कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के बर्रा 2 में किराये के मकान में रहने वाले विनोद सोनकर पेशे से ड्राईवरी करते है। परिवार में 4 बच्चे श्रुति 10, पवन 9, गौरी 6, प्राचि 3 व पत्नी पुष्पा व पुष्पा की माँ भी इन्ही के साथ रहती है। आज दोपहर पुष्पा ने किसी कारण कमरे में कुंडे से अंगोछे से खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना के समय सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे जैसे ही श्रुति कमरे में जाने लगी तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झाँकने पर माँ को कुंडे से लटके देखा तो रो के चीख निकल गयी चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग निकले पुष्पा की मॉ भी आस पड़ोस के घरो में काम करती थी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तब ईटो मार मार कर दरवाजा खोला गया व 100 नम्बर को सूचना दी गयी वही पूछताछ में पुष्पा की माँ ने बताया कि पुष्पा को दिमागी बीमारी थी। जिसका इलाज काफी समय से हैलट में चल रहा है। दवाईयों की वजह से पुष्पा को दिखाई देना भी बंद हो गया था पर इस वजह से इतना बड़ा कदम उठा लेगी ये अंदाजा किसी को नही था।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन

2017.09.10 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, श्यामू वर्मा। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन आज रविवार प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रामकृष्ण मिशन आश्रम, रामकृष्ण नगर, जी0टी0 रोड गुमटी नं0-5 कानपुर नगर में किया गया। रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला है। प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमे सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया प्रतिभागियों के हुनर को देख कर जज भी खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गए जिनमे से 15 प्रतिभागी चुने गये उन प्रतिभागियों को प्री-फिनाले में जगह मिलेगी, जो 22 अक्टूबर 2017 को होगा 

Read More »

देश में न्याय की उम्मीद जगाते हाल के फैसले

Untitled-1 copyअभी हाल ही में भारत में कोर्ट द्वारा जिस प्रकार से फैसले दिए जा रहे हैं वो देश में निश्चित ही एक सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहे हैं। 24 साल पुराने मुम्बई बम धमाकों के लिए अबु सलेम को आजीवन कारावास का फैसला हो या 16 महीने के भीतर ही बिहार के हाई प्रोफाइल गया रोडरेज केस में आरोपियों को दिया गया उम्र कैद का फैसला हो , देश भर में लाखों अनुनाईयों और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम का केस हो या फिर देश के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े तीन तलाक का मुकदमा हो। इन सभी में कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों ने देश के लोगों के मन में न्याय की धुंधली होती तस्वीर के ऊपर चढ़ती धुंध को कुछ कम करने का काम किया है। देश के जिस आम आदमी के मन में अबतक यह धारणा बनती जा रही थी कि कोर्ट कचहरी से न्याय की आस में जूते चप्पल घिसते हुए पूरी जिंदगी निकाल कर अपनी भावी पीढ़ी को भी इसी गर्त में डालने से अच्छा है कि कोर्ट के बाहर ही कुछ ले दे कर समझौता कर लिया जाए। वो आम आदमी जो लड़ने से पहले ही अपनी हार स्वीकार करने के लिए मजबूर था आज एक बार फिर से अपने हक और न्याय की आस लगाने लगा है। जिस प्रकार आज उसके पास उम्मीद रखने के लिए कोर्ट के हाल के फैसले हैं इसी प्रकार कल उसके पास उम्मीद खोने के भी ठोस कारण थे। 

Read More »

भारत विरोध की बढ़ती प्रवृत्ति

Pankaj k singhबांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां तथा आतंकवाद की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने पिछले कुछ समय में चटगांव के पहाड़ी क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध हथियारों तथा गोला-बारूद के साथ अनेक जेहादियों तथा कट्टरपंथी आतंकियों को समय-समय पर गिरफ्तार किया है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए’ को भी इस आशय की सूचनाएं निरंतर मिलती रही हैं कि बांग्लादेश के चटगांव स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में कट्टर आतंकी गुटों तथा जेहादी संगठनों द्वारा आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं।
‘एनआईए’ द्वारा इस प्रकार की सूचनाओं को बांग्लादेश रैपिड बटालियन के साथ साझा कर समय-समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाती रही है। इन आतंकवाद निरोधी अभियानों में समय-समय पर भारी मात्रा में राइफल, पिस्तौल, आधुनिक आग्नेयास्त्र, विस्फोटक सामग्री तथा कारतूस इत्यादि जब्त किए जाते रहे हैं। 

Read More »

आतंकवाद के विरुद्ध आधी-अधूरी लड़ाई

Pankaj k singhआतंकवाद के अनेक खौफनाक विवरणों और उनके बढ़ते दायरे की दास्तानों के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि वे इतने सक्षम हो गए हैं कि संपूर्ण विश्व की शासन व्यवस्था को अपने हाथों में ले सकें। मुठ्ठीभर आतंकी केवल इसलिए अपनी शक्ति और दायरे को बढ़ा सके हैं, क्योंकि वैश्विक महाशक्तियों द्वारा निहित स्वार्थों के कारण उनको हथियारों से लेकर समस्त अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। बहरहाल अब यह सिद्ध हो गया है कि ‘अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद’ में अंतर का सिद्धांत पूरी तरह विफल रहा है। अपनी शक्ति और सामर्थ्य बढ़ाने के बाद यह आतंकी संगठन अंततः किसी के भी नियंत्रण में नहीं रह जाते हैं और यह संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए घातक सिद्ध होते हैं। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि इस प्रकार के अनुभवों के बाद वैश्विक महाशक्तियों को यह ज्ञान अवश्य हो गया होगा कि इस प्रकार की घातक रणनीति अंततः उनके लिए भी विनाशकारी सिद्ध होती है। वैसे भी वैश्विक महाशक्तियों का यह दायित्व बनता है कि वह संपूर्ण विश्व और मानव सभ्यता की सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व और जिम्मेदारियों को न केवल ठीक से समझें, वरन पूरी ईमानदारी के साथ उसका अनुसरण भी करें।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का पात्र लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता से कराई जाये: मुख्य सचिव

मार्च, 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 9 लाख 71 हजार 852 आवासों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव
मनरेगा योजना के अन्तर्गत आगामी मार्च, 2018 तक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 18 करोड़ मानव दिवस सृजित कराया जाये: राजीव कुमार
दिसम्बर, 2017 तक श्रमिकों के खातों में उनके पारिश्रमिक का भुगतान पारदर्शिता के साथ कराने हेतु उनके बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराकर भुगतान सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु आगामी मार्च, 2018 तक 43 लाख जियो-टैगिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार
जेई/एईएस प्रभावित जनपदों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी वाटर पाइपलाइन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को माह दिसम्बर, 2017 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव
सभी मण्डलों में वाटर क्वालिटी टेस्टिंग लैबों की स्थापना आगामी दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अंचलों की लगभग 680 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य आगामी दिसम्बर, 2018 तक एवं 680 में से 210 सड़कों लगभग 2373 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य मार्च, 2018 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी मार्च, 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 9 लाख 71 हजार 852 आवासों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। 

Read More »

द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए किसान आधार कार्ड बैंक में करायें लिंकः कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। फसली त्रण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण प्रथम चरण का कार्यक्रम स्टेडियम में 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे किये जाना है इसके तहत 5 हजार पात्र जिनका बैंक से आधार कार्ड आदि लिंक है को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा जिन किसान भाईयों का नाम प्रथम चरण में नही आया है उसका कारण बैंक में आधार कार्ड लिंक न होना है या फिर ऐसे किसान बन्धुओं ने देर आधार कार्ड लिंक कराया ऐसे सभी कृषकों को दूसरे चरण की सूची में शामिल कर सत्यापन करा लिये जाने का कार्य किया जा रहा है। 

Read More »