“फूलों को कहाँ शौक़ बर्बादी का, भंवरों की फ़ितरत है चूसने वाली”
रुह उसकी छटपटाती पड़ी है खुद के वजूद को समेटे खामोशी ओढ़े एक गंदी नाली के कीड़े सी, आस-पास भूखे भेड़िए रेंगते है तन पिपासा की लालसा लिये। कहाँ शौक़ उसे कोठे वाली कहलाने का, पेट की आग के आगे परवश हो कर बिछ जाता है तन वहसिओं का बिछौना बनकर, उसके मन की पाक भूमि को कचोटती है ये क्रिया। किसको परवाह की दो बोल से नवाज़े शब्दों में पिरोकर हमदर्दी।
भाता है उसे खुद को पहने रहना क्यूँ कोई उसके अहसास को ओढ़े। दिन में नफ़रत भरी नज़रों के नज़रिये से तौलने वाले रात की रंगीनीयों में पैसों का ढ़ेर लगाते है। पी कर उसके हाथों से जाम ज़हर आँखों से घोलते है। कोई तो देह से परे उसकी पाक रुह को छूता जो पड़ी है अनछूई नीर सी निर्मल।
जो जीना चाहती है एक उजली ज़िस्त
Jan Saamna Office
तीसरी लहर के भयावह रूप को न्योता देती लापरवाही चिंता बढ़ाते कोरोना के टूटते नियम
दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले चुकी कोरोना महामारी से जंग जीतने में इजरायल स्वयं को कोविड मुक्त घोषित करने वाला दुनिया का पहला ऐसा देश बन चुका है, जहां 70 फीसदी से ज्यादा आबादी का वैक्सीनेशन किए जाने के बाद सरकार द्वारा फेस मास्क लगाने के अनिवार्य नियम को हटा दिया गया है। इसके अलावा केवल दो सप्ताह में ही 90 फीसदी से भी ज्यादा व्यस्क आबादी का वैक्सीनेशन करने वाला भूटान, कड़े निर्णयों की बदौलत न्यूजीलैंड, ज्यादातर आबादी का वैक्सीनेशन होने के कारण चीन तथा पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन होने के पश्चात् अमेरिका में भी कई जगह मास्क फ्री हो गई हैं। अमेरिका में तो सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा घोषणा भी की जा चुकी है कि जो लोग पूरी तरह से कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें अब अकेले चलते समय, दौड़ते, लंबी पैदल यात्रा या बाइक चलाते समय बाहर मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।
Read More »मुंशीगंज नगर पालिका कर रही ग्रामीणों की धार्मिक आस्था से खिलवाड़
क्षतिग्रस्त मुंशीगंज चौराहा, गंदगी एवं मुंशीगंज के एक तालाब को कूड़े के ढेर से ढांकने की कोशिश
मुंशीगंज/रायबरेली। जनपद के मुंशीगंज क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा किए गए विकास के दावों की पोल खुल रही नगर पालिका ही जिला प्रशासन और सरकार के स्वच्छता अभियान के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। मुंशीगंज से जनपद की दूरी मात्र 2 या 3 किलोमीटर की होगी चौराहे से जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम्स को जाने का रास्ता चौराहे से महेश चंद किलोमीटर की दूरी पर जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है लेकिन क्षेत्र के मुख्य चौराहे और एम्स हॉस्पिटल को जाने वाला रास्ता बेहद ही क्षतिग्रस्त है जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती चौराहे पर पुलिस चौकी बने होने के बावजूद चौकी और चौराहे पर बने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की दूरी महज 50 मीटर की होगी फिर भी स्थानीय प्रशासन नगर पालिका के द्वारा ग्रामीणों की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किए जाने पर चुप्पी साधे हुए है।
हमारा गुस्सा और क्रोध हमारे जीवन की सभी समस्याओं की वजह में से एक है
हर बात और स्थिति को अत्यंत सहजता में लेना ही गुस्से और क्रोध पर नियंत्रण का मूल मंत्र हैं – एड किशन भावनानी
आज के युग में हर व्यक्ति को जीवन के किसी न किसी पड़ाव में विपरीत परिस्थितियों का निर्माण होने के कारणों में कहीं ना कहीं एक कारण उसका गुस्सा या क्रोध भी होगा। अगर हम अत्यंत संवेदनशीलता और गहनता से उत्पन्न हुई उन परिस्थितियों की गहनता से जांच करेंगे तो हमें जरूर यह कारण महसूस होगा। गुस्से और क्रोध का वह छोटा सा पल ऐसी अनेकों विकराल स्थितियों और परिस्थितियों को पैदा कर देता है, जिसकी हमें उम्मीद भी नहीं रहती और फिर बड़े बुजुर्ग लोग कहते हैं ना कि, जब चिड़िया चुग गई खेत अब पछतावे का होए। बस हमें उस गुस्से क्रोध के उस पल को काबू में रखने के मंत्र सीखने होंगे जो कि आसान है।
करोड़ों लागत की अष्टधातु की आधा दर्जन मूर्तियों को मंदिर से ले उड़े चोर
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंच कर घटनास्थल की हकीकत को जाना ड्रोन के माध्यम से की जा रही शातिर चोरों की तलाश
ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी गांव में गोकना स्थिति कुटी के निकट राधाकृष्ण मंदिर से राधाकृष्ण व लक्ष्मी की अष्टधातु की मूर्ति व पीतल के विष्णु, लड्डू गोपाल एवं चांदी के बांसुरी समेत आधा दर्जन मूर्तियों को सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस मामले में पुजारी हरिशंकर त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार के दिन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें रविवार की देर सायंकाल तक पुलिस मूर्तियों को खोजने में नाकाम थी।जिसको लेकर पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूंछताछ कर रही है।सीओ ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए प्रयास जारी है।
चार पर गिरी गाज तय समय से ज्यादा देर रोका ट्राफिक उधमी महिला की मौत
कानपुर दक्षिण। हॉस्पिटल जा रही महिला की जाम में फंसकर हुई मौत के मामले में पुलिस कमिश्नर ने मौके पर ड्यूटी में तैनात एसआई सुशील कुमार समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया हैं। जिसकी जाँच कमिश्नर ने एडिशनल डीसीपी साउथ को सौंपी हैं। राष्ट्रपति की ट्रेन गोविंदपुरी पुल के नीचे से गुजरनी थी। जिसका समय निर्धारित था। बावजूद उसके तय समय से ज्यादा ट्राफिक क्यो रोका गया जाँच का विषय है।
Read More »पानी व्यवस्था नहीं होने पर समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी
कानपुर दक्षिण। आज गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 67 बर्रा-4 एवं वार्ड 34 के बर्रा-3 में एक हफ्ते से पानी की सप्लाई बाधित है जिससे क्षेत्र की जनता एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान है जिसे देखते हुए लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जल कल जीएम को ज्ञापन दिया और कहा कि 3 दिन के अंदर अगर पानी की समस्या का निदान एवं वैकल्पिक टैंकर व्यवस्था नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड-67 बर्रा अमित सिंह यादव, अमरजीत सलूजा, विधानसभा उपाध्यक्ष ज्ञानू ठाकुर, जसपाल, अंकित श्रीवास्तव सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों के वोटर कार्ड का आवेदन किया
कानपुर नगर। शहर कांग्रेस कमेटी व प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विजय नगर क्षेत्र में वोटर आईडी कैम्प आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर रही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने बताया कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड टीम करिश्मा ठाकुर के सभी कार्यकर्ता कैंप लगाकर वोटर आईडी कार्ड लैपटॉप द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
Read More »राष्ट्रपति जी आंदोलन कर रहे किसानों को राहत दिलाएं, भेजा ज्ञापन
कानपुर नगर। संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है उसको किसानों का दर्द नहीं सुनाई देता है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका है। महंगाई आसमान छू रही है।
Read More »आनंद तिवारी को बनाया गया कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष
कानपुर नगर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक शनि मंदिर एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर में हुयी। बैठक में सितम्बर मे जिला अधिवेशन बुलाने व अधिवेशन में दस हजार कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को बनाया गया है। आज आनन्द तिवारी को पद भार ग्रहण करने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला अधिवेशन व प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा। हर जिले में दस हजार कार्यकर्ता अधिवेशन में एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया है।
Read More »