घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक तरफा प्यार में पागल युवक ने अन्य युवक से दोस्ती करने का आरोप लगाकर युवती को प्रताड़ित किया और दुष्कर्म के बाद जहर पिला दिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी गैंग की महिलाओं के साथ थाना सजेती पहुंची महिला ने थाना सजेती पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पुत्री गांव में ही खुले प्राइवेट प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी। जिसमें ग्राम ललकी पुरवा का युवक भी पढ़ाता था आरोप है युवक ने मूसानगर मंदिर जाते समय युवती के फोटो खींचकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। बीती 11 मार्च को मूसानगर मंदिर दर्शन को गई युवती के साथ आरोपी युवक ने साथीकी मौजूदगी में जबरन झाड़ियों मेंदुष्कर्म किया और उसकी फोटो वायरल कर दी प्रताड़ित युवती ने जब उससे रहम की भीख मांगी तो युवक ने उसे जहर खाने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई घर पहुंची युवती ने आप बीती घर वालों को बताई घर वाले घायल युवती को लेकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। पीड़ित युवती की माता ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सजेती पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Read More »Jan Saamna Office
शोक सभा कर अर्पित की श्रद्धांजली
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव की ताई के आकस्मिक निधन की खबर स्थानीय कचहरी कैंपस में आने पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई, आज मध्यान्ह करीब 12:30 बजे बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता बलवान सिंह, कुलदीप सिंह परमार, सीताराम सचान, गुरु प्रसाद गौतम, सुरेश सिंह, आशुतोष सचान, संजय अग्निहोत्री, महेंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, हरिओम सिंह, नवीन कमल माधुर्य सिंह, विजय बाबू, सूर्य प्रताप, सुरेंद्र उमराव, संतोष त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Read More »समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में व्यवस्था 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा लेः डीएम
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में रैम्प, बिजली, पेयजल व्यवस्था तथा शौचालय आदि कमी के सम्बंध में समस्त सम्बन्धित अधिकारी उक्त कमियों को 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा ले। जिन केन्द्रो तथा बूथों में शौचालय की नही है तथा मरम्मत के लायक हो तो मरम्मत कराले साथ ही यदि अस्थायी शौचालय बनवा हो तो उन्हें भी बनवा लिया जाये। जिन केन्द्रो में फर्नीचर नही है उन केन्द्रो में फर्नीचर व्यवस्था करा ली जाये। ग्रामीण क्षेत्रो के जिन बूथों, पोलिंग सेन्टरों में शौचालय मरम्मत लायक हो उन्हें ग्राम पंचायते समय रहते पूर्ण कराये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, रैम्प ग्राम पंचायत से बनाने के लिए निर्देश दिये तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा शौचालय तथा रैम्प बनवाने केलिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ तक जाने के लिए खरंजा , पुलिया आदि दुरुस्त रहे इसके लिए आर0ओ0 से लिखित सूचना ले की बूथ तक जाने का मार्ग दुरुस्त है यदि कोई कमी हो तो ग्राम पंचायत विभाग से उक्त कमी को सही कराले उसके बाद ही लिखित सूचना दे कि मार्ग सही है।सूचना देने के बाद यदि कोई कमी मिलती है तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धा आश्रम में रहने वाले एक भी व्यक्ति छूटने न पाए उनको मतदाता सूची में जोड़ लिया जाये।आने वाले फार्म 6 को फीडिंग कराने के कार्य मे तेजी लायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति के0 हरि सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर समस्त उप जिलाधिकारी समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
तनाव रहित जीवन जीने का नुस्खा- एम. अफसर खान ‘सागर’
पुस्तक – जीवन के अनसुलझे रहस्य की खोज
लेखक – मनीष
प्रकाशक – नोशन प्रेस, चेन्नई
कीमत – 199 रुपए
जिन्दगी की भाग दौड़ में इंसान भौतिक संसाधन जरूर हासिल कर रहा है मगर उसके जीवन से सकून गायब सा होने लगा है। तनाव रहित जीवन जीने के लिए लोग न जाने कितने तदबीर कर रहे हैं। ‘जीवन के अनसुलझे रहस्य की खोज’ पुस्तक के माध्यम से मनीष ने मेडिटेशन और योग को अपना कर तनाव रहित जीवन जीने की कला को बहुत फलसफाने अंदाज में बयान किया है। लेखक ने बतलाया है कि योग सही तरह से जीवन जीने का विज्ञान है। यह व्यक्ति के सभी पहलुओं पर काम करता है – भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक। पुस्तक के माध्यम से लेखक ने लोगों को योग के गूढ़ रहस्यांे से परिचय कराया है। भारतीय रेल सेवा के अधिकारी मनीष ने अति दुरूह ध्यान प्रयोगों के माध्यम से उस रहस्य को जानने का कामयाब कोशिश किया है। लेखक ने तकरीबन पन्द्रह सालों तक विश्व के तमाम धर्मों के विभिन्न शाखओं का अध्ययन एवं समकालीन विचारकों के ग्रंथों का गहन अध्ययन एवं विशलेषण करने के पश्चात यह पुस्तक लिखा है। लेखक ने बतलाया है कि भारतीय दर्शन की नींव सत्य, प्रेम, अहिंसा एंव सर्व कल्याण को ध्यान में रखते हुए रखी गयी है। इस संस्कृति में सत्य को प्रतिपादित करते हुए मानव कल्याण की खातिर मनसा, वाचा, कर्मणा की अवधारणा को महत्व दिया गया है। लेखक बतलाता है कि हमारा सबका सुख सामूहिक सुख है, और दुःख है। भारतीय दर्शन में अध्यात्म मनुष्य के वास्तविक स्वरूप को जानने के साथ-साथ भौतिक जगत के सम्बंध को भी पहचाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को जारी किये निर्देश
प्रेक्षक द्वारा किसी प्रकार की शिकायत संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ होगी कार्यवाही -जिला निर्वाचन अधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की बैठक की। बैठक के दौरान निदेर्शित करते हुये कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया का पूरा अध्ययन कर रूट चार्ट के अनुसार अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय व रैम सहित अन्य व्यवस्थाओ का एक सप्ताह मे पूरी रिपोर्ट से अवगत कराये ताकि समय से सारी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जाय। कहा कि मतदान कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने सेक्टर के क्षेत्राधिकारी के साथ बूथों का भ्रमण कर पूरी तैयारियों का जायजा ले लें यदि इसके बावजूद भी प्रेक्षक द्वारा किसी प्रकार की शिकायत संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयला 638.46 मिलियन टन उत्पादन हुआ
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 638.46 मिलियन टन (एमटी) रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 591.42 एमटी कोयले का उत्पादन हुआ था। इस प्रकार वर्ष दर आधार पर 8.0% की वृद्धि दर्ज हुई।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का वर्ष 2018-19 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 610.00 एमटी निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 527.70 एमटी रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्पादन 495.08 एमटी रहा था। इस प्रकार वर्ष दर वर्ष आधार पर वृद्धि दर 6.6% रही।
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का वर्ष 2018-19 के लिए कोयले का उत्पादन लक्ष्य 65.00 एमटी निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 57.94 एमटी रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्पादन 54.64 एमटी रहा था। इस प्रकार वर्ष दर वर्ष आधार पर 6.0% की वृद्धि दर दर्ज हुई।
राष्ट्रपति ने वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर श्री राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अद्भुत वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता का प्रदर्शन करने के वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को 3 कीर्ति चक्र, 15 शौर्य चक्र प्रदान किए। इनमें 2 कीर्ति चक्र और एक शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किए गए हैं।
राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवाओं के लिए सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को 15 परम विशिष्ट सेवा पदक, एक उत्तम युद्ध सेवा पदक और 25 अति विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए।
पुलिस को मिली कामयाबी, 17 लाख की शराब बरामद
चन्दौली, दीप नारायण यादव। चन्दौली अलीनगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ कर उसके निशानदेही पर तस्करी के लिए छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मादक पदार्थ व अबैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये अभियान के क्रम में रात में मुखबिर की सूचना पर वाराणसी की तरफ से आ रही एक कार को अलीनगर पुलिस द्वारा चेक करने के लिये रोका गया तो चालक ने कार की स्पीड और बड़ा दी अलीनगर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जिसको पचफेड़वा पुल के पास पकड़ लिया गया, पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि पंचफेडवा नेशनल हाईवे के किनारे बंद पड़े रॉय ढ़ाबे पर अबैध शराब रखी हुई है जब पुलिस टीम द्वारा ढाबे पर पहुंच कर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। तथा गिरफ्तार व्यक्ति के ही बताने पर पुलिस ने सिर गोबर्धन वाराणसी स्थित एक मकान से शराब की एक और खेप बरामद की। पकडी गयी शराब की कीमत लगभग 17 लाख 34 हजार आंकी गयी।
पकडा गया व्यक्ति चन्दौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जिसका नाम अरविन्द बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति के उपर पहले से ही कई अपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
ईवीएम व वीवीपैड के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दक्षता के साथ ले जानकारी: डीएम
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में पारदर्शिता के साथ ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट मशीन के माध्यम से होगा मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मास्टर ट्रेनरो को निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2019 को सकुशल निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए दिये जा रहे कार्मिक प्रशिक्षण आदि को भली भांति ले क्योकि उन्हे पीठासीन अधिकारी, मतदान प्रथम व द्वितीय अधिकारी को प्रशिक्षण देना है। उन्होने कहा मास्टर टेªनर कार्मिक भलीभांति यह जान ले कि उन्हे मतदान पूर्व और बाद में क्या करना है। उन्होने कहा कि निर्वाचन में मतदान कार्मिक प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण है। मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी तथा सभी मतदान अधिकारी पूर्व में ही मतदान की सकुशल तैयारी कर ले। मास्टर ट्रेनर निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण में पूरी तरह पारंगत हो जाये।
गर्म मौसम में भी अच्छा होता है मोतियाबिन्द का आपरेशन – डा.आर. के ओझा
चन्दौली, दीप नारायण यादव। चन्दौली-नौगढ़,शहाबगंज और आर.के.नेत्रालय वाराणसी में एक साथ पूर्व की भाँति आज भी निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ आर. के. नेत्रालय वाराणसी, परिसर में आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें आर. के. नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी के चिकित्सकों द्वारा नौगढ़ (चन्दौली) क्षेत्र के 12 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया। शिविर में कुल 272 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें कुल 65 मरीजों को मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित किया गया। ध्यातव्य हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पिछले एक वर्ष से जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है, जिसमें अब तक नौगढ़ (चन्दौली) क्षेत्र के लगभग 16000 (सोलह हजार) से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है।
Read More »