Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 802)

Jan Saamna Office

अक्रूर कालेज में बाल दिवस मनाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री अक्रूर इन्टर कालेज में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष, प्रबंधक, कोषाध्यक्ष, प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य ने नेहरू जी के छविचित्र पर माल्यार्पण किया एवं समस्त स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत मां के महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. आर. एन. सिंह ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती श्रीदेवी की स्मृति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विद्यालय की समस्त छात्राओं को अंग्रेजी का शब्द कोष एवं कापियां देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय में बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी हुई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Read More »

सहस्त्रबाहु जी शोभायात्रा की रही धूम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांस्यकार समाज द्वारा आज अपने अराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी महाराज की भव्य शोभायात्रा कमला बाजार बडी कोठी बंदरवन स्थित ठा. बिहारी जी महाराज मंदिर से निकाली गई तथा शोभायात्रा का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सहस्त्राबाहु जी महाराज की आरती उतारकर किया गया।
सहस्त्राबाहु जी महाराज की शोभायात्रा के मौके पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि सहस्त्राबाहु जी महाराज ने दुष्टों व अपराधियों का संहार कर समाज की रक्षा की और अपनी प्रजा को सुख दुख में हर समय साथ दिया और आज ही नहीं भविष्य में भी सहस्त्राबाहु जी महाराज को समाज याद कर उनका अनुसरण करता रहेगा। इस दौरान कांस्यकार समाज के लोगों द्वारा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई बिहारी जी मंदिर आकर सम्पन्न हुई तथा शोभायात्रा में कई झांकियां शामिल थीं।
शोभायात्रा में नरेश वर्मा, कैलाश कूलवाल, अनिल कूलवाल, जगदीश स्वामी, महेश वर्मा सेनापति, रमेश कूलवाल, ओमप्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा, सभासद श्रीभगवान वर्मा आदि तमाम लोग शामिल थे तथा विनोद शास्त्री द्वारा पूजन अर्जन कराया गया।

Read More »

मासूम छत से गिरा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान के गांव कथरिया में आज एक 2 वर्षीय मासूम बालक ध्रुव पुत्र संजीव खेल-खेल में छत से गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।

Read More »

खसरा व रूबेला टीकाकरण को बैठक कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की जनता को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना व खसरा तथा रूबेला जैसी गम्भीर बीमारियों से निजात दिलाने व टीकाकरण कराये जाने को लेकर पालिका प्रशासन की स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ बैठक कल सीएमओ कार्यालय पर सुबह 10 बजे से आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि खसरा व रूबेला गम्भीर बीमारियों हैं और इन बीमारियों से निजात हेतु समय-समय पर टीकाकरण आवश्यक है और शहर के प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण शुरू कराने से पूर्व इसके प्रचार प्रसार हेतु कल विचार विमर्श किया जायेगा साथ ही प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिल सके इस पर भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा। बैठक सीएमओ कार्यालय पर सुबह 10 बजे से आयोजित होगी जिसमें सभी सभासद, ईओ व सेनेटरी इंस्पेक्टर भाग लेंगे।

Read More »

बागला अस्पताल के रैफरल सेंटर बनने पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की हायतौबाः पुतला फूंके

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला संयुक्त जिला अस्पताल के रैफरल सेंटर बने होने को लेकर आज राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आज बागला अस्पताल पर जमकर हायतौबा की और पीएम, सीएम सहित कई नेताओं के पुतला फूंके गये तथा अस्पताल में 1 माह में व्यवस्थायें नहीं सुधरने पर अनिश्चितकालीन भूख हडताल की चेतावनी भी दी।
राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धबरैय्या के नेतृत्व में आज तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी बागला जिला अस्पताल पहुंच गये और अस्पताल में आम व गरीब लोगों को बेहतर उपचार आदि नहीं मिलने पर जमकर हायतौबा व नारेबाजी की तथा अस्पताल सीएमएस से भी कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक हुई तथा उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर मरीजों को रैफर कर दिया जाता है और अस्पताल को रैफरल सेंटर बना दिया है।

Read More »

दरोगा व सिपाहियों की करायें गिरफ्तारी नहीं तो आन्दोलन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस की पिटाई से गत दिनों विकलांग ढकेल दुकानदार की मौत हो जाने के मामले में नामजद कोतवाली के दरोगा व दो पुलिस कर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आज जाटव समाज के तमाम लोगों व महिलाओं ने पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आन्दोलन की चेतावनी भी दी।
उल्लेखनीय है कि गत 5 नवम्बर की शाम गांव नगला भोजा निवासी विकलांग ढकेल दुकानदार विमल कुमार से आलू की चाट के पैसे मांगने को लेकर कोतवाली पुलिस के दरोगा व 2 सिपाहियों द्वारा की गई मारपीट से दुकानदार की मौत हो जाने को लेकर जहां भारी हंगामा व हायतौबा हुई थी और आक्रोशित भीड़ द्वारा पथराव कर तोड़फोड़ की गई थी तथा मृतक दुकानदार की पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी द्वारा कोतवाली में दरोगा आशीष यादव व 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और नामजद दरोगा व सिपाहियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 दिसंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में 8 दिसम्बर 2018 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आपराधिक, शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद, विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से संबंधित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के द्वारा मामलों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि सुलह समझौते के द्वारा किसी मामले का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाता है तो ऐसे मामलों में कोई अपील नहीं की जा सकती है। लोक अदालत में निस्तारित वादों की कोर्ट फीस भी पक्षकार को वापस कर दी जाती है। उन्होंने जनपद के सभी जन मानस को 8 दिसम्बर 2018 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्षो से लंबित वादों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से कराने का प्रयास करें तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करें।

Read More »

दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथि अब 25 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्प्रति चल रहे अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथि दिनांक 18 नवम्बर 2018 को परिवर्तित करते हुए अब दिनांक 25 नवम्बर 2018 की तिथि निर्धारित की गयी है।

Read More »

यूपी टीईटी परीक्षा के तहत 17 से 19 नवम्बर तक रहेगी धारा 144 लागू: एडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 18 नवम्बर (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता यूपीटीईटी-2018 परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से व्यक्तियों/अराजक तत्वों द्वारा शांति-भंग किये जाने का प्रयास किया जा सकता है जिसके दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने देते हुए बताया कि परीक्षा को देखते हुए कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर परिधि के अन्दर किसी भी दशा में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नही किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर परिधि के अन्दर प्रवेश नही किया जायेगा।

Read More »

आय प्रमाण पत्र हेतु कैम्पों का आयोजन 15 से19 नवम्बर को विकास खण्डों में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत नवीन पात्र आवेदकों को सर्वे के अनुसार लाभ दिए जाने हेतु जनपद में निम्नलिखित तिथियों में विकास खण्डों में कैपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कैप में मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें नवचिन्हत पात्र आवेदकों का आवेदन पत्र आनलाइन करने हेतु आय प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील अकबरपुर के अकबरपुर विकास खण्ड में 15 व 16 नवम्बर को तथा विकास खण्ड सरवनखेडा में 17 व 19 नवम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

Read More »