फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कस्बा जसराना के मौहल्ला कूंचा निवासी दो महिलाओं ने एक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ता के खिलाफ थाना जसराना में अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज अभियोग में कहा है जमा पैसों का समय पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं कर रहा है।
मौहल्ला कंूचा निवासी बबीता एवं प्रेमादेवी ने आलोक मिश्रा के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज अभियोग में कहा है कि आलोक मिश्रा ने एक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में पैसा जमा करवाया था। जमा पैसे को एक निश्चित समय के लिए जमा कराने के बाद ब्याज सहित लौटाने का वायदा किया था। समय पूरा होने के बाद भी पैसे को लौटाया नहीं जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि पैसा मांगने पर अभिकर्ता लडने का उतारु हो जाता है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है।
Jan Saamna Office
औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित आरोपी दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना पुलिस ने औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित एक आरोपी को पकड कर जेल भेजा है। थाना जसराना पुलिस ने बताया कि कस्बा के मौहल्ला गाडीवान निवासी अश्वनी पुत्र जमादार सिंह औंछा चौराहे पर संदिग्ध अवस्था में खडा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 125 ग्राम डायजाफाम मिला। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में उसे जेल भेजा है।
Read More »नगर पंचायत जसराना ने कराई निबंध प्रतियोगिता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत जसराना ने स्वामी शिवानंद आवासीय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया।
अधिशाषी अधिकारी आलोक रंजन द्वारा विद्यालय में कक्षा आठ के बच्चों के बीच स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता कराई। निबंध प्रतियोगिता में स्वाती चौहान प्रथम, रोहित दूसरे एवं प्रयांशी तीसरे स्थान पर रहीं। अधिशाषी अधिकारी ने स्वच्छता के महत्व से बच्चों केा अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ मन का वास होता है। और स्वस्थ मन से बेहतर पढाई होती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रेमपाल सिंह यादव, हरेंद्र सिंह, ललित कुमार नगर पंचायत से विपिन तौमर, राजेश, सुमित का विशेष योगदान रहा।
चोरी के माल सहित युवक दबोचा गया
सीओ सदर ने वार्ता के दौरान दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर चौकी इंचार्ज द्वारा चोरी के माल सहित एक चोर को दबोच लिया। जिसके पास से चोरी का लैपटोप, मोबाइल टैवलेट माद्यक पदार्थ भी बरामद किया गया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि चौकी रामनगर प्रभारी उपनिरीक्षक उमर फारूख द्वारा चैकिंग के दौरान रामनगर पुल के समीप संदिग्ध हालत में एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम थाना दक्षिण के मालवीय नगर निवासी मनोज कुशवाह पुत्र स्व. भीकम सिंह बताया जिसके पास से पूछताछ पर पता चला कि विगत 14 सितम्बर 2018 को आदर्श नगर गली नम्बर चार से चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था। जहां से मोबाइलों के साथ लैपटाॅप भी चोरी किया था। पुलिस ने उक्त माल को भी बरामद कर लिया। पकडे़ गये चोर के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि उक्त चोर कई बार चोरी की घटनाओं में जेल भेजा जा चुका है। पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल चन्द्र भान सिंह होमगार्ड अशोक चेतक थे।
अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चौराहा पर विगत रात्रि में थाना टूण्डला के नागऊ गांव निवासी 25 वर्षीय श्यामहरी पुत्र अशोक कुमार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए रात्रि में ही जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार कराया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र निवासी संदीप कुमार का आठ वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र सड़क के किनारे खेल रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक की टक्कर लगने से वह भी घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत नहीं हुई शिनाख्त
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए इलाका पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र मुरली नगर के समीप रेलवे ट्रेक पर आज सुबह लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो की भीड़ लग गयी। उसी दौरान कुछ लोगो ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कुछ समय बाद ही पुलिस को पुनः सूचना मिली कि सैक्टर चार सुहाग नगर के समीप रेलवे ट्रेक पर लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का दूसरा शव पडा हुआ है। पुलिस ने उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया संभवतः दोनो युवक किसी ट्रेन से गिर गये थे। जिनकी मौत हो गयी। फिलहाल शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
दीनबन्धु सहकारी आवास समिति ने की वार्ता
कहा-सार्वजनिक रास्ता दबंग से साफ कराये प्रशासन
कालोनी के क्षेत्रीय वाशिंदों व प्लाट स्वामियों को हो रही दिक्कत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दीनबन्धु सहकारी आवास समिति द्वारा आरके काॅलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उमाकान्त बंसल, नरेश चंद्र बंसल, राजीव माहेश्वरी, प्रदीप मित्तल (पम्मी) ने संयुक्त रूप से बताया कि दीनबन्धु सहकारी आवास लिमिटेड चमेली बाग फिरोजाबाद सन 1982-83 में प्रो. अशोक गुप्ता द्वारा बनायी गयी थी। इस दीनबन्धु सहकारी आवास समिति अशोक गुप्ता द्वारा एक कालोनी बनाकर जिसमें सड़क पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि देकर प्लाट आवंटित किये गये थे तथा जिसमें विभिन्न लोगों ने अपनी सुविधानुसार प्लाट खरीदे थे व निर्माण कराया।
दो अक्टूबर को चंद्रवाड़ में लगेगा एक दिवसीय मेला
वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
बताया-स्वर्ण रथ पर निकाली जायेगी श्रीजी की शोभायात्रा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दो अक्टूबर को चंद्रवाड़ में आयोजित एक दिवसीय जैन मेला की तैयारियों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
अध्यक्ष रोहित जैन डाॅल्सी ने बताया कि इस वर्ष मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिये श्रीजी की शोभायात्रा स्वर्ण रथ पर निकाली जायेगी। महामंत्री अनुज जैन एडवोकेट ने कहा कि मेला मंच पर बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। रथयात्रा संयोजक संजीव जैन एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष प्रमुख आकर्षण में पिछले मेलों की झलकियां की झांकी एवं मुनि तरूण सागर की झांकी सम्मिलित की गई है।
उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ अधिकारी करें निस्तारण: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, और सरकार एवं शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु की प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाती है। अतः जनपद के उद्यमियों के सम्मुख जो समस्याएं एवं कठिनाई आ रही हैं उनके संबंध में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र को लिखित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि आयोजित बैठक में सभी शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
Read More »संघर्ष
जब टूटे हर सपना
जब रूठे हर अपना ।
जब परिस्थिति हो विकट
जीवन परीक्षा हो निकट
जी जान लगा दे तू
तन मन अर्पण कर दे तू ।
बस ध्यान रहे
मंजिल पर
उठे हर पद तेरा
लक्ष्य पथ पर !
बाधाएं चाहे कितनी आये
परिस्थिति चाहे कितनी भटकाये