Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 894)

Jan Saamna Office

भाजपाईयों ने अटल जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर आज को भाजपाईयो में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मौत की खबर पर भाजपाई स्तब्ध रह गए। भाजपाईयों ने जगह-जगह बैठके कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश का महान नेता बताया। भाजपा निराला नगर मंडल की आहुत एक आपात बैठक में उन्हें सही मायनोे में देश का राष्ट्रपिता बताते हुए उन्हें एक महान नेता बताया। भाजपाइयों ने कहा कि अटल जी ने दुनिया के शक्तिशाली देशों की परवाह किए बगैर परमाणु बम का परीक्षण कर दुनिया को यह बताने का प्रयास किया कि भारत एक कमजोर व निरीह राष्ट्र बनकर नहीं रह सकता। इसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने भारत पर कई आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगाएं। परंतु अटल जी फिर भी नहीं डिगे। बाद में विकसित देशों को भारत के परमाणु परीक्षण को मान्यता देनी पड़ी व प्रतिबंध भी समाप्त किए। उनकी गजब की भाषण शैली में मानो उनकी जिन्ह्वा में सरस्वती का वास हो। उन्होंने देश हित के मुद्दों को संसद व उसके बाहर जोरदार ढंग से रखा। अटल जी जैसे नेता का देहावसान निश्चित रुप से देश के लिए अपुर्णनीय क्षति है। बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, प्रकाश सिंह चैहान, रणविजय सिंह राठोर, सुरेंद्र कुमार गेरा, नीतू सिंह सेगंर, पूनम श्रीवास्तव, शालू आर्य, सोनिया पुरी आदि रहे।

Read More »

अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का नोडल सचिव नीना शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

वार्ड में फैली गंदगी व विद्यालय की व्यवस्था पर दिखाई नाराजगी
सरकारी हैण्डपंपों में नोडल सचिव को पडा मिला समर सेबिल, कहा कि यह किसी की जागीर नही
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का सचिव नियोजन एवं जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर सफाई नायक को कडी फटकार लगायी तथा वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 2016 में ग्राम पंचायत बाढ़ापुर को नगरीय क्षेत्र में जोडते हुए वार्ड नम्बर 1 का नोडल सचिव नीना शर्मा ने निरीक्षण किया।

Read More »

अटल जी के शरीर शान्त की सूचना से पूरे कानपुर में शोक की लहर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक और आज के सभी पार्टी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन, देश ही नहीं, युगों की अपूरणीय छति है। कानपुर से अटल जी का गहरा संबंध था। ’झाड़े रहो कलक्टर गंज’ उनके मुख से निकल कर, पूरे देश में, आम जनता का ध्यान, कानपुर की ओर आकर्षित करता है। पिता के साथ डी. ए. वी. में साथ शिक्षा ग्रहण कानपुर की गलियों में स्कूटर और रिक्शा से घूमते हुए घण्टाघर के चौराहे पर चाय की चुस्कियों के साथ सबसे चर्चा, उनका सामान्य स्वभाव था। कानपुर की मिट्टी में अटल जी की खुशबू है। 2004 में अटल जी की फूलबाग रैली में उन्होंनेकहा था कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंग्रेजी में देने वाले भाषणों के हिन्दी अनुवाद करने की जिम्मेदारी के कारणों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलाता था, उस रैली की अध्यक्षता राकेश सोनकर ने एवं व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मैथानी को बनाया गया था। जिसमे उनके भाषण समाप्ति ऊपरांत उनकी गले में पड़ी माला को भी मंच से कार्यकर्ताओं में अपने साथ से जाने के लिए छीना झपटी हुई थी तथा उनके द्वारा भाषण पूर्व मांगे गये एक गिलास पानी में से आधा गिलास पानी उन्होंने पिया और बचे आधा गिलास पानी को सभा पूर्ण होते ही झपट कर एक कार्यकर्ता सरदार मंजीत सिंह ने जाकर गिलास के बचे हुए पानी को झपट कर उनके प्रसाद के रूप में पी लिया। ऐसी कार्यकर्ताओं की उनसे संवेदनाएं जुडी थी।

Read More »

सामाजिक एकता से ही बनेगा मजबूत राष्ट्र

कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कल्याणपुर आवास विकास केशवपुरम् स्थित डाक्टर अम्बेडकर भवन पार्क में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर लोगों ने एकता की शपथ ली आजादी की लड़ाई में कुरबानी देने वाले वीरों को याद किया गया।
समिति चेयरमैन आरए गौतम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और कहा कि सामाजिक एकता से ही राष्ट्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भेदभाव और पाखण्ड देश को कमजोर करता है इस लिए इसे मिटाकर हम सबको एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों ने अग्रणी भूमिका निभाई है और अपना बलिदान देकर हमें आजाद कराया जिसमें सैकडों शहीद आज इतिहास में महरूम है।शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह, वीरांगना झलकारी बाई, उदैया, मातादीन, जैसे सैकड़ों वीर योद्धाओं ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया।

Read More »

लखनऊ जीपीओ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डाक निदेशक ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ जीपीओ में 15 अगस्त, 2018 को 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारीजन भी इस समारोह का हिस्सा बने।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, अतरू हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर आजादी के सन्दर्भ में डाक विभाग की ऐतिहासिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की गाथा सिर्फ अतीत भर नहीं है बल्कि आगामी पीढ़ियों हेतु यह कई सवाल भी छोड़ती है। श्री यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन के इतिहास से रूबरू कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इतिहास को पाठ्यपुस्तकों से निकालकर लोकाचार से जोड़ना होगा। भावी पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना से ही राष्ट्र का विकास संभव होगा। आजादी का अर्थ सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं अपितु यह एक विस्तृत अवधारणा है, जिसमें व्यक्ति से लेकर राष्ट्र का हित व उसकी परम्परायें छुपी हुई हैं।

Read More »

सांसद डा० मुरली मनोहर जोशी ने सड़क, बिजली पानी की समस्या के संबंध में समीक्षा बैठक की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो, महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये पुलिस एक्टिव मोड़ पर 24 घंटे कार्य करे। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनी सड़के मास्टर रोल बनाने के बाद ही सड़को का निर्माण हो तथा बनने वाली सड़क 2 वर्ष तक जो मानक है। के अनुरूप टूटने न पाये यदि टूटती है तो तत्काल बनाया जाये। शहर की सड़कों को 30 अक्टूबर तक गढ्डा मुक्त कर दिया जाये। समस्त सड़कों की सूची दे जिन्हे लोक निर्माण द्वारा बनायी गयी है, सड़के कितनी टूटी है कितनो में जल भराव की समस्या है। सड़को में जल भराव न हो इसके लिए ड्रेनेज के हिसाब से जल निकासी की व्यवस्था कर ली जाये। बरसात होने पर समस्त संबंधित विभाग सड़कों पर हो ताकि कौन सी सड़क में कितना पानी भरता है ये पता रहे बरसात के बाद उस समस्या का निराकरण तत्काल कराये। शहर में जो भी पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमे आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए कार्य तेजी से पूर्ण कराये।

Read More »

मुख्य सचिव ने नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का किया शुभारम्भ

नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित: मुख्य सचिव 
नई वेबसाइट से आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 अधिकारियों की तैनात का विवरण जन सामान्य के लिये पारदर्शिता के साथ होगा उपलब्ध: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित करायी गयी है।

Read More »

अखबार, अंडा, दूध, रोटी हर-हर गंगे

लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में पिछले 15 दिनों से एक-दो दिन छोड़कर हर सुबह भारी बरसात हो रही है। जिससे गली-मोहल्ले, कालोनियां तालाबों, नालों में बसे या उगे दिखाई देने लगे। आदमी से लेकर जानवर तक गीला-गीला हो रहा है। भोर की भारी बरसात में सबसे अधिक तकलीफ में अखबार घर-घर बांटने वाले हाकर, दूध, अंडा, पावरोटी, मक्खन फुटपाथ पर बेचने वाले हैं। ये जमात हर सुबह अलसाई राजधानी के घर-घर में बेनागा ये सभी सामन पहुंचाते हैं। मामूली सी देर हो जाने में किसी का शौचालय इन्तजार में गंदा होने से रह जाता है, तो किसी बच्चे के स्कूल का टिफिन तैयार करने में मम्मियों के फेसबुक/वाट्सअप की गुड मॉर्निंग का नागा हो जाता है।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व गौरव व सम्मान का पर्व: डीएम

स्वतन्त्रता दिवस पर डीएम सहित जनपदस्तरीय अधिकारियो ने दी जनपदवासियो को हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपदवासियो को स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विद्याशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिवशंकर गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/सहायक निदेशक सूचना अंजू वर्मा, अ0 जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारियों ने भी स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा कि पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व गौरव व सम्मान का पर्व है। उन्होंने जनपदवासियों से कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कर जनपद को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।

Read More »

देश की राजधानी में दिन दहाड़े पुलिस बूथ के सामने लूट

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश की राजधानी में बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। यहां दिनदहाड़े पुल प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के ओखला में एक राहगीर से लगभग 5 से 6 बदमाशों ने चाकू लगाकर लूट की जबकी चंद कदम की दूरी पर दिल्ली पुलिस बूथ न0 11 है। उसके बाद भी बदमाशों के इतने हौंसले बुलंद है पुलिस बूथ के निकट ही इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है। दाल में कुछ तो काला है।
बताते चले बीते सोमवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच अनिल कुमार राठौर नोएडा में एक प्राईवेट कम्पनी में कार्यरत है। नोएडा से लाल कुआं आते वक्त ओखला आईसीडी पार्क, कंटेनर डिपो के पास दिल्ली पुलिस बूथ न0 11 के पास कुछ दूरी पर अपनी बाइक रोकी। तभी वहां पर एक बदमाश आता है और कहता माचिस है क्या उसके बाद दूसरा बदमाश पीछे से आकर गर्दन पकड़ लेता है। तभी अनिल ने अपने बचाव में हाथापाई करी लेकिन बदमाशों ने आवाज लगाकर अपने अन्य साथियों को बुलाकर चाकू के बल पर मोबाइल एवं पर्स छीन लिया मारा पीटा वहां से चलते बने।
अनिल को कुछ समझ नहीं आया रोज इसी रास्ते से आते-जाते अचानक से आज यह कैसे हो गया। पुलिस को सूचना देने के लिए अनिल ने पास में लगे ठेले वाले से फोन करने को बोला लेकिन उसने इंकार कर दिया। तभी एक राहगीर की मद्द से पुलिस को सूचित किया।

Read More »