Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 918)

Jan Saamna Office

युवा अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराना चाहिएः मुख्य सचिव

युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से आम जनता के मध्य अपनी बेहतर छवि बनाकर प्रदेश की योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर न छोड़ेंः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण अधिक से अधिक करना चाहिएः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि युवा अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने में झिझक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब अधिकारियों एवं जनता के मध्य बेहतर सम्बन्ध हों। उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण अधिक से अधिक करना चाहिए।

Read More »

दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के हेतु करे आनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभ्ज्ञाग द्वारा कर दी गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रू0 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू0 2000/- अथवा दोनो पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आन लाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण-पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, समक्ष स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र अधिवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख स्वप्रमाणित कर अपलोड करते हुए http://uphwd.gov.in पर आन लाइन करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना से संबंधित आवेदन फार्म आन लाइन भर कर समस्त औपचारिकताओं/आवश्यक अभिलेखों सहित भरना सुनिश्चित करें।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में सचिवों की हुई समीक्षा, शौचालय बनवाने में लाये प्रगति: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनपद को 15 सितंबर तक पूर्ण रूप से ओडीएफ कराना है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से ब्लाक बार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगांे का शौचालय का पैसा नही मिला है उसे तत्काल दे दे तथा अपने अपने क्षेत्रों में सर्वे कर ले कि कितने शौचालय अभी बनने है जिससे कि गांव ओडीएफ हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में लगे है उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो हमें अवगत कराये।

Read More »

अजीत के मनोनयन पर भाजपाइयों ने जताई खुशी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार अजीत सिंह छाबड़ा को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडे ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चे का क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। अजीत सिंह छाबड़ा सन 1992 से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। पहले बूथ अध्यक्ष, फिर मंडल अध्यक्ष, इसके पश्चात गोविंद नगर मंडल अध्यक्ष, फिर स्थानीय जिला सह संयोजक, फिर भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिणी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी, तदुपरांत क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य के रूप में कार्य किया। अजीत सिंह छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी वक्ता है। पार्टी ने पुराने कद्दावर नेता को महत्व देकर अल्पसंख्यक समाज में पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्हें यह दायित्व दिया है। उनकी नियुक्ति पर तमाम सिख एवं मुस्लिम संगठनों भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। उनके मनोनयन पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मंत्री सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व मेयर रविन्द्र पाटनी, भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, प्रकाश वीर आर्य, आन्नद राजपाल, राजेश श्रीवास्तव, पार्षद नवीन पंडित आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Read More »

डीएम ने 50 माइक्रोन की पॉलीथिन न प्रयोग हेतु दुकानदारों को जागरूक किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। 50 माइक्रोन से कम वाली पॉलीथिन किसी भी स्थिति में प्रयोग नहीं होना चाहिए। पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है इस हेतु सभी बाजारों को पॉलीथिन मुक्त करना और लोगों को जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने घन्टाधर स्थित मार्केट में 50 माइक्रोन से कम वाली पाॅलीथिन शासन द्वारा प्रतिबंधित हो चुकी है के अनुपालन हेतु दुकानदारों को जागरूक किया। जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान 50 माइक्रोन से कम वाली पॉलीथिन जिन दुकानदारों के पास मिली उसे जप्त करते हुए दुकानदारों का चालान कर पॉलीथिन प्रयोग न करते हुए पॉलीथिन मुक्त बाजार घोषित करने की अपील की। उन्होंने व्यापरियों से बैठक कर 50 माइक्रोन की पॉलीथिन प्रयोग न करने के लिए कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट वैभव, नगर निगम अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Read More »

आत्ममंथन

यूँहि बेवक्त कभी बारिश में भीग कर देखो
वक्त की जेब से खुशियां चुरा कर देखो!
कब तक सिकुड़ के जीते रहोगे
कभी तो बाहों को फैला कर देखो!
हमेशा शिकायत रहती है लोगों से
कभी खुद की गलती सुधार कर देखो!
यूँहि जिये जा रहे हो खुद के लिये
थोड़ा वक्त जरूरतमंदों को देकर देखो!
सभी को जाना है यहां कोई अमर नही
जानते तो हो पर मानकर भी देखो!!
हर तरफ भ्रष्टाचार व्यभिचार दिख रहा
एक बार चुप्पी को तोड़ कर देखो!!
हमेशा लिखते हो दुनियादारी पर
कभी आत्ममंथन को लिख कर देखो!!

Read More »

सामूहिक विवाह 21 जुलाई को

सासनी, जन सामना ब्यूरो। कुशवाहा समाज सेवा ट्रस्ट सासनी हाथरस के बैनरतले सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 21 जुलाई दिन शनिवार को एनएस गार्डन में आयोजित होगा। जिसमें दो दर्जन से अधिक युवक युवतियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। बुधवार को हुई एक बैठक में यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ राजू प्रधान ने बताया कि 21 जुलाई को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में कुशवाहा मौर्य, शाक्य आदि समाज के युवक युवतियों का विवाह संपन्न होगा। जिसमें यथा संभव दान दहेज स्वरूप उपहार भी दिया जाएगा।

Read More »

बगैर मान्यता वाले विद्यालयों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अमान्य विद्यालयों के संचालन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में जो भी बिना मान्यता के विद्यालय संचालित है उनका बीडीओ, एसडीएम आदि निरीक्षण कर सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराकर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नोटिस लेने के बाद भी जिन विद्यालयों ने अमान्य कक्षाओं का संचालन बंद नही किया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को संचालन बंद करने के संबंध में नोटिस जारी की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराया जाना है जिसकी तैयारी समस्त संबंधी अधिकारी कर ले।

Read More »

पात्र व्यक्ति शासकीय योजनाओं से न रहें वंचित: डीएम

लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण कराकर प्रभावी रूप से किया जाये लागू: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में संचालित लाभर्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण कराकर प्रभावी रूप से लागू कराये जाने के संबंध में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक की। बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डूडा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि विभागों को निर्देश दिये कि वर्तमान में प्रदेश में संचालित विकास, कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं यथा विभिन्न पेंशन, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करने के उद्देश्य से एक सर्वेक्षण कराये जाने के निर्देश दिये है।

Read More »

पाॅलिथिन को लेकर एसडीएम ने की छापेमारी

सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में पाॅलिथिन बंद अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने तहसीलदार ठाकुर प्रसाद के साथ कस्बा में छापेमारी की। जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। आनन-फानन में दुकानदारों ने पाॅलिथिन बैगों को छिपाना शुरू कर दिया। बुधवार को एसडीएम व तहसीलदार तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियो का काफिला जैसे ही बाजार में आया वैसे ही दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदार दुकान छोडकर भागने लगे और कुछ दुकानदार ने दुकानेां के बाहर लटकी पाॅलिथिन बैगों को भीतर रखना शुरू कर दिया। एसडीएम ने कई लोगों के चालान भी काटे। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम ने 22 लोगों के चालान काट दिए थे। साथ में उन्हें आगे से पाॅलिथिन न रखने की हिदायत दी थी। वहीं बाजार में पाॅलिथिन में सामान ले जा रहे ग्रामीणों को भी घर से थैला आदि लाने की हिदायत दी। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी, अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे।

Read More »